इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Aadhar Card पर कितना Loan मिल सकता है? कोई आवेदक Aadhar Card पर कितने तक का Loan प्राप्त कर सकता है?
दोस्तों हमें कई कामों के लिए पैसों की जरूरत होती है, इसमें कोई व्यापार शुरू करने से लेकर घर बनाने के लिए, वाहन खरीदने के लिए, या फिर किसी Personal काम के लिए, पैसों की जरूरत आ जाती है।
ऐसे में जिनके पास इन कामों के लिए उस वक्त पैसे ना हो, उनके पास Loan लेने का Option रहता है।
देश में जितने भी Bank और वित्तीय संस्थाएं हैं, वे लोगों को Loan देती है।
आज के समय में तो Loan लेना और भी आसान हो गया है, कोई आवेदक सिर्फ अपने Aadhar Card से ही Loan ले सकता है।
अब कई लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि Aadhar Card पर कितना Loan मिल सकता है?

इस आर्टिकल में हम इसी पर अच्छे से चर्चा करेंगे कि Aadhar Card पर कितना Loan मिल सकता है?
या Aadhar Card पर कितने तक का Loan लिया जा सकता है? हम यहां Aadahr Card पर मिलने वाले maximum loan amount के बारे में बात करेंगे।
आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
आज हम जानेंगे -

आधार कार्ड पर आवेदक Personal Loan के अंतर्गत 25 Lakh तक का Loan ले सकता है।
यदि आवेदक Personal Loan के लिए जरूरी सभी eligibilities को पूरा करता है तो उसे Aadhar Card पर 25 Lakh तक का Personal Loan मिल सकता है।
Aadhar Card एक ऐसा दस्तावेज है, जो आज के समय में लगभग हर भारतीय नागरिक के पास मौजूद है। इसीलिए इस दस्तावेज को दिखा कर कोई भी आवेदक Loan के लिए आवेदन कर सकता है।
Personal Loan के लिए आवेदक का Loan के हिसाब से दूसरी कुछ जरूरी eligibility criterias का पूरा करना जरूरी होता है। इसमें अच्छा Civil Score जैसी चीजें आ जाती है।
इसके अलावा Aadhar Card पर Loan में, प्रधानमंत्री Aadhar Card Loan योजना जिसका आधिकारिक नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी है। इसके अंतर्गत आवेदक Aadhar Card पर 10,00,000 रुपए तक का Loan ले सकते हैं।
और यह Loan व्यापार शुरू करने के लिए यानी कि Business Loan के अंतर्गत ले सकते हैं।
इनमें सबसे जरूरी और सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदक से Documents में मुख्य रूप से केवल Aadhar Card ही मांगा जाता है।
इसके अलावा अन्य कुछ Common Documents मांगे जा सकते हैं। Aadhar Card पर Personal Loan व्यक्ति किसी भी Bank से प्राप्त कर सकता है।
इसके लिए आवेदक को लोन लेने की निर्धारित प्रक्रिया को follow करना होता है, जो आसान ही होती है।
आधार कार्ड पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है। Aadhar Card Se Personal Loan
Personal Loan लेने के लिए UIDAI के माध्यम से सभी नागरिकों को ऋण लेने से संबंधित सुविधा प्रदान की जाती है।
इसमें आवेदक Aadhar Card पर 25 Lakh तक का Personal Loan लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
Aadhar Card के तहत Personal Loan लेने के लिए नागरिकों को अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
Aadhaar Card से व्यक्तिगत ऋण/Personal Loan लेने के लिए नागरिक घर बैठे ही आवेदन भी कर सकते है।
यह Loan लेने के लिए लाभार्थी नागरिकों को Application Form एवं KYC summit करना होता है।
Aadhar Card पर उपभोक्ताओ को Transparency के साथ Personal loan लेने की सुविधा मिलती है।
Maximum loan amount के बारे में हमने ऊपर बात की है।
Aadhar Card पर नागरिक अधिकतम 25 Lakh रूपए तक के व्यक्तिगत Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
Aadhar Card पर Personal Loan की संभावनाओं को अच्छा और simple बनाने के लिए e KYC के रूप में काम करता है।
Aadhaar Card से Personal Loan लेने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए।
Aadhar Card पर Loan लेने के लिए आवेदक को पहले Aadhar Card पर सभी जानकारी सही है या नहीं यह सुनश्चित कर लेना होता है।
UIDAI में सभी जानकारी सही होने के बाद व्यक्ति ऋण सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
इसे भी जरूर पढ़ें
Aadhaar Card पर Personal Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
आवेदक व्यक्ति की आयु 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Aadhar card पर Loan लेने के लिए व्यक्ति का Credit Score 750 से ऊपर होना जरूरी है।
आवेदक का Personal Loan लेने के लिए सार्वजानिक या निजी क्षेत्र की Company में कार्यरत होना जरुरी है।
Aadhar Card पर Personal Loan लेने के लिए Apply करने की प्रक्रिया-
Personal Loan के लिए Bank की आधिकारिक Website या फिर app में Loan के विकल्प में से Personal Loan के विकल्प पर Click करना है।
इसके बाद eligibility check करके apply now के विकल्प में क्लिक करना है। Eligibility में कई जरूरी चीजें देखनी पड़ती है।
इसके बाद आपको Application Form मिलता है, इसमें आवेदक को अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी एवं Employment से जुड़ी जानकारी आदि दर्ज करनी होती है।
इसके बाद Documents Verification के लिए Bank के प्रतिनिधि द्वारा आवेदक से संपर्क किया जाता है।
Documents Verify होने के बाद और Loan Approve हो जाने के बाद व्यक्ति के Bank Account में स्वीकृत राशि आ जाती है।
Aadhar Card पर कितना Business loan मिल सकता है (Aadhar Card Business Loan)
Business Loan की बात करें तो Aadhar Card पर मिलने वाले Loan में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का नाम आता है।
इसे प्रधानमंत्री Aadhar Card Loan योजना के नाम से भी जाना जाता है।
क्योंकि इस योजना के अंतर्गत Loan लेने के लिए आवेदक से सिर्फ उसका Aadhar Card ही मुख्य Documents के तौर पर माना जाता है।
इस योजना के तहत Business शुरू करने के लिए छोटे व्यापारी अपने Aadhar Card पर 1000000 का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री Aadhar Card Loan योजना के तहत शिशु Loan, तरुण Loan और किशोर Loan दिया जाता है।
किशोर Loan की अधिकतम राशि सबसे ज्यादा होती है जो कि 10,00,000 है।
इसके तहत आवेदक बिना किसी Guarantee के सिर्फ अपने Aadhar Card पर Maximum 10,00,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
जिसका इस्तेमाल वे कोई नया Business शुरू करने, या फिर पहले से चल रहे Business को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
इस Loan के लिए आवेदन Online और Offline किया जा सकता है।
Online आवेदक किसी भी Bank की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)जाकर वहां मुद्रा Loan का Option Select कर सकते हैं।
बाकी की प्रक्रिया वही Form भरने और Document जमा करने की होती है।
Offline में आवेदक अपने नजदीकी Bank की शाखा में जाकर मुद्रा Loan के लिए Apply कर सकते है।
Bank से उन्हें इस Loan की पूरी जानकारी मिल जाएगी, वहां Form भर के और फिर Document Verify कराने के बाद वे यह Loan प्राप्त कर सकते हैं।
Aadhar Card पर Bajaj Finserv से Personal Loan ले सकते हैं?
जी हां, Bajaj Finserv से भी Aadhar Card पर Personal Loan लेने का विकल्प है।
आवेदक 25 Lakh तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। Bajaj Finance भी उपभोक्ताओं को Aadhar Card पर Personal Loan देती है।
इसके लिए आवेदक Bajaj Finserv की official website visit कर सकते हैं। वहां से आप इस Loan से संबंधित सभी जरूरी बातें पता कर सकते हैं।
आप online इस लोन के लिए apply कर सकते हैं। Loan approved हो जाने पर कुछ ही समय में आपको पैसे मिल जाते हैं।
कई बार यहां से लोन पर ब्याज दरें और दूसरी शर्तें काफी आसान होती हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है। Loan की जरूरत कभी भी किसी को भी हो सकती है।
यदि आवेदक Aadhar Card पर Personal Loan लेना चाहते हैं, तो वे 25 Lakh तक के Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
वहीं Aadhar Card पर Business के लिए वे 10,00,000 तक के Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक Comment Box में Comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
Sar mujhe personal loan chahie Aadhar Card per
truebalance se app starting me level up loan plan se minimum 5000 tak ka loan le sakte hi.