आधार कार्ड लोन 50000 Sbi| आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलता है (Aadhar Card Loan 50000)

आज के समय में पैसों की जरूरत कब आ जाती है किसी को नहीं पता चाहे वह घर में किसी मेडिकल इमरजेंसी हो या घर में किसी और प्रकार का कार्य हो आपको पैसों की जरूरत कभी भी  पढ़ सकती है।

और उस वक्त हम दूसरों से पैसे लेने की सोचते हैं या फिर किसी से लोन लेने की सोचते हैं पर लोन लेने की सबसे बुरी बात यह है कि उसमें बहुत ही ज्यादा जटिल प्रक्रिया होती है।

इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सिर्फ आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिल सकता है? अगर आपके पास आधार कार्ड है,

तो आप आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे ले सकते हैं? कौन-कौन से मोबाइल हैं जिनसे आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं इन सब के बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

दोस्तों यहां इस आर्टिकल में हम आधार कार्ड loan 50,000 के बारे में बात करेंगे, यानी आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें? या आधार कार्ड पर 50,000 रुपए का loan  कैसे ले सकते हैं? आदि। 

दोस्तों loan  एक ऐसी सुविधा है, जो कई अलग-अलग कामों के लिए आवश्यकता पड़ने पर हमारी पैसों की जरूरत को पूरा करता है। 

बहुत से लोग अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग प्रकार पर loan  लेते हैं। 

इस लेख में हम आधार कार्ड पर ₹ 50,000 के loan  की बात कर रहे हैं। 

आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसका इस्तेमाल कई कामों में होता है, और इसमें से एक loan  लेने के लिए भी है। 

आधार कार्ड लोन 50,000

कई कामों के लिए लोगों को ₹50,000 तक की जरूरत होती है, ऐसे में उनके मन में एक सवाल रहता है या वे इस बारे में जानकारी चाहते हैं कि आधार कार्ड से ₹ 50,000 का loan  कैसे लें?

यहां हम इसी के बारे में अच्छे से जानेंगे। यहां हम आधार कार्ड loan 50,000 के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

आधार कार्ड लोन 50,000 (50000 का लोन चाहिए कैसे मिलेगा)

Loan के बारे में तो हम सभी को पता ही है। 

चाहे किसी पर्सनल काम के लिए हो, या पढ़ाई के लिए, या बिजनेस के लिए, या घर बनाने के लिए, या कुछ खरीदने के लिए, बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान ग्राहकों को loan  प्रदान करते हैं। 

लोग अपनी जरूरत के अनुसार loan  के रूप में पैसे ले सकते हैं। जिसे बाद में उन्हें interest के साथ चुकाना होता है। 

अब यदि सीधा आधार कार्ड पर 50,000 रुपए के loan  की बात करें तो आज के समय में आप आसानी से आधार कार्ड पर loan  प्राप्त कर सकते हैं। 

हां, इसके लिए आपको loan के लिए eligible होना जरूरी है। Loan के हिसाब से देखें तो ₹50,000 को एक छोटी रकम ही कहा जाएगा, क्योंकि loan लोग लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक का भी लेते हैं।

आप कई तरीकों से आधार कार्ड पर ₹50000 का loan  ले सकते हैं। 

सरकार की loan  योजनाओं (प्रधानमंत्री आधार कार्ड loan /मुद्रा योजना) के अंतर्गत आधार कार्ड पर loan  दिया जाता है। आप वहां से 50000 का loan  आधार कार्ड पर ले सकते हैं। 

सीधा बैंक से Personal loan  के अंतर्गत ₹50000 का loan  ले सकते हैं। इसके लिए भी आधार कार्ड मांगा जाता है। 

कई mobile applications आते हैं, जिनके माध्यम से आप आधार कार्ड पर ₹50000 तक के loan  के लिए apply कर सकते हैं और approval हो जाने पर loan  प्राप्त कर सकते हैं। 

तो Aadhar Card पर 50000 के loan के लिए कई विकल्प हैं जिनमें से कुछ हैं –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आधार कार्ड पर 50,000 रुपए का loan 
  • आधार कार्ड पर 50,000 का Personal loan 
  • Mobile Applications से आधार कार्ड पर 50000 का loan 

होम क्रेडिट से आधार कार्ड से 50,000 का लोन कैसे लें (aadhar card loan 50000 in hindi)

होम क्रेडिट बजाज फिनसर्व के बाद भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है और आप होम क्रेडिट एप से आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं। 

अब हम विस्तार से जानेंगे कि होम क्रेडिट एप  से कैसे आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं:

