LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है? | 5 साल में पैसा डबल करने वाली एलआईसी की 5 सबसे अच्छी स्कीम

आजकल Life Insurance Corporation (भारतीय जीवन बीमा निगम) की Scheme  लोगों के बीच काफी Popular है।

LIC में कई सारी ऐसी Scheme है, जिसके जरिए हमें शानदार Return मिलता है। LIC में कुछ सालों में निवेश करने पर पैसा डबल भी हो जाता है।

अगर आप भी कुछ ऐसे ही Scheme के विषय में जानना चाहते हैं जिससे आपको निवेश करने पर शानदार return मिले तो हमारे इस आर्टिकल को अवश्य पढ़िएगा।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है? अगर आप भी LIC Life Insurance Corporation (भारतीय जीवन बीमा निगम) के साथ जुड़े हुए हैं या जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

आज के  आर्टिकल को पढ़कर आप जानेंगे कि LIC Plan 5 Years Double Money in hindi के विषय में संपूर्ण जानकारी तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

LIC क्या है?

LIC का फुल फॉर्म होता है Life Insurance Corporation जिसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम कहते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम या LIC, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। 

यह पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन कार्य करते हैं। इसकी स्थापना सन् 1956 में हुई थी। LIC का मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में है।

जीवन बीमा अपने आधुनिक रूप के साथ 1818 दशक में इंग्लैंड से भारत आई। भारत की पहली जीवन बीमा कम्पनी कलकत्ता में युरोपियन्स के द्वारा शुरू कि गई थी । जिसका नाम था Orientional Life Insurance.

उस समय सभी बीमा कम्पनीयों कि स्थापना युरोपिय समुदाय की जरूरत को पुरा करने वे लिये की गई थी और ये Companies भारतीय मूल के लोगों का बीमा नहीं करती थी,

लेकिन कुछ समय बाद बाबू मुत्तीलाल सील जैसे महान व्यक्तियों कि कोशिशों से विदेशी जीवन बीमा कम्पनीयों ने भारतीयों का भी बीमा करण करना शुरू किया।

परन्तु यह कम्पनीयां भारतीयों के साथ निम्न स्तर का व्यवहार रखती थी, जैसे भारी और अधिक Premium की मांग करना।

भारत की पहली जीवन बीमा कम्पनी की नीव 1870 में मुंबई  Mutual Life Insurance Society के नाम से रखी गई, जिसने भारतीयों का बीमा भी समान दरों पर करना शुरू किया। पूरी तरह स्वदेशी इन कम्पनियों की शुरूआत देशभक्ति की भावना से की गई थी।

LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?
LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

LIC के अंतर्गत 5 सालों में आपका निवेश किया हुआ पैसा डबल हो जाता है। LIC के अंतर्गत ऐसी कई सारी योजनाएं हैं, जिसके जरिए आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं।

अगर आप एलआईसी में सिर्फ लाइफ इंश्योरेंस का पैसा निवेश करते हैं तो आपका पैसा 5 साल में डबल नहीं होगा आपको पैसा डबल करना है, तो आपको शेयर मार्केट  के स्टाफ और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना होगा।

एलआईसी ऐसी सुविधा प्रदान करती है एलआईसी अपने निवेशकों का पैसा मिसल फंड और स्टॉक मार्केट के देश में लगाती हैं ताकि वह एक अच्छा रिटर्न कमा कर अपने निवेशकों को दे सके।

एलआईसी म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत ही आप अपना पैसा 5 साल में डबल कर सकते हैं। हम जानेंगे कि एलआईसी के पांच सबसे जबरदस्त म्यूचल फंड स्कीम जिसके तहत आप 5 साल में अपना पैसा डबल कर सकते हैं।

जैसे-

LIC Mutual Fund Best Scheme : ये स्कीम 5 साल में पैसा डबल करेगी

  1. LIC MF Large & Mid Cap Fund
  2. LIC MF Exchange Traded Fund- Sensex
  3. LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50
  4. LIC MF Index – Sensex Plan
  5. LIC MF Large Cap Fund

आइए इन सारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करते हैं।

पांच साल में पैसा डबल करने वाला LIC का पहला प्लान

LIC MF Large & Mid Cap Fund

सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC Mutual Fund बिजनेस भी है। कंपनी का यह बिजनेस इसकी सहायक कंपनी LIC Mutual Fund  (LIC MF) Operate करती है। 

एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) लॉज एंड मिड कैप फंड है, जिसमें पैसे निवेश करने पर 5 साल में 19.05% की दर से सालाना return दिया जाता है। 

इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त ₹5000 लगा सकते हैं । वही ₹1000 की minimum SIP की जा सकती है। इनमें 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा हो जाता है।

पांच साल में पैसा डबल करने वाला LIC का दूसरा प्लान

LIC MF Exchange Traded Fund- Sensex

LIC MF Exchange Trader Fund के तहत 5 सालों में 18.14 फीसदी का सालाना return दिया जाता है। इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त ₹5000 आप लगा सकते हैं । 

जिसमें 5 साल में इस Scheme के जरिए  ₹1 lakh  2.30 लाख रुपए हो जाती है, जबकि 10000 Monthly SIP की value बढ़कर 9.51 लाख रुपए हो जाती है।

पांच साल में पैसा डबल करने वाला LIC का तीसरा प्लान

LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50

LIC MF Exchange Traded Fund के जरिए 5 साल में 17.39 फ़ीसदी का सालाना return दिया जाता है। इसका मतलब है इस Scheme में ₹100000 निवेश करने पर 5 साल में ₹226000 हो सकते है।

शेयर बाजार में Nifty और Sensex भारत के growth को दर्शाता है। जिस वजह से LIC ETF Nifty 50 कुछ सबसे सुरक्षित और guaranteed return वाले plan में से एक है। 

इस Scheme में कम से कम आपको एकमुश्त ₹5000 लगाने होते हैं। जिसके जरिए आप 5 सालों में अच्छा मुनाफा पाते हैं। 

5 सालो में इस Scheme में ₹1 lakh  2.23 lakh हो जाएंगे, वही ₹10000 Monthly SIP  की value बढ़कर 9.42 lakh हो गई है। इसका मतलब यह है कि अगर आप हर महीने SIP में ₹5000 का निवेश करते हैं तो 5 साल के अंतराल में लगभग ₹526000 मिलेंगे।

LIC में पांच साल में पैसा डबल करने वाला LIC का चौथा प्लान

LIC MF Index – Sensex Plan

LIC MF Index- Sensex Plan ने 5 साल में 17.31 फीसदी का सालाना return दिया है। इस Scheme में कम से कम आपको एकमुश्त ₹5000 लगाने होते हैं। 

वही ₹1000 की minimum SIP की जा सकती है। इस स्कीम के तहत 5 साल में ₹1 lakh 2.22 lakh हो जाते हैं, जबकि ₹10000 की Monthly SIP की value बढ़कर 9.38 lakh हो गई है।

इसे भी जरूरत पढ़े

LIC में पांच साल में पैसा डबल करने वाला LIC का पांचवा प्लान

LIC MF Large Cap Fund

LIC MF Large Cap Fund के जरिए 5 सालों में 16.4 फीसदी का सालाना return मिलता है। LIC MF Large Cap Fund बहुत ही प्रचलित है।

इस Scheme को अगर आप अच्छे से analysis करेंगे तो आप जान पाएंगे की इस Scheme ने पिछले 5 सालों में 16.4 फ़ीसदी का सालाना return दिया है।

इसका मतलब यह है कि अगर इस Scheme में अगर आप ₹100000 का निवेश करते हैं तो 5 साल के अंदर आपके पैसे की कीमत ₹2,12000 हो जाएगी। वहीं इस स्कीम में आपको कम से कम एकमुश्त ₹5000 लगाने होते हैं।

वही ₹1000 की minimum SIP की जा सकती है,आम तौर पर लोग इस तरह के Scheme में हर महीना SIP के रूप में निवेश करते है। 

अगर आप इस Scheme में हर महीने ₹5000 का निवेश करते है तो आपको 5 साल में लगभग ₹508000 मिलेंगे। ऐसी Scheme में 5 सालो में ₹1 lakh 2.19 रुपए हो जाते हैं, जबकि ₹10000 की Monthly SIP की value बढ़कर 9.41 lakh हो गई है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि LIC में 5 सालों में पैसा विभिन्न प्रकार के लिक स्कीम में निवेश करने से डबल होता है। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर LIC से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : एलआईसी प्लान से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एलआईसी कितने साल में डबल होता है?

एलआईसी मैं इनवेस्ट किया गया पैसा 5 साल में डबल होता है। एलआईसी के अंतर्गत ऐसी कई सारे विभिन्न योजनाएं हैं, जो पैसा डबल करने में हमें मदद करती है।

5 साल का बीमा नियम क्या है?

इसके अंतर्गत यदि आपने म्युचुअल फंड में ₹100000 निवेश किया है तो 5 साल में आपको निवेश की वैल्यू का करीबन 2 गुना पैसा मिलेगा यानी इस फंड में निवेश करने पर आप 5 साल के बाद दोगुना से भी अधिक पैसा प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आपको 16.3% की दर से सालाना रिटर्न मिलता है।

एलआईसी में पैसा डबल कैसे होता है?

अगर कोई व्यक्ति एलआईसी पॉलिसी में निवेश करता है और उसे 10% की दर से सालाना रिटर्न मिलता है तो व्यक्ति का 10 साल में पैसा डबल हो जाता है, वहीं अगर कोई व्यक्ति 20% वार्षिक ब्याज की प्राप्ति करता है तो 5 साल के भीतर ही उसका पैसा डबल हो जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *