आधार कार्ड लोन 50,000 : जानिए मिलेगा कैसे

आज के समय में पैसों की जरूरत कब आ जाती है किसी को नहीं पता चाहे वह घर में किसी मेडिकल इमरजेंसी हो या घर में किसी और प्रकार का कार्य हो आपको पैसों की जरूरत कभी भी  पढ़ सकती है।

और उस वक्त हम दूसरों से पैसे लेने की सोचते हैं या फिर किसी से लोन लेने की सोचते हैं पर लोन लेने की सबसे बुरी बात यह है कि उसमें बहुत ही ज्यादा जटिल प्रक्रिया होती है।

इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सिर्फ आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिल सकता है? अगर आपके पास आधार कार्ड है,

तो आप आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे ले सकते हैं? कौन-कौन से मोबाइल हैं जिनसे आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं इन सब के बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

दोस्तों यहां इस आर्टिकल में हम आधार कार्ड loan 50,000 के बारे में बात करेंगे, यानी आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें? या आधार कार्ड पर 50,000 रुपए का loan  कैसे ले सकते हैं? आदि। 

आधार कार्ड लोन 50,000

कई कामों के लिए लोगों को ₹50,000 तक की जरूरत होती है, ऐसे में उनके मन में एक सवाल रहता है या वे इस बारे में जानकारी चाहते हैं कि आधार कार्ड से ₹ 50,000 का loan  कैसे लें?

यहां हम इसी के बारे में अच्छे से जानेंगे। यहां हम आधार कार्ड loan 50,000 के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

आधार कार्ड लोन 50,000 (50000 का लोन चाहिए कैसे मिलेगा)

Loan के बारे में तो हम सभी को पता ही है। 

चाहे किसी पर्सनल काम के लिए हो, या पढ़ाई के लिए, या बिजनेस के लिए, या घर बनाने के लिए, या कुछ खरीदने के लिए, बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान ग्राहकों को loan  प्रदान करते हैं। 

लोग अपनी जरूरत के अनुसार loan  के रूप में पैसे ले सकते हैं। जिसे बाद में उन्हें interest के साथ चुकाना होता है। 

अब यदि सीधा आधार कार्ड पर 50,000 रुपए के loan  की बात करें तो आज के समय में आप आसानी से आधार कार्ड पर loan  प्राप्त कर सकते हैं। 

आप कई तरीकों से आधार कार्ड पर ₹50000 का loan  ले सकते हैं। 

सरकार की loan  योजनाओं (प्रधानमंत्री आधार कार्ड loan /मुद्रा योजना) के अंतर्गत आधार कार्ड पर loan  दिया जाता है। आप वहां से 50000 का loan  आधार कार्ड पर ले सकते हैं। 

सीधा बैंक से Personal loan  के अंतर्गत ₹50000 का loan  ले सकते हैं। इसके लिए भी आधार कार्ड मांगा जाता है। 

कई mobile applications आते हैं, जिनके माध्यम से आप आधार कार्ड पर ₹50000 तक के loan  के लिए apply कर सकते हैं और approval हो जाने पर loan  प्राप्त कर सकते हैं। 

तो Aadhar Card पर 50000 के loan के लिए कई विकल्प हैं जिनमें से कुछ हैं –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आधार कार्ड पर 50,000 रुपए का loan 
  • आधार कार्ड पर 50,000 का Personal loan 
  • Mobile Applications से आधार कार्ड पर 50000 का loan 

होम क्रेडिट से आधार कार्ड से 50,000 का लोन कैसे लें (aadhar card loan 50000 in hindi)

होम क्रेडिट बजाज फिनसर्व के बाद भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है और आप होम क्रेडिट एप से आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं। 

अब हम विस्तार से जानेंगे कि होम क्रेडिट एप से कैसे आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं:

स्टेप 1 : homecredit ऐप डाउनलोड करें

सबसे प्ले प्ले स्टोर से होमक्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें। इस ऐप को ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2 : लॉगिन करें

 इसके बाद होम क्रेडिट एप में अपना मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।

स्टेप 3 : पर्सनल लोन चुने

 इसके बाद आपको पर्सनल लोन के सेक्शन में जाना है। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको पर्सनल लोन का चुनाव करना होता है।

स्टेप 4 : आय की जानकारी भरें

 फिर आपको बताना था कि आप क्या कार्य करते हैं और आपकी  आप कितना 1 महीने में कमाते हैं या आप की मासिक तनख्वाह कितनी है?

