आज के समय में हर किसी को एक खुशहाल जिंदगी जीने की इच्छा होती है। ऐसे में अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए लोग अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करते रहते हैं।
ऐसे में आज के समय में सबसे ज्यादा लोगों की इच्छा होती है कि वह अपने परिवार के लिए एक गाड़ी खरीद सके, गाड़ी खरीद कर अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर रहे हैं।
ऐसे में बहुत सारे लोग होते हैं, जो गाड़ी Loan पर लेते हैं। Loan पर कई बार गाड़ी ले तो लेते हैं, किंतु उन्हें यह नहीं पता होता कि गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? यानी कि गाड़ी का EMI कितना है? इसे कैसे चेक करें?
जिस कारण कई बार लोगों को देरी से Loan चुकाने पर अधिक ब्याज भी देना पड़ जाता है ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि गाड़ी का लोन कैसे चेक करें
अगर आप भी इसी confusion में है तो आज के इस आर्टिकल को हमारा अवश्य पढ़िएगा। आज के आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जो भी परेशानी होती है, वह नहीं होगी।
आप आसानी से गाड़ी का लोन कैसे चेक करें यह समझ पाएगा और आसानी से अपनी गाड़ी के किस्तों को समय पर भर पाएगा
तो चलिए ज्यादा समय को ना गवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि गाड़ी का लोन कैसे चेक करें?
गाड़ी का लोन कैसे चेक करें (Gaddi Ka Loan Kaise Check kare)
आज हम जानेंगे -
आज के इस आधुनिक युग में Bank हमें कई प्रकार के Loan Provide करता है, उनमें से एक है गाड़ी लोन (Vehicle Loan).
अगर आप भी अपनी खुशियों की चाबी खरीदना चाहते हैं तो आप Bank के द्वारा दिए जाने वाले गाड़ी Loan (Vehicle Loan) का फायदा उठा सकते हैं।
Bank हमें गाड़ी Loan Provide करती है।आज के समय में कई सारे ऐसे Bank है, जो हमें गाड़ी पर Loan Provide कर रही है, वह कुछ इस प्रकार है-
- State Bank of India
- Bank of India
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Canara Bank
- Bank of Baroda
- Bandan Bank
- IDBI Bank
- Punjab National Bank
- Kotak Mahindra Bank
इन बैंकों द्वारा Loan की राशि जो हम लेते हैं, वह हमें Bank को Repayment किस्तों में करना होता है।
लेकिन कई बार confusion होने की वजह से Loan amount की स्थिति का पता नहीं चल पाता और हम समय पर Loan की राशि को Bank में जमा नहीं कर पाते है।
इस कारण से हमें अत्यधिक ब्याज भी बैंकों देना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप गाड़ी का Loan समय-समय पर check करते रहेंगे तो यह समस्या आपके साथ नहीं होगी।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की गाड़ी का Loan कैसे check करें?तो चलिए अब मैं आपको इसके बारे में अवगत कराती हूं।
घर बैठे अपने गाड़ी का लोन चेक करने का सबसे आसान तरीक़ा
अगर आप गाड़ी Loan पर लिए हुए हैं तो आप आसानी से अपनी स्थितियों को कुछ easy technique को follow करके लोन की जानकारी प्राप्त सकते हैं,
वह techniques कुछ इस प्रकार है-
- जिस भी Bank या Finance Company से आप गाड़ी Finance करवाते हैं, आप वहां से गाड़ी का statement निकलवा सकते हैं।
- नहीं तो जिस Bank या Finance Company से आप गाड़ी Loan पर लेते हैं, वह आपको online loan status check करने की सुविधा देती है। वहां से भी आप Online गाड़ी का Loan Check कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि गाड़ी Finance करते समय Finance संस्थानों के द्वारा कई Paper तैयार करके दिए जाते हैं।
- उन पेपरों में भी यह सब Mention रहता है कि आपका कितना Loan amount है,उसे कितने किस्तों में और कब Repayment करना है
- और उससे संबंधित अन्य जानकारियां भी उन दस्तावेजों से आप निकाल सकते हैं और समय पर अपनी Loan की राशि जमा कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
- बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई
- आधार कार्ड पर 2 लाख का लोन कैसे लें?
- प्रधानमंत्री बिजनेस लोन
Gadi ki EMI kaise check kare (Gadi ki kist kaise dekhe)
आज के समय में बहुत सारे लोग गाड़ी को Loan पर ले रहे हैं।ऐसे में उन्हें Loan की राशि EMI के जरिए अपने Bank की या किसी Finance Company को चुकाना होता है।
अगर आप भी अपनी गाड़ी की EMI check करना चाहते हैं तो Internet पर कई सारे website मौजूद है,
जिसके जरिए आप बस कुछ steps follow करके आसानी से गाड़ी का EMI check कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको Google के Search Bar पर जाना होगा।
- Google के Search Bar पर आप EMI calculator लिखकर Search करे।
- EMI Calculator Search करने के पश्चात कई सारे website दिख जाएंगे, जिसमें आपको select करना होगा कि आपने कौन सा loan लिया है। जैसे कि आपने गाड़ी का Loan लिया है तो आप गाड़ी के Loan पर click कर दें।
- इसके बाद आपसे आपकी Bank या Finance Company की जानकारी मांगी जाएगी, जिसे डाल दे।
- उसके बाद बहुत ही आसानी से आप EMI का आकलन कर पाएंगे और यह पता कर पाएंगे कि आपको हर महीने कितने amount की EMI जमा करनी होगी।
इस प्रकार आप आसानी से कुछ steps को follow करके EMI के सारे आय स्रोत के आकलन को देख सकते हैं और अपने हिसाब से EMI amount set कर सकते हैं।
आप उसने यह set कर सकते हैं कि आपको कितने समय में Loan का Repayment करना है और उसके बाद उसी हिसाब से आप Loan amount का Repayment कर सकते हैं।
Gadi ka finance kaise check kare
गाड़ी का फाइनेंस चेक करने के लिए आपने जिस बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लिया है, आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाकर लोन के ऑप्शन पर जाकर लोन स्टेटस से अपने फाइनेंस को चेक कर सकते हैं।
अगर आप रोजाना बहुत ज्यादा सफर करते हैं और आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कार की आवश्यकता पड़ रही है तो आप अपनी जरूरत के अनुसार पुरानी कार को आसानी से खरीद सकते हैं। जिसे हम फाइनेंस कहते हैं।
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक सहित कई ऐसे बैंक है, जो हमें पुरानी कार के लिए लोन देते हैं हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमसे कौन सा बैंक ज्यादा ब्याज ले रहा है।
अगर आप भी गाड़ी फाइनेंस करवाना चाहते हैं और उसकी स्थिति जानना चाहते हैं तो आप आसानी से जिस भी बैंक से आपने लोन लिया है।
उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनेंस की स्थिति को जान सकते हैं।
SBI की ऑफिशल साइट मे जाने के लिए नीचे क्लिक करें
बाइक का लोन कैसे चेक करें (Bike ka loan kaise check kare)
आप अपनी बाइक की किस्त वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं। इंटरनेट पर आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट आपको मिल जाएगी जो आपकी मासिक loan EMI जोड़ने में मदद करती है।
बस आपको इंटरनेट पर बाइक लोन EMI Calculator लिखकर सर्च करना होता है, उसके बाद आपके सामने कई सारे रिजल्ट खुलकर सामने आ जाते हैं। वहां से आप किसी भी एक वेबसाइट का चयन कर ले और उस पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपको उस वेबसाइट के होम पेज को स्क्रोल करते हुए नीचे पहुंच जाना है, वहां पर आपको बाइक लोन की किस्त कैलकुलेटर नजर आएगी।
उस पर क्लिक कर दे और वहां से आप आसानी से अपनी बाइक की किस्त को जांच सकते हैं।
अपना लोन कैसे चेक करें (How to check loan status)
किसी भी लोन को लेने पर उसके कई सारे नियम होते हैं। आपको एक निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित ब्याज पर जो राशि दी जाती है, उसका इस्तेमाल हम लोन के रूप में करते हैं।
बैंक कहीं ना कहीं आपको पैसे देने से पहले आपका सिविल स्कोर अवश्य चैक करती है।
सिविल स्कोर के जरिए आपके बैंकिंग हिस्ट्री देखी जाती है। अगर आपका कोई भी बिल बकाया या कोई लोन बकाया हो तो बैंक आपको लोन देने से हिचकी जाता है।
ऐसी परिस्थिति में हर कोई यह जानना चाहता है कि वह अपना लोन कैसे चेक करें? तो आइए जानते हैं की अपना लोन कैसे चेक करें?
आज के समय में आप किसी भी प्रकार के लोन क्यों ना लें आपको बैंक या वित्तीय संस्थान ऑनलाइन अपने लोन का स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है।
मान लीजिए आपने किसी बैंक से लोन लिया है तो आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने लोन का स्टेटस जांच सकते हैं।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी।
आज मैंने आपको गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? गाड़ी का EMI कैसे चेक करें? यह सारी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई और मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारियां बेहद पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।आपका comment हमारे लिए काफी जरूरी होता है।
धन्यवाद
FAQ : गाड़ी का लोन से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कार की किस्त आप गूगल प्ले स्टोर से RTO Vehicle Information app को इंस्टॉल करके चेक कर सकते हैं।
बाइक की किस्त आप बाइक के नंबर से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
गाड़ी नंबर से गाड़ी पर लोन है या नहीं, यह जांच आप वाहन परिवहन की ऑफिशियल साइट https://vahan.parivahan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
अगर आपके पास पैन कार्ड मौजूद है तो आप अपने पैन कार्ड के जरिए अपने लोन की जांच कर सकते हैं तथा यह पता लगा सकते हैं कि कितनी ईएमआई आपको भरनी बाकी है।
श्रीराम फाइनेंस की किस्त की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप श्री राम फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर 1800 103 6369 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।