अगर आप भी Saving Account खुलवाना चाहते हैं और वह भी किसी ऐसे Bank में जहां पर आपको ज्यादा मुनाफा मिल सके
तो आज के समय में हमारे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) है, जो हमें इन सारी सुविधाओं को मुहैया करा रहा है।
अगर आप भी SBI के अंतर्गत Saving Account खुलवाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि
एसबीआई सेविंग अकाउंट (SBI Saving Account) में कितना ब्याज मिलता है? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको SBI Saving Account के विषय में पूर्ण जानकारी दूंगी। आज मैं आपको बताऊंगी कि SBI Saving Account में कितना ब्याज मिलता है?
SBI Saving Account के अंतर्गत किस- किस प्रकार के loan की प्राप्ति हम कर सकते हैं तो चलिए आइए जानते हैं SBI (State Bank of India) के बारे में संपूर्ण जानकारी।
1 लाख पर कितना ब्याज मिलता है sbi (sbi savings account interest rate)
SBI ₹1 lakh तक के Saving Account पर 2.75% प्रतिवर्ष ब्याज दर मुहैया कराती है, वही ₹1 Lakh से ऊपर के Saving Account (बचत बैंक जमा खाता) पर भी 2.75% ब्याज प्रति वर्ष मुहैया कराती है।
SBI के अंतर्गत Saving Account ( बचत खाता) भी कई प्रकार के होते हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
SBI बेसिक बचत खाता (Basic Saving Account)
यह खाता किसी भी व्यक्ति के द्वारा खुलवाया जा सकता है, बशर्ते उनके पास सभी महत्वपूर्ण KYC दस्तावेज मौजूद होना चाहिए।
मूल रूप से यह बचत खाता समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए खुलवाया जाता है, ताकि उन्हें फीस का बोझ ना हो और वह अपने बचत खाते से फीस का भुगतान कर सके।
किंतु बेसिक बचत खाता खुलवाने से पहले इस चीज का ध्यान रखें कि अगर ग्राहक का बेसिक बचत खाता जमा खाता है तो वह कोई ओर बचत खाता नहीं रख सकता है।
यदि किसी ग्राहक का पहले से ही बचत खाता हो तो वह बेसिक बचत खाता अगर खुलवाना चाहता है तो 30 दिन के अंदर उन्हें अपना पुराना खाता को बंद करवाना होगा,
अन्यथा वह बेसिक बचत बैंक जमा खाता (BSBD) का प्रयोग नहीं कर पाएगा।
बेसिक बचत बैंक जमा लघु खाता
बेसिक बचत बैंक में जमा लघु खाता KYC दस्तावेज ना रखने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के आयु के किसी भी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है।
KYC में ढील के कारण खाते के परिचालन में कई प्रकार के प्रतिबंध बैंक की ओर से लगाए जाते हैं।
जिसके लिए KYC दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही खाते को नियमित यानी सामान्य बचत खाते में परिवर्तित किया जा सकता है।
मूल रूप से समाज के गरीब तबके के लोगो के लिए यह खाता खुलवाया जाता है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की फीस के बोझ के बिना बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इस खाते को खोलने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि 1 माह में ₹10000 से अधिक राशि आप जमा नहीं कर सकते है।
साथ ही 1 वर्ष में इसमें जमा की गई राशि ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यदि आपका खाता खोलने के 24 माह के भीतर अगर आप बैंकों के KYC दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करते हैं तो खाता बंद करने के अलावा अन्य कोई लेन-देन की आपको अनुमति नहीं दी जाएगी।
बचत बैंक खाता
बचत बैंक खाते को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी वर्ग के लोग आसानी से खुलवा सकते हैं।
आज के समय में स्वयं सहायता समूह के लोग इस खाते को बड़ी तादाद में खुला रहे हैं, जिससे उन्हें सरकारी फायदे मिल रहे हैं।
बचत बैंक खाते को खुलवाने के कई विशेषताएं हैं जैसे-
- मोबाइल बैंकिंग सेवा (Mobile Banking Service)
- एसएमएस अलर्ट (SMS Altert)
- इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking)
- योनो (YONO)
- स्टेट बैंक एनीव्हेयर
- एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सुविधा
- प्रतिवर्ष निःशुल्क 251 चेक पन्ने
- मानसिक औसत अधिशेष के आधार पर सीमित निशुल्क आहरण
- इंटरनेट बैंकिंग चैनल के माध्यम से खातों के अंतरण की सुविधा
- नामांकन सुविधा
- मासिक औसत अधिशेष शून्य
- अधिकतम अधिशेष की कोई सीमा नहीं
- निशुल्क समेकित खाता विवरण
- लेनदेन को दर्ज करने के लिए एक पासबुक जारी किया जाता है
अवयस्कों के लिए बचत खाता
यह खाता ना केवल बच्चों को पैसे की बचत का महत्व सिखाता है, बल्कि विधान का किस तरह से क्रय करें यदि उन्हें बताता है।
इस खाते में इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग इत्यादि विशेषताएं मिलती है, जो ना केवल बच्चों को आधुनिक बैंकिंग से परिचित करवाती है बल्कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बारीकियों से भी अवगत कराती है।
SBI सेविंग प्लस खाता (Saving Plus Account)
Saving Plus Account MODS से जुड़ा एक बचत बैंक खाता है। इसमें बचत बैंक खाते में निर्धारित सीमा से अधिक राशि को आप अपने आप ही ₹1000 के गुणांकों में जमा कर सकते हैं।
सेविंग प्लस खाते की कई विशेषताएं हैं, जैसे-
- जमा अवधि 1 से 5 वर्ष
- एटीएम कार्ड
- स्टेट बैंक एनीव्हेयर
- मोबाइल बैंकिंग
- इंटरनेट बैंकिंग
- एसएमएस अलर्ट
- एम ओ डी जमा के प्रति ऋण उपलब्ध
- एम ओ डी के अंतर्गत न्यूनतम प्रारंभिक सीमा ₹35000
- प्रति वर्ष 25 चेक करने निशुल्क
- इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खातो का अंतरण
- न्यूनतम राशि की कोई सीमा नहीं
- मानसिक औसत शेष शून्य
- लेनदेन रिकॉर्ड रखने के लिए पासबुक जारी किया जाता है
मोटर दुर्घटना दावा खाता (MACT)
मोटर दुर्घटना दावा खाता मोटर दुर्घटना के पीड़ितों या न्यायालय द्वारा तय की गई मुआवजा राशि अथवा मोटर दुर्घटना दावा वार्षिकी जमा खाता से अर्जित ब्याज को क्रेडिट करने के लिए किया जाता है।
मोटर दुर्घटना दावा खाता की अनेक विशेषताएं हैं, जैसे-
- बचत खाते पर लागू ब्याज दर
- केवल व्यक्तियों के लिए ही नामांकन की सुविधा
- पासबुक सुविधा उपलब्ध है
- चेक बुक सुविधा उपलब्ध है
- एटीएम सह डेबिट कार्ड उपलब्ध है
- इंटरनेट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है
यह सुविधा न्यायालय की अनुमति के बिना उपलब्ध नहीं किया जाता है।
निवासी विदेशी मुद्रा (घरेलू) खाता
अगर आप भारतीय विदेशी मुद्रा रखना चाहते हैं तो आप SBI के अंतर्गत निवासी विदेशी मुद्रा खाता खुलवा सकते हैं।
इस खाते में अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पाउंड तथा यूरोप मुद्रा रखा जा सकता है।
निवासी विशेष मुद्रा खाता की कई विशेषताएं हैं, जैसे-
- यह बिना ब्याज का चालू खाता है।
- चेक बुक अथवा एटीएम कार्ड नहीं दिया जाता है।
- आवश्यक न्यूनतम अधिशेष है 500 अमेरिकी डॉलर या 250 ब्रिटिशपॉर्न तथा 500 यूरो
- खाते के अधिशेष को निशुल्क वापस लौटा दिया जाता है।
बचत बैंक नियम (Saving Banks Rules)
बचत बैंक नियम यह कहता है कि एक समान हस्ताक्षर कर सकने वाला अवसयक जिसकी आयु 10 वर्ष से कम ना हो।
वह अपने लिए एकल खाता खुलवा सकता है तथा ऐसे खाते में अधिकतम अधिशेष 1000000 रुपए रखा जा सकता है।
अवसयक अपने अभिभावकों के साथ संयुक्त रूप से भी खाता खुलवा सकता है, ऐसे मामलों में वह अधिकतम अधिशेष 2000000 रुपए तक रख सकता है।
अगर इस नियम की आपको संपूर्ण जानकारी सही-सही चाहिए तो आप बैंक की Official website www.sbi.in पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं,
क्योंकि बैंक इन नियमों तथा सेवा प्रभाव में कभी भी परिवर्तन कर उसे हटाया जोड़ सकता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड sbi
- सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है
- भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या- क्या चाहिए?
- SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
SBI कितने प्रकार का लोन मुहैया कराता है?
SBI के अंतर्गत हम विभिन्न प्रकार के लोन की प्राप्ति कर सकते हैं जैसे-
- व्यक्तिगत वित्त लोन
- आवास लोन
- वैयक्तिक लोन
- ऑटो लोन
- शिक्षा लोन
- प्रतिभूतियों के प्रति लोन
- स्वर्ण लोन
- टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं लोन
विभिन्न प्रकार के लोगों का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति अपने विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है।
जैसे किसी को पढ़ाई से संबंधित किसी लोन की जरूरत है तो वह शिक्षा लोन ले सकता है।
वही किसी को अपने बिजनेस को चलाने के लिए ऑटो की आवश्यकता है तो वह ऑटो लोन ले सकता है।
वही किसी को घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत है तो आवास लोन ले सकता है।
इसी प्रकार अलग-अलग प्रकार के लोन को व्यक्ति अलग-अलग आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ले सकता है।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एसबीआई सेविंग अकाउंट (SBI Saving Account)में कितना ब्याज मिलता है?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर SBI के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सेविंग अकाउंट के विषय में पता चला होगा।
साथ ही साथ आपको उसके ब्याज दरों के विषय में भी जानकारी हुई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा
और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : एसबीआई बचत खाते से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर आप SBI में ₹100000 जमा करते हैं तो आपको ₹106975 मिलते हैं यानी आपको कुल ₹6975 का फायदा होता है।
एसबीआई सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट 2.70% प्रतिवर्ष ₹100000000 तक के जमा राशि के लिए रखा गया हैं,वही 10 सालों से ऊपर की राशि जमा करने पर 3% प्रतिवर्ष के अनुसार ब्याज दर किया जाता है।
sbi सेविंग अकाउंट में आप अपने आवश्यकता अनुसार जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं।
चालू खाता में किसी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है क्योंकि इस खाते से किसी भी समय बड़ी मात्रा में या छोटी मात्रा में पैसे निकाले जा सकते हैं। इस खाते का प्राथमिक उद्देश्य प्रतिदिन असीमित लेनदेन करना होता है।
एसबीआई बैंक 10 करोड़ से कम जमा राशि पर वर्तमान ब्याज दर के अनुसार 2.70% प्रतिवर्ष का ब्याज देती है।
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।