पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आप पशुपालन के लिए160000 रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी की प्राप्त कर सकते हैं। पशुपालन के लिए लिए गए लोन की राशि का इस्तेमाल आपगाय भैंस इत्यादि को खरीदने के लिए कर सकते हैं।

Statista की रिपोर्ट के अनुसारदेश में करीब 1 करोड़ से ज्यादा किसानों के पासअभी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।

इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के सरकार के द्वाराउन राज्य के किसानों के लिए पशुपालन लोन योजना की शुरुआतभी की गई है।

जैसे कि मध्य प्रदेश के सरकार नेकिसानों को पांच या पांच से अधिकगाय भैंसखरीदने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराई है, इस योजना के कारण किसान बैंकों से 10 लख रुपए तक का पशुपालन लोनप्राप्त कर सकते हैं।

आजकल पशुपालन के लिए Loan लेने वालों की संख्या बढ़ रही है। यहां इस लेख में हम इसी की बात करेंगे कि गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे मिलता है?

पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे लें? (Pasupalan ke liye loan kaise le)

गाय भैंस खरीदने के लिए लोन आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए ले सकते हैं। यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसके जरिए आज के समय में लाखों किसानों को KCC के जरिए लाभ मिल रहा है।

किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए, जिनमें डेयरी व्यवसाय और इस जैसे दूसरे businesses को बढ़ावा देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Pashu Kisan credit card scheme) जैसी योजनाएं चलाई जा रही है।

जिसके अंतर्गत गाय भैंस और साथ-साथ अन्य पशुओं की खरीदारी पर सरकार की ओर से 1,60,000 (1.60 लाख ) तक का Loan बिना guarantee के ले सकते हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभिन्न बैंकों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने पर आसानी से Loan ले सकते हैं।

देश के ज्यादातर लोग आमदनी के लिए कृषि और पशुपालन जैसे कार्यों पर ही निर्भर करते हैं।

बात करें पशुपालन की, तो लोग पैसों की कमी के कारण पशुओं को पालना बंद कर रहे हैं। जिसका कारण उनके रखरखाव और उनके चारे के लिए पैसे की कमी आदि हैं।

पशुपालन में कमी के कारण देश में उनके उत्पादों पर असर पड़ रहा है और इसीलिए इसको लेकर सरकार ने कुछ नियमों के साथ बैंकों को आदेश दिए हैं कि पशुओं के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जाए।

जिससे पशुपालकों को सुविधा हो, उनकी इसमें दिलचस्पी बड़े और पशुपालन के आंकड़ों में सुधार हो।

अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो ना हों परेशान, यहां पढ़े अपने ये अधिकार


पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (Document For Gay Palan Loan)

पशुपालन के लिए लोन कैसे ले सकते हैं? पशुपालन के लिए लोन ले सकता है? पशुपालन लोन किन किन बैंकों द्वारा मुहैया कराए जाते? इन सभी बातों के बारे में अपने ऊपर जाना।

जब भी हम किसी Loan के लिए आवेदन करते हैं तो हमें कुछ दस्तावेजों की ज़रूरत होती है इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर ही बैंक आपको लोन मुहैया कराती है। इसलिए हम जानेंगे के पशुपालन लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

अगर आपके पास पशुपालन लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? इसकी जानकारी होगी तब आप लोन का आवेदन करने से पहले इन सारे दस्तावेजों का इंतज़ाम करके ही पशुपालन लोन के लिए आवेदन करेंगे ताकि आपको बहुत ही आसानी से पशुपालन लोन मिल सके।

पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उसकी लिस्ट –

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी(Bank Passbook Photo Copy)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size Photo)
  • पशुओं के रखरखाव और चरागाह आदि के लिए जमीन की नकल (Land Copy)
  • पशु होने का प्रमाण पत्र (Animal Proof)
  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
  • वोटर आईडी (Voter ID), पेन कार्ड (Pan Card) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)जैसे मान्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

सरकार की तरफ से कई सारी ऐसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं;जिनके अंतर्गत कोई व्यक्ति गाय भैंस खरीदने के लिए Loan (Agriculture Loan) ले सकता है।

ऐसी किसी योजना के तहत Loan लेने पर कुछ अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता भी पड़ सकती है। जिसकी जानकारी आपको उस योजना के अंतर्गत  बताई जाती है।


एक भैंस पर कितना लोन मिलता है

एक भैंस पर आप 40783 रुपए से 60249 रुपए तक का लोन सरकारी योजनाओं के द्वारा आसानी से ले सकते हैं।

अगर बात की जाए कि गाय भैंस के लिए Loan योजना में कितना Loan मिलता है, तो ज्यादा से ज्यादा आप ₹160000 तक का Loan ले सकते हैं।

गाय भैंस के साथ-साथ आप दूसरे किसी पशु के लिए भी Loan ले सकते हैं। जिसमें भेड़ ,बकरी और मुर्गी इत्यादि भी शामिल है।

आपको Bank द्वारा हर पशु की कीमत के अनुसार ही Loan दिया जाता है। जिस पर ब्याज बहुत ही कम देना होता है।

प्रति पशु कीमत की बात करें तो एक भैंस पर Loan लेने पर आपको ₹60000 तक का Loan मिलता है, वही 2 भैंस होने पर वह 120000 हो जाती है। 

इसी तरह यदि आप एक गाय पर Loan लेते हैं तो आपको ₹40000 तक का Loan मिलता है, और 2 गायों के लिए यह 80,000 हो जाता है।

भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपए तक का और अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपए का loan दिया जाता है।

ज्यादा पशु लेने पर आपको प्रति पशु Loan दिया जाता है और जैसा हमने ऊपर जाना इसके अधिकतम सीमा ₹1,60,000 तक की है। 

इस Loan के लिए इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) यानी ब्याज की बात करें तो बैंकों की ओर से आमतौर पर 7% या इसी के आसपास की ब्याज दर (Interest Rate) से लोन दिया जाता है।

लेकिन इसके लिए योजना के तहत सरकार की ओर से इसमें छूट दी गई है। केवल 3 से 4% का ब्याज दर (Interest Rate) पर ही आप Loan ले सकते हैं। समय से Loan चुकाने पर आपको ब्याज दर में छूट दी जाती है।


गाय भैंस के लिए कौन लोन ले सकता है

पशुपालन में दिलचस्पी रखने वाले, या फिर भारत का कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं के तहत गाय भैंस के लिए लोन ले सकता है।

खास तौर पर इसके लिए पशुपालक ही आवेदन करते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ पशुपालन को नए Business के रूप में देखने वाला और इसे शुरू करने की इच्छा रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह Loan ले सकता है।

Loan के लिए जब आप apply करेंगे तो आपको स्वीकृति मिलने पर ही Loan प्राप्त होता है और इसके लिए लाभार्थी का कुछ मापदंडों को पूरा करना जरूरी होता है। 

यदि आपके पास पहले से ही पशु है तो आपके पास चारागाह की जमीन भी होनी चाहिए। जो लोन लेंगे वे Income Tax के दायरे में नहीं होने चाहिए। 


गाय भैंस खरीदने के लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं (Apply for loan)

गाय भैंस खरीदने के लोन के लिए आप loan देने वाली संस्थाओं या Bank में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे सरकारी तथा प्राइवेट बैंक है जो गाय भैंस खरीदने के लिए अपने ग्राहकों को लोन मुहैया कराते हैं।

इसके अलावा बहुत सारे सहकारी तथा अन्य संस्था ने भी इस योजना के तहत पशुपालक को लोन प्रदान करती है।

जब हम बैंकों की बात कर रहे हैं तो इसमें वाणिज्यिक बैंक, राज्य सहकारी बैंक, ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक, राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक और साथ-साथ Private Bank भी आ जाते हैं।

ये सभी ही पशुपालन के लिए Loan उपलब्ध कराती है। इसके लिए चल रही किसी योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थी को अपने नजदीक के Bank में जाकर आवेदन करना होता है। 


पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई (sbi पशुपालन लोन)

पशुपालन लोन लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Bank में जाना होता है। जहां से आपको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म (Application form) लेना होता है।
  2. Application form भरकर आप Bank में जमा करेंगे, इसमें आपको आपकी जानकारी भरनी होती है।
  3. फॉर्म भरने के बाद आपको KYC करवाना पड़ सकता है।
  4. KYC के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), वोटर कार्ड (Voter Id Card) व पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) की जरूरत होती है। 

उदाहरण के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)यानी SBI से पशु लोन (SBI Loan) के लिए Form भरकर आवेदन कर सकते हैं।

Apply Now

आप Bank के माध्यम से ही आवेदन करते हैं और यदि दस्तावेज या किसी दूसरी कारण से Bank आपको Loan देने से मना कर देता है तो आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

सरकार की ओर से इसके लिए कोई आवेदन फार्म कई लोगों की पहुंच में नहीं है। इसीलिए गाय भैंस Loan के लिए आपको अपने नजदीकी Bank में ही संपर्क करके पता करना होगा।


गाय भैंस Loan के लिए आवेदन कब कर सकते हैं?

गाय भैंस लोन के लिए आवेदन आप कभी भी कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी Loan या कहें तो किसी योजना के तहत Loan लेने की कोई अंतिम तिथि आदि होती है।

लेकिन आपको बता दें कि गाय भैंस आदि खरीदने के लिए गाय भैंस पशु लोन योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है यानी कि आप कभी भी इस योजना के लिए apply करके Loan प्राप्त कर सकते हैं।

योजना की शुरुआत किसानों और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। इसीलिए इस योजना के लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गई है।

जरूरत होने पर और eligible रहने पर कोई भी इस Loan को लेकर पशुपालन शुरू कर सकता है।


गाय भैंस लोन योजना (buffalo loan scheme in hindi)

गाय भैंस लोन योजना के तहत आप गाय तथा भैंस के रखरखाव व उनके चारे के लिए सरकार से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ज्यादातर यह देखा जाता है कि लोग पैसे की कमी के कारण पशुओं को पालना बंद कर देते हैं या उन्हें बेच देते हैं जिससे देश में पशुओं की काफी कमी हो रही है।

ऐसे में सरकार की तरफ से यह योजना पशुपालक को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई गई है।

इस योजना के जरिए ऐसे व्यक्ति और पशु पालक जो गाय भैंस पालना कहते हैं व उनके रखरखाव व चारे हेतु सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली गाय भैंस योजना के तहत ₹40000 से ₹120000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे –

  • अगर आप एक भैंस खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आप ₹60000 का लोन ले सकते हैं।
  • वही एक गाय पर 40000 तक का लोन मिलता है।
  • अगर आप गाय भैंस के अलावा भीड़ खरीदना चाहते हैं तो आपको 5000 तक का लोन मिलता है।
  • वहीं अगर आप एक बकरी पर लोन लेना चाहते हैं तो आप 3600 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  • इसके अलावा ज्यादा पशु होने पर आपको प्रति पशु लोन दिया जाता है, जिसके तहत आपको 160000 तक का लोन मिलता है।

गाय भैंस लोन/ पशु लोन योजना के फायदे (Benefit of Pashupalan Loan)

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पहल से किसी योजना के अंतर्गत Loan देने की शुरुआत का उद्देश्य तो लाभार्थी को फायदा पहुंचाना ही होता है।

राज्य की सरकारें इस क्षेत्र में दिलचस्पी दिखाती है जिससे पशुपालन का विकास हो।

गाय भैंस के लिए Loan लेने पर आपको प्रति पशु Loan दिया जाता है। जिसे लाभार्थी को आसान किस्तों में चुकाना होता है।

इससे किसानों को काफी आसानी होती है, वे काम करते हुए फायदे के साथ Loan चुका सकते हैं।

अगर Loan लेने वाला समय पर Loan चुकाता है तो उसे सिर्फ 3 से 4% ही ब्याज देना होता है जो कि सामान्यतः दिए जाने वाले  7% ब्याज की दर से काफी कम है।

पशुपालन शुरू करने पर आप शुरुआत छोटे स्तर से कर सकते हैं और इस Loan के अंतर्गत आप ज्यादा से ज्यादा 1,60,000 तक का loan सकते हैं; जो की शुरुआत करने के लिए एक अच्छी और पर्याप्त रकम है।

Loan के लिए आपको किसी प्रकार की कोई guarantee की आवश्यकता नहीं होती है, बिना guarantee के आप इस Loan का लाभ उठा सकते हैं और आमदनी की अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं।

इन सबके अलावा भी लाभार्थी को अन्य कई सुविधाएं मिलती है, दूसरे किसी तरह के additional charges या processing fees नहीं होते हैं।


इसे भी जरूर पढ़ें


गाय भैंस के अलावा दूसरे पशुपालन लोन के लिए पात्रता

किसान दुसरे पशु पालन के लिए Loan लेने के लिए कई शर्तो को पूरा करने पर Loan लेने के योग्य होंगे।

यहां हम मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, पक्षी पालन आदि की बात कर रहे हैं।

इनमें ऐसे किसान शामिल होंगे जिनके पास निम्नलिखित चीजें होंगी-

  • तालाब,
  • पोखर,
  • जलाशय,
  • रेसवे,
  • हैचरी,
  • पालन इकाई जैसे मत्स्य व्यवसाय संबंधी जगह ही,
  • अन्य राज्य विशिष्ट मत्स्य व्यवसाय के लिए खुद की जमीन अथवा पट्टे पर ली गई जमीन हो तथा
  • इनके लिए मछली पालन के लिए और दूसरे आवश्यक License हो।

डेयरी किसान, मुर्गी/पक्षी पालन करने वाले किसान, संयुक्त उधारकर्ता, संयुक्त समूह या स्वयं सहायता समूह, काश्तकार किसान सहित जिनके पास स्वयं के या किराए/लीज पर लिए गए शेड एवं स्वयं के दुधारू पशु हो वे भी यह Loan ले पाएंगे।


पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है? (पशुपालन के लिए लोन कहां से लें)

पशुपालन के लिए सभी सरकारी तथा प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को पशुपालन लोन देती है।

इसके लिए आप किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद बैंक आपको 1200000 रुपए तक का लोन Provide करती है। जिससे हितग्राही को पशु खरीदी और डेयरी इकाई स्थापित करने में मदद मिलती है।

पशुपालन के लिए लोन देने वाली कुछ मुख्य बैंक इस प्रकार है-

  • State Bank of India
  • Central Bank of India
  • Bank of India
  • Bank of Baroda
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Canara Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • UCO Bank
  • IDBI Bank
  • Axis Bank
  • Punjab & Sindh Bank
  • City Union Bank

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना

सभी प्रकार के किसान या खेती हर वर्ग के लोग जो भी मजदूरी करते हैं और गैर सरकारी संगठन के हिस्सा है। वह लोग इस योजना के तहत डेयरी फार्मिंग के लिए लोन ले सकते हैं।

ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ एक बार ले चुके हैं। उन्हें फिर से इसका लाभ नहीं मिलेगा, एक परिवार में सिर्फ एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाता है।

योजना का नामनाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2023
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयपशुपालन विभाग
प्रयोजनबिना ब्याज के लोन देना ताकि लोगों को स्वरोजगार मिले
हिताधिकारीग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक
सहायता
हेल्पलाइन नंबर
रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना
022-26539895/96/99
आवेदन की क्रियाविधिOnline and Offline
आधिकारिक वेबसाइटwww.nabard.org

नाबार्ड हेल्पलाइन नंबर

Give Us A Call(91) 022-26539895/96/99
Visit UsPlot C-24, G Block, Bandra Kurla Complex, BKC Road, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051
Social Connect TwitterClick Here
Social Connect FacebookClick Here
Social Connect YoutubeClick Here

गाय भैंस खरीदने के लिए लोन rajastahan

राजस्थान में पशुपालन पालन लोन योजना के तहत सरकार 1.6 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। सरकार गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी इत्यादि पालन पर किसानों को लोन दे रही है। लाखों किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

यदि आप खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं तो आप सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही पशु क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत आप 1.6 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं तथा आप पशु पालन का व्यवसाय स्टार्ट कर सकते हैं।

यदि आप पशुपालन का व्यवसाय करने में रुचि रखते हैं और आपकी खुद की जमीन है तो आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।


भैंस पर लोन कैसे मिलता है mp

अगर आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं और भैंस पर लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और

इस योजना के माध्यम से आप आसानी से ₹160000 तक के लोन की प्राप्ति कर सकते हैं, लेकिन आपके पास कम से कम 7 से 8 दुधारू भेसो का झुंड होना अनिवार्य है।

योजना का नाममध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीराज्य में पशु पालन करने वाले लोग
योजना का उद्देश्यपशुपालन शुरू करने के लिए बैंक से लोन उपलब्ध कराना
ऑफिशियल वेबसाइटmpdah.gov.in

इस योजना के अंतर्गत 5 या 5 से अधिक पशुओं को पालने पर ही लोन दिया जाएगा। मध्यप्रदेश पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹1000000 तक लोन दिया जाएगामध्य प्रदेश के रहने वाले सभी वर्ग के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सामान्य वर्ग का व्यक्ति अगर Pashupalan Loan Scheme MP के अंतर्गत लोन लेता है, तो उसे उसके कुल लागत का सिर्फ 25% ही देय होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति अगर एमपी पशुपालन लोन स्कीम के अंतर्गत लोन लेता है, तो उसे उसके कुल लागत का 33% ही देय होगा।


गाय भैंस खरीदने के लिए लोन bihar

बिहार सरकार की ओर से किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने हेतु पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत गाय भैंस खरीदने के लिए लोन दिया जा रहा है।

गाय भैंस खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के निवासी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके पास गाय भैंस भेड़ बकरी इत्यादि विभिन्न प्रकार के पालतू पशु हैं तो आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यदि आप एक भैंस खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ₹60000 तक का लोन मिलता है और यदि आप एक की जगह 2 भैंस खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹120000 तक लोन दिया जाता है।

वही एक गाय के लिए आपको ₹40000 का लोन मिलता है और अगर आप दो गाय खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹80000 तक का लोन दिया जाता है।

1 भैंस के लिए निर्धारित ऋण राशि60 हजार रुपये
1 गाय के लिए निर्धारित ऋण राशि40 हजार रुपये
1 एक भेड़ के लिए निर्धारित ऋण राशि5 से 6 हजार रुपये
1 बकरी के लिए निर्धारित ऋण राशि3600 रुपये
ऋण राशि की अधिकतम सीमा1 लाख 60 हजार

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने जाना की गाय भैंस खरीदने के लिए Loan कैसे लें? आज मैंने आपको बताया कि पशुपालन Loan हम किस प्रकार ले सकते हैं? पशुपालन Loan के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : पशुपालन लोन से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

10 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है?

10 भैंस पर आपको ₹50000 से ₹60000 तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको कोई संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है।

नाबार्ड से लोन कैसे लें?

अगर आप एक छोटा डेरी फार्म खोलना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी बैंक में जाकर नाबार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक में जाने के बाद आपको सब्सिडी फॉर्म को भर कर उसमें अप्लाई करना होता है।

पशुपालन के लिए कौन सी योजना चल रही है?

पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में काम करने वाले किसानों को स्वरोजगार देने हेतु सरकार द्वारा अब 1200000 रुपए तक के लोन पर 50% सब्सिडी पर छूट दी जा रही है।

गाय पर लोन कैसे मिलेगा?

भारत सरकार द्वारा दी गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आप अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा या अन्य किसी भी बैंक से गाय पर लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *