आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट? जानिए तत्काल लोन की प्रक्रिया

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि यदि आधार कार्ड पर लोन चाहिए, अर्जेंट तो वे लोन कैसे ले सकते हैं? 

पैसों की जरूरत कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है और के अगर उसे वक्त आपके पास पैसे नहीं हैतो आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन रहता है कि आप लोन लेकर अपने पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, पर आपको मालूम ही होगा होगा कि लोन की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है।

पर क्या आपको मालूम है अभी हमारे पास बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन एप्लीकेशन से जिसके जरिए से आप आधार कार्ड अर्जेंट 10000 से लेकर 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले हमें बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है आज इस आर्टिकल में हम कुछ आरबीआई रजिस्टर्ड ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जिसके जरिए आप आधार कार्ड से अर्जेंट 5000 से लेकर 2 लाख तक का लोन ले पाएंगे।

यहां इस लेख में हम इसी के बारे में अच्छे से बात करेंगे कि आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन चाहिए तो कैसे ले सकते हैं?

आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कहां से और कैसे लिया जा सकता है? 

आधार कार्ड से अर्जेंट लोन के लिए क्या चाहिए होता है? आदि।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट (लोन चाहिए अर्जेंट)

दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज हो गया है।

किसी भी प्रकार के लोन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेज हो जाता है। 

आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन की बात करें तो, आधार कार्ड पर instant loan के लिए मुख्य तौर पर लोग कुछ mobile application का ही इस्तेमाल करते हैं। 

आज के इस समय में जहां बहुत से काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं, आप अपने मोबाइल ऐप से ही घर बैठे instant loan के लिए apply भी कर सकते हैं। 

आजकल बहुत से लोग इन mobile applications का इस्तेमाल आधार कार्ड पर Instant loan लेने के लिए कर रहे हैं।

इसके अलावा अन्य कुछ platforms भी हैं, जहां से कोई व्यक्ति आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन प्राप्त कर सकता है। 

इसमें Bajaj finserv एक चर्चित नाम है। Bajaj Finserv से भी easy documentaion के साथ Instant loan के लिए apply करके loan प्राप्त किया जा सकता है। 

इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड पर सीधे बैंक से पर्सनल लोन के लिए भी apply कर ही सकते हैं। 

जितने भी Bank हैं, वे सभी पर्सनल लोन तो देते ही हैं, और इसमें सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड ही होता है। 

हालांकि इसके अलावा पैन कार्ड आदि भी इसके लिए मांगा जाता है। 

Mobile applications की बात करें तो, इनसे आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन में कई बार ब्याज दरें आदि थोड़ी ज्यादा हो सकती है, हालांकि इसकी पूरी जानकारी भी आपको लोन लेते वक्त मिल जाती है, आप अपनी सुविधा के अनुसार चयन कर सकते हैं। 

इसके अलावा इन mobile applications से लोन generally थोड़े कम amount तक का ही लिया जाता है, क्योंकि यह Unsecured loan होता है। 

आधार कार्ड पर लोन देने वाले ऐप (आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप लिस्ट)

आधार कार्ड पर instant loan देने वाले mobile application कई सारे हैं। 

आपको Google Play store या internet पर कई ऐसे apps देखने को मिल जाएंगे, जिनसे आप Instant loan के लिए apply कर सकते हैं। 

लेकिन हम यहां कुछ आरबीआई रजिस्टर्ड mobile application की बात करेंगे, जिनका इस्तेमाल बहुत से लोग आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन लेने के लिए करते हैं। 

इन मोबाइल एप्लीकेशंस में आने वाले कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –

  • Navi app
  • Kredit Bee App
  • Cashe  App 
  • Dhani app
  • Money Tap

ऊपर दिए गए यह सारे apps Instant loan के लिए आरबीआई रजिस्टर्ड applications हैं। 

इन mobile applications से व्यक्ति Personal Loan के तौर पर urgent loan प्राप्त कर सकते हैं। 

लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड की सबसे मुख्य होता है, पर इसके साथ- साथ पैन कार्ड आदि जैसे दूसरे जरूरी Documents भी मांगे जा सकते हैं। 

असल में, अलग-अलग mobile applications में मांगे जाने वाले documents में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, पर documentation की प्रक्रिया सहज ही रहती है। 

App download करके इसका इस्तेमाल करने पर आपको इसकी सटीक जानकारी मिल जाएगी। 

इन सारे mobile application से online Instant loan के लिए apply करके loan प्राप्त करने के steps simple ही रहते हैं। 

आप जिस भी मोबाइल ऐप से instant loan के लिए apply करना चाहते हैं। उसे अपने मोबाइल में install कर सकते हैं। 

जिसके बाद आपको आगे के steps की जानकारी उस mobile app में हीं देखने को मिल जाएगी। 

आपको बताए गए कुछ आसान steps follow करने होते हैं, और कुछ साधारण documentation और जानकारी देकर आप Instant loan प्राप्त कर सकते हैं। 

अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशंस में Maximum Loan Amount में अंतर हो सकता है, पर सामान्यत: आप यहां से कुछ हजार रुपयो से लेकर लगभग 2 lakh तक का instant loan प्राप्त कर सकते हैं।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का कोई स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता तथा बैंक डिटेल्स होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

आधार कार्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Identity proof
  • Address Proof
  • Aadhar Card
  • Residence Proof
  • Income Proof
  • Salry Slip
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Signature

इसे भी जरूर पढ़ें

Bajaj finserv से आधार कार्ड पर instant loan ले सकते हैं

इसके अलावा instant loan लेने में वर्तमान समय में एक लोकप्रिय नाम बजाज फिनसर्व का भी आता है। 

बजाज फिनसर्व से कोई व्यक्ति ₹50,000 या इससे ज्यादा तक के पर्सनल लोन के लिए आसानी से apply कर सकता है, और loan approve होने पर instantly loan प्राप्त कर सकता है। 

Bajaj finserv से लोन के लिए भी आधार कार्ड मांगा जाता है। 

यहां से आप आप बहुत ही आसान documentation, और आसान ब्याज दर और नियम और शर्तों आदि के साथ Instant loan प्राप्त कर सकते हैं। 

बजाज फिनसर्व की लोन पात्रतः पुरी करने और Documents summit करने के 5 मिनट के अंदर आपको loan approval मिल जाता है, और उसी दिन 24 घंटे के भीतर लोन की रकम आपके amount में आ जाती है। 

यहां से instant loan लेने पर आपको कुछ special offers, आसान लोन मैनेजमेंट आदि जैसी अन्य कई सुविधाएं मिलती है।

इसके अलावा आधार कार्ड पर बैंकों से सीधा पर्सनल लोन लेने का विकल्प भी हमेशा रहता है। 

पर अमाउंट बड़ा होने, या इस जैसे दूसरे किसी कारण से पर्सनल लोन approval में थोड़ा वक्त लग सकता है। 

जिन्हें भी आधार कार्ड पर लोन लेना है, वे पर्सनल लोन ले सकते हैं। किन्हीं को आधार कार्ड पर लोन चाहिए, 50000 या इससे ज्यादा का, तो वे Banks से Personal loan या ऊपर बताए गए apps से आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion 

ऊपर यहां इस आर्टिकल में हमने बात की है कि यदि किसी को आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट, तो वे कैसे ले सकते हैं? 

आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन प्राप्त करने के क्या विकल्प हैं? कई बार लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में उन्हें instant loan के बारे में पता होना चाहिए। 

यहां हमने instant loan लेने के लिए कुछ popular mobile apps के बारे में बात की है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *