चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं। Cheque Se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai

आज के समय में हम किसी भी Bank में अपना खाता खुलवाते हैं तो हमें पैसे की निकासी के समय Bank में काफी लंबा line लगाना पड़ता है; तब जाकर हमें पैसे मिल पाते हैं।

बहुत सारे लोग तो ऐसे होते हैं जो ATM के द्वारा पैसे की निकासी करते हैं, किंतु ATM से भी कुछ मात्रा में ही हम 1 दिन में पैसे निकाल सकते हैं। 

ऐसे में वह लोग जिनको 1 दिन में ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाती है, और जिनका बड़ा व्यवसाय होता है, उनके लिए ATM की सुविधा पर्याप्त नहीं होती है।

ऐसे में वह परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि अब क्या करें? ऐसे में  हम Bank जाते हैं और Bank के कर्मियों से अपनी परेशानी को दूर करने हेतु बात करते हैं तो Bank के कर्मचारी आपके लिए Cheque की सुविधा लाता है।

Cheque से किसी भी Payment को करना आज बहुत ही Simple & Fast हो चुका है।इसीलिए अधिकतर व्यक्ति आज के समय में Cheque द्वारा पैसे का लेनदेन करते हैं,लेकिन Cheque द्वारा पैसे की निकासी के लिए भी Amount  fixed कर दी जाती है। 

जिससे आप अपने Account से Limit से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते है, किंतु आज के समय में बड़े- बड़े व्यापारियों और उद्योगपतियों द्वारा ज्यादा मात्रा में पैसे का लेनदेन होता है। जिस कारण वह Cheque का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर समझते हैं।

ऐसे में Cheque से कितना पैसा निकाल सकते हैं अधिकतर को पता नहीं होता या यूं कहें कि जो इसका अधिक मात्रा में प्रयोग कर रहे हैं; वह भी इस प्रश्न को जानना चाहते हैं।

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Cheque से कितना पैसा निकाल सकते हैं? (Cheque se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai) तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।

आज के आर्टिकल में आपको बताऊंगी कि Cheque से कितना पैसा निकाल सकते हैं? Cheque se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं (Cheque se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai)

Cheque se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai

आज के समय में अधिकतर Bank अपने ग्राहकों को Cheque की सुविधा उपलब्ध कराता है। जिसके जरिए वह Cheque द्वारा Cash withdrawal करवा सकते हैं।

ऐसे मैं Cheque से कितना पैसा निकालना है, यह Rule सभी Bank के अलग-अलग होते हैं, लेकिन देश में सबसे बड़े सरकारी बैंक व अन्य प्राइवेट बैंक Cheque द्वारा ₹25000 एक time में निकासी का इजाजत देती है।

वही आप किसी 3rd Party यानी आप किसी दूसरे व्यक्ति को अगर Cheque दे रहे हैं तो आप ₹50000 तक की Cheque amount उसे दे सकते हैं जिससे दूसरा व्यक्ति Cheque के माध्यम से केवल 50000 ही Cash withdrawal कर सकता है।

इसके अलावा अगर Account Holder स्वयं Cheque से Bank के Home Branch से Cash Withdrawal करवाना चाहता है तो वह ₹100000 तक Cash Bank द्वारा ले सकता है।

Saving account से खुद पैसे निकालने पर ₹100000 तक Cash Bank से प्राप्त कर सकते है। किंतु अगर यही Cheque अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को देते हैं तो वह ₹100000 तक के Amount को Cheque से Withdrawal नहीं करवा सकता है।

वहीं अगर आप Account to Account लेन-देन करते हैं तो यह limit आपकी बढ़ती चली जाती है।

Banking Rule की बात की जाए तो यह हर एक बैंक में अलग अलग हो सकती है,लेकिन अगर आप किसी सरकारी या Private Bank से Cash Withdrawal करना चाहते हैं तो आपको उस Bank के Banking Rule के विषय में पता होना चाहिए;क्योंकि हर किसी Bank की Banking Rule अलग अलग होती है और ऐसा हो सकता है कि आपका बैंक आपको इतने Amount तक पैसे निकालने की अनुमति ना दे। 

इसीलिए जिस भी Bank में आपका खाता है, आपको वहां के शाखा में जाकर या Online उसकी Official Website पर जाकर Banking Rule के विषय मैं पता कर लेना चाहिए। जिससे आपको यह पता चल सके कि आप Cheque द्वारा कितने पैसे निकाल सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे ऐसे बैंक है, जो अपने Banking Rule के According ही आपको पैसे निकालने की अनुमति देते हैं; जिससे कि अलग-अलग Bank द्वारा अब अलग-अलग Amount की राशि Cheque के द्वारा निकाल सकते हैं; वह कुछ प्रमुख बैंकों के नाम इस प्रकार है-

  1. State Bank of India 
  2. Punjab National Bank 
  3. ICICI Bank 
  4. HDFC Bank
  5. Canara Bank
  6. IDBI Bank
  7. Bank of Baroda 
  8. Bank of India
  9. Central Bank of India
  10. Kotak Mahindra Bank 

State Bank Of India (SBI) द्वारा चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

अगर आप SBI के ग्राहक है तो SBI अपने ग्राहकों को अपने बचत खाता पासबुक के साथ निकासी Form का उपयोग करके non-home branch से प्रतिदिन ₹25000 तक की नगद राशि निकालने की इजाजत देता है।

इसके अलावा स्वयं Cheque का उपयोग करके आप ₹100000 तक की राशि की निकासी Bank द्वारा कर सकते हैं,जबकि अगर आप तीसरे पक्ष के जरिए पैसे की निकासी केवल Cheque के माध्यम से करते हैं तो आप ₹50000 तक की राशि की निकासी कर सकते हैं।

ICICI Bank द्वारा चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

अगर आप ICICI Bank के खाता धारक है तो ICICI Bank आपको घरेलू शाखा में नगर निकासी की ₹100000 प्रति खाता प्रतिमाह की सीमा प्रदान करता है।

इसके अलावा गैर घरेलू शाखा से प्रतिदिन ₹50000 तक के नगद लेन-देन के लिए Bank के द्वारा आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है, वही अगर आप किसी तीसरे पक्ष से लेनदेन करना चाहते हैं तो प्रतिदिन ₹25000 Bank की तरफ से निर्धारित किए गए हैं,जिससे ज्यादा की राशि ICICI Bank के चेक द्वारा आप लेन-देन नहीं कर सकते है।

HDFC Bank द्वारा चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

HDFC Bank के द्वारा आप 1 दिन में ₹25000 की राशि की निकासी Cheque के द्वारा कर सकते हैं।  Banking घंटों के दौरान आप HDFC Bank की किसी भी शाखा के जरिए निकासी पर्ची का उपयोग करके नगद निकाल सकते हैं।

साथ ही आप जमा पर्ची भरने के बाद चेक किया नगद जमा कर सकते हैं। आप हमारी किसी भी शाखा या ATM में भी नगद जमा कर सकते हैं।

HDFC Bank की Website ने लिखा है कि गैर- घरेलू शाखा में नगर निकासी की सीमा प्रतिदिन ₹100000 तक मुफ्त है। वहीं अगर आप किसी 3rd Party को Withdrawal करने के लिए कहते हैं तो उसके लिए ₹50000 Per transaction Limit तय की गई है।

इसे भी जरूर पढ़ें

Cheque कब तक Valid होता है?

जब भी हम Cheque के द्वारा पैसे की निकासी करना चाहते हैं तो अधिकतर के मन में यह प्रश्न होता है कि Cheque तक Valid यानी मान्य होता है तो आपको मैं बता दूं अगर आप किसी 3rd Party को Cheque issue करते हैं तो Issue किए गए दिनांक से अगले 3 महीने तक इसकी वैधता रहती है।

3 महीने के भीतर Cheque को Clear करवा के 3rd Party यानी अन्य व्यक्ति पैसे निकाल सकते हैं। इसी 3 महीने की समय अवधि में आपको Cheque Clear करवाना पड़ेगा अन्यथा Cheque की वैधता खत्म हो जाएगी और आप पैसे की निकासी नहीं कर पाएंगे।

3 महीने से अधिक समय हो जाने के बाद वह Cheque की वैधता खत्म हो जाती है और उसके बाद आपको उस Cheque द्वारा पैसे नहीं मिल पाते हैं। 

अगर आपको Cheque द्वारा पैसे की निकासी करनी है तो आपको इसके लिए आपको पुनः फिर से खाताधारक से दोबारा Cheque issue  करवाना पड़ेगा, तभी आप Cheque द्वारा पैसे निकाल पाएंगे।

Cheque चोरी हो जाने पर क्या करें?

कई बार ऐसा होता है कि लोगों द्वारा Cheque खो जाता है।अगर ऐसा आपके साथ भी हुआ है या कभी हो जाए तो सबसे पहले आपको इस चीज की जानकारी अपने Bank को देनी चाहिए ताकि उस Bank से कोई व्यक्ति पैसे निकालना ना सके।

अगर आप अपने Bank को बता देते हैं तो Bank के द्वारा उस Cheque को Bounce कर दिया जाता है।  जिसके बाद Cheque द्वारा पैसे की निकासी नहीं की जा पाएगी।

अगर आपको ही अपना Cheque दोबारा मिल जाए तो आप भी उस Cheque द्वारा पैसे Cheque Bounce के बाद नहीं निकाल पाएंगे।

इसीलिए जब भी Cheque गुम हो जाए तो सबसे पहले आस-पास अच्छी तरह सामानों में Cheque को Check कर ले और जब Cheque ना मिले तो Confirm होने के बाद ही Bank में जाकर Cheque को Bounce कराएं। 

जिसके बाद Cheque द्वारा पैसे की निकासी रोक दी जाए और कोई भी व्यक्ति आपके Cheque का गलत इस्तेमाल ना कर पाए।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Cheque से कितना पैसा निकाल सकते हैं? Cheque चोरी हो जाने पर क्या करें? Cheque कितने समय तक Valid रहता है? 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर Cheque से जुड़ी अधिकतर सवालों के जवाब मिल गए होंगे। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न उठ रहा हो तो आप हमें बेझिझक Comment Box में Comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *