पर्सनल लोन बैंक लिस्ट | Personal loan bank list

जो लोग Personal Loan लेना चाहते हैं उनके मन में प्रश्न रहता है कि कौन कौन से Bank में Personal Loan मिलता है?

आज इस आर्टिकल में हम पर्सनल लोन बैंक लिस्ट के बारे में जानेंगे, सबसे सस्ता Personal Loan कौन- कौन से Bank में मिलता है? सबसे अच्छा Personal Loan Bank कौन सा है?

किसी भी व्यक्ति को किसी भी वक्त पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में लोग अपने बचत के पैसे को खर्च करते हैं, पर अगर आपको बहुत पैसों की जरूरत पड़ जाती है और वह पैसे बहुत ही जरूरी है; तब आप उन पैसों का इंतजाम कैसे करते हैं?

ऐसे में अधिकतर लोग उस पैसे को जुटाने के लिए Loan लेने के विषय में सोचते हैं ताकि उनकी परेशानी कम हो सके।

हमें घर के सामान को खरीदने के लिए जैसे की Freez,TV, Motorcycle, Mobile, Washing Machine,Car इत्यादि वस्तुओं को खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है।

अगर घर में किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाए तो हमें अच्छे Doctor के पास इलाज कराने के लिए भी पैसे की जरूरत होती है, इस तरह के खर्चों के लिए Personal Loan बनाया गया है। 

आप Personal Loan के जरिए Bank से Loan ले सकते हैं, पर Personal Loan की ब्याज दर बहुत ही ज्यादा होती है।

इसलिए लोग Personal loan के बारे में उतना नहीं सोचते हैं पर बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने लोग Personal Loan के लिए apply करते हैं। 

अगर आप भी Personal Loan Bank list के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े।

इस आर्टिकल में पर्सनल लोन बैंक लिस्ट के साथ -साथ आप ये भी जानेंगे की कितने ब्याज दर में Bank Personal loan प्रदान करती है?

पर्सनल लोन क्या है? (What is Personal loan)

जब हम अपने निजी खर्च के लिए Bank से Loan लेते हैं, यही Loan Personal loan कहलाते हैं। Bank इस तरह के खर्चों के लिए Loan तो देती है पर Personal Loan पर बहुत ही ज्यादा ब्याज दर होता है।

जब किसी की शादी होती है, तब उस वक्त बहुत अधिक पैसों की जरूरत होती है। हमारे देश में शादी में लगभग लाखों रुपए खर्च होते हैं और ऐसे समय हम Personal loan लेते हैं।

अगर हम अपने  पुराने घर का renovation करवाते हैं यानी कि पुराने घर की मरम्मत करवाते हैं, तब भी हमें पैसों की जरूरत होती है और उस वक्त हम Personal Loan ले सकते हैं।

अगर हमने नया घर खरीदा है और उस घर में Furniture, TV, Freez , Washing Machine इत्यादि जैसे कई सारी चीजों की जरूरत होती है, तो इन सारी चीजों से Personal Loan ले सकते हैं।

हम सभी को Motorcycle की जरूरत होती है, जिससे हम ज्यादा दूरी को कम दूरी में जा सके। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए और रोजाना हम इसका इस्तेमाल कई कार्यों के लिए करते हैं।

Motorcycle को खरीदने के लिए हमें ₹70000 से लेकर 400000 से लेकर ₹500000 तक लग सकते हैं। इस तरह के खर्चों के लिए भी हम Personal loan ले सकते हैं।

आसान शब्दों में कहें तो अपने निजी खर्चों को यानी personal expenses के लिए जब हम Bank से Loan लेते हैं तो इस तरह के Loan को Personal Loan कहा जाता है

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट (Personal loan bank list)

Personal loan लेने के लिए हमें यह मालूम होना चाहिए कि किन-किन बैंकों में Personal Loan की सुविधा मुहैया कराई जाती है? जैसा कि ऊपर हमें Personal loan क्या है? और किन कार्यों के लिए Personal Loan ले सकते हैं? इसके बारे में जाना है Personal Loan हम अपने खर्चों के लिए बैंकों से लेते हैं।

हमारे देश में कुल 34 Bank के जिसमें से 12 सरकारी Bank है तथा 22 Private Bank है।

आप हमारे देश के 34 Bank से Personal Loan ले सकते हैं,पर Personal Loan को लेने के लिए उस Bank में आपका बचत खाता होना चाहिए या current account होना चाहिए।

आपका Bank के साथ लेनदेन भी अच्छा होना चाहिए, तभी जाकर Bank आपको Personal Loan मुहैया करा पाएगी। अब मैं आपको सभी पर्सनल लोन देने वाली बैंक के लिस्ट के बारे में बताऊंगा। 

इसे भी जरूर पढ़े

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट (पर्सनल लोन की ब्याज दरें)

No.Bank nameInterest rate
1State Bank of India9.6 % to 15.65% p.a
2Punjab National Bank8.9 % to 14.45% p.a
3Union Bank of India8.9 % to 13 % p.a
4Canara Bank 12.05% p.a Onwards 
5Bank of Baroda10.5% to 12.5% p.a 
6Bank of India12.15% p.a onwards
7Indian Bank9.05% to 13.65% p.a
8Central Bank of India9.85 % to 10.05% p.a
9Indian Overseas Bank11.5% p.a
10UCO Bank8.2 % to 10.3% p.a
11Bank of Maharashtra9.45% to 12.8% p.a
12Punjab and Sind Bank 13.5% p.a Onwards
13Bandhan Bank8.5% to 11.75% p.a
14Catholic Syrian Bank12.00% to 19.00% p.a
15City Union Bank9.75% to 12.50% p.a
16Dhanlaxmi Bankकितने रुपए का Loan है, उसके आधार पर Bank के द्वारा निर्धारित की जाती है।
17DCB Bank13% to 25% p.a
18Axis Bank12% to 21% p.a
19Federal Bank10.49% to 17.99% p.a
20IDBI Bank9.50% to 14% p.a
21ICICI Bank10.50% to 19% p.a
22HDFC Bank10.50% to 21% p.a
23Jammu and Kashmir Bank11.75% onwards for government employees12.5% onwards for others
24IndusInd Bank10.49% to 31% p.a
25Karnataka Bank13.15% p.a
26IDFC first bank10.49% to 20% p.a
27Kotak Mahindra Bank10.25% to 24% p.a
28Lakshmi Vilas Bank10.95% onwards
29RBL Bank14% to 23% p.a
30Nainital bank11.95% to 12.20% p.a
31South Indian Bank10.15% p.a onwards
32Yes Bank10.99% p.a onwards
33Karur Vysya Bank12.75% to 17.75% p.a
34Tamilnad Mercantile Bank Limited 14.25% p.a onwards

सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आसानी से Personal Loan की सुविधा प्राप्त हो जाती है और जिन लोगों का Bank में current account  होता है, उनको भी आसानी से Personal Loan की तरफ से मुहैया कराया जाता है। 

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

सबसे सस्ता पर्सनल लोन आज के समय में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI का है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को ₹25000 से लेकर ₹2000000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India) के अंतर्गत पर्सनल लोन(Personal Loan) की अवधि 6 माह से 72 माह तक की होती है। इसके साथ ही पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.80% से 12.80% तक ली जाती है।

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन

धनलक्ष्मी बैंक का नाम आप लोग में से बहुतों ने सुना होगा, किंतु मुझे उम्मीद है कि आप लोग में से बहुत लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने धनलक्ष्मी बैंक का नाम नहीं सुना होगा।

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन देने वाली बैंक है, जो अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मुहैया करवाती है।

धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन 11.90% प्रतिभा से शुरू ब्याज दरों पर ली जा सकती है। धनी लक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन 1500000 रुपए तक ली जा सकती है। जिसे 5 साल की अवधि में चुकाना होता है।

23 वर्ष से अधिक उम्र के नौकरी-पेशा आवेदक जिनकी न्यूनतम मानसिक आय ₹35000 है, वह धन लक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन के लिए आसानी से apply कर सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर ऐसे आवेदक जिनकी आयु 23 वर्ष से अधिक है और वह गैर नौकरी पेशा आवेदक जिनकी न्यूनतम आय 1.8 lakh रुपए प्रति वर्ष है, वह भी इसके लिए योग्य है।

पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • Personal Loan के जरिए हम ₹10000 से ₹4000000 तक की Loan की राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • मंजूर की गई Loan की processing fees Loan की 5% तक ही काटी जाती है।
  • इस Loan का भुगतान आप 1 वर्ष से 5 वर्ष की समयावधि में कर सकते हैं।

जैसा कि हम जानते कि सभी Bank Personal loan की सुविधा मुहैया कराती है, किंतु Personal Loan का ब्याज दर बहुत ही ज्यादा होता है।

ऊपर दिए गए पर्सनल लोन बैंक लिस्ट में सभी बैंकों के बारे में बताया गया है कि कि यह सारे Bank कितने ब्याज दर पर Personal Loan मुहैया कराते हैं।

आप इस List के सहायता से चुन सकते कि आपको किस Bank से Personal Loan लेना चाहिए। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने पर्सनल लोन बैंक लिस्ट के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में आपने पढ़ा कि किन-किन बैंकों से Personal Loan ले सकते हैं? और Bank आपको कितने ब्याज दर में Personal Loan मुहैया कराती है?

इस आर्टिकल में हमने यह भी जाना कि Personal Loan क्या है? और Personal Loan लोग क्यों लेते हैं?

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा और जानकारी भरा लगा हो तो हमारे आर्टिकल को share जरूर करें और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *