आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदें। mobile emi on aadhar card

आज के समय में अधिकतर लोगों के जीवन का कार्य Mobile के जरिए ही होता है,ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि आज के समय में Mobile हमारे जीवन का एक अंग बन चुका है। बिना Mobile के हमें अपना जीवन अधूरा सा लगने लगा है।

अगर आप भी एक अच्छा Brand का Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जिससे आपका कार्य करने मे आसान हो जाए और आप दुविधा में हैं कि Mobile कैसे खरीदें?

Branded Mobile तो महंगा होता होगा।इतने पैसे कहां से लाएं तो आज मैं आपकी इसी दुविधा को हल करने जा रही हूं।

आज के आर्टिकल को पढ़कर आप जानेंगे कि आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदे (Aadhar Card Se Mobile Kaise Kharide) इसके विषय में बताऊंगी।

आधार कार्ड से मोबाइल लेने के लिए आपको ज्यादा पैसों की दिक्कत भी नहीं होगी और आप बिना किसी ब्याज के मोबाइल खरीद पाएंगे।

अगर आप भी Aadhar Card से Mobile लेने के विषय में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि इस विषय में आज मैं आपको संपूर्ण जानकारी देने वाली हूं। 

अगर आप आज का आर्टिकल पूर्ण पढ़ेंगे तो आपको इससे संबंधित पूर्णता जानकारी अवश्य प्राप्त हो जाएगी

तो चलिए ज्यादा समय को ना गवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदे?


आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदें (Aadhar Card Se Mobile Kaise le)

Aadhar Card Se Mobile Kaise Kharide

अगर आप Mobile खरीदना चाहते हैं तो आप Online तथा Offline दोनों माध्यम से मोबाइल खरीद सकते हैं।

आज के समय में अधिकतर लोग Online Mobile लेना ज्यादा पसंद करते हैं; क्योंकि उन्हें अपना मनपसंद मोबाइल भी मिल जाता है और समय की भी बचत होती है।

किंतु बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें Online sites के विषय में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है।जिस वजह से वह Offline  दुकान से जाकर Mobile खरीदते हैं। 

अगर आप भी Aadhar Card से Mobile खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको दोनों Process बताऊंगी।

आप किस प्रकार Offline माध्यम से भी Aadhar Card से Mobile खरीद सकते हैं तथा Online माध्यम से भी Aadhar Card से Mobile कैसे खरीदें? तो चलिए इस विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं।


Mobile EMI on Aadhar Card (Aadhar Card se emi par phone kaise le)

वैसे तो आज के समय में Aadhar Card से किस्तों पर मोबाइल लेना काफी मुश्किल है; क्योंकि सिर्फ Aadhar Card के Basis पर हमें कोई भी दुकानदार या E- commerce site Mobile या अन्य कोई वस्तु Finance नहीं करती है।

लेकिन इसके लिए आपके पास विकल्प है कि आप Offline यानी किसी मोबाइल दुकान में जाकर आसानी से किस्तों पर मोबाइल ले सकते हैं। 

अगर आप अपने Mobile  से किस्तों पर Mobile लेना चाहते हैं तो आप के Aadhar Card के साथ Pan Card Bank account भी documents में Mobile खरीदते वक्त लगते हैं।

अगर यह सब आपके पास मौजूद है तो आप बड़ी आसानी से किसी भी Mobile दुकान Mobile Finance करवा सकते हैं और किस्तों में इसकी राशि भर सकते हैं।

इस तरह आप offline माध्यम से Finance करके Mobile आप खरीद सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार EMI के जरिए मोबाइल के पैसे भर सकते हैं।

यदि दुकानदार आपके जाने वाला है और उससे आपके अच्छे संबंध है तो आप सिर्फ Aadhar Card पर ही Mobile Finance करवा सकता हैं। 

इसके लिए आप अपने Aadhar Card की Photocopy दुकानदार को देकर Mobile ले पाएंगे वैसे Mobile Mobile Shop से Finance करवाने के लिए कई दस्तावेजों की हमें जरूरत पड़ती है।

अगर वह सारे दस्तावेज आपके पास मौजूद हैं तो आप आसानी से Mobile दुकान से किस्तों पर Aadhar Card के जरिए मोबाइल खरीद पाएंगे।


EMI पर आधार कार्ड से मोबाईल लेने के लिए क्या-क्या चाहिए (aadhar card se emi mobile)

वैसे तो Aadhar Card के साथ कूछ दस्तावेजों की जरूरत होती है; किंतु उसमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार है-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  •  बैंक अकाउंट या कैंसिल चेक (Bank Account/ Cancel Charge)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  •  पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • वर्तमान पता (Address Proof)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof)

निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आप किसी भी Mobile दुकान से Mobile Finance करवा सकते हैं।

इसके अलावा Mobile खरीदने के बाद दुकानदार के साथ Photo और Mobile का Selfie लेकर दस्तावेजी करें आपका पूर्ण किया जाता है। 

इस प्रकार आप आसानी से Offline माध्यम से Mobile Finance करावा कर Aadhar Card से Mobile खरीद सकते हैं।


ऑनलाइन मोबाइल खरीदना है (Online Mobile EMI par)

आज के समय में अधिकतर लोग घर बैठे ही सब काम करना चाहते हैं। ऐसे में Online Sources आने के बाद लोगों का काम और भी आसान हो गया है।

अगर आप भी दुकान में ना जाकर Online ही Mobile खरीदना चाहते हैं तो ऐसे बहुत सारे E-commerce site है,जहां से आप किस्तों पर मोबाइल खरीद सकते हैं । 

अगर आप Online माध्यम से किस्तों पर Mobile खरीदते हैं तो वहा Aadhar Card, Pan Card की आवश्यकता नहीं होती है।इसके लिए आपको Debit Card या Credit Card की आवश्यकता होती है।

इसके लिए अन्य दस्तावेज की आवश्यकता आपको नहीं पड़ती है।Online किस्तों पर Mobile खरीदने के लिए सिर्फ ओर सिर्फ Debit Card या Credit Card की आवश्यकता होती है।

अगर Debit Card या Credit Card आपके पास मौजूद है तो आप बड़ी आसानी से Online EMI पर मोबाइल खरीद सकते हैं।

फिर आप Mobile के किस्तों को EMI के जरिए Bank के पैसे से कटवा कर अपना EMI पूरा कर सकते हैं।

इसके अलावा आज के समय में बहुत सारे आपके पास website मौजूद हैं, जिसके जरिए आप जीरो डाउन पेमेंट (Zero Down Payment) के साथ 24 महीने के लिए Interest free Smartphone/Mobile  खरीद सकते हैं।


जिसमें से कुछ Website इस प्रकार है-

  • Bajaj Finance 
  • ZEST MONEY

इसे भी जरूर पढ़ें

  • मोबाइल के लिए लोन कैसे लें?
  • लोन पर फोन लेना है
  • प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना

Bajaj Finance से आधर कार्ड से मोबाईल कैसे खरीदे (aadhar card mobile finance)

आज के समय में Bajaj Finance से Mobile तथा कोई भी Electronics Product खरीदना काफी आसान हो गया है। 

वर्तमान समय में Bajaj Finance अपने ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार के Finance की सुविधा हर छोटे बड़े शहरों की छोटी से बड़ी दुकानों में उपलब्ध करा रही है।

लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आपके पास पहले से Bajaj Finserv Card मौजूद है तब तो आपको किसी Documents की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

लेकिन अगर आपके पास Bajaj Finance Card मौजूद नहीं है तो आपको सबसे पहले दुकानदार से बात करके अपने लिए एक Card बनवा लेना होगा।

जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कुछ इस प्रकार है-

  • आधार कार्ड जिससे मोबाइल नंबर रजिस्टर हो (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • वर्तमान पता (Address Proof)
  • कैंसिल चेक (Cancel Check)
  • अच्छा क्रेडिट स्कोर (Good Credit /Cibil Score)

अगर आपका सारा Documents सही होगा तो आपको दुकानदार तुरंत Bajaj Finance Card बनाने के लिए कहेगा और कुछ ही मिनटों में आपके हाथ में Bajaj का No Cost EMI Card आपको मिल जाएगा।

जिससे आप दुकानदार से अपने पसंद के Mobile की मांग कर पाएंगे और एक बार Mobile/ Smartphone पसंद आ जाने पर Payment के दौरान अगर Down Payment की देनदारी हो,

तब इसे चुका है और अगर उसमें Down Payment की आवश्यकता नहीं है।

तब आप Bajaj Executive द्वारा सुझाए गए steps को follow करके अपने Smartphone के Bill का भुगतान आसान किस्तों में Bajaj Card के द्वारा कर पाएंगे।


ZENT Money से आधर कार्ड से मोबाईल कैसे खरीदें (लोन पर मोबाइल कैसे ले)

आज के समय में Offline बाजार में जहां लोग समय बचाने के लिए Online सामान की खरीद बिक्री पर ज्यादा विश्वास करने लगे हैं।

वहीं आज के समय में ZEST MONEY website लोगों का मन पसंदीदा website बन गया है। 

इसके जरिए आप घर बैठे अपने Smartphone/ Mobile या Computer के जरिए भी Zero Down Payment के साथ 24 महीनों के लिए Interest free Mobile खरीद सकते हैं।

इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps को follow करने होंगे; इसके बाद आप आसानी से Mobile को खरीद पाएगे ;जो कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको Zent Money App अपने Mobile पर Download करना होगा। 
  • App Download हो जाने के बाद उसमें आप नाम और अपना Mobile Number Register कर ले।
  • उसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी; जिसे भर दे।
  • जानकारियां डालने के बाद KYC के लिए अपना Aadhar Card, Pan Card तथा वर्तमान पता upload करें।
  • उसके पश्चात अपने Mobile Banking से Repayment को activate करें।
  • अगर आपका Mobile Bank से active नहीं है तो अपने पासबुक के पिछले 3 महीने की जानकारी को आप upload कर सकते हैं।
  • उसके  बाद website के द्वारा आपका Credit Limit/ Cibil Score Check किया जाएगा।
  • अगर आपका Cibil Score अच्छा पाया गया तो उसके बाद आपको आसानी से बिना किसी ब्याज के Zero Down Payment पर Mobile मिल जाएगा।

Aadhar Card से कौन-कौन से मोबाइल ले सकते हैं?

आज के समय में Market में बहुत सारे ऐसी Company है; जो हमें Online तथा Offline दोनों माध्यम से Mobile किस्तों(EMI) पर दे रही है।

किस्तों पर किसी भी Brand का Mobile आप आसानी से खरीद सकते हैं जैसे-

  • Apple
  • One- plus
  • Redmi
  • Realme
  • Oppo
  • Vivo
  • Samsung
  • Infix
  • Motorola
  • Poco
  • MI
  • Nokia
  • Panasonic 

इन तमाम निम्नलिखित प्रकार के Brands को आप आसानी से किस्तों में Aadhar Card के अलावा अन्य दस्तावेजों के साथ खरीद सकते हैं।


(किस्तों पर मोबाइल लेना है) Samsung mobile emi on aadhar card

सैमसंग मोबाइल अगर आप आधार कार्ड के जरिए ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर में जाना होगा

और वहां से आप DMI फाइनेंस कंपनी के माध्यम से कोई भी सामान आसानी से ईएमआई के जरिए खरीद सकते हैं।

अगर आपको सैमसंग मोबाइल लेना है तो आप सैमसंग फाइनेंस से लोन लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और एक खाता संख्या साथ में ले जाए।

जिसकी मदद से आप आसानी से सैमसंग स्टोर में अपने डाक्यूमेंट्स को जमा कर कर मोबाइल फाइनेंस करवा सकते हैं।

इस कंपनी से आप कोई भी सैमसंग का सामान जैसे फ्रिज,एसी, कूलर, एलईडी, टीवी, मोबाइल इत्यादि चीजें EMI पर ले सकते हैं।


Realme mobile emi on aadhar card

आधार कार्ड से realme मोबाइल खरीदने के लिए सबसे पहले आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाना होगा।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाने के बाद आप जिस भी ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन से मोबाइल खरीदना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी कई सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो आज ऑनलाइन बिजनेस कर रही है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको realme मोबाइल को सेलेक्ट करना होगा, जिस भी relame के मॉडल को लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

उसके बाद बायना ऊपर क्लिक करें तथा पेमेंट ऑप्शन में आप ईएमआई ऑप्शन को सिलेक्ट करें ताकि आप ईएमआई के द्वारा रियल मी के मोबाइल फोन का पेमेंट कर सकें।


Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी हासिल हुई होगी।

आज मैंने आपको बताया कि आप किस प्रकार Online तथा Offline दोनों माध्यम से Mobile खरीद सकते हैं।

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद


FAQ : आधार कार्ड से मोबाइल खरीदने से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

आधार कार्ड पर कौन सा ऐप लोन देता है?

आधार कार्ड पर mPokket, Moneyview, KreditBee, Ocash, Navi इत्यादि प्रकार के ऐप के जरिए आप लोन ले सकते हैं।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे ऐड करें ऑनलाइन?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन आप सरकारी वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ऐड कर सकते हैं।

किस्तों पर मोबाइल लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

किस्तों पर मोबाइल लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *