दोस्तों Loan आज के समय में कई लोगों की सामान्य जरूरत बन गई है।
चाहे कोई व्यापार शुरू करने की बात हो, या फिर घर बनाने के लिए, या वाहन खरीदने के लिए, या फिर अन्य किसी Personal खर्च के लिए भी, लोग Loan लेते हैं।
पहले के समय में Loan लेना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन आज के समय में आप आसानी से लोन के लिए apply कर के Loan प्राप्त कर सकते हैं।
पहले Loan लेने के लिए बहुत से documents मांगे जाते थे, लेकिन आज आप सिर्फ एक Documents से भी Loan ले सकते हैं।
यहां हम Aadhar Card की बात कर रहे हैं। बहुत से लोग अक्सर Search भी करते हैं, कि उन्हें Aadhar Card पर Loan लेना है, वे Loan कैसे ले सकते हैं?

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर यही बात करेंगे कि यदि किसी को Aadhar Card पर Loan लेना है, तो वे Loan कैसे ले सकते हैं?
यहां हम Aadhar Card पर Loan लेने के बारे में जानेंगे, इसके लिए सरकार की कुछ योजनाएं भी चल रही हैं।
जिन्हें भी Aadhar Card पर Loan लेना है, वे Loan कैसे ले सकते हैं?
आधार कार्ड पर लोन लेना है (Aadhar Card Se Loan Kaise Le)

आधार कार्ड से लोन लेने में सबसे मुख्य नाम ‘प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना‘ का आता है, या इसे ही ‘प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना’ के नाम से भी जाना जाता है।
भारत सरकार के द्वारा 2015 के अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई थी।
जिसका मकसद देश के छोटे कारोबारियों को नया व्यापार शुरू करने, या फिर यदि उनके पास पहले से चल रहा छोटा व्यापार है, तो उसे बढ़ाने के लिए ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का Loan देने का था।
इस योजना के अंतर्गत देश के छोटे व्यापारियों को आसान शर्तों में बैंकों से ऋण (Loan) देने की व्यवस्था की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के इसी मुद्रा Loan योजना को Aadhar Card Loan योजना के नाम से भी जाना जाता है।
जिसका जाहिर तौर पर कारण है, इस Loan को लेने में सिर्फ Aadhar Card का मांगा जाना।
सरकार द्वारा मुद्रा Loan लेने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान रखा गया है।
इस Loan को लेने के लिए दस्तावेजों में पहचान के तौर पर आवेदक से केवल उसका आधार कार्ड (Aadhar Card) ही मांगा जाता है।
बिना किसी अन्य विशेष औपचारिकता के, आवेदक से Aadhar Card के अलावा दो जमानतदार और Bank की File पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं।
भारत का जितने भी मुख्य सरकारी और Private Bank हैं, उनसे आवेदक मुद्रा Loan योजना के अंतर्गत लोन ले सकता है और इसमें उसके सिर्फ Aadhar Card की जरूरत होती है।
इस Loan के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं। जिस भी Bank से आप Loan लेना चाहते हैं, उसकी Official Website जाकर मुद्रा Loan का विकल्प चुन सकते हैं।
Loan के लिए apply करने के लिए आपको Application Form भरना होता है।
और अपना business plan bank को समझाना होता है।
Easy documents verification के बाद आप आसानी से (अपने आधार कार्ड से) मुद्रा Loan प्राप्त कर सकते हैं।
Aadhar Card पर Bank से Personal Loan ले सकते हैं
जी हां, यदि आपके पास Aadhar Card है तो आप आसानी से Bank से Personal Loan भी ले सकते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं, Aadhar Card आज के समय में भारतीय नागरिकों के लिए बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन गया है।
इसका उपयोग हर तरह के कामों में हो रहा है, जिसमें Loan लेना भी शामिल है।
अगर आप Instant Personal Loan लेना चाहते हैं, तो घर बैठे इसके लिए online apply कर सकते हैं।
इसमें Hard Copy की कोई जरूरत नहीं होती है। आपको Online एक Application Form भरना होता है, और e-KYC Documents जमा करने होते हैं।
Aadhar Card पर Loan लेने के लिए सबसे जरूरी चीज है, कि आपका Bank में एक खाता होना चाहिए।
किसी Bank में अगर आपका account है, तो आपको अपने Bank के mobile app या website पर login करके, Loan के विकल्प का चयन करना होगा।
Personal Loan लेने के लिए आपको Personal Loan के विकल्प पर Click करना होगा।
फिर आपको अपनी Eligibility Check करनी होगी, यानी आप Loan लेने के अधिकारी हैं या नहीं।
यह आपके transactions आदि के आधार पर बनें Credit Score आदि पर निर्भर करता है।
Eligible रहने पर आपको Apply Now के Option पर Click करना होगा।
फिर आपको इसका Online उपलब्ध Application form भरना होगा, जिसमें आपको अपनी Personal details आदि डालकर Submit करना होता है।
Application form Summit करने के बाद Bank की ओर से आपके पास Call आता है, Bank अधिकारी आपसे संपर्क करते हैं और इसके माध्यम से आपकी Details और Documents आदि की Verification की जाती है।
सारे Documents के Verification के बाद Bank आपका Personal Loan Approved कर देता है, और आपके account में Loan के पैसे आ जाते हैं।
सरकार की कुछ योजनाओं के अंतर्गत Aadhar Card धारकों को ₹100000 तक का Loan बिना किसी Guartee के भी प्राप्त हो सकता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- आधार कार्ड पर लोन चाहिए, अर्जेंट
- आधार कार्ड पर 2 लाख का लोन कैसे लें?
- आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
Aadhar Card से Loan लेने के लिए eligibility
Aadhar Card से Loan प्राप्त करने के लिए सरकार या कहें Banks ने कुछ नियम और शर्तें भी बनाई हैं।
अगर आवेदक इन शर्तो को पूरा करते हैं, तो उन्हें बड़ी आसानी से Aadhar Card पर Loan मिल सकता है। वह नियम व शर्तें कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले तो Loan लेने के आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- Aadhar Card से Loan के लिए apply करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- Aadhar Card पर Loan लेने के लिए आवेदक के पास Bank account होना चाहिए, उसके साथ Mobile Number का भी होना जरूरी है।
- आवेदक का पहले से किसी अन्य किसी Bank या किसी Private company से Loan लिया हुआ नहीं होना चाहिए।
- Aadhar Card से Loan लेने के लिए कई बार आवेदक के पास Pan Card का होना भी बहुत जरूरी हो जाता है।
- Aadhar card से loan लेने वाले व्यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए। यानी कि आवेदक की income अच्छी होनी चाहिए, आपसे आय का प्रमाण भी मांगा जा सकता है।
Bajaj Finserv से Aadhar Card पर Loan ले सकते हैं
जी हां, इनके अलावा Aadhar card से Loan लेने की बात करें तो आप Bajaj finserv से भी Aadhar card पर Personal Loan ले सकते है।
Bajaj Finance भी उपभोक्ताओं को Aadhar Card पर Personal Loan देती है।
इसके लिए आप Bajaj finserv की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) visit कर सकते हैं।
वहां आप को इस Loan से संबंधित सभी जरूरी बातें देखने को मिल जाएंगी।
आप Online इस Loan के लिए apply कर सकते हैं। Loan approved हो जाने पर कुछ ही समय में आपको पैसे मिल जाते हैं।
Aadhar Card से Loan लेने के लिए Apps
अगर आप अपने Aadhar Card के माध्यम से Loan लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे online अपने मोबाइल से ही Loan ले सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Smart phone में एक Application download करना होगा। उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप Bank में Loan लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का Loan लेना पड़ेगा।लेकिन आप इस एप्प से 10 हजार तक अपनी इच्छा अनुसार लोन ले सकते हैं , वो भी 3% महीने का ब्याज पर वापस करना है।
इसके लिए आपको अपने Phone पर Ocash Loan App Playstore के माध्यम से install कर लेना है , उसी के माध्यम से आप Aadhar Card के जरिये Loan कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। आगे की जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि यदि किसी को Aadhar Card पर Loan लेना है तो वह कैसे Loan ले सकते हैं?
Loan आज के समय में बहुत से लोगों की जरूरत होती है। आज के लिए में Loan लेना काफी आसान भी हो गया है।
आप Minimum Documentation के साथ Loan ले सकते हैं। यहां हमने Aadhar Card पर Loan लेने के बारे में बात की है।
अगर आपको हमारा आज काठिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद