बिहार सरकार ने बिहार की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना की शुरुआत की, जिसके जरिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात विद्यार्थी चाहे तो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए 0% ब्याज दर पर ₹400000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप भी इस प्रकार के लोन का फायदा उठा रहे हैं या उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
कई सारे विद्यार्थी लोन तो ले लेते हैं किंतु लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं और वह जानना चाहते हैं कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ कैसे होगा?
अगर आप भी इस बारे में पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
आपको इससे काफी ज्यादा फायदा होगा और आप बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब पाएंगे।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना
बिहार सरकार की ओर से 2016 ई मे बिहार के स्टूडेंट के लिए बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा शुरू की गई थी।
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर अपने उच्च शिक्षा कर सकते हैं।
इस योजना के तहत सरकार उन स्टूडेंट्स को ₹400000 की धनराशि बिना ब्याज के उपलब्ध कराते हैं, जिससे वह अपना एक बेहतर भविष्य बना सकें।
2024 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना की शुरुआत 2015-16 में की गई थी, जिसके तहत सरकार का मुख्य मकसद दिया था कि वह आर्थिक वर्ग से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का लाभ दे सके।
उसके बाद सरकार ने 2018 के अंत में यह घोषणा की कि जिन्होंने भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन लिया था, अगर उनकी नौकरी नहीं लगी तो सरकार उनका वह कर्ज माफ कर देगी।
इसके साथ ही जिनको रोजगार मिल गया, उन्होंने आसान किस्तों में अपने लिए गए लोन की राशि को चुका दिया।
वहीं दूसरी ओर जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर थे, उन्हें सरकार की ओर से सहारा मिला और उन लोगों का कर्ज भार माफ कर दिया गया। इसे ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफी कहते हैं।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए पात्रता
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होना अनिवार्य है। जैसे-
- इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के निवासी नागरिक ही उठा सकते हैं।
- आवेदक का बारहवीं कक्षा बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- अगर किसी भी कारण से आवेदक बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं तो सबसे आगे की बच्ची भी राशि आवेदक को या उस संस्थान को नहीं मिलती है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए अप्लाई करने पर आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है, जो कुछ इस प्रकार है-
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास दसवीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा का मार्कशीट होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य हैं।
- आवेदक के पास कोर्स की जानकारी होनी चाहिए यानी वह किस कोर्स को करना चाहते हैं।
- आवेदक के पास एडमिशन प्रूफ होना चाहिए।
- आवेदक के पास पूरी फीस की जानकारी होनी चाहिए।
- आवेदक के पास दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं उनके अभिभावक के भी फोटो होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास बैंक पासबुक फोटो कॉपी होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास घर का पता एवं टैक्स की रसीद होना अनिवार्य है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना क्या है? बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफी क्या है? बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।