आज की दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसका बैंक में खाता ना हो। हर व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में खाता जरूर होता है।
इसमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सरकारी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो प्राइवेट बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं।
अगर आपने अपना खाता एक सरकारी बैंक में खुलवाया है तो आप प्राइवेट बैंक की तुलना में अपने पैसे को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते होंगे।
ऐसे में एक सरकारी बैंक है, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) जो अपनी बैंकिंग सेवा के लिए काफी ज्यादा Popular है।
अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के विषय में विस्तार पूर्वक बताने वाली हूं।
आज आप जानेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
तो चलिए ज्यादा समय को ना गवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
जैसे-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस /वोटर आईडी (Driving License/ Voter ID)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- सिग्नेचर (Signature)
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने पर मिलने वाले फायदे (Benefits of SBI)
भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत खाता खुलवाने के अनेकों फायदे हैं, जिसमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार है-
- (SBI Passbook) –
अगर आप SBI मे खाता खुलवाते हैं तो आपको तुरंत खाता नंबर और पासबुक मिल जाते हैं।
- (Free ATM Service) –
खाता खुल जाने के कुछ दिन के पश्चात आपको मुफ्त ATM की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- (Cheque Book)-
अगर आप पैसे की ज्यादा निकासी करने वाले उम्मीदवार हैं तो बैंक की तरफ से आपको मुफ्त में चेक बुक भी प्रदान की जाती है।
- (Accident Bima) –
SBI खाता धारकों को एक्सीडेंट बीमा भी मुफ्त में प्रदान किया जाता है।
- (Internet Banking)-
इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं भी मुफ्त दी जाती है।
- (Free Mobile Banking Service)-
निःशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी अपने ग्राहकों को SBI मुहैया कराता है।
- (Free SMS Alert) –
इसके अलावा SBI अपने ग्राहकों को मुफ्त SMS अलर्ट की सुविधा भी प्रदान करता है।
स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें (SBI Bank Account Opening Process)
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं और एक सरकारी बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करने होंगे।
अगर आप घर बैठे SBI मैं अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप इसके Official Website पर जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं।
उसके उपरांत आप आसानी से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार है-
Step 1– सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शाखा में जाना होगा।
Step 2- शाखा में जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म किसी भी Bank के कर्मचारी से लेना होगा।
Step 3- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सही पूर्वक भर ले।
Step 4- सभी जानकारियों को सही पूर्वक भरने के बाद हस्ताक्षर (Signature) के स्थान पर अपना हस्ताक्षर कर दें।
Step 5– इस बात का ध्यान रहे कि आप जिस प्रकार से भी हस्ताक्षर को कर रहे हैं।
Bank द्वारा निकासी करने पर आपको यही हस्ताक्षर करना होगा, जिसे सदैव आप याद रखने का प्रयास करें।
Step 6- Form को जमा करने से पूर्व Photo के column में अपना Photo लगाकर Form को जरूरी दस्तावेजों के साथ Summit कर दें।
Step 7- आपके दिए गए जानकारियों के अनुसार Bank कर्मचारी आपका खाता खोल देता है और आपको खाता संख्या (Account Number) बता देते हैं।
इस तरह से आप आसान से कुछ steps को follow करके SBI में अपना खाता खुलवाकर SBI के बैंकिंग सेवाओं (Banking Service) का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी जरूर पढे
- मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड sbi
- पर्सनल लोन बैंक लिस्ट
- एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है
स्टेट बैंक में खाता कितने रुपए में खुलता है (minimum balance to maintain sbi account)
अगर आप एक Student है और आप SBI के अंदर खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप zero Balance पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
वहीं अगर आप खाता को Maintain करने के लिए राशि के विषय में सोच रहे हैं तो मैं आपको उस विषय में भी जानकारी देने जा रही हूं।
- अगर आप मेट्रो सिटी (Metro City) के निवासी हैं तो आपको SBI के अंतर्गत खाता open रखने के लिए 500 से ₹1000 की राशि अपने खाता में रखना अनिवार्य है।
- वहीं अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी है तो आपको SBI के अंतर्गत खाता को open रखने के लिए 500 से ₹25 तक अपने खाते में रखने होते हैं।
- यदि आप अर्थ शहरी नागरिक है तो आपको अपने खाता में न्यूनतम राशि के तौर पर ₹250 से ₹500 तक रखने की आवश्यकता है।
- वहीं अगर आप ग्रामीण क्षेत्रीय या कस्बे के निवासी हैं तो आपको अपने खाते में न्यूनतम 100 रुपए से ₹350 रखना अनिवार्य है।
- अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको किसी भी प्रकार की न्यूनतम राशि की जरूरत नहीं पड़ती है।
State Bank of India अपने ग्राहकों को अधिकतर बैंक सेवाएं मुफ्त प्रदान करता है, किंतु कुछ- कुछ ऐसे भी अन्य सुविधाएं जो SBI की तरफ से दी जाती है।
उसके लिए वह अपने ग्राहकों से कुछ Charge भी लेता है।
भारतीय स्टेट बैंक खाता खोलने के दस्तावेज (sbi me account kholne ke liye kya kya chahiye)
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड का होना आवश्यक है।
इसके अलावा खाता खोलने के समय आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर तथा एक वैलिड ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती है।
इसके अलावा कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स भी बैंक द्वारा मांगे जा सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
- वोटर आईडी: आपके पहचान के लिए
- फ़ोटो: 3 फोटो फॉर्म भरकर उसपर चिपकाने के लिए
- मोबाइल नंबर: SMS भेजने के लिए
- KYC फार्म: अपना KYC कंपलीट करने के लिए (KYC फार्म आपको बैंक में मिल जाएगा।)
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या चीज चाहिए?
भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खुलवाएं? भारतीय स्टेट बैंक में न्यूनतम कितनी राशि में खाता खुलवा सकते हैं?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : भारतीय स्टेट बैंक से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
भारतीय स्टेट बैंक 19वीं शताब्दी के पहले दशक में 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना के साथ हुआ। 3 साल बाद बैंक को अपना चार्टर प्राप्त हुआ और इसे 2 जनवरी 1809 को बैंक ऑफ बंगाल के रूप में पुनर्गठित किया गया।
sbi में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही आपके पास एक ईमेल आईडी और चालू मोबाइल नंबर का होना भी अनिवार्य है।
बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पते का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर की आवश्यकता होती है।
SBI बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम 500 से ₹1000 की आवश्यकता पड़ती है।
स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए फॉर्म भरना पड़ता है, उस फॉर्म को summit करने के 2 दिन बाद आपका खाता खुल जाता है।
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।