जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें: जानें सबसे आसान तरीका

दोस्तों हर कोई चाहता है कि उसका खुद का घर हो, लेकिन अपना खुद का घर बनाने या फिर कोई Flat खरीदने के लिए पैसा लगता है।

जिसके पास इसके लिए पैसा नहीं होता है, वह Bank और दूसरे वित्तीय संस्थानों से Loan ले सकता है। आपने भी Home loan के बारे में सुना होगा।

आमतौर पर लोगों को रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी (Ready to move Property), अंडर-कन्‍स्‍ट्रक्‍शन अपार्टमेंट(Under Construction Apartment) के लिए Loan के बारे में ही जानकारी होती है।

बहुत कम लोग ये जानते हैं कि अगर वो कोई Plot(ज़मीन) खरीदकर घर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी उन्‍हें Loan मिल सकता है।

जमीन खरीदने के लिए मिलने वाला Loan Housing Loan से कई मायनों में अलग होता है।

जमीन खरीदने के लिए भी Loan मिल सकता है और Home Loan की तुलना में Plot Loan के लिए नियम व शर्तें अलग होती हैं।

जमीन के लिए Loan लेने पर आप अपने पसंद का जगह पर जमीन का टुकड़ा खरीद सकते हैं और वहां खुद के इस्तेमाल के लिए आवासीय Property बना सकते हैं।

Bank या वित्तीय संस्थान ग्राहक को जमीन, Construction या जमीन और Construction, दोनों के लिए भी Loan देते हैं।

यहां इस लेख में हम विस्तार से जमीन खरीदने के लिए Loan के बारे में ही जानेंगे।

जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे ले?

आज हम जानेंगे की जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे ले? (Plot Loan kaise le) कौन-कौन से बैंक जमीन खरीदने के लिए लोन देते हैं?

कौन-कौन से Bank इसके लिए Loan देते हैं?, इसके लिए Eligibility, नियम और शर्तें इत्यादि क्या होती है? सब कुछ।

जमीन खरीदने के लिए लोन (Jameen Kharide Ke Liye Loan )

जमीन खरीदने के लिए लोन आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक के द्वारा ले सकते हैं। आप चाहे तो कई प्रकार की सरकारी योजनाएं के तहत भी जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं और उस Loan को समयावधि में चुका सकते हैं।

होम लोन में आप घर के लिए Loan लेते हैं, यानी घर बनाने के लिए या फिर घर खरीदने के लिए। जमीन खरीदने के लिए Loan में आपको Bank Plot खरीदने के लिए Loan देती है।

जमीन खरीदने के साथ-साथ आप Construction के लिए भी Loan ले सकते हैं। Loan की रकम अनुमानित तौर पर होती है और Loan लेते वक्त आपको अपने लिए बेहतर offer चुनना होता है।

जमीन खरीदने के लिए Loan लेने मे एक बात बहुत ही जरूरी है कि अधिकतर Bank कृषि हेतु उपयोगी ज़मीन खरीदने के लिए Loan नहीं देते हैं।

आपको यह पता होना चाहिए कि जिस Plot को आप खरीदने की सोच रहे हैं, वो नगरपालिका या Corporation के दायरे में आता हो और उसका खेती के लिए नहीं इस्‍तेमाल किया जाता हो।

Financial जानकार ऐसा मानते हैं कि अधिकतर वित्‍तीय संस्‍थान Plot Loan को जोखिम भरा मानते हैं।

इसीलिए Home Loan की तुलना में Plot Loan का ब्‍याज कुछ Basis Points ज्‍यादा होता है। जैसे-

  • इसके ब्याज में तकरीबन 25 बेसिस प्‍वॉइंट यानी 0.25 फीसदी का अंतर होता है।
  • अधिकतर वित्‍तीय संस्‍थानों ने Plot खरीदने के लिए दिए जाने वाले Loan पर अधिकतम Limit तय कर रखी है।
  • जमीन खरीदने के लिए Loan की अवधि भी कम ही होती है।
  • जहां एक तरफ आप Home Loan 20 से 25 साल के लिए ले सकते हैं।
  • वहीं दूसरी ओर Plot Loan आपको ज्यादा से ज्यादा 15 साल के लिए ही मिलता है।

उदाहरण के लिए देखें तो Peivate Sector HDFC Bank आपको अधिकतम 15 साल के लिए ही Plot Loan देता है।

Loan पाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज (Documents) लगते हैं। जिनकी चर्चा हम नीचे करेंगे, और कुछ अन्य शर्तों को पूरा करने पर आप Plot loan के लिए eligible होते हैं।

उसके बाद आप इसके लिए Loan देने वाले किसी भी Bank में apply करके Loan प्राप्त कर सकते हैं।

जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा (Jamin Lene Ke Liye loan Kaise le)

जमीन खरीदने के लिए लोन Banks और NBFCs के तहत कोई भी ग्राहक ले सकता है।

ग्राहक चाहे तो कहीं से भी online सुविधा या फिर उस Bank के Customer Care Facility का इस्तेमाल करके Loan के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और साथ ही इसके लिए apply भी कर सकते हैं।

या फिर ग्राहक उस Bank के अपने सबसे नजदीक से Branch में जाकर भी Loan के नियम और शर्तें discuss कर सकते हैं।

इसमें से उन्हें जो भी Scheme अपने लिए अच्छी लगे वह उस Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं और Eligible रहने पर कुछ ही समय में आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं।

Loan मिलने में कम से कम 1 हफ्ते का समय लगता है।

जमीन खरीदने के लिए लोन के लिए दस्तावेज (Jameen kharidne ke liye Documents)

जमीन खरीदने के लिए मिलने वाले लोन के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है-

  • आवेदक का Aadhar Card
  • PAN card (अनिवार्य है यदि उसकी आय लोन के लिए consider की गई हो),
  • Passport,
  • Voter ID,
  • DrivingLicense,
  • बिजली पानी या टेलीफोन का Bill,
  • Ration Card,
  • आवेदक के employer का पत्र,
  • Bank statement या Passbook की Copy जिसमें पता दर्शाया हो,
  • मान्य rent agreement, sale deed इत्यादि।
  • आवेदक के Salary documents जिसमें पिछले दो महीनों के salary slip या salary certificate,
  • income की details,
  • salary account की bank statement की copy आदि।
  • इसके बाद कुछ Property Documents भी चाहिए होते हैं।
  • Builder का allotment letter, sale का agreement सहित अन्य कुछ Documents Loan लेने के लिए आवश्यक है।

Loan to value ratio क्या होता है?

Loan to value ratio का मतलब होता है कि जिसे एक Property की जो तय कीमत है;उस कीमत का कितना fees को Loan के रूप में मिल सकता है या मिलेगा।

अगर हम पहले Home loan की बात करें तो Home loan में वित्तीय संस्थान घर की कीमत का 90 फ़ीसदी तक loan के रूप में दे देते हैं,

लेकिन अगर बात करें जमीन खरीदने के लिए Loan की तो यह 80 फ़ीसदी से अधिक नहीं होता है।

जमीन खरीदने के लिए कोई व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा कितना Loan ले सकता है?यह बैंकों की Policies पर भी निर्भर करता है।

हमने बताया ज्यादातर यमBank property की Value का 75 से 80% देते हैं, पर यदि amount 75,00,000 से कम का हो तो Property value का 90% तक भी Loan मिल सकता है।

कौन-कौन से बैंक जमीन खरीदने के लिए लोन देते हैं (Land Purchase Loan Interest Rate)

देश के कई मुख्य Bank, जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही Bank आते हैं, जमीन खरीदने के लिए ग्राहकों को Loan मुहैया कराती है।

इनमें से कुछ प्रमुख बैंकों के नामों की सूची कुछ इस प्रकार है –

  • State Bank of India
  • HDFC
  • ICICI Bank
  • Punjab National Bank
  • Federal Bank
  • Karnataka Bank
  • Maharashtra Bank
  • DHFL
  • canara bank
  • LIC HFL

State Bank of India से जमीन खरीदने के लिए लोन (जमीन खरीदने के लिए लोन, SBI)

भारत के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा ग्राहकों वाले बैंक में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) plot loans के अंतर्गत ग्राहकों को जमीन खरीदने के लिए Loan मुहैया कराती है।

ग्राहक अपने eligibility और जरूरत के हिसाब से SBI से Plot खरीदने के लिए Loan ले सकते हैं।

SBI 6.75% – 7.30% per annum की ब्याज दर से Plot Loan देती है, exact interest rate loan scheme के अनुसार अलग-अलग Loan amount पर अलग हो सकती है।

Processing fees और additional charges भी Loan amount के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

Generally 0.5% – 3% तक processing fees लगता है, साथ ही pre sanction और post sanction charges भी देने होते हैं।

इसे भी पढ़े?

HDFC Bank से जमीन खरीदने के लिए लोन (कृषि भूमि खरीद HDFC के लिए ऋण)

हमने ऊपर HDFC Bank से मिलने वाले Plot Loan के बारे में थोड़ी चर्चा की थी। Private Sector का HDFC Bank भी HDFC plot loans के अंतर्गत आकर्षक ब्याज दर पर Plot Loan देती है।

HDFC Bank से आप  7.05% – 7.95% per annum की ब्याज दर से जमीन खरीदने के लिए Loan ले सकते हैं।

Processing fees, other taxes, pre and post sanction charges loan amount के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

यह Bank के policy और terms and condition पर भी निर्भर करता है।

इसके अलावा आप employed या self employed हैं, यह भी मायने रखता है।

ICICI Bank से जमीन खरीदने के लिए लोन

7.00% से लेकर 7.80% per annum की ब्याज दर से आप ICICI Bank से जमीन खरीदने के लिए Plot Loan ले सकते हैं।

ICICI plot loans भी कई लोगों के लिए जमीन के लिए Loan का एक विकल्प रहता है।

आप कितने तक का Loan ले सकते हैं? यह निर्भर करता है कि property value कितनी है।

Processing fees loan amount के हिसाब से अलग अलग हो सकता है; परंतु सामान्यत: यह 0.5% से 3% तक के बीच ही रहता है।

Late payment charges और दूसरे taxes भी देने होते है।

Punjab National Bank से जमीन खरीदने के लिए Loan

PNB Housing plot loan पहले बताए गए कुछ बैंकों की तुलना में थोड़े अधिक Interest rate पर जमीन खरीदने के लिए Loan देती है।

PNB housing plot loan के अंतर्गत जमीन के लिए Loan लेने पर आपको 8.55% से लेकर 10.55% per annum का ब्याज देना होता है।

Property की value के हिसाब से आप property value का 75% और फिर आगे तक Loan ले सकते हैं।

हर Bank के लिए, दिए जाने वाले Loan पर Processing fees अलग-अलग होता है।

सामान्यत: आप 15 साल तक के लिए Plot loan ले सकते हैं।

Loan की अधिक जानकारी, terms and condition के लिए आप अपने नजदीकी PNB Bank शाखा से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फिर अपने हिसाब से Loan के लिए apply कर सकते हैं।

Federal Bank से जमीन खरीदने के लिए Loan

Federal Bank भी federal Bank plot loans के अंतर्गत जमीन खरीदने के लिए ग्राहकों को Loan देती है।

Federal Bank के जमीन खरीदने के लिए Loan पर Interest Rate की बात करें तो यह Bank आपको 7.65% – 7.80% per annum की ब्याज दर पर Loan देती है।

Loan के लिए ग्राहक Online या Offline दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

Offline आवेदन करने हेतु आपको नजदीकी Federal Bank Branch से संपर्क करना होगा

जहां Loan scheme से संबंधित सारी जानकारी, नियम और शर्तें, Additional charges इत्यादि सभी की अच्छे से जानकारी मिल जाती है।

Loan लेने से पहले इन सभी के बारे में जानना जरूरी होता है।

Karnataka Bank से जमीन खरीदने के लिए Loan

Karnataka Bank जमीन खरीदने के लिए Loan में सबसे अधिक Interest rate लेने वाले बैंकों में आता है।

Karnataka Bank plot loans के अंतर्गत loan लेने पर आपको 10.89%-12.09% per annum की ब्याज दर से loan चुकाना होता है।

Loan पर Processing fees और दूसरे charges कई बातों पर निर्भर करती है।

जैसे-

  • आप salaried हैं या self employed,
  • loan की amount कितनी है,

इत्यादि चीजों पर सामान्यतः यह loan amount का 0.5% से लेकर 3% के बीच ही रहता है।

दुसरे Terms and conditions और charges को समझने के लिए आप branch से संपर्क कर सकते हैं।

Maharashtra Bank से जमीन खरीदने के लिए Loan

Maharashtra Bank ग्राहकों को 6.95%-7.25% per annum के interest rate पर जमीन खरीदने के लिए देती है।

Loan की दूसरी नियम और शर्तों में दूसरे बैंको से थोड़ा अंतर हो सकता है; क्योंकि हर Bank की अपनी अलग policy होती है।

Property value के हिसाब से आप एक निर्धारित amount loan के रूप में ले सकते हैं, जिसे आप loan के लिए दिए गए अवधि के भीतर ही चुकाएंगे।

Loan आप affordable EMIs में चुका सकते हैं, लेकिन इसके लिए Loan schemes को सही तरीके से जानना जरूरी होता है।

Maharashtra Bank plot loan इसके ग्राहकों के लिए विकल्प है; जिसका जरूरत पड़ने पर लाभ लिया जा सकता है।

खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन (Loan for land Purchase)

अगर आप खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप Land Purchase Scheme के तहत 2.5 एकड़ से भी कम सिंचित जमीन के लिए भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आज के समय में देश में जैविक खेती काफी ज्यादा मात्रा में की जा रही है। जिसके तहत किसानों के पास थोड़ी बहुत जमीन होने पर भी सरकार उनकी लोन के जरिए मदद कर रही है, जिसे वह बैंक के जरिए प्राप्त कर सकता है।

जिन किसानों के पास कम जमीन है या जमीन है ही नहीं वह भी इस तरह के लोन का फायदा उठा सकते हैं, पर इस बात का ध्यान रहे कि Bank खेती की जमीन खरीदने के लिए उन्हीं लोगों को लोन प्रदान करती है, जिनके पास लोन की रकम चुकाने का रिकॉर्ड बेहतर होता है।

इस काम के लिए लोन लेने पर उस लोन को चुकाने की अवधि समानतः 7 से 10 साल तक की होती है।

अगर आप इस अवधि तक लोन चुकाते देते हैं या आपका लोन चुकाने का record अच्छा है तो Bank आपको आसानी से लोन Provide कर देती है।

अगर आप सोच रहे हैं कि आप को जमीन से जुड़ी सारी जानकारियां कैसे पता चलेगी तो आपने जमीन (Plot) खरीदते वक्त कागज जरूर देखे होंगे, उस कागज पर खसरा नंबर लिखा होता है, उसका पता करें। खसरा नंबर से आपको जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी।

यदि आप घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहे हैं तो पहले पता करें कि जहां जमीन खरीद रहे हैं, वहां रेजिडेंशियल परमिशन है या नहीं या नहीं यानि आपको वहां पर घर बनाने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। अगर वह प्रॉपर्टी कमर्शियल या इंडस्ट्रियल है तो वहां जमीन ना खरीदे, क्योंकि वहां आप घर नहीं बना पाएगा।

जमीन लोन की जानकारी (Plot kaise Karide)

अगर आप जमीन लोन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने रजिस्ट्री जमीन के मूल्य का 70% से 90% तक की राशि लोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं या बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपके प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर आपको कितने % तक का लोन उपलब्ध कराता है।

जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक से आपको सबसे पहले उस बैंक से सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी, उसके बाद ही आपको यह पता चल सकेगा कि आपको जमीन पर कितना लोन मिलेगा।

अगर आप जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको पहले अपनी जमीन की कीमत पता होनी चाहिए। उसके बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको बैंक कितने रुपए तक की लोन राशि प्रदान कर सकती है।

गृह ऋण (Home loan for land Purchase)

घर बनाने के लिए जो हमें वित्तीय सुरक्षा या इमरजेंसी सपोर्ट दिया जाता है, उस सुविधा को होम लोन (Home Loan) यानी गृह ऋण कहा जाता है।

अगर आप अपने सपनों का घर तैयार करना चाहते हैं तो उसमे Home Loan आपको काफी मदद करता है। आपको घर बनाने के लिए केवल कुल राशि में 15 या 20 फ़ीसदी रकम जुटाने की जरूरत पड़ती है, ताकि आप लोन राशि के लिए Downpayment को पूरा कर पाए।

इसके बाद आप जॉब या बिजनेस से आमदनी के आधार पर अपना घर खरीदने के लिए Bank या NBFC से Home Loan ले सकते हैं

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा (Can I get loan to buy land)

मकान की रजिस्ट्री पर लोन बैंक की सहायता से ले सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ विशेष steps का पालन करना होगा जो कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक मे आपका खाता है।
  • उसके बाद अपने बैंक से लोन से संबंधित जानकारी हासिल करनी होगी।
  • फिर बैंक से दी गई जानकारी के मुताबिक आप अपने सारे दस्तावेजों को जुटा ले।
  • बैंक से जानकारी जुटा लेने के बाद बैंक के सारे नियम शर्तों को फॉलो करे।
  • सारे नियम शर्तों का पालन करते हुए आप बैंक में लोन के लिए आवेदन का फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर दें।

जमीन खरीदने के नियम (Jamin Kharidne ke Niyam)

जमीन खरीदते वक्त हमें बहुत सारी चीजों पर जानकारी बरतनी आवश्यक है, जो हमें जमीन खरीदने के नियम के तहत पता चलती है।

जमीन खरीदने के नियम कुछ इस प्रकार है

  • जमीन खरीदते वक्त टाइटल डीड, बिक्री विलेख टैक्स रसीदो की जांच करें।
  • सब रजिस्टर के दफ्तरों में टाइटल की जांच आप कर सकते हैं।
  • किसी भी जमीन को खरीदने से पहले वहां के स्थानीय अखबारों में खरीदे जाने वाली प्रस्तावित भूमि की पब्लिक नोटिस जरूर देखें।
  • जमीन खरीदते वक्त मालिक के पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) के पेपर को जरूर बारीकी से जांच करें।
  • जमीन खरीदते वक्त यह भी ध्यान रखें कि वह जमीन किन्ही के पास गिरवी तो नहीं पड़ी है।
  • जमीन को खरीदने से पहले यह जरूर जांच करें कि भूमि लेन-देन से जुड़े असली टाइटल दस्तावेज सही है या नहीं।
  • इस बात की अवश्य जांच करें कि जमीन खरीदने के लिए अप्रूवल और परमिशन सरकार की ओर से मिलेंगे या नहीं, क्योंकि कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि कुछ जमीने सड़क चौड़ीकरण तथा इत्यादि बाधाओं के कारण धरी की धरी रह जाती है।
  • जमीन खरीदने से पहले यह जरूर जांच करें कि खरीदार के द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान हस्तांतरण की तारीख तक किया जा चुका है या नहीं।

जमीन खरीदने के कानूनी नियम

भूमि के खरीदार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्थानीय कानून खरीदने पर कोई प्रतिबंध ना लगाएं।

उदाहरण के तौर पर अगर कोई किसी राज्य में एक गैर कृषि विज्ञानी यानी कृषि भूमि नहीं है या कंपनियां फॉर्म और 2500000 रुपए से अधिक इनकम वाले व्यक्ति कृषि भूमि नहीं खरीद सकते हैं, लेकिन कुछ अन्य राज्यों में ऐसे नियम में ढील दी जाती है।

जिसके तहत जमीन खरीदने से पहले किसी वकील से सलाह जरूर कानूनी तौर पर लेनी चाहिए।

जमीन खरीदते वक्त उसकी अवधि पर विचार जरूर करें अगर जमीन लीज पर है और लीज की अतिरिक्त अवधि कम है।

अगर उसी पुराने किराए पर renewal का कोई प्रावधान नहीं है तो अतिरिक्त किराया भूमि के खरीदार द्वारा बकाया हो सकता है।

क्या जमीन के लिए Loan लेकर उस पर घर बनाना जरूरी है?

जी हां, जमीन के लिए लोन लेकर उस पर घर बनाना अनिवार्य है।

Generally, loan agreement में ही यह शर्त होती है कि loan लेकर ज़मीन खरीद लेने के एक तय समय के अंदर उस पर construction का काम शुरू हो जाएगा।

जैसे कि loan जारी होने के 18 से 24 महीने के अंदर आपके Plot पर काम शुरू करना होगा।

क्योंकि Plot loan का Concept ही ऐसा है कि कोई व्‍यक्ति आवासीय Property बनाने के लिए ही जमीन खरीद रहा है।

अधिकतर Bank उस खरीदे गए जमीन पर घर बनाने के लिए 2 से 3 साल का समय देते हैं।

दिया गया समय पूरा होने के बाद आपको Bank को यह Proof देना होता है कि उस Plot पर Construction हो चुका है।

अगर आप ऐसा करने में fail हो जाते हैं तो Bank आपको plot loan rate पर 2 से 3 फीसदी की penalty भी लगा सकते हैं। 

जमीन खरीदने के लिए Loan के फायदे

Loan लेने के वैसे तो कई फायदे हैं, जब आपके पास कुछ खरीदने के लिए पैसे ना हो तब आप Loan लेकर उसे खरीद सकते हैं और बाद में पैसे आने पर कुछ ब्याज के साथ Bank को वापस कर सकते हैं।जिससे दोनों का फायदा है।

Plot loan के भी कई फायदे हैं जैसे –

  • आपको आकर्षक ब्याज दरों पर जमीन खरीदने के लिए loan मिलता है।
  • किसी तरह का कोई pre-payment penalty नहीं लगता है।
  • Minimal documentation और low processing fees के साथ यह loan ले सकते हैं।
  • Residential land खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Repayment tenure affordable रहता है, जिसे आप आराम से चुका सकते हैं। आदि।

Conclusion

आज के आर्टिकल को पढ़कर आपने जाना की जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें? आज मैंने आपको यह भी बताया कि जमीन खरीदने के लिए लोन हमें कौन-कौन से बैंक मुहैया कराती है? जमीन खरीदने के लिए लोन के क्या-क्या फायदे हैं?

अगर आप भी जमीन खरीदना चाहते हैं और किसी लोन की तलाश में है तो आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको काफी फायदा मिला होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा ताकि उन तक दिए महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो हमें बेझिझक comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *