12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है | 12th ki marksheet par loan kitna milta hai

आप लोग सभी ने बहुत तरह के Loan विषय में जरूर सुना होगा।लोग जरूरत पड़ने पर विभिन्न प्रकार के Loan को लेते हैं, किंतु क्या आपने कभी 12वीं की Marksheet पर मिलने वाले Loan के विषय में सुना है। 

जी हां, वर्तमान में बेरोजगारी के कारण बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए Marksheet पर Loan की सुविधा उपलब्ध कराई है, जो अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरूरत होती है।

ऐसे में Bank ऐसे ग्राहकों को Marksheet पर Loan देती है, किंतु क्या आपको पता है 12वीं की Marksheet पर कितना Loan मिल सकता है?

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में बताऊंगी। आज के आर्टिकल को पढ़कर आप जानेंगे की 12वीं की Marksheet पर कितना Loan मिल सकता है?

12वीं की Marksheet पर Loan प्राप्त करने के लिए क्या-क्या Documents Bank के पास जमा करने होते हैं।अगर आपको भी यह जानकारी जाननी है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।

आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब यह जान जाएगे की 12वीं की Marksheet पर कितना Loan मिलता है तो चलिए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं 12वीं की Marksheet पर कितना Loan मिल सकता है?


12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है (मार्कशीट पर लोन चाहिए)

12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

12वीं कक्षा की Marksheet पर आपको तरह-तरह के Loan मिल जाते हैं, किंतु सबसे आसानी से मिलने वाला Loan होता है, Education Loan जो आपको Marksheet के आधार पर मिल जाते हैं।

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद अपनी उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए Loan लेना चाहते हैं तो आप 12वीं की Marksheet पर Loan ले सकते हैं।

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि 12वीं की Marksheet पर Loan कितना मिल सकता है? तो मैं आपको बता दूं कि 12वीं कक्षा की Marksheet पर Loan आपकी पढ़ाई और Course के According Loan तय की जाती है।

जैसे कि आपकी पढ़ाई में खर्चा कितना आएगा? उसी के अनुसार Bank आपको Education Loan Provide करती है।

जैसे पढ़ाई के खर्चे की अगर बात की जाए तो College की fees, Hostel Fees Book खरीदने का Charge, कुछ छोटे -मोटे खर्चे को Education Loan के तहत जोड़ा जाता है।

उसके बाद आपको 12वीं कक्षा की Marksheet के आधार पर Bank द्वारा पढ़ाई के लिए Loan Provide हो जाता है।


12वीं की Marksheet पर Loan कैसे मिलेगा (Marksheet per loan kaise milta hai)

अगर आप 12वीं कक्षा की Marksheet पर Loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद किसी भी Private bank या सरकारी Bank के पास जाकर Loan के लिए बात करना होगा।

क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे Bank है जो 12वीं कक्षा की Marksheet पर Loan Provide कर रही है,किंतु कुछ ऐसे भी Bank है जो यह सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाती है।

12वीं कक्षा की Marksheet पर आपको अधिकतर Bank Education Loan Provide करती है।

लेकिन Education Loan देने से पूर्व Bank आपके Financial Status पर नजर डालता है, जिससे यह पता चल सके कि यह व्यक्ति इस Loan के amount हो चुका पाएगा या नहीं।

अगर आपका Financial Status सही यानि अच्छा पाया जाता है तो Bank आपको आपसे Marksheet  के अलावा आपके I’d Proof और Address Proof मांगेगा और गवाही के लिए दस्तावेज को Bank में आपके Loan Application के साथ जमा कर लेगा।

इस प्रकार अगर आपका Financial Status सही पाया जाता है तो Bank आपके Education Loan को Approve कर देगा और कुछ ही दिनों में Loan के amount आपके खाते में transfer कर दी जाएगी।


12वीं कक्षा की मार्कशीट पर लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज 

12वीं कक्षा की Marksheet पर Loan लेने हेतु 12वीं कक्षा की Marksheet तो जरूरी होती है, साथ ही उसके अन्य Documents भी Bank या वित्तीय संस्थान द्वारा मांगे जाते हैं,जो कुछ इस प्रकार है-

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card 
  3. Address Proof (Residential Certificate)
  4. Current Passport size Photo
  5. Full Signature 
  6. Course fee details 
  7. Income Certificate  
  8. पिछले 3 महीने का Bank statement 
  9. 10th  Marksheet 
  10. 12th Passing Certificate 

12वीं कक्षा की Marksheet के अलावा यह तमाम Documents आपके पास अगर है तो आप आसानी से Bank या अन्य संस्थानों से 12 वीं कक्षा के Marksheet पर Loan के लिए apply कर सकते हैं;

किंतु इस बात का ध्यान रहे कि Bank आपको Marksheet पर loan देता है जिसकी जानकारी आपको Bank जाकर बैंक कर्मियों से हासिल होगी।

इसीलिए जिस भी Bank से आप Marksheet पर Loan लेना चाहते हैं।सबसे पहले उस Bank में जाकर visit करें और Marksheet पर मिलने वाली Loan संबंधित सारी जानकारियों को हासिल कर उनके नियमों और शर्तों को बेहतर ढंग से जान और समझ लें। तत्पश्चात ही Loan के लिए apply करें।


12वीं के मार्कशीट पर लोन देने वाले Bank

आज के समय में अधिकतर Bank व संस्थाएं 12वीं कक्षा की Makar पर Loan देते हैं, किंतु ऐसा कहना सही नहीं होगा कि सारे Bank द्वारा हमें 12वीं कक्षा की Marksheet पर Loan मिल जाएंगे।

ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि कौन-कौन से Bank या संस्था है, जो आपको 12वीं की Marksheet पर Loan देती है।

उन Bank और संस्थानों के नाम कुछ इस प्रकार है-

  1. State Bank Of India 
  2. ICICI Bank
  3. HDFC Bank 
  4. Punjab National Bank 
  5. Bajaj Finance Marksheet Loan
  6. Mahindra Finance Marksheet Loan
  7. Aditya Finance Group Marksheet Loan 
  8. Dena Bank Marksheet Loan
  9. UK Bank Marksheet Loan 
  10. United Bank Marksheet Loan
  11. Union Bank Marksheet Loan
  12. Canara Bank Marksheet Loan
  13. IDBI Bank 
  14. Reliance Marksheet Loan
  15. Bank Of Baroda 

अगर आपका निम्नलिखित में से किन बैंकों में खाता है तो आप आसानी से 12वीं की Marksheet पर Loan ले सकते हैं। यदि इन बैंकों में आपका खाता नहीं है तो आपको नया खाता open कराना होगा, जिसके कुछ महीनों के बाद भी आप Loan के लिए apply कर पाएंगे।


बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन

अगर आप अपना बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं या फिर कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या आप एजुकेशन purpose के लिए किसी प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं तो आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा से आसानी से 12वीं की मार्कशीट के जरिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस लोन को लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में जाकर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं नहीं तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी 12वीं पास मार्कशीट पर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के जरिए 12वीं की मार्कशीट पर लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –


बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन

पहले के समय में बजाज फाइनेंस मार्कशीट पर लोन देता था जिससे विद्यार्थी अपने उच्च शिक्षा कर पाते थे, किंतु अब बजाज फाइनेंस में मार्कशीट लोन का कोई भी प्रावधान नहीं है।

बजाज फाइनेंस छात्रों के लिए मार्कशीट लोन के बदले एजुकेशन लोन ऑन प्रॉपर्टी (education loan on property) अब प्रदान करता है, जो भी छात्र उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं और बड़े से बड़े अमाउंट का लोन एजुकेशन लोन और प्रॉपर्टी पर प्राप्त कर सकते हैं।

आपको शायद कई सारे फोन कॉल आते होंगे कि आपके आसपास के एरिया में बजाज फाइनेंस से मार्कशीट पर लोन दिया जा रहा है, किंतु इस प्रकार के कॉल से सतर्क रहें।


Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि 12वीं की Marksheet पर कितना Loan मिल सकता है?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर 12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है? इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा

और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपका comment हमारे लिए काफी जरूरी होता है।

धन्यवाद

FAQ : मार्कशीट लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मार्कशीट लोन क्या है?

मार्कशीट लोन एक ऐसा लोन होता है, जिसे विद्यार्थी 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात अपने अंग पत्रिका के माध्यम से बैंकिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा प्राप्त करते हैं। जिससे वह अपने उच्च शिक्षा कर सकें।

10वीं और 12वीं की मार्कशीट पर कौन लोन प्रदान करता है?

वर्तमान समय में 10वीं और 12वीं की मार्कशीट पर कई फाइनेंस कंपनी और ऑफलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो हमें लोन मुहैया कराते हैं।

10वीं की मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है?

10वीं की मार्कशीट पर आपको डायरेक्ट कोई लोन नहीं मिलेगा। इसकी जगह वर्तमान समय में एजुकेशन या बिजनेस लोन 10000000 रुपए तक का प्राप्त कर सकते हैं।

12वीं की मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है?

12वीं की मार्कशीट पर आप ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, किंतु उसके लिए आपका 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

एजुकेशन लोन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एजुकेशन लोन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट तथा इनकम प्रूफ की आवश्यकता होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *