पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन: सभी जानकारी एक ही स्थान पर

दोस्तों हर किसी के लिए जिंदगी में  एक Profession चुनना जरूरी है, कोई सरकारी नौकरी करता है, कोई Private नौकरी करता है तो कोई Business।

आज हम जानेंगे की पोल्ट्री फार्म पर लोन कैसे ले? (Poultry Farm ke liye Loan), पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

आज के दौर में बढ़ते competition के साथ नौकरी के क्षेत्र में लोगों के लिए अवसर कम होते हैं, और ऐसे में यदि उनका खुद का कोई व्यवसाय हो तो वह अधिक बेहतर है।

सरकार द्वारा भी लोगों को अपना खुद का Business स्थापित करने के लिए अलग-अलग योजनाओं से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Poultry farm भी आज के समय में Business का एक बेहतर विकल्प देता है। Chickens और egg हमारे भोजन का एक अहम हिस्सा है।

इसीलिए एक पोल्ट्री फॉर्म(Poultry Farm) से आज के समय में अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

पर किसी भी Business की शुरुआत के लिए पैसा लगता है। कोई व्यक्ति जो एक पोल्ट्री फॉर्म खोलना चाहता है, उसे पहले farm के लिए पूंजी लगानी होगी।

जिनके पास लगाने के लिए पैसे ना हो, उन्हें Bank Loan के रूप में यह अवसर देती है।

जी हां, हम यहां Poultry Farm के लिए Loan की बात कर रहे हैं।सरकार द्वारा Poultry Farming को बढ़ाने के लिए बैंकों को इसके लिए Loan देने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकारी और प्राइवेट Bank और दूसरे वित्तीय संस्थान भी पोल्ट्री फार्म(Poultry Farm) खोलने के लिए अलग-अलग ब्याज दरों पर Loan उपलब्ध कराते हैं,जिनका ग्राहक लाभ ले सकते हैं।

इस लेख में है Poultry Farm के लिए Loan के बारे में विस्तार से जानेंगे, यह क्या है, कौन-कौन से Bank किन शर्तों पर इसके लिए लोन देते हैं। eligibility, आवश्यक दस्तावेज सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे।


पोल्ट्री फार्म पर लोन कैसे ले?

मुर्गी फार्म के लिए लोन (Murgi Palan Loan)

Poultry farm/farming के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं, इसे हिंदी में मुर्गी पालन कहा जाता है।

Chicken/मांस और अंडे की उपलब्धता को पूरा करने के लिए मुर्गी पालने के व्यवसाय को मुर्गी पालन या Poultry Farming कहते हैं।

यह हमारे भोजन में शामिल है, इसीलिए आजकल यह व्यवसाय काफी अच्छे से चल रहा है, यह व्यवसाय आपको अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराता है।

सही तरीके से करने पर आप इससे लाखों करोड़ों रुपए तक का भी मुनाफा कमा सकते हैं।

Business के लिए किसी शैक्षणिक योग्यताएं degree की जरूरत नहीं होती है।आपको बस इसके लिए सही ज्ञान के साथ थोड़ी पूंजी और मेहनत चाहिए।


Murgi Farm पर कितना लोन मिल सकता है?

मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार Subsidy प्रदान करती है। साथ ही इस व्यवसाय की स्थापना करने के लिए बैंकों द्वारा भी Loan प्रदान किया जाता है।

मुर्गी पालन के लिए सरकार कितना लोन देती है (poultry farm loan by government)

State Bank of India Poultry Farming व्यवसाय की स्थापना करने के लिए कुल लागत का 75% तक लोन प्रदान करती है, इसके द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का Loan प्रदान करने का प्रावधान है।

Poultry farm के लिए आप पॉल्ट्री शेड, फीड रूम और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण करने के लिए Loan ले सकते हैं।

आपकी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार जितना आवश्यक हो उतना Loan प्राप्त करने के लिए apply कर सकतें हैं।


पोल्ट्री फार्मिंग के लिए जरूरी सामान

  • स्थान
  • फीडर
  • अंडे की ट्रे
  • कैरेट
  • अपशिष्ट निवारण सिस्टम
  • लेबर तथा गार्ड
  • स्वास्थ्य प्रबंधन
  • हीटर
  • अंडे सेने की मशीन

Poultry Farm लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

पोल्ट्री फॉर्म लोन लेने हेतु जरूरी Documents कुछ इस प्रकार है –

  • Identity certificate (पहचान प्रमाण पत्र) – जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि।
  • Passport size Photo
  • Address proof जिसमें राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल, लीज एग्रीमेंट आदि आते हैं।
  • Bank statement की Photo copy और जमानतदार।
  • No objection Certificate
  • Project Report
  • Municipal से अनापत्ति प्रमाण पत्र

दूसरे किसी भी Loan की तरह इसमें भी आपके पास Loan पाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है।

Bank इन दस्तावेजों की जांच करके ही किसी को Loan दे सकता है।

Loan लेने से पहले इससे संबंधित सभी जरूरी बातें, नियम और शर्तें आदि जान लेना जरूरी है।


पोल्ट्री फॉर्म आवेदन (Poultry Farm online application)

सेवा में

श्रीमान प्रबंधन अधिकारी महोदय नगर विकास एवं पर्यावरण विभाग झारखंड( जगह का नाम)

मोनू चौधरी पिता श्री कालू चौधरी उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 तहसील विजयनगर जिला दुमका (झारखंड) …… आवेदक का पूर्ण पता

विषय – पोल्ट्री फॉर्म हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने के संबंध में

महोदय

आवेदन निम्नानुसार निवेदन करता है कि :-

  1. आवेदक उपयोग पते का स्थाई निवासी है।
  2. वार्ड नंबर 4 ग्राम विजय नगर जिला दुमका (झारखंड) स्थित भूमि खसरा नंबर ….. रकबा…. आवेदक के नाम….. पर राजस्व रिकॉर्ड में भूमि स्वामित्व दर्ज है।
  3. उपरोक्त वर्णित कंडिका क्रमांक 2 की भूमि पर आवेदक पोल्ट्री फॉर्म का व्यापार शुरू करना चाहता है जहां पर आवेदक मुर्गी पालन का कार्य करेगा
  4. आवेदक अपनी उक्त व्यवसाय के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन श्रीमान के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है।
  5. आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ उक्त भूमि का खसरा नक्शा संगलन पर प्रस्तुत कर रहा है।

/ / प्रार्थना / /

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर विचार करते हुए आवेदक को पोल्ट्री फॉर्म का व्यापार किए जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने की कृपा करें।

स्थान…..

दिनांक…….

आवेदक………


पोल्ट्री फार्म पर लोन कैसे ले 2023(Murgi Farm Loan online apply)

Poultry farm के लिए बहुत सारे बैंक और वित्तीय संस्थान Loan प्रदान करते हैं

Poultry Farming यानी मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आजकल लगभग सभी भारतीय बैंक और साथ ही NBFCs Loan प्रदान करती हैं, इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही Bank शामिल है।

इनमें से कुछ प्रमुख Bank और NBFCs निम्नलिखित है, जहां से आप मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने के लिए Loan ले सकते हैं।

State Bank of IndiaIDBI बैंक
Federal BankPunjab National बैंक
Bank of IndiaICICI बैंक
HDFC BankCanara Bank
Bank of BarodaAxis Bank
Bajaj FinservTata capital
IDFC first Bank

भारतीय स्टेट बैंक से पोल्ट्री फार्म लोन (SBI se Poultry farm ke liye loan)

SBI Poultry Farming  के लिए आपको कुल लागत का 75% तक Loan प्रदान करती है।

State Bank of India 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का Loan प्रदान करती है।

State Bank of India से आप अधिकतम ₹9 लाख तक का ही Loan मुर्गी पालन या Poultry Farming के लिए ले सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने Project Plan और उपकरण खरीदने और जमीन आदि का पूरा विवरण Bank को दिखाना होता है।

इस Loan का भुगतान करने के लिए Bank आपको 5 वर्ष की अवधि देती है। Interest rate 6-7% per annum (and onwards) के लगभग की रहती है, और loan amount के अनुसार Processing fees भी लगता है।


IDBI Bank से पोल्ट्री फार्म लोन (IDBI se poultry farm ke liye loan)

Poultry farm loan के लिए आईडीबीआई बैंक भी आकर्षक दर पर लोन उपलब्ध कराती है। Poultry farming की सारी जरूरते जैसे लेयर फार्मिंग,  ब्रायलर फार्मिंग, हैचरीज आदि के लिए आईडीबीआई बैंक लोन देती है।

NABARD द्वारा पोल्ट्री फार्म Loan के लिए  निर्देशित unit cost के हिसाब से ही Bank आपके Loan का amount निर्धारित करती है।

कई बार पोल्ट्री फार्म के लिए Loan एग्रीकल्चरल लोन के अंतर्गत ही दिया जाता है।

7% (and onwards) per annum की ब्याज दर से IDBI Bank Agriculture और इससे संबंधित Loan देती है। Processing fees और कुछ additional charges भी देने होते हैं।


Federal Bank से पोल्ट्री फार्म के लिए लोन (Federal Bank se poultry farm ke liye loan)

मुर्गी पालन में होने वाले अलग-अलग खर्चों जैसे मुर्गियों की देखभाल, उन्हें खाना खिलाने के लिए, उनके लिए दवा इत्यादि, labour cost, power cost, veterinary expenses आदि के लिए federal bank loan देती है।

Loan amount और उस पर interest rate आवेदक के profile और business requirements पर निर्भर करता है। हर batch में 500 मुर्गी पर आप 1.5 lakh तक का Loan ले सकते हैं।

Loan tenure 7 साल तक का हो सकता है जिसे आपको monthly या quarterly Pay करना होता है। collateral के तौर पर 10 से 20% Margin के साथ जमीन बंधक रहती है।


पंजाब नेशनल बैंक से पोल्ट्री फार्म के लिए लोन (PNB se poultry farm ke liye loan)

Punjab National Bank भी agriculture term loan के अन्तर्गत short term और long term loan प्रदान करती है।

कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से एक amount loan के तौर पर ले सकता है।

उस Loan amount पर interest rate आवेदक की profile और business की जरूरतों के अनुसार लगाया जाता है।

Short term loan 8 से 12 महीने और long term loan 7 साल तक के लिए ले सकते हैं।

छोटे या बड़े किसान, पशुपालक और खेतीबाड़ी से जुड़े दूसरे लोग इससे लोन के लिए eligible होते हैं। आपके पास कम से कम 500 मुर्गियों के साथ Poultry Farm होना जरूरी होता है।


Bank of India से पोल्ट्री फार्म के लिए लोन (Bank of India se poultry farm ke liye loan)

200 से 500 मुर्गियों के साथ छोटे स्तर पर पोल्ट्री फार्म की शुरुआत करने के लिए आप Bank of India से इसके लिए loan ले सकते हैं।

खेती-बाड़ी श्रमिक, किसान, Partnership firms, limited companies, आदि इस बैंक से लोन के लिए apply कर सकते हैं।

Apply Now

आप कितने तक का loan ले सकते हैं, यह निर्भर करता है कि आपके poultry farm का size और type क्या होगा? और आवेदक के profile और business requirement के अनुसार ही interest rate लगता है।

1 lakh से कम या उससे ज्यादा का loan के लिए collateral की जरूरत पड़ती है।


ICICI Bank से पोल्ट्री फार्म के लिए लोन(ICICI se poultry farm ke liye loan)

ICICI Bank भी अपने ग्राहकों को Poultry Farming के लिए loan देती है।

ICICI Bank द्वारा 18% (and onwards)  की  interest rate से poultry farming के लिए Loan दिया जाता है।

Poultry farming शुरू करने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से पोल्ट्री फॉर्म बनाने, उपकरण के लिए, या उसकी दूसरी जरूरतों के लिए loan ले सकता है।

ICICI bank से इस loan की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। Bank में इसके लिए form भरकर या फिर online भी loan के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Terms and condition और additional charges भी होते हैं। अलग-अलग loan schemes पर Extra taxes अलग हो सकते हैं।


HDFC Bank से पोल्ट्री फार्म के लिए लोन (HDFC se poultry farm ke liye loan)

HDFC Bank भी Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने में छप्पर बनाने के लिए, कमरा बनाने के लिए और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीदारी के लिए loan देता है।

Loan लेने के लिए आपको सभी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी HDFC Bank शाखा में जाना होगा।

Poultry Farm के लिए कोई व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ हजार से लेकर कुछ लाखों रुपए तक का भी Loan ले सकता है।

जिस पर  HDFC Bank 16% (and onwards) की ब्याज दर लेता है।

Loan से संबंधित दूसरी जरूरी नियम और शर्तें और additional charges के बारे में भी आप Bank से पता कर सकते हैं, यह सारी जानकारी लेना भी जरूरी होता है।


Canara Bank से पोल्ट्री फार्म के लिए लोन (Cenara bank se poultry farm loan kaise le)

Poultry sheds के construction, equipment खरीदने, chicks, उनके लिए खाना और दवाई खरीदने, layer/broiler farms और hatcheries बनाने के लिए Canara Bank Loan देती है।

आप अपनी जरूरत के हिसाब से Loan ले सकते हैं। ₹100000 से कम के Loan पर कोई margin नहीं होता जबकि 100000 से अधिक के लोन पर 15 से 20 % margin  रहता है।

जबकि 1 lakh से कम या ज्यादा दोनों के ही लिए कॉलेटरल की जरूरत पड़ती है।

Loan amount पर interest rate आवेदक के profile और business requirements पर निर्भर करता है।

Canara Bank से Loan लेने पर scheme के अनुसार आपके पास loan चुकाने के लिए 9 साल तक का समय होता है।


बैंक ऑफ बड़ौदा से पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें? (Bank of Baroda se poultry farm loan kaise le)

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) पोल्ट्री लोन के अंतर्गत भी आपको Poultry Farm establish करने और उसकी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए loan दिया जाता है।

बैंकों में Interest Rate, दूसरे charges और fees समय के साथ बदल सकते हैं। इसमें GST और दूसरे Tax भी शामिल होते हैं।

आप Bank of Baroda से Term Loan के अंतर्गत इसके लिए loan ले सकते हैं। जिसके लिए loan tenure 3 से 7 साल तक का रहता है।

छोटे किसान, लेबर और खेतीबाड़ी से जुड़े दूसरे लोग इस loan के लिए apply कर सकते हैं।

Loan amount पर interest rate business requirement के अनुसार लगता है।


Axis Bank से पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें? (Axis Bank se poultry farm loan kaise le)

Private sector का Axis Bank 15% (and onwards) की ब्याज दर से पोल्ट्री फार्म के लिए loan देता है।

Loan के लिए processing fees, अन्य additional charges और  taxes loan scheme और loan amount के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

किसी भी Bank से पोल्ट्री फार्म Loan के लिए जो आवश्यक दस्तावेज है, उन सभी के साथ आप Axis Bank से Loan ले सकते हैं।

इस loan के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी Axis Bank शाखा से संपर्क कर सकते हैं, वहां आपको इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


Bajaj finserv से पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें? (Bajaj Finserv se poultry farm loan kaise le)

Loan के लिए आजकल Bajaj Finserv भी काफी लोकप्रिय है। इससे भी आप पोल्ट्री फार्मिंग और उसके साथ-साथ ऐसे दूसरे बिजनेसेस के लिए भी loan ले सकते हैं।

Bajaj Finance अभी आपको पोल्ट्री फॉर्म के लिए Loan उन्हीं जरूरी कामो और उसके लिए जरूरी condition पर देता है।

Poultry farm के लिए Loan में बजाज finserv 17% (and onwards)  की ब्याज दर से Loan देता है।

Loan के लिए आप Bajaj Finance संपर्क कर सकते हैं। जहां आप Loan से संबंधित सभी जरूरी बातें जैसे loan amount, Interest rate,eligibility criteria इत्यादि चीजों का पता कर सकते हैं।


Tata capital finance से पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें? (Tata Capital se poultry farm loan kaise le)

Tata capital finance 18% (and onwards)  की ब्याज दर पर पोल्ट्री फार्मिंग के लिए Loan प्रदान करती है।

Loan के लिए apply करने की प्रक्रिया सरल ही होती है आप offline, या इसके अलावा online भी Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जहां आपको इससे संबंधित सारे जरूरी Documents को summit करना होता है।

आवश्यक दस्तावेज और सारे जरूरी conditions के पूरे होने पर आप loan के लिए eligible रहते हैं।

Documents verification और दूसरी प्रक्रियाओं के पूरा होने पर आपको कुछ ही समय मेंloan मिल जाता है।


IDFC first bank से पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें? (IDFC first bank se poultry farm loan kaise le)

IDFC first Bank पोल्ट्री फार्मिंग के लिए Loan पर सबसे ज्यादा ब्याज लेने वालों में से है।

IDFC first Bank 20% (and onwards) की ब्याज दर पर पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लोन देता है। आप Internet पर इस Bank सेLoan के लिए दूसरी जरूरी information को Search कर सकते हैं।

Loan पर processing fees, additional charges और दूसरे taxes loan scheme के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। 


मुर्गी पालन लोन ऑनलाइन (Murgi Farm Loan apply online)

मुर्गी पालन लोन ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको पोल्ट्री फॉर्म की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के पश्चात आपसे पोल्ट्री फॉर्म के प्रकार पूछे जाएंगे।
  • पोल्ट्री फार्मिंग कई प्रकार के होते हैं। जैसे बत्तख पालन, मुर्गी पालन, बॉयलर आदि परंतु आप जिस भी पोल्ट्री फार्मिंग को शुरू करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले।
  • अगर आप अच्छी पोल्ट्री फार्मिंग करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली नस्लें जैसे बॉयलर, शंकर ,कड़कनाथ इत्यादि का चयन करें।
  • अगर आप व्यापार करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि अंडे ना देने वाली मुर्गीओं का चयन करें।
  • इसके बाद आपसे इस स्थान का चयन करने के लिए कहा जाएगा, उसमें से आप दूसरे स्थान पर पोल्ट्री फार्मिंग करना चाहते हैं उसका चयन कर ले।
  • आप ऐसी जगह का ही चयन करें, जिसके आस पास पर्याप्त ताजा तथा स्वच्छ पेयजल मौजूद हो।
  • आप अपनी पोल्ट्री फार्म का स्थान ऐसी जगह चुनी जहां जंगली शिकारियों कि पहुंच ना होने पाए।
  • आपको जगह चुनते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वहां आसानी से परिवहन सुविधा की पहुंच और लोकल मार्केट की उपलब्धता होनी चाहिए, तभी आपका व्यवसाय अच्छी तरह से चल पाएगा।
  • फार्म के स्थान का चयन करने के पश्चात अपने पोल्ट्री फॉर्म के shed निर्माण के option का चयन करें, जिसे आप उनके उपयोग के लिए आवास निर्माण कर सकें।
  • अगर आप व्यवसायिक कार्यो के लिए Shed बनाना चाहते हैं तो वाहन प्रणाली वाले ऑप्शन का चयन करें जिससे आपको अधिक सुविधा मिल सके।
  • इस बात का ध्यान रखें कि बॉयलर पोल्ट्री को लगभग 2.5 वर्ग फीट जगह तथा सामान्य पोल्ट्री को 4 वर्ग फीट की आवश्यकता होती है।
  • इस प्रकार आप उनके निर्माण कार्य तथा भोजन संबंधित कुल खर्चों की गणना करके आप कितना लोन चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप अपने दिए गए सारे जानकारियों की अच्छी तरह जांच कर ले और अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को सबमिट करते हैं।

पोल्ट्री फार्म लोन नाबार्ड (NABARD poultry Loan online apply)

पोल्ट्री फार्म लोन नाबार्ड के लिए आप सभी अप्लाई कर सकते हैं, जब आप 10000 मुर्गियों के साथ कुक्कुट लेकर फार्मिंग यानी अंडा व्यवसाय करना चाहते हैं।

जिसके तहत आपको 10 से 1200000 रुपए की व्यवस्था करनी होगी और बैंक आपको 40 से 42 लाख रुपए तक loan दे सकता है।

नाबार्ड कंसलटेंसी सेवा की मदद से बैंक से आप आसानी से NABARD Murgi Palan Poultry Farm लोन ले सकते हैं।

NABARD Murgi Palan Poultry Farm हेतु आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे

  • सबसे पहले आपको नाबार्ड कंसल्टेंसी सेवा से संपर्क करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी पोल्ट्री फार्मिंग के विषय में उन्हें जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • अगर आप की सारी जानकारियां सही साबित होती है तो नाबार्ड कंसल्टेंसी सेवा की मदद से आप बैंक से आसानी से लोन की प्राप्ति कर सकते हैं ।

Poultry Farming के लाभ

मुर्गी पालन यानी Poultry Farming से अनेकों नाम हो सकते हैं जैसे-

  • किस व्यवसाय को बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
  • मुर्गी पालन के व्यवसाय से अनेकों बेरोजगारों को भी रोजगार मिलने लगा है।
  • इस वेबसाइट के जरिए आप अच्छे खासा पैसा कमा सकते हैं।

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी एक प्रकार की योजना है। जिसके तहत भारत में पोल्ट्री किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों में उपलब्ध नागरिकों को उसकी पात्रता और उसके योग्यता के अनुसार राज्य के अपने-अपने निर्देशानुसार लोन दिया जाता है।

पोल्ट्री फार्म सबसिड योजना से लोन लेने के कई सारे फायदे मिलते हैं, जिसमें से कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं-

  1. पोल्ट्री फॉर्म सब्सिडी लोन योजना के तहत तुरंत लोन मिल जाता है।
  2. पोल्ट्री फॉर्म सब्सिडी लोन योजना में 25% से लेकर 35% तक सब्सिडी दी जाती है।
  3. अगर आप पोल्ट्री फॉर्म सब्सिडी योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको लोन वापसी के लिए ज्यादा समय दिया जाता है।
  4. पोल्ट्री फॉर्म सब्सिडी योजना के तहत काफी कम डाक्यूमेंट्स के जरिए आप को लोन मिल जाता है।
  5. इससे लोन लेने की प्रक्रिया काफ आसान तथा सरल होती हैं।

मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर

अगर आपके मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और आप टॉप कम्पनी से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं, मुर्गी पालन के Top 5 कंपनी के नाम तथा उनके कांटेक्ट नंबर।

Top 3 Companies of Poultry farm

  1. Suguna Foods
  2. Skylark Group
  3. IB Group

आईए इन विभिन्न कंपनियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानते हैं और उनके कांटेक्ट नंबर को आपके साथ शेयर करते हैं।

Suguna Food

यह कंपनी का नाम आप लोगों में से बहुतों ने अवश्य सुना होगा या कंपनी भारत की सबसे बड़ी पोल्ट्री फॉर्म कंपनी में से एक है और इस कंपनी की स्थापना सन 1984 में की गई थी।

इस कंपनी का टर्नओवर 10000 करोड से भी ज्यादा है। यह कंपनी कम से कम 40000 से भी ज्यादा कस्टमर के साथ जुड़ी हुई है और उनके साथ मिलकर बिजनेस चला रही हैं।

Contact Number

18001034353

Email ID corporate@sugunafoodd.com

Address

6th Floor Jaya Enclave 1057 Avinashi Rd Coimbatore , 641018

Skylark Group

यह कंपनी हमारे भारत देश की सबसे बड़ी दूसरी कंपनी में गिनी जाती है। जिसका टर्नओवर 5000 करोड़ से भी ज्यादा है। इस कंपनी की स्थापना 1985 में की गई थी जो हमारे देश के हरियाणा राज्य में स्थित है।

इस कंपनी में आज के समय में हजारों फार्मर मिलकर काम कर रहे हैं। अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप इस से कांटेक्ट करके इससे जुड़ सकते हैं।

Contact Number

91 1686264880

E-mail ID

info@skylarkfoods.com

Address

Dharamgarh Road, Safidon District Jind, Haryana (126112)

IB Group

आईबी ग्रुप कंपनी का हेड क्वार्टर छत्तीसगढ़ में स्थित है। यह हमारे देश भारत का सबसे बड़ी तीसरा नंबर का पोल्ट्री फार्मिंग कंपनी है। इस कंपनी को सन 1985 में स्थापित किया गया था।जिसके ओनर का नाम बहादुर अली जी है।

आईबी ग्रुप कंपनी का टर्नओवर 3000 करोड़ से भी अत्यधिक है और इसके साथ आज के समय में कई सारे फार्मिंग सेक्टर जोडकर कार्य कर रहे हैं। अगर आप भी इस कंपनी के साथ जुड़कर कार्य करना चाहते हैं तो आप इसके दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।

Contact Number

91 7744224069

E-mail ID

mail@ibgroup.co.in

Address

IB Corporate House, Indamara , Pendri, Rajnandgaon , Chattisgarh (491441)

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने जाना कि पोल्ट्री फॉर्म पर लोन कैसे लें? (Poultry farm ke liye loan) मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर पोल्ट्री फॉर्म से संबंधित अत्यधिक जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद


FAQ : मुर्गी पालन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मुर्गी फार्म के लिए लोन कैसे मिलेगा?

मुर्गी फार्म के लिए लोन आप किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंकों से ले सकते हैं। आमतौर पर सरकारी बैंक द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का लोन दिया जाता है।

पोल्ट्री फार्म रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

पोल्ट्री फॉर्म का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले पोल्ट्री फार्म के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुक्कू पालन के लाइसेंस से सारी जानकारियां प्राप्त करनी होगी तथा वहीं से आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

सरकार मुर्गी पालन के लिए कौन सी योजना चला रही है?

सरकार मुर्गी पालन के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चला रही है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

पोल्ट्री फार्म गांव से कितनी दूर पर होना चाहिए?

पोल्ट्री फॉर्म गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *