आज के समय में एक सामान्य परिवार के व्यक्ति के लिए भी बाइक घर पर रहना बहुत जरूरी हो गया है।
लोगों को कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए, यह समझ ही नहीं आता, अगर हमारे पास कहीं आने जाने का साधन होता है तो हमें परेशानी का सामना भी कम करना पड़ता है।
ऐसे में हर कोई बाइक खरीदना चाहता है ऐसे में जिसके पास पैसे नहीं होते है, वह बाइक लोन के जरिए लेता है, किंतु कई बार हमारे सामने यह परेशानी खड़ी होती है कि हम लोन की राशि चुका नही पाते हैं।
क्या? आप भी उनमें से एक है। अगर हां, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि बाइक लोन ना चुकाने पर क्या होता है?
अगर आपको भी यह जानकारी जाननी है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बाइक लोन ना चुकाने पर क्या होता है?
इससे संबंधित भूमि जानकारी हासिल हो जाएगी तो चलिए ज्यादा समय को ना लगाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि बाइक लोन ना चुकाने पर क्या होता है?
बाइक लोन क्या होता है?
आज हम जानेंगे -
बाइक लोन एक प्रकार का सुरक्षित लोन होता है,जिसके जरिए हम बाइक खरीदते हैं। बाइक लोन हम किसी बैंक की या किसी निजी कंपनी द्वारा ले सकते हैं। इस प्रकार के लोन लेने पर हमें आमतौर पर लोन की EMI भरनी होती है, जिससे समयावधि तक लोन का Repayment किया जा सके।
बाइक लोन एक सुरक्षित प्रकार का Loan है, जिसे अधिकतम मध्यम परिवार के लोग भी लेते हैं।
लेकिन अगर आप लोग सही समय पर Loan नहीं चुका पाते हैं तो कई बार ऐसा देखा जाता है कि इस तरह के लोन में बैंक या वित्तीय कंपनी के पास कई सारे हथकंडे रहते हैं, जिसकी बदौलत वह आपसे लोन की राशि वसूल कर सकते हैं।
जब हम किसी प्रकार के बाइक लोन लेते हैं तो बैंक हमें बाइक की कीमत का 70 से 80% लोन के तौर पर मुहैया करा देती है।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर उस बाइक की कीमत ₹100000 है तो हमें 70000 से ₹80000 तक लोन के रूप में दे देती है।
सिर्फ 20 से 30% ही हमें पैसे देने पड़ते हैं, वहीं कुछ NBFC या प्राइवेट संस्थान ऐसी है, जो आपको बाइक लोन पर बाइक की कीमत का 90% तक लोन के रूप में दे देती है, किंतु इस लोन की राशि को हमें समय पर चुकाना भी जरूरी होता है।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि बाइक लोन ना चुकाने पर क्या होता है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।
बाइक लोन न चुकाने पर क्या होता है? (Bike Loan nahi Chukane Par Kya hota hai)

अगर कोई व्यक्ति बाइक लोन लेने के पश्चात समय पर बाइक लोन नहीं चुका पाता है तो ऐसी स्थिति में बैंक सबसे पहले उधारकर्ता को Bank की किस्त समय सही समय पर जमा नहीं करने पर call या email करती है।
जिससे कि अगर उधारकर्ता भूल गए हैं तो उन्हें एक remainder call के द्वारा याद दिलाया जा सके, किंतु ऐसी स्थिति में भी अगर उधरकर्ता लोन नहीं चुपाते हैं तो निम्नलिखित चीजें हो सकती है।
जैसे-
- Bank की तरफ से call या email में आते हैं।
- Bank या NBFC के खिलाफ नोटिस भी जारी कर सकता है।
- बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा recovery agent भेजे जा सकते हैं।
- आपके Bike को जब्त किया जा सकता है।
- आप की प्रॉपर्टी को जब्त किया जा सकता है।
- आपके अकाउंट से पैसे काटे जा सकते हैं।
- आपके खिलाफ कुछ स्थिति में FIR या जेल भी हो सकती है।
- आपके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल सकता है।
आइए इन बिंदुओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानते हैं-
- सबसे पहले तो बाइक लोन नहीं चुकाने पर बैंक की नजर में आपकी image खराब हो जाती है और भविष्य में आपको किसी भी तरह के लोन मिलने की संभावना भी कम हो जाती है।
- अगर आप बाइक लोन समय पर नहीं चुकाते हैं तो ऐसी स्थिति में Bank या वित्तीय संस्थान आपका Cibil Score भी खराब कर सकता है, जो कि भविष्य में लोन लेने के लिए काफी नुकसान दायक है।
- अगर आप ऐसा सोच रहे होंगे कि एक बैंक में लोन नहीं देगी तो हम दूसरी बैंक से लोन ले सकते हैं, किंतु ऐसा नहीं है अगर आपका Cibil Score एक बार खराब हो गया तो आपको दूसरी Bank भी Loan नहीं देगी।
- अगर आप बाइक लोन लेते हैं और उस लोन को नहीं चुका पाते है तो ऐसी स्थिति में आपको बैंक सबसे पहले 3 महीने का समय देती है कि आप लोन की राशि को वापस कर दे।
अगर आप इन 3 महीने के दौरान Bank से संपर्क नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में Bank आपके बाइक को जब्त भी कर सकती है।
- 3 महीने के बाद बैंक आपकी बाइक को नीलाम कर के लोन की राशि को वसूल कर सकती है।
- जिस Bank से आपने Bike Loan लिया है, अगर उस बैंक में आपका कोई खाता है तो EMI नही भरने की स्थिति में आपके खाते से पैसे भी काटे जा सकते हैं।
- Bike के legal paper बैंक के पास ही होते हैं अगर बैंक चाहे तो Bike को अपने नाम करवा सकता है।
- बैंक कोर्ट के आदेश अनुसार आपके संपत्ति को कुर्क सकता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी स्थिति में उधरकर्ता क्या कर सकते हैं तो घबराइए नहीं मैं आपको उधारकर्ता के अधिकारों के विषय में भी बताऊंगी।
क्या बाइक लोन नहीं चुकाने पर जेल हो सकती है?
जी नहीं, अगर आप बाइक लोन नहीं चुका पाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके खिलाफ ना ही कोई FIR या उधारकर्ता को जेल होती है।
लोन ना चुका पाने की स्थिति में Bank केवल आपके खाते से पैसे काट सकता है या वह चाहे तो बाइक को जब्त करके आपके द्वारा ली गई लोन की राशि को वसूल करता है।
लेकिन कुछ परिस्थितियों मे Bike Loan लेने में आपके खिलाफ FIR भी हो सकता है।
जैसे-
- अगर आपने Bank में पहले से चेक जमा कर रखा है और आप उसी के द्वारा अपनी किस्त (EMI loan) को कटवा रहे हैं और उस समय आपके खाते में पैसे नहीं होते हैं और चेक बाउंस हो जाता है तो ऐसे समय में बैंक के पास अधिकार होता है कि वह आपके खिलाफ एफ आई आर (FIR) दर्ज करवाएं।
- जब आप बाइक लोन के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो ऐसी स्थिति में जब तक आप पूरे लोन के पैसे बैंक को नहीं छुपाते हैं तो वह बाइक बैंक के नाम होती है। ऐसे में अगर आप बैंक का पैसा वापस नहीं करते हैं और आपकी बाइक चोरी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बैंक गुमशुदगी या चोरी का रिपोर्ट दर्ज करवा सकता है और अगर आप कभी उसी बाइक के साथ पकड़े जाते हैं तो बैंक आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवा सकता है।
- जब आप लोन का पैसा नहीं झुकाते हैं तो बैंक आपके पास recovery agent भेजता है, जिसके पास legal notice होता है। अगर आप उस recovery agent के साथ बदसलूकी करते हैं या फिर हाथापाई करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आप के खिलाफ एफ आई आर (FIR) दर्ज हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
बाइक लोन ना चुकाने पर उधारकर्ता के अधिकार
अगर आपने बैंक या किसी वित्तीय संस्था से बाइक लोन लिया है और आप उसे नहीं चुका पाते हैं तो आपके पास भी निम्नलिखित अधिकार है।
जिसके जरिए आप भी कार्रवाई कर सकते हैं-
- सबसे पहली बात यह कि अगर बैंक आपसे लोन की वसूली करने आता है तो वह बिना किसी नोटिस या सूचना दिए कार्यवाही नहीं कर सकता है।
- अगर आपके पास कोई recovery agent भी आता है तो उसके पास भी legal notice होना चाहिए।
- अगर recovery agent के पास legal notice नहीं है तो आप उसे वापस भी भेज सकते हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
- बैंक किसी भी उधारकर्ता के ऊपर महीने में सिर्फ 1 बार ही ECS यानी (Electronics Clearing Service) या चेक लगा सकती है।
- अगर Bank या NBFC आपको बहुत ज्यादा परेशान करते हैं तो आप consumer court में उनके खिलाफ केस भी कर सकते हैं।
कई बार जब Bank को लगता है कि लोन की recovery मिलना मुश्किल है तो वह उधारकर्ता को Bank द्वारा को छूट देकर भी Loan चुकाने की सलाह देता है।
अगर आपके खिलाफ कोर्ट में कोई मुकदमा चलता भी है तो अधिकतर फायदा उधारकर्ता कोई होता है, क्योंकि कोर्ट को छूट के साथ बैंक को समझौता करने के लिए कहता है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि बाइक लोन ना चुकाने पर क्या होगा? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बाइक लोन से संबंधित अधिकतर छोटी-बड़ी बातों का पता चल गया होगा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तब हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
सिर्फ 1 emi dena hai company wale bike home se le gay…tò ab kya kare
आप EMI दे दें और को फाइन लगा हो उसे पूरा कर दे
हमने 1किस्त नहीं भरा है तो क्या गाड़ी की जाएगी
नहीं
Sir
Kiya od hone par bike recovery ho sakti he
Agar bike apne pass h or hum bike Nhi denge or kese bắdte ja the hai to kya kre kya bike de deni chahiye agar bike dete h to utne pese sv humko bharne hote h kya plzzz sir mujhe rasta dikhaiye
Agar bike dete hain to apke bike ko bechkar baki loan amount pay ho jayega, or agr ap bike nhi dete hain to apko loan ke baki amount ko jaldi bhar dena chahiye