  • सबसे प्ले प्ले स्टोर से होमक्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें।
  •  इसके बाद होम क्रेडिट एप में अपना मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें
  •  इसके बाद आपको पर्सनल लोन के सेक्शन में जाना है।
  •  फिर आपको बताना था कि आप क्या कार्य करते हैं और आपकी  आप कितना 1 महीने में कमाते हैं या आप की मासिक तनख्वाह कितनी है?
  •  फिर आपको  अपनी पेन कार्ड डिटेल डालनी होती है।
  • फिर आपको अपना सेल्फी और पैन कार्ड की फोटो  अपलोड करनी होती है। 
  •  उस आपको अपने आधार कार्ड का डिटेल डालना होता है।
  •  आधार कार्ड का डिटेल डालने के बाद आप के आधार कार्ड के  रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी डालना है और अपनी केवाईसी को पूरी करनी है।
  • आपके सिविल स्कोर के आधार पर आपको लोन ऑफर किया जाएगा या लोन 50000 से लेकर 200000 तक का हो सकता है।
  •  इसके बाद आप चुन सकते कि आप कितना अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं फिर आपको कंटिन्यू बटन को दबाना होता है।
  • इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल डालें जिसमें आपको लोन अमाउंट के पैसे चाहिए फिर वह आपको 5 मिनट के अंदर ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देंगे।

SBI से आधार कार्ड पर 50,000 का लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI se aadhar card loan 50000 in hindi)

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address Proof
  • Passport Size Photo
  • Caste Certificate
  • Mobile Number
  • Bank Account Details
  • Bank Statement ( पिछले 1 साल का)
  • Signature

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए पात्रता (Aadhar Card Loan 50,000 Eligibility)

  • आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की मानसिक आय कम से कम 8000 होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आधार कार्ड लोन 50000 Sbi (aadhar card loan 50,000 online apply)

SBI द्वारा आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित steps follow करने होंगे।

जैसे-

Step 1- सबसे पहले आपको SBI (State Bank of India) की official website पर जाना होगा।

Step 2- आपको SBI के Home Page पर SBI शिशु लोन का option दिखेगा, उस पर click कर दे।

Step 3- फिर आपके सामने SBI के मुद्रा लोन का page खुल जाएगा।

Step 4- उसके बाद आपको Proceed for e- Mudra का button दिखाई देगा, उस पर click कर दें।

Step 5- उसके बाद आपके सामने एक page open होगा। जिस पर आधार कार्ड पर ₹50000 लोन के लोन की सभी जानकारी आपको दी जाएगी।

Step 6 – सारी जानकारियों को पढ़ने के बाद OK के option पर click कर दें।

Step 7- उसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर verify करना होगा।

Step 8- मोबाइल नंबर verify हो जाने के बाद saving या current account number और लोन की राशि दर्ज करके Proceed के option पर click कर दें।

Step 9- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना पैन नंबर, शिक्षा योग्यता, अपनी आयु और अपने परिवार में कितने लोग रहते हैं। यह सभी जानकारियां सही-सही भर दे।

Step 10- उसके बाद आपको community details में अपना cast select करना होगा।

Step 11- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, उसमें आपको यह जानकारी देनी होगी कि आप लोन किस कारण से लेना चाहते हैं।

Step 12- मांगी गई सभी जानकारियों को देने के बाद एक बार पुनः सारी भरी हुई जानकारियों को अच्छी तरह जांच ले।

Step 13- अगर सभी जानकारियां सही है तो उसके बाद summit के option पर click कर दें।

Step 14- जैसे ही आप लोन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, उसके बाद आपके मोबाइल में sms प्राप्त होगा। जिसमें आपको e-mudra portal पर फिर से जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा जाएगा।

Step 15- पुनः प्रक्रिया करने के बाद loan स्वीकृति का s.m.s. आपको प्राप्त हो जाएगा। उसके कुछ दिनों के बाद लोन की राशि आपके खाते में transfer कर दी जाएगी।

YONO से 50000 का लोन कैसे लें (How take loan from YONO)

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, अन्यथा अगर आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले एसबीआई योनो एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • अप होम पेज से menu page पर क्लिक करके loan सेक्शन पर चले जाएं।
  • वहां जाकर पर्सनल लोन का चुनाव करें।
  • आप यहां पर एक्सप्रेस क्रेडिट लोन (Xpress Credit Loan) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपनी आय और एंप्लॉयमेंट डिटेल भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद अपने एड्रेस डिटेल को भरे तथा सारे टर्म्स एंड कंडीशन को सही पूर्वक पढ़कर बॉक्स पर टिक करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आपसे कुछ एडिशनल जानकारियां मांगी जाएगी जैसे आपके माता का नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, मासिक इनकम इत्यादि इसे सही पूर्वक भर दे।
  • उसके बाद डिक्लेरेशन ऑन एसिस्ट (Declaration on Assets) पेज आएगा, जहां पर अपने अकाउंट से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां आपको भरनी होगी।
  • वहां पर आपको एक लोन ऑफर मिलेगा, जहां पर टर्म लोन पर क्लिक करें।
  • वहां पर आप जितना लोन अमाउंट चाहते हैं उसे डालें। उसके बाद आपको इंटरेस्ट रेट, समयावधि, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि जानकारियां दी जाएगी जिसे आप सेलेक्ट कर ले।
  • उसके बाद एक सेल्फी तथा पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप अपलोड करें।
  • अपलोड में लोन को दिखाया जाएगा, जिसके लिए आपको अपना बैंक खाता संख्या चुनना होगा।
  • कुछ समय बाद आपका लो सक्सेसफुली एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे योनो ऐप के जरिए एसबीआई के द्वारा पर्सनल लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आधार कार्ड पर 50,000 रुपए का loan  ले सकते हैं (Aadhar Card Loan 50,000)

