क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है: जानिए आपके दरवाज़े पर इसकी डिलीवरी कितनी तेज़ हो सकती है!

आज अधिकतर लोगो की जरूरत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग घर बैठे ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से जब चाहे तब खरीदारी करने लगे हैं।

ऐसे में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों की value भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। 

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं और ऐसे बहुत सारे नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोग होते हैं, जो महीने की तनख्वाह के मिलने पर अपने बिल का भुगतान करना चाहते हैं।

ऐसे में वह लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में हर एक नौकरी करने वाला व्यक्ति यह चाहता है कि उसके पास क्रेडिट कार्ड हो और वह व्यक्ति क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अपने बैंक से बात भी करता है,

किंतु उनके मन में कहीं न कहीं यह प्रश्न अवश्य होता है कि क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है यानी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है।

अगर आप भी इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा। आज के आर्टिकल में मैं आपको क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?

इस विषय में संपूर्ण जानकारी दूंगी, जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी मुख्य सवालों के जवाब अवश्य हासिल होंगे।

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है? (Credit card kitne din me aata hai?)

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?

क्रेडिट कार्ड आमतौर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर तक 7 से 10 दिनों के अंदर बनकर आ जाता है, यह समय कम या ज्यादा भी हो सकता है।

किसी भी क्रेडिट कार्ड को बनाने से पहले आपको उसके लिए अपने बैंक में आवेदन करना होता है।

आप जिस भी बैंक के ग्राहक हैं या आप जिस दिन बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, स्व प्रथम आपको उस बैंक में जाकर आवेदन पत्र की प्रक्रिया को पूर्ण करें। 

उसके लिए बैंक आपसे कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग करता है। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप इत्यादि। जिसे आपको आवेदन पत्र के साथ जमा करना होता है।

उसके बाद उस आवेदन पत्र की जांच बैंक करता है तथा वह आपके डॉक्यूमेंट के माध्यम से आपका सिविल स्कोर जांचता है। 

अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा पाया जाता है (700 या उससे अधिक) तो आपके आवेदन पत्र की स्वीकृति बैंक करता है तथा बैंक द्वारा उसके बाद आपको फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया जाता है और आगे की प्रक्रिया के लिए आपको बैंक बुलाया जाता है।

अगर सारी प्रक्रिया बैंक संतोषजनक पाता है तो आपके आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से वह स्वीकार कर लेता है। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद क्रेडिट कार्ड को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर पहुंचने में 7 से 10 दिनों का समय लग जाता है।

ऊपर मैंने आपको केवल यह बताया कि आपका क्रेडिट कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर तक पहुंचने में कितना समय लगता है। क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है, अगर आपको इस विषय में पूर्ण जानकारी चाहिए तो नीचे के अंशो को अवश्य पढ़ें।

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

आप सभी को यह बात अवश्य पता होगी कि हमारे देश में आज के समय में कई सारे सरकारी तथा प्राइवेट बैंक है जाहिर सी बात है कि अलग-अलग बैंक के अलग-अलग नियम भी होंगे और क्रेडिट कार्ड बनाने का तरीका भी अलग अलग अवश्य होगा।

ऐसे में अगर क्रेडिट कार्ड बनाने की बात की जाए ए तो अधिकतर बैंक क्रेडिट कार्ड को बनाने में 7 से 15 दिनों का समय अवश्य लेते हैं। 20 से 15 दिनों के भीतर क्रेडिट कार्ड आपके घर तक बनकर पहुंच जाता है।

कोई भी व्यक्ति क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक में आवेदन पत्र देता है। जिसे बैंक स्वीकार करने में 7 से लेकर 14 दिनों का समय लगाता है तथा उसके बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उस व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड घर तक पहुंचने में 7 से 10 दिन का समय लग जाता है। 

अगर इस हिसाब से बात की जाए तो एक क्रेडिट कार्ड को बनने में सामान्यतः कम से कम 20 से 25 दिनों का समय लग ही जाता है। यह समय कम या ज्यादा भी हो सकता है।

बैंक तो अपना काम 7 से 14 दिनों के अंदर कर लेता है, किंतु कभी-कभी डाक सेवा सही समय पर नहीं पहुंच पाती है। जिस कारण से आपका क्रेडिट कार्ड पहुंचने में महीने भर का समय भी लग सकता है।

अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कैसे करें (Track Your Credit Card)

अगर आपने अपनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप ऑनलाइन माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से उसे घर बैठे ही ट्रैक कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि आपका क्रेडिट कार्ड कितने दिनों के अंदर आपके घर तक पहुंच जाएगा।

क्रेडिट कार्ड को ट्रैक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

Step 1 – सबसे पहले आपको अपनी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Apply Now

Step 2 – अपनी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाना होगा।

Step 3 – जब आपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया होगा तो आपको बैंक के द्वारा आवेदन करते समय आवेदन संख्या दी गई होगी, उसे वहां पर दर्ज करना होगा।

जैसे ही आप आवेदन संख्या को दर्ज करेंगे, आप नीचे दिए गए Track Now के ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड की जांच नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपनी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी के नंबर पर कॉल करके भी अपने क्रेडिट कार्ड की स्थिति का पता कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

  • क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है
  • लोन के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए
  • SBI Customer Care Number  1800 425 3800
  • HDFC Customer Care Number  1800 202 6161
  • ICICI Customer Care Number  1800 1080
  • Axis Bank Customer Care Number 1 860 500 5555 
  • IDBI Bank Customer Care Number  1800 209 4324
  • Punjab National Bank Customer Care Number  1800 180 2222
  • Union Bank of India Customer Care Number  8061817110
  • UCO Bank Customer Care Number  1800 103 0123
  • Yes Bank Customer Care Number  1800 1200
  • Punjab & Sind Bank Customer Care Number  1800 419 8300

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है? क्रेडिट कार्ड को बनने में कितना समय लगता है? विभिन्न बैंक के क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर का नंबर क्या है? 

मुझे उम्मीद है कि आप हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनता है, यह अच्छी तरह पता चल गया होगा।

अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *