आज के समय में अधिकतर लोग लोन लेने हेतु धनी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
धनी एप लाखों लोगों के द्वारा आज के समय में use किया जा रहा है और यह आज इंडिया बुल धनी एप घर बैठे लोगों को आसानी से लोन provide कर रहा है।
लाखों लोग धनी एप पर आज के समय में भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि इसके जरिए हमें पर्सनल लोन, vehicle लोन, मेडिकल लोन जैसे लोन आसानी से घर बैठे प्राप्त हो जाते हैं।
अगर आपको 1000 से 1500000 रुपए तक की लोन की आवश्यकता है तो आप सिर्फ आधार कार्ड की मदद से आसानी से Dhani app के जरिए लोन पा सकते हैं;
किंतु कभी-कभी हमें इन तमाम चीजों के विषय में पूर्णता जानकारी नहीं होने के कारण हम उनके कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं,ताकि वह हमें इस विषय में पूर्ण जानकारी दे सकें।
क्या आपको पता है धनी लोन कस्टमर केयर का नंबर क्या है? अगर आप भी इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं कि धनी लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के बारे में बताने जा रही हूं। जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको धनी लोन कस्टमर केयर का नंबर आसानी से मिल जाएगा
और आप कस्टमर केयर से बात करके यह समझ जाएगे कि आप जिस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं।
उसके जरिए कुछ ही मिनटों में लोन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इतनी जल्दी लोन शायद ही आपको बैंक में ना मिले मिनट में लोन मिलने के कारण आज यह एप्लीकेशन लाखों लोगों की भरोसेमंद लोन सर्विस प्रोवाइडर बन चुका है।
ऐसे में आज के समय में बहुत सारे ऐसे टीवी चैनल हैं।
जहां पर इस ऐप का प्रचार टीम इंडिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा भी किया जा रहा है।
आपको कई ऐसे विज्ञापन दिखेंगे इस ऐप को महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा यह प्रमोट किया जा रहा है।
ऐसे में आपलोग सभी महेंद्र सिंह धोनी को अवश्य जानते होंगे तो जाहिर सी बात है कि वह कोई हमारे साथ fraud app का प्रचार नहीं करेंगे।
अगर फिर भी अगर आपके मन में कोई भी शंका है तो आप आसानी से धनी लोन कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी सारी शंका को दूर कर सकते हैं
तो चलिए अब इस आर्टिकल में धनी लोन कस्टमर केयर नंबर को जानते हैं?
जिससे हमें अच्छे से समझ में आ जाएगा कि यह कंपनी कैसी है? और इसका किस तरह से हमें इस्तेमाल करना है?
धनी फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर (personal loan customer care number)
अगर Dhani app से लोन लेने हेतु आपके मन में कोई भी शंका है तो आप धनी लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी सारी शंका को दूर कर सकते हैं।
धनी एप डाउनलोड
यह नंबर सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक आपको सेवा प्रदान करता है।
Dhani loan customer care number:-
0124-6555-555
अगर धनी लोन कस्टमर केयर के जरिए अगर आपका शंका दूर नहीं हो पाता या बात नहीं हो पाता है तो आप इसके ईमेल पर भी mail करके अपनी शंका को दूर कर सकते हैं।
Email :-
अगर इस ऐप के जरिए लोन लेने पर आपको कोई भी धोखाधड़ी या शंका महसूस होती है तो आप नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना भी दे सकते हैं।
जिससे आपको समय रहते अगर किसी ने आपके अकाउंट से धोखाधड़ी से पैसे निकाले हैं तो आपको समय पर सूचना मिल जाए।
National Cyber Crime Helpline Number :- 1930
धनी फाइनेंस ऑफिस (dhani finance head office address)
इसके अलावा अगर आप धनी लोन संबंधित जानकारी या लोन लेने हेतु उसके ऑफिस के आसपास हैं तो आप उसके ऑफिस भी visit करके वहां से भी इस चीज की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।
जहां पर आपको जानकारी के साथ-साथ उनकी सुविधाओं के विषय में भी detail में जानकारी देकर customer आपको समझाएंगे और आपको जिस भी लोन में फायदा होगा, उसमें आप लोन आसानी से ले सकते हैं।
जैसा कि मैं आपको बता दूं की धनी लोन सर्विस के दो प्रकार के ऑफिस होते हैं:-
- Corporate Offices
- Registered Offices
यह दोनों प्रकार के ऑफिस से के पते अलग-अलग हैं; जो मैं आपको नीचे provide करने जा रही हूं। जिसकी मदद से आप ऑफिस भी जाकर वहां पर भी इसके विषय में पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
- SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
- क्रेडिटबी ऐप से लोन कैसे लें
Corporate Offices :
1st address:- one international Center (Formerly IFC), Senapati Bapat Marg, Elphinstone Road, Mumbai- 400 013
2nd address:- concept Teach Park Building, Plot No. 422 B.Udyog Vihar, Phase- 4, Gurugram – 122 016
3rd address :- Indiabulls House , 444-451, Udyog Vihar, Pahle V, Gurugram – 122 016
Registered Office :
1/1 E, First Floor , East Patel Nagar, New Delhi – 110008
इन सारे contact के जरिए आप आसानी से धनी एप कस्टमर से बात कर सकते हैं, नहीं तो अगर आप घर बैठे इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं
तो आप आसानी से धनी लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके इस विषय में आसानी से घर बैठे पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अब आपके मन में यह सवाल अवश्य होगा कि इंटरनेट पर तो ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं, फिर भी लोग धनी एप पर इतना ज्यादा भरोसा क्यों कर रहे हैं?
Dhani Loan App से लोगों को क्या फायदा हो रहा है कि वह इसकी ओर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं
तो अब मैं आपको बता दूं कि धनी एप इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं, जिसकी वजह से लोग इसके तरफ attract हो रहे हैं:-
- अन्य App की तुलना में Dhani App के जरिए आसानी से लोन लिया जा सकता है ,इसीलिए लोग इंडियाबुल्स धनी एप का चयन ज्यादा संख्या में कर रहे हैं।
- Dhani App से Loan लेने हेतु आपको काफी आसान डॉक्यूमेंट जो हर किसी के पास उपलब्ध होते हैं; जैसे:- आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीमेल और मोबाइल नंबर की ही जरूरत होती है।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा कोई भी महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है। जिससे कोई भी लोग आसानी से dhani app के जरिए लोन ले सकते हैं।
- Dhani एक ऐसा app है जिससे सिर्फ और सिर्फ 3 मिनट में loan लिया जा सकता है और पैसे दो से 3 मिनट में आपके वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जाती है, जिसे आप आसानी से बैंक में ट्रांसफर करके निकाल सकते हैं।
- Dhani app के अंदर अगर आप लोन की सुविधा लेते हैं तो इसमें आपको Dhani app के जरिए EMI सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिसमें आप किस्त पर अपने पैसे को चुका सकते हैं।
- Internet पर बहुत सारे ऐसे App है जिसके जरिए Loan लिया जा सकता है, किंतु वह interest यानी ब्याज काफी ज्यादा rate में लेती है, किंतु धनी एप में काफी कम इंटरेस्ट (ब्याज) पर आप आसानी से लोन ले सकते हैं।
मेरी सभी प्रमुख कारणों से लोग धनी ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा संख्या में लोन लेने हेतु करें। इस ऐप की मदद से आप तुरंत लोन भी ले सकते हैं
और जो आपको घर बैठे प्रोवाइड हो जाता है। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसीलिए लोगों का अभी के समय में सबसे ज्यादा मनपसंद ऐप धनी एप बन चुका है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको धनी एप कस्टमर केयर का नंबर बताया। जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको धनी एप कस्टमर केयर से संबंधित पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
जिसके बाद आपके मन में कोई भी शंका हो तो आप आसानी से कस्टमर केयर नंबर या उनके ईमेल या उनके पते पर जाकर संपर्क कर पाएंगे।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : धनी लोन से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
धनी फाइनेस कंपनी इंडिया की कंपनी है, जो मुख्य तौर पर लोगों को ऑनलाइन लोन प्रदान करती है।
0124 -6555- 555
धनी कंपनी का मालिक समीर गहलोत जी हैं।
जी हां, धनी फाइनेंस एक सुरक्षित ऐप है जो आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड।
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।