बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अगर आप भी घर बैठे अपना अकाउंट open कराना चाहते हैं वह भी जीरो बैलेंस (Zero Balance) में तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में अपना खाता खुलवा सकते हैं। 

अब आप यह सोच रहे होंगे कि पहले तो हमें खाता खुलवाने के लिए बैंक जाना पड़ता था, किंतु अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से हम किस प्रकार खाता खोल सकते हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए तो घबराइए नहीं, आज मैं आपको इस आर्टिकल में पूर्ण रूप से उसी के विषय में बताऊंगी।

जिससे आपकी सारी दुविधा दूर हो जाएगी और आप आसानी से घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में अपना खाता खोल पाएंगे,

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए (bank of baroda me account kholne ke liye documents)

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए हमें बहुत ही कम दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ती है जो कुछ इस प्रकार है- 

  • Identity Proof

Passport, Driving License, Voter ID, Aadhar Card, Ration Card

  • Address Proof –

Passport, Driving License, Voter ID, Electricity Bill , Water Bill

  • PAN Card Or Form 16-

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको फॉर्म 16 भरना होगा। फॉर्म 16 आपको बैंक की official website www.bankofbaroda.in से प्राप्त हो जाएगी।

  • Passport Size Photo-

जो भी उम्मीदवार अपना Account Bank Of Baroda मे Open कराना चाहते हैं कम से कम उनकी 2 Passport Size Photo की आवश्यकता पड़ेगी।

  • Mobile Number-

Account Open करते हुए आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और आप वही मोबाइल नंबर डालें, जो आपके पास सदैव रहती है; क्योंकि उसमें OTP या बैंक से संबंधित s.m.s. आ सकते हैं।

  • EMAIL ID-

Mobile Number के साथ साथ आज के समय में Email Id भी काफी जरूरी हो गया है, जिससे अगर आपको समय रहते मोबाइल पर कोई चीज समय पर SMS के through ना मिले तो वह आप अपने EMAIL पर प्राप्त कर सकें। इसलिए सही और सटीक EMAIL ID अकाउंट ओपन करते वक्त डालें।

  • Signature 

जब आप Online Account Open  मकरवाते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न होगा कि Signature की क्या आवश्यकता है

तो आपको मैं बता दूं कि Online Account Open करते वक्त कुछ जरूरी Documents upload करने के लिए कहा जाता है, जिसमें Signature प्रमुख होता है।

इसलिए Signature को सही तरीके से डालें तथा याद रखे क्योंकि यही Signature आपको बाद में पैसे निकासी के वक्त डालनी होगी, जिससे Bank आपकी पहचान कर पाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा में कैसे ऑनलाइन खाता खोलें (bank of baroda me khata kaise khole)

बैंक ऑफ बड़ौदा में Online खाता खोलने के लिए आपको आसान से 10 steps Follow करने होंगे जो कुछ इस प्रकार है-

Step 1- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के Official Site को open करें।

Step 2 – ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले आपके Mobile Number और Email I’d मांगी जाएगी, जिसे सही-सही fill up करे और Next पर Click कर दे।

Step 3 – इसके बाद आपने जो Mobile Number आपने दी है, अगर वह आधार कार्ड से link होगा तो आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे मांगे गए जगह पर fill कर दें और Next Page पर चले जाएं।

ध्यान रखें वही Mobile Number डालें, जो आधार कार्ड से link हो।

Step 4 – उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का वह Branch Select करें, जिसमें आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं।

Step 5 – उसके बाद मांगी गई Basic Details को सही सही भर दे।

Step 6 – जानकारियां सही तरह से भरने के बाद अगले Step में Service Select करें। जैसे- Internet Banking, Mobile Banking ,UPI, Virtual Debit Card जो भी चाहिए आप उसे Select कर ले।

Step 7 – इसके बाद आपके सामने Application की पूरी Details आ जाएगी, जिसे सही तरीके से एक बार पुनः पढ़ ले। उसके बाद Summit Application के Option पर Click कर दें।

Step 8 – उसके बाद आप जिस भी Date और Time पर अपना Video KYC कराना चाहते हैं, उसे Select करें और उसके बाद Schedule Video KYC के Option पर Click कर दे।

Step 9 – उसके बाद में निर्धारित समय और तारीख आपके EMAIL पर Video KYC का link मिलेगा जिसे पूरा करें।

Step 10 – जैसे ही आप KYC Steps को पूरा करेंगे, आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुल जाएगा। उसके बाद आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के क्या-क्या फायदे हैं?

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके अनेकों फायदे आपको मिल सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है-

  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ₹50000 से ₹300000 तक की सीमा के अनुसार Overdraft की सुविधा मुहैया करवाता है।
  • यह आपको Retail Loan पर Processing fees में छूट देता है।
  • यह अपने ग्राहकों को Accident और Death Insurance भी देता है।
  • अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में Locker की सुविधा चाहते हैं तो यह आपको Loaker के किराए पर 5% की छूट मुहैया कराता है।
  • अगर कोई विवाहित जोड़ा बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाना चाहता है तो उसे जीरो बैलेंस (Zero Balance) पर अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को Credit Card निशुल्क मुहैया करवाता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको अनेकों Rewards हासिल होते हैं।
  • अगर आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तो आप आसानी से जीवन बीमा का लाभ भी उठा सकते हैं।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा आपको इंटरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग जैसी निशुल्क सुविधाएं भी मुहैया करवाता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ATM पर निःशुल्क असीमित लेनदेन की सेवा देता है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लगभग 9.6 सालों में पैसा डबल हो जाता है और अगर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एचडी में पैसा जमा करते हैं तो हमारा पैसा लगभग 11 सालों में डबल हो जाता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बैंक ऑफ बड़ौदा से संबंधित अनेकों प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल ओर भी हैं तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ: बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

बैंक ऑफ़ बड़ोदा 1 साल में कितना ब्याज देता है?

बैंक ऑफ़ बड़ोदा एचडी पर 1 साल में 6.25% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज देता है।

बैंक में आपका पैसा दोगुना होने में कितना समय लगता है?

बैंक में पैसा दोगुना होने में तकरीबन 9 साल का समय लग जाता है।अगर आप 8% की दर से ₹10000 बैंक में निवेश करते हैं तो 9 साल बाद आपको आपका पैसा डबल मिलता है।

कौन से बैंक में पैसा डबल होता है?

आज के समय में हर प्राइवेट तथा सरकारी बैंकों में पैसा निवेश करने पर पैसा 9 से 11 सालों के अंदर डबल हो जाता है, किंतु सबसे जल्दी भारतीय स्टेट बैंक हमें पैसे डबल करके देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *