पीएम स्वनिधि लोन योजना 2024 | PM svanidhi loan apply online 2024

आप लोग में से कईयों ने पीएम स्वनिधि लोन योजना के विषय में अवश्य सुना होगा। पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 1 जून 2020 को की गई थी। 

2020 में शुरू हुई पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे दुकानदार, वेंडर और किसान लोग बैंक से ₹50,000 तक का लोन बैंकों से 7% के ब्याज दर पर ले सकते हैं।

यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालयों द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स वालों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में की गई थी।

केंद्र सरकार की ओर से इस योजना का दूसरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना दिया गया था।

योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स वाले लोगों को ₹10000 का बैंक लोन दिया जाएगा। जिससे वह अपना काम शुरू कर सकेंगे।

अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स लोन के लिए पात्र हैं, यह जानना चाहते हैं और  

PM svanidhi loan apply online 2023
PM svanidhi loan apply online 2023

PM Svanidhi Yojana क्या है?

2020 में आई कोविड -19 महामारी के कारण हमें लॉकडाउन जैसे हालात से गुजरना पड़ा। इस समय सबसे ज्यादा तकलीफ गरीब लोगों को झेलनी पड़ी।

भारत में गरीबी की एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो दिन में जब कमाने जाते हैं, तभी शाम को उनका पेट भर पाता है। 

इन्हीं श्रेणी में स्ट्रीट वेंडर्स भी आते हैं, जो फुटपाथ यानि सड़क किनारे में अपना व्यापार लगाते हैं तथा जो भी कमाई होती है, उनसे अपना परिवार चलाते हैं।

ऐसे ही छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के समय केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स लोगों को ₹10000 से ₹20000 तक बैंक लोन दिया जाएगा।

जिससे वह अपना जीवन पुनः प्रारंभ कर सकें। सरकार द्वारा यह योजना 1 जून 2020 को शुरू की गई थी। जिससे कोरोना महामारी से जूझने वाले कई गरीब परिवार को सहायता मिली तथा वह अपना जीवन पुनः प्रारंभ कर पाए।

योजना का नामस्वनिधि योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीक1 जून 2020
लाभार्थीरेहड़ी पटरी वाले/ स्ट्रीट वेंडर्स
 उद्देश्यलोन प्रदान करना

केंद्र सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स लोगों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत लोन देना प्रारंभ किया गया तथा इस कार्यकाल को दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2022 तक के लिए लाया गया था। इसलिए इसका कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त हो रहा था,

किंतु लोगों की आत्मनिर्भरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि इसे दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत दुकान, धोबी, सब्जी बेचने वाले, मोची, चाय वाला, ब्रेड पकोड़े बेचने वाला, फेरीवाला, स्टेशनरी बेचने वाला इत्यादि जो भी व्यक्ति सड़क किनारे अपना व्यापार चलाते हैं,

उनको ₹10000 तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है। यदि लोन समय से अदा किया जाता है तो लोन राशि को बढ़ाकर ₹20000 से ₹30000 भी किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 7% की दर से ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी की राशि ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी के खाते में हर तिमाही में जमा की जाएगी।

30 जून को सभी लाभार्थियों के खाते में ऋण दाताओं द्वारा सब्सिडी जमा की गई है। अब अगली सब्सिडी 30 दिसंबर को जमा की जाएगी।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना loan online apply (pm svanidhi scheme online apply 2024)

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  1. सबसे पहले आपको स्वनिधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. स्वनिधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे।
  3. वहां पर आपको Planning to apply for loan का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
  4. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें (इस बात का ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए)
  5. उसके बाद Check my eligibility में क्लिक करके आप अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
  6. उसके बाद Apply for loan के सेक्शन पर चले जाएं।
  7. उसके बाद पीएम स्व निधि योजना आवेदन फॉर्म का फॉर्म आपके साथ खुलकर ओपन हो जाएगा।
  8. आप चाहे तो लोन एप्लिकेशन फार्म को Download Now के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  9. उसके बाद आपको उसी पेज पर पीएम स्वनिधि योजना से संबंधित सभी नियम व शर्तें दी गई होगी, आपको इन सभी नियमों व शर्तों को अच्छी तरह पढ़ लेना है।
  10. उसके बाद आवेदन में पूछी गई सारी जानकारियों को सही पूर्वक भर दे।
  11. आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को उसके साथ अपलोड कर दें।
  12. या फिर सरकार द्वारा स्व निधि योजना हेतु निर्धारित केंद्रों पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सभी दस्तावेजों के साथ सम्मिलित करके जमा कर दें।
  13. इसके बाद आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही पाई जाती है तो आपके लोन आवेदन को अप्रूव कर दिया जाएगा।
  14. लोन अप्रूव होने के कुछ दिनों के पश्चात आपके दिए गए बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  15. इस प्रकार आप आसानी से कर बैठे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए online आवेदन कर सकते हैं।

Read also

प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ

  1. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि केंद्र सरकार की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स लोगों को ₹10000 की सहायता राशि बिना किसी गारंटी के प्रदान की जाती है।
  2. अगर लोन लिए हुए व्यक्ति द्वारा लोन की राशि सही समय पर चुकाई जाती है तो अगली बार उन्हें लोन ₹20000 से लेकर ₹30000 तक मिल सकता है।
  3. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भरता निधि योजना के तहत लगभग 5000000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने की तैयारी सरकार द्वारा की गई है।
  4. स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन स्वनिधि योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  5. अगर आपको प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी चाहिए तो आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  6. कोरोना महामारी के समय अमीर से अमीर व्यक्ति की भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, ऐसी स्थिति में छोटे व्यवसायियों को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना एक आर्थिक मदद प्रदान करता है।
  7. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के कारण छोटे व्यवसाय इतनी बड़ी आपदा से पुनः उभर पाए हैं।
  8. कई सारे व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवा दिए, ऐसी परिस्थिति में वह अपना व्यवसाय प्रारंभ स्व निधि योजना के तहत कर पाए हैं।
  9. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के आवेदन हेतु हमें केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
  10. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिए हमें कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है। 
  11. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स के द्वारा उठाया जा सकता है।

पीएम स्वनिधि के लिए कौन पात्र है?

  •  नाई की दुकानें
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत कौन कौन लोन दे सकता है

  • शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक्स
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • कोऑपरेटिव बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक्स
  • स्त्री निधि

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स लोगों को दी जाती है।

जिसके लिए हम प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु मुख्य तौर पर हमें आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इसके अलावा हमारा भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा।

धन्यवाद 

FAQ : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

स्ट्रीट वेंडर लोन कैसे अप्लाई करें?

स्ट्रीट वेंडर लोन के लिए आप पीएम निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जिसके लिए आप को आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर तथा पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

दुकान के लिए लोन कैसे लिया जाता है?

दुकान के लिए लोन लेने हेतु आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा तथा वहां से सारी जानकारी हासिल करनी होगी। सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको लोन का आवेदन फॉर्म भरना होगा तथा मांगे गए सारे दस्तावेजों को उसके साथ सम्मिलित करके बैंक के पास जमा करना होगा।
अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही पाई जाएगी तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।

बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है?

बिजनेस लोन अप्रूव हो जाने के 2 से 3 दिनों के भीतर बिजनेस लोन मिल जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *