एलआईसी की सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? | LIC best policy in hindi

जब भी पैसे invest करने की बात आती है तो हम हमेशा एक ऐसे निवेश की तलाश में रहते हैं, जहां हमारा पैसा ना केवल सुरक्षित हो बल्कि एक समय के बाद हमें एक अच्छा मुनाफा भी मिल सके और साथ ही साथ हमें जब भी पैसों की जरूरत पड़े तो हमारे पैसे का एक अच्छा फ्रेंड बनकर तैयार हो चुका हो।

ऐसी सारी सुविधाएं हमें केवल ओर केवल LIC पॉलिसी के अंदर ही मिल पाती है।आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो कि LIC यानी जीवन बीमा कराते होंगे, जिससे कि उन्हें भविष्य में एक अच्छा रिटर्न मिल सके और साथ ही साथ भविष्य के लिए एक अच्छा फंड भी तैयार हो सके। 

अगर आप भी LIC के फायदे उठाना चाहते हैं तो आपको LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी के विषय में पता होना आवश्यक है। क्या आपको पता है कि LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? अगर नहीं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है। 

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे  कि LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है?

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है
एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है

LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? (LIC ki sabse best policy 2024)

LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) को कहा जा सकता है।

LIC जीवन उमंग  पॉलिसी को साझेदारी योजना भी कहते हैं। जिसे कराने पर आप आजीवन बीमा का लाभ उठा सकते हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको फाइनल एडिशन बोनस (final addition bonus) भी दिया जाता है।

साथ ही साथ आप जब इसकी एक समयाअवधि तक भुगतान पूरी कर लेते हैं तो आपको भुगतान राशि का 8% का लाभ आजीवन या 100 साल की उम्र तक मिलता है। 

अगर कोई व्यक्ति 100 साल तक जीवित रहता है तो उसके बाद उसे एक बहुत ही बडी मैच्योरिटी राशि मिलती है। 

वहीं अगर कोई व्यक्ति 100 साल से पहले ही किसी अनहोनी का शिकार हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में उस व्यक्ति के नोमनी को उसका बेनिफिट मिलता है और उस बेनिफिट के रूप में वह बड़ी मेजॉरिटी राशि तथा एकीकृत बोनस उस व्यक्ति के नोमनी को दी जाती है।

अगर वह व्यक्ति चाहे तो इस पॉलिसी से लोन की सुविधा भी ले सकता है यानी इस पॉलिसी के जरिए आजीवन बीमा का लाभ भी उठाते हैं, साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर कभी भी इसके जरिए लोन भी ले सकते हैं। 

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी को कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के बाद करवा सकता है। इसमें जोखिम कवरेज पॉलिसी की अवधि के अंत तक होता है।

LIC जीवन उमंग पॉलिसी के बाद जिस पॉलिसी को ज्यादातर लोग कराना चाहते हैं, वह एलआईसी के टॉप पॉलिश इसमें से एक है। अगर आप भी Lic के top policy के विषय में जाने के लिए इच्छुक हैं तो नीचे तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

LIC की सबसे बेस्ट 3 पॉलिसी 2024 में (3 LIC ki top policy 2024 )

LIC जीवन उमंग पॉलिसी के बाद जिन पॉलिसी से हमें ज्यादा लाभ मिलता है, वह पॉलिसी कुछ इस प्रकार है –

  1. एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy) 
  2. एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh LIC Plan)
  3. एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy)

आइए इन Policy के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करते हैं।

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy) 

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी एलआईसी के टॉप पॉलिश इसमें से एक है इसके जरिए आप अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। 

इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें पॉलिसी होल्डर की मौत के बाद भी मेजॉरिटी का अमाउंट पूरा दिया जाता है, क्योंकि एलआईसी की जितनी भी पॉलिसी है उसमें कुछ कटौती के बाद ही मेजॉरिटी राशि मिलती है, किंतु इस पॉलिसी में आपको पूरे के पूरे पैसे मिलते हैं।

फिलहाल इस पॉलिसी का प्रीमियम काफी ज्यादा लोग करवा रहे हैं और इसमें ग्राहक को प्रीमियम भरने में 3 साल की छूट भी दी जाती है।

अगर कोई भी ग्राहक इस पॉलिसी को 25 वर्षों तक के लिए लेता है तो उसे इसमें 22 वर्षों तक पेमेंट करनी पड़ती है।

वही इस प्लान के पूरा होने से पहले अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस कंडीशन में पॉलिसी चलती ही रहती है।

इस पॉलिसी धारक के जो नॉमिनी होते हैं, उसी पॉलिसी खत्म हो जाने के बाद पूरी मेजॉरिटी राशि दी जाती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि बाकी बचे पैसे क्या पॉलिसी धारक के परिवार से लिए जाते हैं तो मैं आपको बता दूं बिल्कुल नहीं। इसके लिए पॉलिसी धारक के परिवार से कोई भी रख नहीं दी जाती हैं।

अगर आप इस पॉलिसी को करवाना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए। 

इस पॉलिसी को ग्राहक अपने नाम पर लेकर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं और आज के समय में अधिकतर Parents अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इसी पॉलिसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

LIC की महत्वपूर्ण आर्टिकल

  1. LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?
  2. LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh LIC Plan)

अगर आप जीवन पॉलिसी के साथ-साथ एक अच्छा इंश्योरेंस कवर रिटर्न के तौर पर पाना चाहते हैं तो आपके लिए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी सबसे बेहतर पॉलिसी में से एक है। 

आप एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के जरिए आप काफी कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान कर एक अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं।

LIC के इस प्लान में दिया जाने वाला बोनस बाकी इंश्योरेंस प्लान से काफी ज्यादा मिलता है। 

अगर आप इस पॉलिसी को 18 साल की उम्र में ले रहे हैं तो आपको मात्र 12 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है यानी कि आपको इस पॉलिसी मे प्रीमियम भरने में 6 साल की छूट दी जाती है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी को आप न्यूनतम 8 साल की उम्र तथा अधिकतम 59 साल की उम्र तक करवा सकते हैं। 

इस प्लान के तहत पॉलिसी धारक को मानसिक 3 माह, 6 माह और सालाना प्रीमियम में जमा करने की सुविधा दी जाती है। इस सुविधा का लाभ पॉलिसी धारक अपने सुविधा अनुसार अपना सकते हैं।

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के जरिए आपको टैक्स फॉर लोन बेनिफिट (Tax for loan benefits) भी दिए जाते हैं।

एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy)

LIC के जीवन शांति पॉलिसी भी अपने बेहतरीन पॉलिसी के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। LIC jeevan Shanti policy उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो regular income पाना चाहते हैं यानी वैसे व्यक्ति जो कुछ जमा पूंजी के बाद कुछ समय के पश्चात पेंशन पाना चाहते हैं। 

LIC जीवन शांति पॉलिसी एक single premium policy  है, जो fixed income के बाद पॉलिसी धारक को पेंशन दिलाती हैं। 

इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा शादीशुदा लोगों को होता है, अगर पति या पत्नी दोनों में कोई भी अगर यह पॉलिसी कराते हैं तो किसी की भी मृत्यु के पश्चात उसके साथी को वह जमा की गई राशि से पेंशन मिलती रहती है।

उसके बाद आपके द्वारा लगाया गया पैसा आपके नॉमिनी को मिल जाता है। अगर आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तो आप आसानी से एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। 

अभी हाल ही में इस पॉलिसी में बदलाव करके पॉलिसी धारा की उम्र 21 वर्ष कर दी गई है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि एलआईसी की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? एलआईसी की टॉप पॉलिसी कौन-कौन सी है?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी के विषय में पता चल गया होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *