एफडी कितने साल में डबल होती है? | FD kitne saal me double hota hai

आज के समय में अधिकतर लोग पैसे को बचाने के लिए FD करवाते हैं ताकि लोग उसका भविष्य में एक अच्छे जगह इस्तेमाल कर सके। 

ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि वह एक ऐसा FD करवाएं जिससे कि उसके पैसे डबल हो जाए और कहीं ना कहीं आपके मन में यह प्रश्न अवश्य होता होगा कि एफडी कितने साल में डबल होती है (FD kitne sal me double hota hai) 

अगर आप यह जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको FD से जुड़ी सारी बातें बताऊंगी।

साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे की एफडी कितने साल में डबल होता है तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि एफडी कितने साल में डबल होती है?

एफडी कितने साल में डबल होती है?
एफडी कितने साल में डबल होती है?

FD Full Form क्या है (fixed deposit meaning in hindi)

FD का Full Form Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपॉजिट) होता है, जिसे हिंदी भाषा में हम सावधि जमा कहते हैं।

अर्थात निवेशक अपनी धनराशि को एक निश्चित अवधि तक जमा करके छोड़ देते हैं और कुछ समय पश्चात उससे अच्छा लाभ कमाते हैं। उसे ही सरल भाषा में हम FD कहते हैं।

FD kya hoti hai

FD  का मतलब होता है फिक्स्ड डिपॉजिट। जिसमें हम अपने पैसे को अत्यधिक सुरक्षित और सरल तरीके से रखते हैं।

Fixed Deposit करने पर निवेशकों को सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इसमें निवेशको को निवेश करने से पहले ही इस बात की जानकारी मिल जाती है कि Majority पर आपको कितना लाभ प्राप्त होगा।

जो भी धनराशि निवेशक जमा करते हैं, उनसे अधिक धनराशि FD के द्वारा प्राप्त करते हैं यानी सीधी ओर साधारण भाषा में कहें तो उन्हें अत्यधिक ब्याज मिलता है।

Fixed Deposit  बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी कर सकते हैं, किंतु इस बात का ध्यान रखे कि फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा धनराशि को एक निश्चित समय अवधि से पहले नहीं निकाला जा सकता है।

यदि कोई निवेशक इसे विशेष परिस्थिति में निकालना चाहता है तो उन्हें इसके लिए संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस में पहले सूचना देनी पड़ती है।

यहां तक ही नहीं बल्कि अगर आप उससे पहले उस राशि को निकालते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Fixed Deposit की न्यूनतम अवधि 6 माह की होती है और अधिकता अवधि 10 वर्ष तक की होती है। इसीलिए आप सोच समझकर समय अवधि का चयन करें तथा अपने पैसे का निवेश  करें ताकि आपको भविष्य में बेहतर मुनाफा हो सके।

fd kitne sal ki hoti hai

अगर आप post office में FD करवाते हैं तो यहां 1, 2, 3 और 5 साल की fd का विकल्‍प मिलता है और साल के हिसाब से इसकी ब्‍याज दरें भी अलग-अलग हैं, वहीं अगर आप बैंक में fd करवाते हैं, तो यहां भी आपको अलग-अलग समय अंतराल में fd का विकल्‍प मिल जाता हैं।

बैंक में fd की ब्याज दरें आमतौर पर 2.5% से 9% सालाना होती है, वही पोस्ट ऑफिस में अगर कोई व्यक्ति 10 साल की fd करवाता है तो उस पर 7.5% की ब्याज दर मिलती है यानी 10 साल के बाद मैच्योर होने पर उन्हें दोगुना लाभ मिलता है।

पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है (fd kitne sal me double hoti hai)

पोस्ट ऑफिस में FD time deposit scheme के तहत 10 वर्षों में डबल हो जाती है और समानतय: बैंकों में जमा किए गए पैसे लगभग 11 साल में डबल हो जाते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होता है तो मैं आपको बता दूं कि 5 साल से अधिक अवधि की एफडी पर बैंकों के अधिकतम व्यास 6.25% के आसपास है।

अभी के समय में भारत में फिक्स डिपॉजिट पर यानी एफडी पर 7.5% तक का ब्याज मिल रहा है पर अगर वही सीनियर सिटीजन अपडेट कर आते हैं तो उन्हें 10% तक का ब्याज मिलता है।

For example :- अगर आपको एफ़डी में 7% का ब्याज मिलता है  और आप 100000 रुपया का एफडी कराते हैं तो 10 साल में आपको 200000 रुपये मिलेंगे

यानी कि 10 साल में एफडी में आपका पैसा डबल हो जाएगा अगर आपको एफडी में 7% का ब्याज मिलता है।

यह दर सालाना आधार पर दी जाती है। जिस आधार पर हम कह सकते हैं कि FD में जमा किए गए पैसे 11 साल में डबल हो जाते हैं।

सबसे जरूरी बात की निवेश पर ब्याज तभी अधिक से अधिक मिलता है, जब FD संतोषजनक रहती है। FD पर फिलहाल  2.90% से लेकर 7% तक ब्याज दर मिल रहा है। 

वहीं अगर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) की बात करें तो यह दर 7.50 फिसदी तक है।

आप इसी आधार पर यह जान सकते हैं कि FD के निवेश पर कितने साल में पैसा डबल होगा।

बैंक में पैसा कितने साल में डबल होता है

Generally बैंक में पैसा 11 साल में डबल होता है, जबकि पोस्ट ऑफिस में 10 साल में होता है क्योंकि बैंक में fd की ब्याज दरें पोस्ट ऑफिस की तुलना में कम होती है।

जैसे अगर आप SBI में 2 साल से ज्‍यादा और 3 वर्ष से कम की fd कराते हैं तो आपको 7% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है, जबकि पोस्ट ऑफिस हमें 7.5% की ब्याज दर से ब्याज देता है।

वहीं अगर आप sbi में 3 साल से ज्‍यादा की fd करवाते है तो 6.5% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है।

लंबे समय का निवेश है तो गणना भी 6.5% ब्‍याज दर पर ही की जाएगी, ऐसे में  72/6.5 = 11.07 यानी करीब 11 साल में बैंक में आपका पैसा डबल होता है।

यानी अगर किसी भी बैंक या संस्था का ब्याज दर अत्यधिक है तो आपका पैसा जल्दी दोगुना होगा, वहीं अगर किसी का ब्याज दर कम है तो उसे दोगुना होने में उसे संस्था से ज्यादा का समय लगेगा।

तो चलिए हम विभिन्न स्मॉल फाइनेंस कंपनी और बैंकों के ब्याज दर के विषय में जानते हैं, जिससे हमें यह जानकारी मिल पाएगी कि किसमें fd करने पर हमें ज्यादा और जल्दी मुनाफा होगा।

स्मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी ब्याज दरें

बैंक का नामब्याज दरें  (प्रति वर्ष%)
अधिकतम स्लैब (%)1 साल की अवधि (%)3 साल की अवधि (%)5 साल की अवधि (%)
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक8.006.758.007.25
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक7.507.507.157.10
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक8.508.208.007.25
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक8.506.006.756.25
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक8.517.508.008.00
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक8.508.008.507.25
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक8.507.007.756.25

प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की सर्वेश्रेष्ठ एफडी दरें

बैंकब्याज दरें  (% प्रति वर्ष)
अधिकतम स्लैब रेट (%)1 साल की अवधि (%)3 साल की अवधि (%)5 साल की अवधि (%)
एक्सिस बैंक7.106.707.107.00
बंधन बैंक7.857.257.255.85
सिटी यूनियन बैंक7.006.506.506.25
CSB बैंक7.355.005.755.75
DBS बैंक7.506.256.506.50
DCB बैंक7.907.157.607.40
धनलक्ष्मी बैंक7.256.756.506.60
फेडरल बैंक7.306.806.606.60
HDFC बैंक7.206.607.007.00
ICICI बैंक7.106.707.007.00
IDBI बैंक7.156.806.506.50
IDFC फर्स्ट बैंक7.506.507.257.00
इंडसइंड बैंक7.857.507.257.25
जम्मू और कश्मीर बैंक7.107.106.506.50
कर्नाटका बैंक7.256.956.506.50
करूर वैश्य बैंक7.507.007.006.50
कोटक महिंद्रा बैंक7.257.106.506.20
नैनीताल बैंक7.056.706.255.75
RBL बैंक7.807.007.107.10
SBM बैंक8.257.057.307.75
साउथ इंडियन बैंक7.206.606.506.00
तमिलनाडू मर्केंटाइल बैंक7.007.006.506.50
यस बैंक7.507.257.257.25

पब्लिक सेक्टर के बैंकों की सर्वश्रेष्ठ एफडी दरें

बैंकब्याज दरें (% प्रति वर्ष)
अधिकतम स्लैब रेट (%)1-साल की अवधि (%)3-साल की अवधि (%)5-साल की अवधि (%)
बैंक ऑफ बड़ौदा7.256.757.056.50
बैंक ऑफ इंडिया7.256.006.506.00
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.006.356.005.75
केनरा बैंक7.256.906.806.70
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया7.156.756.506.25
इंडियन बैंक7.256.106.256.25
इंडियन ओवरसीज़ बैंक7.256.506.506.50
पंजाब व सिंध बैंक7.406.406.006.00
पंजाब नेशनल बैंक7.256.757.006.50
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया7.106.806.506.50
यूको बैंक7.056.506.306.20
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया7.006.306.506.70

फॉरेन बैंकों की सर्वश्रेष्ठ एफडी दरें

बैंकब्याज दरें
अधिकतम स्लैब रेट (%)1-साल की अवधि (%)3-साल की अवधि (%)5-साल की अवधि (%)
सिटी बैंक7.777.253.503.50
डॉयचे बैंक7.757.007.757.50
HSBC बैंक7.254.007.006.00
स्टैंडर्ड चार्टर्ड7.507.157.106.75

कंपनी फिक्स्ड डिपॉज़िट की ब्याज दरें – वर्ष 2023

कंपनीब्याज दरें (प्रति वर्ष)अवधिवरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त ब्याज दरें
1-साल की अवधि3-साल की अवधि5-साल की अवधि
बजाज फाइनेंस लिमिटेड7.40%8.05%8.05%12-60 महीने0.25%
HDFC लिमिटेड.**
(2 करोड़ रु. तक की रेगुलर डिपॉज़िट)
7.10%7.40%7.40%12-120 महीने0.25%
ICICI होम फाइनेंस7.00%7.45%7.30%12-120 महीने0.25%
केरल ट्रांसपोर्ट डेवलप्मेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन7.00%7.00%6.75%12-60 महीने0.25%
LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड7.25%7.75%7.75%12-60 महीने0.25%
महिंद्रा फाइनेंस7.60%8.05%8.05%12-60 महीने0.25%
मनीपाल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड8.25%8.25%7.75%12-60 महीने
मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड7.21%8.07%8.35%12-60 महीने0.25%
PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड7.45%7.85%7.65%12-120 महीने0.25%
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड7.34%7.95%8.18%12-60 महीने0.50%
सुंदरम होम फाइनेंस7.45%7.75%7.90%12-60 महीने0.50%
सुंदरम फाइनेंस7.45%7.75%12-36 महीने0.35%

पोस्‍ट ऑफिस एफडी में निवेश की बात करें तो आपको एक साल की एफडी पर 6.9, दो और तीन साल की एफडी पर 7 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 7.5 % के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. चूंकि आपको पैसा डबल करना है, तो निवेश लंबे समय के लिए करना होगा. ऐसे में सबसे लंबे समय की एफडी 5 साल की है जिसका ब्‍याज 7.5 % है. 72/7.5 = 9.6 यानी 9 साल 6 महीने में आपकी रकम डबल हो जाएगी. इस तरह आपको रकम को डबल करने के लिए कम से कम 10 साल की एफडी चलानी होगी.

FD अकाउंट पर ब्याज दर कम होने का कारण

एफडी अकाउंट पर ब्याज दर कम होने का सबसे मुख्य कारण यह है कि जब भी किसी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा प्रतिवर्ष मुद्रास्फीति समायोजन किया जाता है,

तो मुद्रा की कीमत में कमी आ जाती है और निरंतर बढ़ रहे मंगाई के कारण लगभग सभी देशों की मुद्राओं में लगातार कमी होती जा रही है।

जिसके कारण लोगों के बैंक अकाउंट में जमा धनराशि पर केंद्रीय बैंक द्वारा कटौती की जाती अर्थात ब्याज दर कम हो जाती है।

FD account खोलने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप FD Account खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित के दस्तावेज होना अनिवार्य है जैसे-

  • Identity Proof
  • Address Proof 
  • Pan card
  • Aadhar Card
  • FD Form
  • Amout of FD
  • Passport size photo
  • Form 15A (जो इनकम टैक्स स्लैब में नहीं आते हैं)
  • Form 15 H (जो लोग सीनियर सिटीजन है)

FD में निवेश क्यों करना चाहिए

FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) में निवेश करने के कई कारण हो सकते हैं:

  1. सुरक्षित निवेश: FD एक सुरक्षित निवेश विकल्प है क्योंकि आप एक निश्चित डेढ़ मित्रवर्षीय अवधि के लिए अपने पैसे को बैंक को जमा करते हैं और बैंक आपको निश्चित ब्याज देता है। इसलिए यह निवेश को सुरक्षित बनाता है।
  2. निर्धारित आय: FD में निवेश करने से आपको निश्चित ब्याज की गारंटी मिलती है, जिससे आपके पैसे में निश्चित आय की दिशा में सुधार होता है।
  3. वित्तीय स्थिरता: FD आपके वित्तीय स्थिति को स्थिर रूप से बनाता है, क्योंकि यह बैंक के द्वारा प्रबंधित होता है और बाजार के उतार-चढ़ावों से प्रभावित नहीं होता है।
  4. लंबी अवधि के लिए निवेश: यदि आप अपने पैसे को लंबी अवधि तक निवेश में रखना चाहते हैं, तो FD एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  5. आपकी जरूरतों के लिए: FD की अवधि और ब्याज दर आपकी आवश्यकताओं और वित्तीय लक्ष्यों के साथ मेल खाती है, इसलिए आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर उसे अनुकूलित कर सकते हैं।

एफडी, बचत खाते (saving account) और म्यूचुअल फंड सभी अलग-अलग उद्देश्यों और विशेषताओं वाले वित्तीय साधन हैं। आइए आसान भाषा में इनकी तुलना करें: –

1. सावधि जमा (एफडी): – एफडी को एक सुरक्षित, पूर्वानुमानित गुल्लक के रूप में सोचें जहां आप अपना पैसा डालते हैं। आप किसी बैंक को एक निश्चित अवधि (जैसे 1 वर्ष, 3 वर्ष) के लिए एकमुश्त राशि देते हैं, और वे आपको उस पैसे पर एक निर्धारित ब्याज दर देने का वादा करते हैं। आपका पैसा सुरक्षित है, और एफडी परिपक्व होने पर आपको यह ब्याज सहित वापस मिल जाएगा। एफडी में जोखिम कम है लेकिन अन्य विकल्पों की तुलना में कम रिटर्न मिलता है।

2. बचत खाता: – आपका नियमित बैंक खाता एक बचत खाते की तरह है।आप अपनी इच्छानुसार पैसे जमा और निकाल सकते हैं। जबकि आपका पैसा सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध है, इस पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलता है। इसे दैनिक खर्चों के लिए पैसे रखने की जगह के रूप में सोचें।

3. म्यूचुअल फंड: – म्यूचुअल फंड को स्टॉक, बॉन्ड या अन्य संपत्तियों जैसी विभिन्न चीजों में निवेश करने के लिए अन्य लोगों के साथ एक टीम प्रयास के रूप में सोचें। आप म्यूचुअल फंड की इकाइयां खरीदते हैं, और पेशेवर फंड मैनेजर उस पैसे का उपयोग इसे विकसित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर निवेश करने के लिए करते हैं। म्यूचुअल फंड एफडी और बचत खातों की तुलना में अधिक रिटर्न की संभावना प्रदान करते हैं, लेकिन उनमें जोखिम भी अधिक होता है क्योंकि वे निवेश के प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं।

एफडी क्यों चुने : –

  • यदि आप अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं और एक निश्चित अवधि में बढ़ने की गारंटी देना चाहते हैं।
  • आप जोखिम लेने से बचते हैं और पूर्वानुमानित रिटर्न पसंद करते हैं।

बचत खाता कब चुनें: –

  • रोजमर्रा के खर्चों और आपके पैसे तक आसान पहुंच के लिए।
  • एक आपातकालीन निधि के रूप में जहां आपको जल्दी में धन की आवश्यकता होती है।

आप म्यूचुअल फंड पर विचार क्यों कर सकते हैं: –

  • यदि आप उच्च रिटर्न की संभावना के लिए कुछ जोखिम लेने को तैयार हैं।
  • आप अपने निवेश के प्रबंधन में पेशेवर मदद चाहते हैं।
  • अंततः, चुनाव आपके वित्तीय लक्ष्यों, जोखिम सहनशीलता और आप कितने समय तक अपना पैसा निवेशित छोड़ सकते हैं, इस पर निर्भर करता है।
  • कई लोग अपने वित्त में सुरक्षा और विकास को संतुलित करने के लिए इन विकल्पों के संयोजन का उपयोग करते हैं।

FD कराने के 3 सबसे बड़े फायदे

अगर आप अपने पैसे को निवेश कर कर FD (Fixed Deposit) कराते हैं तो आपको अनेकों फायदे हो सकते हैं, किंतु आज मैं आपको 3 सबसे बड़े फायदे के विषय में बताऊंगी, जो कुछ इस प्रकार है-

एफडी के जरिए लोन भी मिल सकता है

FD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसके बदले लोन भी ले सकते हैं। अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप FD को तुड़वाने की बजाय उसकी जगह पर लोन भी ले सकते हैं।

आमतौर पर कितने रुपए की अवधि होती है, उसका 90% तक लोन आसानी से मिल जाता है।

FD कराने पर एक निश्चित ब्याज मिलता है

अक्सर जब हम अपने बचत खाते में पैसे को जमा करते हैं तो ब्याज दरें भिन्न-भिन्न होती है, किंतु एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव का असर नहीं होता है।

एक बार जिस ब्याज दर में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटी उसी ब्याज दर पर आपके निवेश किए हुए पैसे को बढाकर देगी।

अगर आपने जब अपनी FD करवाई थी, उस समय ब्याज दर अधिक थे तो आपको उसी हिसाब से पैसे दिए जाएंगे। अगर ब्याज दर घटा है तो निवेशक को कोई भी उससे नुकसान नहीं होगा।

इसे भी जरूर पढे

FD में जमा किए गए पैसे को इमरजेंसी में निकाल सकते हैं

अगर आप FD करा लेते हैं और आप मैच्योरिटी से पहले आपको पैसों की बहुत अर्जेंट जरूरत पड़ जाती है तो आप इस पैसे को निकाल सकते हैं।

हालांकि Premature withdrawal के लिए आपको कुछ चार्जेस देने पड़ते हैं, अलग-अलग बैंकों में यह अलग अलग होता है। 

मतलब आसान भाषा में कहें तो जब भी हमें अचानक कोई इमरजेंसी आ जाए तो हम आसानी से अभी से पैसे निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की पोस्ट ऑफिस में एफडी के पैसे 10 वर्षों में डबल हो जाते हैं, वहीं अन्य बैंकों में 11 वर्ष का समय लग जाता है।

इसके अलावा एफडी करवाने के लिए हमारे पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है।

अगर आपको फिर भी इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : FD से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एफडी कितने साल की होती है

कोई भी व्यक्ति एफडी 7 दिनों से 12 साल तक करवा सकता है।

100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?

100000 की एफडी पर 7% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से आपको कुल ₹7000 ब्याज मिलेंगे यानी आप के कुल जमा और ब्याज को मिलाकर आपको 1 साल के बाद ₹1,07,000 भुगतान किया जाएगा।

Sbi में कितने साल में पैसा डबल होता है

एसबीआई में लगभग 10 वर्षों में जमा की गई राशि डबल हो जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *