आज के समय में अधिकतर लोग पैसे को बचाने के लिए FD करवाते हैं ताकि लोग उसका भविष्य में एक अच्छे जगह इस्तेमाल कर सके।
ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि वह एक ऐसा FD करवाएं जिससे कि उसके पैसे डबल हो जाए और कहीं ना कहीं आपके मन में यह प्रश्न अवश्य होता होगा कि एफडी कितने साल में डबल होती है (FD kitne sal me double hota hai)
अगर आप यह जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको FD से जुड़ी सारी बातें बताऊंगी।
साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे की एफडी कितने साल में डबल होता है तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि एफडी कितने साल में डबल होती है?

FD Full Form क्या है (fixed deposit meaning in hindi)
आज हम जानेंगे -
FD का Full Form Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपॉजिट) होता है, जिसे हिंदी भाषा में हम सावधि जमा कहते हैं।
अर्थात निवेशक अपनी धनराशि को एक निश्चित अवधि तक जमा करके छोड़ देते हैं और कुछ समय पश्चात उससे अच्छा लाभ कमाते हैं। उसे ही सरल भाषा में हम FD कहते हैं।
FD kya hoti hai
FD का मतलब होता है फिक्स्ड डिपॉजिट। जिसमें हम अपने पैसे को अत्यधिक सुरक्षित और सरल तरीके से रखते हैं।
FD अकाउंट लेने पर निवेशकों को सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इसमें निवेशको को निवेश करने से पहले ही इस बात की जानकारी मिल जाती है कि Majority पर आपको कितना लाभ प्राप्त होगा।
जो भी धनराशि निवेशक जमा करते हैं, उनसे अधिक धनराशि FD के द्वारा प्राप्त करते हैं यानी सीधी ओर साधारण भाषा में कहें तो उन्हें अत्यधिक ब्याज मिलता है।
Fixed Deposit बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी कर सकते हैं, किंतु इस बात का ध्यान रखे कि फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा धनराशि को एक निश्चित समय अवधि से पहले नहीं निकाला जा सकता है।
यदि कोई निवेशक इसे विशेष परिस्थिति में निकालना चाहता है तो उन्हें इसके लिए संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस में पहले सूचना देनी पड़ती है।
यहां तक ही नहीं बल्कि अगर आप उससे पहले उस राशि को निकालते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
Fixed Deposit की न्यूनतम अवधि 6 माह की होती है और अधिकता अवधि 10 वर्ष तक की होती है। इसीलिए आप सोच समझकर समय अवधि का चयन करें तथा अपने पैसे का निवेश करें ताकि आपको भविष्य में बेहतर मुनाफा हो सके।
पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है (fd kitne sal me double hoti hai)
पोस्ट ऑफिस में FD time deposit scheme के तहत 10 वर्षों में डबल हो जाती है और समानतय: बैंकों में जमा किए गए पैसे लगभग 11 साल में डबल हो जाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होता है तो मैं आपको बता दूं कि 5 साल से अधिक अवधि की एफडी पर बैंकों के अधिकतम व्यास 6.25% के आसपास है।
अभी के समय में भारत में फिक्स डिपॉजिट पर यानी एफडी पर 7% तक का ब्याज मिल रहा है पर अगर वही सीनियर सिटीजन अपडेट कर आते हैं तो उन्हें 10% तक का ब्याज मिलता है।
चलिए मान लेते हैं कि अगर आपको एफ़डी में 7% का ब्याज मिलता है और आप 100000 रुपया का एफडी कराते हैं तो 10 साल में आपको 200000 रुपये मिलेंगे
यानी कि 10 साल में एफडी में आपका पैसा डबल हो जाएगा अगर आपको एफडी में 7% का ब्याज मिलता है।
यह दर सालाना आधार पर दी जाती है। जिस आधार पर हम कह सकते हैं कि FD में जमा किए गए पैसे 11 साल में डबल हो जाते हैं।
सबसे जरूरी बात की निवेश पर ब्याज तभी अधिक से अधिक मिलता है, जब FD संतोषजनक रहती है। FD पर फिलहाल 2.90% से लेकर 7% तक ब्याज दर मिल रहा है।
वहीं अगर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) की बात करें तो यह दर 7.50 फिसदी तक है।
आप इसी आधार पर यह जान सकते हैं कि FD के निवेश पर कितने साल में पैसा डबल होगा।
FD अकाउंट पर ब्याज दर कम होने का कारण
एफडी अकाउंट पर ब्याज दर कम होने का सबसे मुख्य कारण यह है कि जब भी किसी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा प्रतिवर्ष मुद्रास्फीति समायोजन किया जाता है,
तो मुद्रा की कीमत में कमी आ जाती है और निरंतर बढ़ रहे मंगाई के कारण लगभग सभी देशों की मुद्राओं में लगातार कमी होती जा रही है।
जिसके कारण लोगों के बैंक अकाउंट में जमा धनराशि पर केंद्रीय बैंक द्वारा कटौती की जाती अर्थात ब्याज दर कम हो जाती है।
FD account खोलने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
अगर आप FD Account खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित के दस्तावेज होना अनिवार्य है जैसे-
- Identity Proof
- Address Proof
- Pan card
- Aadhar Card
- FD Form
- Amout of FD
- Passport size photo
- Form 15A (जो इनकम टैक्स स्लैब में नहीं आते हैं)
- Form 15 H (जो लोग सीनियर सिटीजन है)
FD कराने के 3 सबसे बड़े फायदे
अगर आप अपने पैसे को निवेश कर कर FD (Fixed Deposit) कराते हैं तो आपको अनेकों फायदे हो सकते हैं, किंतु आज मैं आपको 3 सबसे बड़े फायदे के विषय में बताऊंगी, जो कुछ इस प्रकार है-
- एफडी के जरिए लोन भी मिल सकता है
FD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसके बदले लोन भी ले सकते हैं। अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप FD को तुड़वाने की बजाय उसकी जगह पर लोन भी ले सकते हैं।
आमतौर पर कितने रुपए की अवधि होती है, उसका 90% तक लोन आसानी से मिल जाता है।
- FD कराने पर एक निश्चित ब्याज मिलता है
अक्सर जब हम अपने बचत खाते में पैसे को जमा करते हैं तो ब्याज दरें भिन्न-भिन्न होती है, किंतु एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव का असर नहीं होता है।
एक बार जिस ब्याज दर में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटी उसी ब्याज दर पर आपके निवेश किए हुए पैसे को बढाकर देगी।
अगर आपने जब अपनी FD करवाई थी, उस समय ब्याज दर अधिक थे तो आपको उसी हिसाब से पैसे दिए जाएंगे। अगर ब्याज दर घटा है तो निवेशक को कोई भी उससे नुकसान नहीं होगा।
इसे भी जरूर पढे
- पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है?
- सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है।
- LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?
- FD में जमा किए गए पैसे को इमरजेंसी में निकाल सकते हैं
अगर आप FD करा लेते हैं और आप मैच्योरिटी से पहले आपको पैसों की बहुत अर्जेंट जरूरत पड़ जाती है तो आप इस पैसे को निकाल सकते हैं।
हालांकि Premature withdrawal के लिए आपको कुछ चार्जेस देने पड़ते हैं, अलग-अलग बैंकों में यह अलग अलग होता है।
मतलब आसान भाषा में कहें तो जब भी हमें अचानक कोई इमरजेंसी आ जाए तो हम आसानी से अभी से पैसे निकाल सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की पोस्ट ऑफिस में एफडी के पैसे 10 वर्षों में डबल हो जाते हैं, वहीं अन्य बैंकों में 11 वर्ष का समय लग जाता है।
इसके अलावा एफडी करवाने के लिए हमारे पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है।
अगर आपको फिर भी इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : FD से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कोई भी व्यक्ति एफडी 7 दिनों से 12 साल तक करवा सकता है।
100000 की एफडी पर 7% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से आपको कुल ₹7000 ब्याज मिलेंगे यानी आप के कुल जमा और ब्याज को मिलाकर आपको 1 साल के बाद ₹1,07,000 भुगतान किया जाएगा।
एसबीआई में लगभग 10 वर्षों में जमा की गई राशि डबल हो जाती है।