प्रधानमंत्री आधार कार्ड loan योजना या इसका आधिकारिक नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है, और इसके अंतर्गत कोई व्यक्ति को छोटा बिजनेस करने के लिए बिना किसी security के आधार कार्ड पर आसानी से 50000 तक का loan प्राप्त कर सकता है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत खास तौर पर देश के छोटे व्यापारियों के लिए ही की गई है। 

इस योजना के अंतर्गत 3 तरह के loan दिए जाते हैं, जिसमें शिशु loan , किशोर loan , और तरुण loan  है। 

इसमें से जो शिशु loan है, उसमें 50,000 रुपए तक का ही loan  मिलता है। 

कोई व्यक्ति कोई छोटा व्यापार शुरू करने या पहले से चल रहे व्यापार को बढ़ाने के लिए मुद्रा योजना के तहत loan  ले सकता है।

इस loan  को लेने में सबसे जरूरी Documents आधार कार्ड ही होता है। 

यदि आपके पास अपना कोई खुद का छोटा-मोटा दुकान या कोई भी ऐसा व्यापार है या आप ऐसा कुछ शुरू करना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड पर मुद्रा loan  के अंतर्गत 50000 का loan  आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

क्योंकि यह एक सरकारी योजना है, इसीलिए इसके अंतर्गत लिया गया loan  काफी आसान शर्तों पर मिलता है। 

इस योजना के अंतर्गत loan  लेने के कई फायदे हैं।

आधार कार्ड पर 50,000 का पर्सनल loan ले सकते हैं (50,000 loan on aadhar card)

इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड पर Personal loan  के रूप में भी ₹50000 का loan ले सकते हैं। 

देश के जितने भी बैंक है, वे सभी ही Personal loan  तो देते ही है। 

यह loan किसी भी Personal काम जैसे शादी, या कहीं घूमने जाने, या किसी जरूरी सामान की खरीदारी, आदि समेत कई अन्य कामों के लिए लिया जा सकता है। 

आपका जिस भी Bank में खाता हो या आप जिस भी Bank से चाहते हों, Personal loan  के लिए apply कर सकते हैं। 

Personal loan में बैंक आधार कार्ड के अलावा अन्य कई दूसरे जरूरी Documents की भी मांग करता है। 

इसके अलावा Personal loan के लिए आपका क्रेडिट स्कोर, सिबिल स्कोर, ट्रांजैक्शन आदि के साथ ओर भी बहुत कुछ देखा जाता है। 

हालांकि 50,000 जैसी रकम का Personal loan  मिलने में ज्यादा समस्या नहीं होती है। 

कई ग्रामीण बैंक भी काफी आसान शर्तों पर ₹50000 तक का Personal loan  प्रदान करते हैं। 

Personal loan के लिए बहुत सी जरूरी चीजों का ध्यान रखना होता है। 

लेकिन जरूरत पड़ने पर Personal loan  का विकल्प उपलब्ध रहता है।

इसे भी जरूर पढ़ें

Mobile Applications से आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे ले सकते हैं (आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा)

आज का समय काफी आधुनिक बन गया है, जहां सब काम मोबाइल से ही हो जाते हैं, आप loan  के लिए भी मोबाइल से apply कर सकते हैं। 

आपने भी बहुत से loan application के बारे में शायद सुना होगा।

आधार कार्ड पर ₹50000 तक का loan  आप Dhani App, TrueBalance App आदि से ले सकते हैं। 

आज के समय में इस तरह के mobile Application से loan  लेना भी काफी popular है। 

इससे कुछ आसान steps में ही आप घर बैठे ही loan  के लिए apply कर सकते हैं। 

इन Mobile Application के जरिए भी आपको Personal loan  के अंतर्गत ही loan मिलता है। 

इनमें से कई Mobile apps में loan के लिए apply करने के लिए आपसे सिर्फ आधार कार्ड ही मांगा जाता है।

हालांकि कई बार इसके साथ कुछ दूसरे documents भी मांगे जा सकते हैं। 

पर इस तरह के Mobile Application से loan  लेने पर ज्यादातर interest rate आदि अधिक ही होता है। इसके अलावा आपसे कुछ दूसरे hidden charges भी लिए जाते हैं। 

पर जरूरत पड़ने पर यह भी एक विकल्प है, कोई व्यक्ति इन Mobile apps से भी आधार कार्ड पर 50,000 तक का loan  ले सकता है।

Conclusion

ऊपर यहां इस आर्टिकल में हमने आधार कार्ड पर loan  50,000 के बारे में बात की है। 

लोगों को कई अलग-अलग कामों के लिए ₹50000 तक की जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में लोग इस बात की जानकारी चाहते हैं कि वह आधार कार्ड पर 50000 तक का loan  कैसे ले सकते हैं, इसकी क्या प्रक्रिया है, इसके क्या विकल्प हैं आदि। 

यहां हमने इसी के बारे में अच्छे से बात की है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *