HDFC Credit Card कितने दिन में आता है? | HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

क्या आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और आप एचडीएफसी द्वारा मिलने वाली बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। 

अगर हां, तो आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अवश्य आवेदन करना चाहिए, क्योंकि एचडीएफसी अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर कई सारे फायदे उपलब्ध कराते हैं। 

कई लोग तो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं, किंतु उनके मन में यह प्रश्न कहीं ना कहीं अवश्य रहता है कि आखिरकार hdfc credit card kitne din me aata hai

तो घबराइए नहीं, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसके विषय में संपूर्ण जानकारी दूंगी। 

आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जानिएगा कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?

यह तो जानिएगा ही साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे गी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? 

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (hdfc credit card kitne din me aata hai)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के बाद करीबन 10 दिन से 21 दिनों के अंदर क्रेडिट कार्ड by post आपके घर तक आ जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को मिलने में इतना अत्यधिक समय क्यों लगता है तो इसके लिए आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड मिलने की प्रक्रिया को समझना होगा जो कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले क्रेडिट कार्ड के लिए आपको एचडीएफसी बैंक में आवेदन करना होता है जिसके लिए आपको आवेदन फॉर्म को भरकर बैंक में सबमिट करना होता है।
  2. जैसे ही आप शाम को भरकर सबमिट करते हैं तो उस फॉर्म को अप्रूव होने में 2 सप्ताह का समय लग जाता है। 

यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि 2 सप्ताह का ही समय लगता है, क्योंकि यह बैंक की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है।

कभी-कभी यह भी हो सकता है कि 3 से 4 दिनों में हो जाए और कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि 2 सप्ताह से अधिक समय भी लग जाए।

  1. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्वीकृति होने के बाद बैंक अपने सिस्टम में से संबंधित केवाईसी विवरण को दर्ज करता है तथा उनकी जांच करता है।
  2. इसके बाद बैंक द्वारा आपके क्रेडिट सीमा की जांच की जाती है और उसके अनुसार आपका एक खाता बनाया जाता है।
  3. उसके बाद बैंक एक कार्ड प्रिंटिंग के लिए भेजता है जिसे डाक के माध्यम से आपके घर के पते में भेज दिया जाता है।

ऐसे ही एचडीएफसी बैंक के द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति हो जाती है तो इसके बाद 8 से 10 दिनों के बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

आप इन क्रियाविधि से अनुमान लगा सकते हैं कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड मिलने में तकरीबन 10 दिनो से 21 दिनों तक का समय लग जाता है।

क्या आप एचडीएफसी बैंक के फायदों के विषय में जानते हैं, अगर नहीं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अवश्य जाने –

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे
  • एचडीएफसी बाइक लोन कैसे मिलेगा

HDFC Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?

HDFC credit card के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

Step 1 – सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2 – Official website के home page पर आपको Select Product Type का ऑप्शन मिलेगा उसमें Card Select के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 3 –  Card Select में आपको Credit Card का चयन करना होगा और उसके बाद आपके सामने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा।

Step 4 – एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सही पूर्वक भरदे तथा जो भी डाक्यूमेंट्स मांगी जाए उसे अपलोड कर दें।

Step 5 – उसके बाद बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारियों की जांच करेगा और अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही पाई जाती है तो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड को स्वीकार करेगा तथा आपका कार्ड प्रिंट करवाएगा।

इस प्रकार आप आसानी से कुछ चरणों का पालन कर कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए काफी कम डाक्यूमेंट्स के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

HDFC credit card status

अगर आप बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद यह जानना चाहते हैं कि क्रेडिट कार्ड आप तक कब तक पहुंचेगा तो आप उसे ट्रेकिंग के माध्यम से पता कर सकते हैं।

आप आसानी से घर बैठे भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।

अगर आपको ऑनलाइन ट्रैकिंग में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hdfcbank.in पर जाना होगा।

जब आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किए होंगे तो बैंक के द्वारा आपको एक receipt दी गई होगी। जिसमें आवेदन संख्या दी गई होगी।

आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति को उस आवेदन संख्या के जरिए ट्रैक कर सकते हैं।

ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की स्थिति को ऑफलाइन माध्यम से जानना चाहते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक की कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर अपने e- reference number के माध्यम से आसानी से क्रेडिट कार्ड की स्थिति का पता कर सकते हैं।

HDFC Customer Care Number

1800 202 6161

hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो आपको निम्नलिखित नियम एवं शर्तें बताई जाती है जो कुछ इस प्रकार है-

  1. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क के रूप में शुल्क देना होता है।
  2. क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको आने को सुविधाएं प्रदान की जाएगी जिसके लिए आपको शुल्क देने होते हैं।
  3. अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान EMI के तौर पर करते हैं तो उसके लिए आपको Easy EMI लोन कवरेज पर ₹99 का प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ता है।
  4. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में बिल भुगतान के लिए आपको ब्याज मुक्त अवधि भी प्रदान की जाती है। 
  5. अगर आप 20 दिन से लेकर 50 दिनों में बिल का भुगतान करते हैं तो उस पर आपको ब्याज नहीं भरना पड़ता है और अगर 50 दिनों से अधिक समय में आप बिल का भुगतान करते हैं तो उसके लिए आपको ब्याज भी देने पड़ते हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क


HDFC MoneyBack+ Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- ₹500/- + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – ₹500/- + Applicable Taxes

HDFC Millennia Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- ₹1,000/- + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – ₹1,000/- + Applicable Taxes

HDFC Regalia Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 2500/- + Applicable Taxes.
  • Renewal Fee – Rs. 2500/- + Applicable Taxes.

HDFC Diners Club Black Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 10,000/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 10,000/- plus Applicable Taxes

HDFC INFINIA Metal Edition Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 12,500 + Applicable Taxes.
  • Renewal Fee – Rs. 12,500 + Applicable Taxes. 

HDFC Diners Club Privilege Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 2500/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Fee- Rs. 2500/- plus Applicable Taxes

HDFC Freedom Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- ₹500/- + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – ₹500/- + Applicable Taxes

Shoppers Stop HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Life Time Free
  • Renewal Fee – Life Time Free

Shoppers Stop Black HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- 5,000 + applicable taxes
  • Renewal fee- ₹5,000 + applicable taxes

Paytm HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Membership Fee (Monthly)- Rs. 49 + GST

Paytm HDFC Bank Select Credit Card Annual Fee

  • Joining Membership Fee: Rs.1000 + GST
  • Renewal Membership Fee: Rs.1000 + GST

Paytm HDFC Bank Mobile Credit Card Annual Fee

  • Monthly Membership Fee: Rs. 29 + GST

HDFC MoneyBack Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 500/- + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 500/- + Applicable Taxes

HDFC Regalia First Credit Card Annual Fee

  • First Year Membership Fee – Rs. 1000/- + Applicable Taxes, 
  • Renewal Membership Fee – Rs. 1000/- + Applicable Taxes

HDFC Diners ClubMiles Credit Card Annual Fee

  • First year Membership Fee – ₹1,000/- + Applicable Taxes
  • Annual / Renewal fee ₹1,000

HDFC Platinum Times Card Annual Fee

  • Joining Fee- ₹ 1000/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Fees- ₹ 1000/- plus Applicable Taxes

HDFC Titanium Times Card Annual Fee

  • Joining Fee- ₹ 500/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Fees- ₹ 500/- plus Applicable Taxes

6E Rewards – IndiGo HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 700/- + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 700/- + Applicable Taxes

6E Rewards XL- IndiGo HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs.2, 500/- + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs.2, 500/- + Applicable Taxes

InterMiles HDFC Bank Diners Club Credit card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 5,000/- + Applicable Taxes.
  • Renewal Fee – Rs. 5,000/- + Applicable Taxes.

InterMiles HDFC Bank Signature Credit card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 2500/- + Applicable Taxes.
  • Renewal Membership Fee – Rs. 2500/- + Applicable Taxes.

InterMiles HDFC Bank Platinum Credit card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 1,000/- + Applicable Taxes.
  • Renewal Fee – Rs. 1,000/- + Applicable Taxes.

IndianOil HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 500/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Fee- Rs. 500/- plus Applicable Taxes

HDFC Bank Easy EMI Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 500/ + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 500/ + Applicable Taxes

Paytm HDFC Bank Business Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 500/ + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 500/ + Applicable Taxes

Paytm HDFC Bank SELECT Business Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 1000/ + Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 1000/ + Applicable Taxes

HDFC Bank Business Regalia Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 2500/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Membership Fee – Rs. 2500/- plus Applicable Taxes

HDFC Bank Business MoneyBack Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 500/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 500/- plus Applicable Taxes

Best Price Save Max HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee- Rs. 1000/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Fee – Rs. 1000/- plus Applicable Taxes

Best Price Save Smart HDFC Bank Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee– Rs. 500/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Membership Fee – Rs. 500/- plus Applicable Taxes

CSC Small Business MoneyBack Annual Fee

  • Joining Fee– Rs. 250/- plus Applicable Taxes
  • Renewal Membership Fee – Rs. 250/- plus Applicable Taxes

HDFC Bank Bharat Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee– Rs. 500/- Plus Applicable Taxes
  • Renewal Membership Fee – Rs. 500/- Plus Applicable Taxes

HDFC Bank Business Freedom Credit Card  Annual Fee

  • Joining Fee– Rs. 500/- Plus Applicable Taxes
  • Renewal Membership Fee – Rs. 500/- Plus Applicable Taxes


HDFC Bank Business Gold Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee– Rs. 500/- Plus Applicable Taxes
  • Renewal Membership Fee – Rs. 500/- Plus Applicable Taxes

HDFC Bank Diners Club Premium Credit Card Annual Fee

  • Joining Fee– Rs. 2500/- plus Applicable Taxes

HDFC Bank Teachers Platinum Credit Card Annual Fee

  • First Year Membership Fee – Rs. 500/- + Applicable Taxes, 
  • Renewal Membership Fee – Rs. 500/- + Applicable Taxes
  • Renewal Membership Fee – Rs. 2500/- plus Applicable Taxes

Conclusion

आज  के इस आर्टिकल में अपने जाना कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है? एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें क्या है? 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिले होंगे।

अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *