दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे कि कोई व्यक्ति 10,000 का loan कैसे लें? या 10,000 रुपए का loan कैसे ले सकते हैं?
दोस्तों हमारे जीवन में कई ऐसे काम पड़ते हैं, जिनके लिए पैसों की जरूरत होती है।
अब जिनके पास पैसे नहीं होते उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प बचता है, loan लेने का, जिसे वे बाद में छोटी-छोटी किस्तों के रूप में चुका सकते हैं।
असल में loan के अंतर्गत Business loan Personal Loanआदि समेत सभी आ जाते हैं।
लोग अलग-अलग रकम, कुछ हज़ार से लेकर लाखों रुपए तक loan ले सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि लोगों को छोटी रकम जैसे 10,000 तक की जरूरत होती है।
ऐसे में कई लोग इस बारे में भी जानकारी चाहते हैं कि 10,000 का loan कैसे लें ?
इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी पर बात करेंगे कि व्यक्ति 10,000 का loan कैसे लें ? या 10,000 रुपए का loan कैसे ले सकते हैं?
10,000 का loan कैसे लें (10000 loan kaise le)
यदि हम सिर्फ ₹10,000 के loan की बात करें तो इतने रुपए का loan सामान्यतः लोग किसी छोटे-मोटे Business के लिए ले सकते हैं, जैसे कि रेड़ी वाला या कोई छोटे दुकान वाला व्यक्ति।
या फिर किसी Personal काम के लिए ₹10,000 का Personal loan ले सकते हैं, जिसमें वे कुछ सामान खरीदने आदि के लिए loan लेते हैं।
इसके अलावा दूसरे किसी loan में सामान्यतः ₹10,000 से ज्यादा की राशि ही ली जाती है।
तो ₹10000 का loan व्यक्ति generally
- किसी छोटे Business के लिए या
- किसी Personal काम के लिए ही लेते हैं।
अब बात करें 10,000 का loan कैसे ले सकते हैं? तो Personal loan में तो आप सीधे जिस भी Bank से loan लेना चाहते हैं, उस Bank की official website से Online आवेदन कर सकते हैं, या फिर Bank के- Branch मे जाकर visit करके Offline आवेदन कर सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में (और शहरी क्षेत्रों में भी) बैंकों द्वारा ₹10,000 तक या इसके आसपास की राशि Personal loan के रूप में लोगों को देने के लिए कई सारे Offers भी प्रदान किए जाते हैं।
लोग अलग अलग तरह के निजी कामों के लिए loan ले सकते हैं।
या फिर अगर आपको ₹10000 तक की राशि किसी छोटे Business के लिए Loan के रूप में चाहिए तो सरकार द्वारा ऐसी भी योजनाएं चलाई जाती हैं।
जिसके अंतर्गत आप ₹10000 तक की राशि किसी छोटे Business के लिए Business loan के रूप में ले सकते हैं।
10000 रुपए का लोन कैसे मिलेगा Online (Urgent Loan 10000)
अगर आप Online तुरंत ही ₹10000 का loan पाना चाहते हैं तो आप आसान से 5 steps को follow करें-
- सबसे पहले आप अपने फोन पर Ocash App को install करके मोबाइल नंबर Register कर ले।
- उसके बाद आपको अपना कोई Basic जानकारी और KYC दस्तावेज upload करना होगा ।
- उसके बाद आपको अपनी Application form approval होने का इंतजार करना होगा।
- Application Form Approval होने पर आपके account में पैसे transfer कर दिए जाएंगे। जिस अकाउंट नंबर को आपने अपनी Basic जानकारियों के साथ डाला है।
- इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे ₹10000 के लोन के लिए Online apply कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए आप आसानी से घर बैठे 10,000 तक अपनी इच्छा अनुसार लोन पास सकते हैं, वह भी 3% महीने के ब्याज दर पर।
Bank Se 10000 ka Loan Kaise Le (How to get 10000 Loan)
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) जो कि एक सरकारी और सबसे अच्छा और बड़ा बैंक है।
अगर आप SBI Bank के ग्राहक है और SBi Bank द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आसान से कुछ steps को follow 10000 तक के तत्काल loan की प्राप्ति कर सकते हैं-
Step 1- सबसे पहले आपको SBI का योनो एसबीआई एप (YONO SBI app) अपने मोबाइल फोन पर Download करना होगा।
Step 2 – उसके बाद Bank द्वारा दिए गए Net Banking सेवाओं द्वारा आप YONO sBI app को login कर ले।
Step 3 – अगर आपको login करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप सीधे Bank कर्मचारी से जाकर भी अपना YONO app login करवा सकते हैं।
Step 4 – जैसे ही आपका YONO SBI app खुल जाएगा, आपके सामने Home Page पर कई तरह के option खुलकर सामने आएंगे जैसे-
- Account
- YONO Pay
- YONO Cash
- Deposit
- Investment s
- Loans
- Cards
- Insurance
- Shop & Order
- Best Offer
Step 5 – आप इनमें से Loan के option पर click कर दे।
Step 6 – जैसे ही आप loan के ऊपर click करेंगे, आपके सामने कई प्रकार के loan के option खुलकर के सामने आएंगे, जैसे-
- Home Loan
- Card Loan
- Personal Loan
- Overdraft Loan
- Education Loan
- Gold Loan
- All Product
Step 7 – इन सारे Option में से आप ऑल प्रोडक्ट (All Product) के Option पर click कर दें, जैसे ही आप All Product के option पर click करेंगे आपके सामने कुछ interface खुलकर सामने आएगा जिसमें विभिन्न Options रहेंगे। जैसे-
- Home Loan
- Car Loan
- Education Loan
- Xpress Credit Loan
- Gold Loan
- Pre – approved Car Loan
Step 8 – इन Option में से आप एक्सप्रेस क्रेडिट लोन (Express Credit Loan) के Option पर Click करें।अगर आप SBI के Regular Customer है तो आप Instant Credit Loan के जरिए loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
Step 9 – जैसे ही आप Express Credit Card को touch करेंगे, उसके नीचे आपको Apply Now का Option नजर आएगा, उस पर click कर दें।
Step 10 –उसके बाद सारी जरूरी जानकारियों को भर दे। अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो SBI Bank तुरंत आपके Loan को approve करके आपके Bank Account में ₹10000 transfer कर देगा।
10000 का लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
For Self employed
- Pan Card
- Documents for KYC
- Residential Proof
- Income Proof
- Bank Statement (last 6 month)
- Proof of Continuity of Business
For Salaried Person
- PAN Card
- Identity Proof
- Residential Proof
- Bank Statement (last 3 months)
- Salary Slips (last 3 months)
- Passport Size Photographs
PM SVANidhi योजना के तहत 10,000 का loan कैसे ले (PM SVANidhi Scheme)
दोस्तों COVID-19 के कारण हुए Lockdown की वजह से अपने काम में नुकसान का सामना कर रहे रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे-मोटे दुकान चलाने वालों को अपना कारोबार फिर से खड़ा करने में मदद करने के उद्देश्य से इस प्रधानमंत्री स्वनिधि scheme को लाया गया है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत रेहड़ी-पटरी, ठेला, फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून वाले और हॉकर्स आदि loan हासिल कर सकते हैं।
PM SVANidhi Scheme को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत Lauch किया है।
इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों और उसके आसपास के अर्ध-शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 50 लाख Street vendors यानी रेहड़ी-पटरी वाले, और छोटे व्यापारी आदि को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए बगैर किसी गारंटी के एक साल की अवधि के लिए 10,000 रुपये तक के loan की सुविधा देना है।
पीएम स्वनिधि योजना में मिलने वाले loan का समय से repayment करने पर 7 % सालाना की ब्याज subsidy का प्रावधान है।
साथ ही निर्धारित digital लेनदेन करने पर सालाना 1,200 रुपये तक का Cashback और आगे फिर से loan पाने की पात्रता भी दी गई है।
योजना का लाभ लेने वाले के Bank account में तिमाही के आधार पर ब्याज subsidy को भेजा जाता है, वहीं loan का समय से पहले भुगतान करने पर Subsidy एक ही बार में account में आ जाती है।
इस योजना के तहत loan के लिए apply https://pmsvanidhi.mohua.gov.in इस website, या फिर इसकी mobile app से भी किया जा सकता है।
देशभर में फैले Common Service Centers (CSC) के जरिए भी loan के लिए apply किया जा सकता है।
PM स्वनिधि loan के लिए vender का मोबाइल नंबर Aadhar Card से link होना जरूरी है.
इस योजना को लागू करने का काम भारतीय लघु उद्योग विकास Bank यानी Small Industries Development Bank of India (SIDBI) को दिया गया है।
रेहड़ी-खोमचे वालों को उधार देने के लिए इन loan देने वाले संस्थानों को लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए Credit Guarantee Fund Trust (CGTMSE) के माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए इनके पोर्टफोलियो के आधार पर एक ग्रेडेड guarantee cover प्रदान किया जाता है।
सड़कों पर रेहड़ी आदि लगाकर व्यापार करने वाले ज्यादातर विक्रेता बहुत कम ही लाभ पर अपना Business करते हैं।
इस योजना के तहत ऐसे विक्रेताओं को 10,000 रुपए जैसे छोटे loan से न केवल बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, बल्कि इससे उन्हें आर्थिक प्रगति करने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी जरूर पढ़ें
- 10,000 का लोन कैसे लें?
- लोन पर फोन लेना है
- सबसे सस्ता पर्सनल लोन
Personal loan के तहत 10,000 तक का loan ले सकते हैं (Personal Loan 10000)
ऐसे लोग जो बिजनेस के लिए नहीं बल्कि किसी नीजी काम के लिए ₹10000 तक का loan लेना चाहते हैं, वे बैंकों से Personal loan के लिए apply करके loan प्राप्त कर सकते हैं।
देश में जितने भी Bank हैं, वह सभी Personal loan प्रदान करते ही हैं।
ऐसे में यदि किसी को ₹10,000 किसी Personal काम के लिए चाहिए तो वह Personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीधा Bank से पर्सनल loan के लिए apply करने पर loan की सारी नियम और शर्तें और ब्याज दर इत्यादि Bank ही निर्धारित करता है।
हालांकि Bank भी अपने अनुसार यह सारी शर्तें सही ही रखता है।
किसी भी Bank से Personal loan के लिए आप Online या Offline दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Online में आप उस Bank की Official website से जाकर Personal loan के लिए application डाल सकते हैं।
या फिर आप उस Bank के अपने नजदीकी शाखा में जाकर वहां form भर कर भी Personal loan के लिए apply कर सकते हैं।
Personal loan के लिए Bank आपसे कुछ जरूरी कागजात मांगता है, इसके अलावा आपका कुछ दूसरी जरूरी योग्यताओं को भी पूरा करना जरूरी है।
10,000 रुपए तक के Personal loan पर नियम और शर्ते आसान ही रहती हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि कोई 10,000 का loan कैसे ले या 10,000 रुपए तक का loan कैसे ले सकते हैं?
₹10000 जैसी छोटी रकम का loan लोग सामान्यतः किसी छोटे Business के लिए या फिर Personal काम के लिए ही लेते हैं।
Business loan के अंतर्गत आप सरकारी योजना के अंतर्गत 10,000 तक का loan प्राप्त कर सकते हैं।
या फिर आप Personal loan के अंतर्गत भी ₹10,000 तक का loan ले सकते हैं।
धन्यवाद
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।