स्टेप 5 : अपनी आधार कार्ड की डिटेल भरें

फिर आपको  अपनी पेन कार्ड डिटेल डालनी होती है। फिर आपको अपना सेल्फी और पैन कार्ड की फोटो  अपलोड करनी होती है। उस आपको अपने आधार कार्ड का डिटेल डालना होता है।

स्टेप 6 : KYC पूरा करें

 आधार कार्ड का डिटेल डालने के बाद आप के आधार कार्ड के  रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको ओटीपी डालना है और अपनी केवाईसी को पूरी करनी है।

स्टेप 7 : लोन रक़म का चुनाव करें

आपके सिविल स्कोर के आधार पर आपको लोन ऑफर किया जाएगा या लोन 50000 से लेकर 200000 तक का हो सकता है। इसके बाद आप चुन सकते कि आप कितना अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं फिर आपको कंटिन्यू बटन को दबाना होता है।

फाइनल स्टेप : अपना बैंक डिटेल भरें

इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल डालें जिसमें आपको लोन अमाउंट के पैसे चाहिए फिर वह आपको 5 मिनट के अंदर ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देंगे।

SBI से आधार कार्ड पर 50,000 का लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI se aadhar card loan 50000 in hindi)

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address Proof
  • Passport Size Photo
  • Caste Certificate
  • Mobile Number
  • Bank Account Details
  • Bank Statement ( पिछले 1 साल का)
  • Signature

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए पात्रता (Aadhar Card Loan 50,000 Eligibility)

  • आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की मानसिक आय कम से कम 8000 होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसे भी जरूर पढ़ें

YONO से 50000 का लोन कैसे लें (आधार कार्ड लोन 50000 Sbi)

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, अन्यथा अगर आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1 : YONO ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले एसबीआई योनो एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें। यह आप ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2 : रजिस्ट्रेशन करें

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले। वहीं मोबाइल नंबर डालें जो मोबाइल नंबर आप एसबीआई का अकाउंट खुलवाते वक़्त बैंक में दिये हैं।

स्टेप 3 : पर्सनल लोन चुने

अप होम पेज से menu page पर क्लिक करके loan सेक्शन पर चले जाएं। वहां जाकर पर्सनल लोन का चुनाव करें।आप यहां पर एक्सप्रेस क्रेडिट लोन (Xpress Credit Loan) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : आय की जानकारी भरें

उसके बाद अपनी आय और एंप्लॉयमेंट डिटेल भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 5 : अपना ऐड्रेस भरें

उसके बाद अपने एड्रेस डिटेल को भरे तथा सारे टर्म्स एंड कंडीशन को सही पूर्वक पढ़कर बॉक्स पर टिक करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 6 : पर्सनल डिटेल भरें

उसके बाद आपसे कुछ एडिशनल जानकारियां मांगी जाएगी जैसे आपके माता का नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, मासिक इनकम इत्यादि इसे सही पूर्वक भर दे।

स्टेप 7 : टर्म लोन चुने

उसके बाद डिक्लेरेशन ऑन एसिस्ट (Declaration on Assets) पेज आएगा, जहां पर अपने अकाउंट से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां आपको भरनी होगी। वहां पर आपको एक लोन ऑफर मिलेगा, जहां पर टर्म लोन पर क्लिक करें।

स्टेप 8 : लोन की रक़म का चुनाव करें

वहां पर आप जितना लोन अमाउंट चाहते हैं उसे डालें। उसके बाद आपको इंटरेस्ट रेट, समयावधि, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि जानकारियां दी जाएगी जिसे आप सेलेक्ट कर ले।

स्टेप 9 : अपनी सेल्फ़ी और सैलरी स्लिप अपलोड करें

उसके बाद एक सेल्फी तथा पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप अपलोड करें। अपलोड में लोन को दिखाया जाएगा, जिसके लिए आपको अपना बैंक खाता संख्या चुनना होगा। कुछ समय बाद आपका लो सक्सेसफुली एप्रूव्ड हो जाएगा।

जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे योनो ऐप के जरिए एसबीआई के द्वारा पर्सनल लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर यहां इस आर्टिकल में हमने आधार कार्ड पर loan  50,000 के बारे में बात की है। 

लोगों को कई अलग-अलग कामों के लिए ₹50000 तक की जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में लोग इस बात की जानकारी चाहते हैं कि वह आधार कार्ड पर 50000 तक का loan  कैसे ले सकते हैं, इसकी क्या प्रक्रिया है, इसके क्या विकल्प हैं आदि। 

यहां हमने इसी के बारे में अच्छे से बात की है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *