दोस्तों आज के समय में जो चीजें हमारे लिए फायदेमंद होती है, उससे कुछ ना कुछ नुकसान भी अवश्य होता है। कुछ उसी तरह बात आती है- क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की।
Credit card विभिन्न Bank और अन्य financial संस्थानों के द्वारा जारी किया जाने वाला card होता है। जिसके जरिए आप एक निश्चित सीमा तक shopping या अन्य bills का Online Payment कर सकते हैं।
आपको यह पैसा निश्चित समय के अंदर वापस करना होता है। जिससे लोगों को अपने bill को चुकाने में आसानी होती है और कुछ निश्चित समय तक उन्हें bill चुकाने के लिए समय मिल जाता है,
और इसी कारण अधिकतर लोग credit card लेने का Plan बना लेते हैं, किंतु Credit Card लेते वक्त अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि Credit Card लेना चाहिए या नहीं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपके इसी सवाल का जवाब लेकर मौजूद हूं।
आज मैं आपको बताऊंगी कि क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं। बहुत सारे लोग यह मानते हैं कि Credit card लेना सही होता है, जिसे जरूरत पड़ने पर हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं;
किंतु बहुत लोगो का मानना है कि Credit card लेने से पैसों का बोझ ओर ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में इस मत में आपको हर किसी की राय अलग-अलग ही मिलेगी।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं ,आपके लिए क्या सही होगा क्या गलत? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा।
आज का आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह चीज बिल्कुल अच्छी तरह समझ में आ जाएगी कि आपके लिए क्रेडिट कार्ड फायदेमंद रहने वाला है या नुकसानदेह, तो चलिए ज्यादा समय को ना गांवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं।
क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं (Credit card Lena chahiye ya nahi)
आज हम जानेंगे -
जैसा की आप सभी को पता होगा कि Credit Card से आपको उधार मिलता है। देश के ऐसे बहुत सारे Bank और वित्तीय company हैं, जो इस Card की सुविधा हमें प्रदान करते हैं।
अगर आप Credit Card लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि इस Card को लेने के फायदे तो है ही साथ ही साथ इस कार्ड को लेने के नुकसान भी हो सकते हैं, तो आज मैं आपको इसी के संदर्भ में पूर्ण जानकारी देने वाली हूं।
आज मैं सबसे पहले बताऊंगी कि क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं? जिस कारण हमें Credit Card लेना चाहिए और उससे क्या नुकसान है? जिससे अधिकतर लोग Credit Card नहीं लेना चाहते हैं।
सबसे पहले वह जरूरी बात अगर आप Credit Card लेना चाहते हैं तो वह आप किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं- बहुत सारे Bank और अन्य वित्तीय संस्थान आपको एक Pre-approval Amount के साथ Credit Card जारी करती है।
इसके लिए आपको अपने कुछ दस्तावेजों को Bank या वित्तीय संस्थानों के पास जमा करना होता है।
अगर आप घर बैठे क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते हैं तो भी बैंक की website पर जाकर Online Credit Card के लिए apply कर सकते हैं और इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे-
आज के समय में बहुत सारे लोग Credit Card ले रहे हैं; जाहिर सी बात है कि इससे लोगों को फायदा हो रहा है, ऐसे तो Credit Card से कई सारे फायदे लोगों को होते हैं किंतु कुछ मुख्य इस प्रकार है-
- Credit Card के द्वारा लोग निश्चित सीमा तक shopping अन्य Bills का Payment कर सकते हैं।
- बहुत सारे जगह Credit Card से shopping करने पर Cashback और Rewards भी आपको मिलते हैं।
- जरूरत पड़ने पर अगर आप किसी सामान को खरीदना चाहते हैं तो Credit Card की मदद से आप किसी भी सामान को EMI पर खरीद सकते हैं।जिससे आपको पैसे किस्तों में चुकाने होंगे और आप जरूरत रहते सामान भी खरीद पाएगा।
- Shopping या Bill के Payment की राशि आपके Bank Account से नहीं काटी जाती है यानी Bills का कोई भी लेना देना आपके Bank Account से नहीं होता है।
- अगर आप हर समय Credit Card के Bill को समय पर जमा करते हैं तो इससे आपका Credit Score भी अच्छा होता है।
- Credit Score अच्छा होने से आप जरूरत पड़ने पर Bank से आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें –
- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
- किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं?
क्रेडिट कार्ड लेने से होने वाले नुकसान
दोस्तों आज के समय में अधिकतर लोगों के साथ यह समस्या होती है कि उन्हें हर चीज के फायदे के बारे में पता होता है और वह चीजों को ले लेते हैं।ऐसे में जब उन्हें उसी चीज से नुकसान होने लगता है तो वह सोच में पड़ जाते हैं।
कुछ ऐसा ही Credit card के साथ है या अच्छा होने के साथ-साथ कुछ खराब भी है। जिस कारण से लोग इसे लेने से डरते हैं।Credit Card लेने पर आपको निम्नलिखित प्रकार की परेशानियां या नुकसान हो सकते हैं जैसे-
- अगर आप Credit Card का bill सही समय पर नहीं जमा करेंगे तो आपको अत्यधिक ब्याज देना पड़ सकता है।
- Credit Card का bill सही समय पर नहीं चुकाने पर आपका Credit Score भी बिगड़ सकता है।
- अगर आप किसी financial संस्थान या Company द्वारा Credit Card ले रहे हैं तो आप उनके द्वारा तमाम Charges के विषय में पहले ही जांच पड़ताल कर ले;क्योंकि अधिकतर finance संस्थान Credit Card जारी करते वक्त कई तरह के Card के बारे में नहीं बताते और बाद में Charge काट लेते हैं।
- Credit Card भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। आप जिस भी काम के इस्तेमाल के लिए उसे लेना चाहते हैं; आप यह कोशिश करें कि उसी प्रकार के क्रेडिट कार्ड को ले,अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।
इन तमाम बातों को जानकर आपको यह पता चल गया होगा कि Credit Card हमारी जरूरतों को तो पूरा करता ही है साथ ही साथ अगर हम समय पर Bill जमा कर दें तो यह हमारे लिए अच्छा है;
किंतु अगर आपकी financial condition बेहतर नहीं है या आपकी मानसिक आय उतनी नहीं है,जितना कि Credit Card हर महीने bill दे रहा है तो आप ऐसे में Credit Card लेकर फस सकते हैं।
ऐसे में आपको कम पैसों की जगह ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ सकता है। इसीलिए सोच समझकर Credit Card को ले। अगर आप सही समय पर पैसे का भुगतान कर पाएंगे तो यह आपके लिए काफी अच्छा होगा अन्यथा आप इसे लेने से बचें।
क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए
क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और क्रेडिट कार्ड के नुक़सान के बारे में हमने जानना, क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुक़सान को ध्यान में रखते हुए, अगर आपको सही समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान कर देते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड किसी भी emergency time में आपके पैसे की ज़रूरत को पूरा कर देता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि क्रेडिट कार्ड हमारे लिए अच्छा है या बुरा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य share कीजिएगा ताकि उन्हें भी यह जरूरी जानकारी पता चल सके और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें बेझिझक Comment box में Comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।