आज के समय में बहुत सारे ऐसे बैंक है, जो अपने ग्राहकों के लिए अनेक फायदे लेकर आते हैं ताकि ग्राहकों को बैंकों की अधिकतर सुविधाएं मिल सके। उनमें से एक बैंक के HDFC Bank.
HDFC Bank भारत का एक प्रमुख Bank है, जिसकी स्थापना मुंबई में अगस्त 1994 में की गई थी।
जनवरी 1995 में HDFC Bank ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य करना शुरू किया था।
इसकी शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में है। वैसे तो HDFC Bank देश का सबसे बड़ा प्राइवेट वाणिज्य बैंक है और
यह अपने ग्राहकों को 19 से भी ज्यादा सेविंग अकाउंट की सुविधा अपने ग्राहकों को मुहैया कराती हैं।
इसके साथ ही HDFC Bank के अनेकों फायदे हैं, जिसके विषय में शायद ही आपको पता होगा।
अगर आप भी HDFC Bank के फायदों से रूबरू होना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको HDFC Bank के विषय में पूर्ण जानकारी दूंगी।
आज आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह जानिएगा कि HDFC Bank के क्या फायदे हैं? HDFC Bank में अकाउंट खुलवाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
HDFC Bank में Online Account कैसे खोल सकते हैं?
इन तमाम विषयों के विषय में आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा तो चलिए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि
एचडीएफसी बैंक के फायदे (hdfc bank ke fayade)
एचडीएफसी बैंक के बारे में जानकारी
एचडीएफसी बैंक का पूरा नाम Housing Development Finance Corporation हैं, जिसे हिंदी में आवास विकास वित्त निगम के नाम से जाना जाता है।
एचडीएफसी बैंक एक भारतीय निजी वाणिज्य बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है।
एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी बैंक की है।
आज के समय में एचडीएफसी बैंक में 120,000 कर्मचारियों से ज्यादा लोग कार्य कर रहे हैं। जिसे भारत में 15 सबसे बड़ा नियोक्ता कंपनी के नाम से भी जाना जाता है।
एचडीएफसी बैंक को अगस्त 1994 में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड किया गया था।
वर्ली में एचडीएफसी की पहली पूर्ण शाखा का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा किया गया थ।
एचडीएफसी बैंक के मालिक आवास विकास वित्त निगम जी है तथा एचडीएफसी बैंक के अध्यक्ष अतनु चक्रवर्ती जी है और वर्तमान में एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीसन जी है।
एचडीएफसी बैंक की 2 सहायक कंपनियां एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज है।
एचडीएफसी बैंक के फ़ायदे (hdfc bank ke fayde in hindi)
आज हम जानेंगे -

HDFC Bank हमारे देश भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। जिसकी स्थापना मुंबई में की गई थी।
आज के समय में HDFC Bank भारत के तमाम राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस बैंक की सुविधाओं का लाभ भी उठा रहे हैं।
ज्यादा लोगों के इस बैंक से जुड़ने का सबसे मुख्य कारण है HDFC Bank से मिलने वाली सुविधाएं और उनके फायदे तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं।
HDFC Bank से मिलने वाले फायदो के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं।
hdfc bank me account kholne ke fayde
- HDFC Bank अपने ग्राहकों को अच्छे Transaction सुविधा मुहैया कराता है।
- HDFC Bank के द्वारा आप Pre-approved Loan और Offer प्राप्त कर सकते हैं।
- HDFC Bank आपको बिना Card के पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
- Internet और Mobile Banking सेवाएं भी आपको HDFC Bank मुहैया कराती है।
- हमारे देश में कुल 5130 Branches और 13849 ATM से ज्यादा Banking अनुभव हमें HDFC Bank आसानी से मुहैया करा रही है।
- HDFC Bank अपने ग्राहकों को Premium Banking Services और Products भी प्रदान करता है।
- Premium Banking Services और Products की मदद से हमें Exclusive Benefits भी मिलते हैं।
- HDFC Bank ATM तथा POS पर Shopping सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है।
- HDFC Bank के Saving Account द्वारा Fund Transfer भी किया जा सकता है।
- HDFC Saving Account के जरिए आप Monthly रूप से सीमित मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं।
HDFC Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?
HDFC Bank अपने ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा मुहैया कराता है।
अगर आप भी घर बैठे HDFC Bank में अपना account open कराना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित steps follow करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार है-
Step 1- सबसे पहले आपको HDFC Bank के Official Website www.hdfc.in पर जाना होगा।
Step 2- Official Website के Home Page पर Open Your Account Now का Option होगा, उस पर Click कर दे।
Step 3- Open Your Account Now के option पर जाते ही आपसे कुछ Basic details मांगे जाएंगे, जिसे सावधानीपूर्वक सही-सही भरना होगा।
Step 4- इस बात का ध्यान रखें कि जो भी Detail आप भरें वह KYC Detail से Match होना चाहिए।
Step 5- इस प्रकार आप आसानी से अपने Saving Account HDFC Bank द्वारा घर बैठे खोज सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक खाता खोलने का शुल्क (hdfc bank me account kitne me khulta hai)
HDFC Bank में न्यूनतम ₹2500 तथा अधिकतम ₹10000 के अंतर्गत आप Saving Account खुलवा सकते हैं।
HDFC Bank के अंतर्गत अर्ध शहरी और ग्रामीण शाखाओं में ₹5000 और शहरी शाखाओं के लिए ₹10000 और
अर्ध शहरी के लिए ₹5000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹2500 के अंतर्गत आप खाता खुलवा सकते हैं।
HDFC Bank मे बचत खाता कितने प्रकार का होता है (hdfc bank account details in hindi)
HDFC Bank में बचत खाते के कई प्रकार है जिसे आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार खुलवा सकते हैं, वह कुछ इस प्रकार है-
- Saving Max Account ( सेविंग मैक्स अकाउंट)
- Mahila Saving Account ( महिला बचत खाता)
- Senior Citizen Saving Account ( वरिष्ठ नागरिक बचत खाता)
- Regular Saving Account ( नियमित बचत खाता)
- Institutional Saving Account ( संस्थागत बचत खाता)
- Kids Advantage Account ( किड्स एडवांटेज अकाउंट)
- Savings Farmer Account ( बचत किसान खाता)
- Basic Savings Bank Deposit Account ( मूल बचत बैंक जमा खाता)
- Digisive Youth Account ( डीजी सेव यूथ अकाउंट)
आइए इनके विषय में विस्तार पूर्वक जानते हैं-
Saving Max Account
अगर आप HDFC Bank में Saving Max Account open करवाते हैं तो यह आपको Lifetime Platinum Debit Card के साथ साथ ₹100000 का Accident Claim Cover प्रदान करता है।
इसके अलावा यह आपको ATM से असीमित पैसे की निकासी निकासी की सुविधा भी मुहैया कराता है।
इसके अलावा आप Saving Max Account द्वारा automatic sweep-in सुविधा का लाभ प्राप्त करने के साथ ही अधिक ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।
Mahila Saving Account
HDFC Bank ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए Mahila Saving Account Design किया है।
जिसके अंतर्गत महिलाओं द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक ₹200 पर Cashback, दोपहिया वाहनों पर लगभग 2% कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
Regular Saving Account
HDFC Bank के द्वारा या बचत खाता सभी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरे करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
आप इसके जरिए अपने सभी Monthly Bills का Payment कर सकते हैं। इसके अंतर्गत बैंक द्वारा आपको Depositional Locker की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
Senior Citizen Savings Account
HDFC Bank इस प्रकार के खाते का विशेष रूप वरिष्ठ नागरिकों के बीच बचत को प्रोत्साहन करने के लिए कर रहे हैं।
आप इसके अंतर्गत जमा अर्थात Fixed Deposit पर अधिमान्य दरों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप 50000 प्रति वर्ष दुर्घटना के दौरान अस्पताल में भर्ती के दौरान यह सुविधा प्राप्त कर पाएंगे।
Kids Advantage Account
HDFC Bank द्वारा यह account भविष्य में बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए fund collect करने के उद्देश्य बनाया गया है।
आप इस खाते के माध्यम से सिर्फ सीमित धन का उपयोग ही कर सकते हैं। इसमें बैंक ₹100000 तक का मुफ्त शिक्षा बीमा insurance भी देता है।
जिसे माता-पिता में से कोई भी एटीएम या अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के द्वारा निकाल सकते हैं।
Institutional Saving Account
यह खाता विशेष रूप से सरकारी संगठनों और संस्थानों के लिए डिजाइन किया गया है।
इस खाते के माध्यम से आप शुल्क, दान, कॉरपोरेट भुगतान, वेतन का भुगतान इत्यादि सुविधा के साथ-साथ देश भर में जितने भी HDFC Bank की शाखाएं और ATM है।
उनके साथ मुफ्त नगद और चेक जमा करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
- एचडीएफसी बाइक लोन कैसे मिलेगा ?
- HDFC ATM se Personal Loan
- एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?
Basic Savings Bank Deposit Account
HDFC Bank अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट(Zero Balance Saving Account) की सुविधा भी मुहैया कराता है। जिसे आप मूल बचत बैंक जमा खाता कहते हैं।
इस खाते पर बैंक आपको प्रतिमाह चार निशुल्क नगद निकासी के साथ एक निशुल्क रुपए डेबिट कार्ड (Repay Debit Card) प्रदान करता है।
यह सेविंग अकाउंट 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे भी open करा सकते हैं तथा इस account को खोलने के लिए किसी भी प्रारंभिक भुगतान की आवश्यकता नहीं होती है।
Savings Farmer Account
Savings Farmer Account यह विशेष रूप से किसानों के लिए design किया गया बचत किसान खाता है।
इस अकाउंट के अंतर्गत आप मुफ्त बिल पे (Bill pay) सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप ATM से मुफ्त Debit Card के साथ 5 मुक्त लेनदेन करने की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने जाना कि HDFC Bank के क्या फायदे हैं? HDFC Bank में online Account कैसे खोल सकते हैं?
HDFC Bank में कितने रुपए में Account खोल सकते हैं? HDFC Bank में बचत खाता कितने प्रकार के होते हैं?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर HDFC Bank के तमाम फायदों के विषय में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : एचडीएफसी बैंक से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए शहरी शाखाओं में न्यूनतम 7500 रुपए, अर्ध शहरी शाखाओं में ₹5000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹2500 की आवश्यकता पड़ती है।
एचडीएफसी बैंक केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि मेट्रो या शहरी क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है तथा उद्योग के कई रास्ते खोलता है। इस कारण से एचडीएफसी बैंक को एक अच्छा बैंक माना जाता है।
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम 500000 तथा अधिकतम 4000000 रुपए तक का लोन 6 साल की समय अवधि के लिए 10.50% की दर से देती है।
एचडीएफसी बैंक में न्यूनतम ₹2500 तथा अधिकतम ₹10000 तक बैलेंस रखना चाहिए। यह विभिन्न क्षेत्र के ऊपर निर्भर करता है।