पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट: आकर्षक ब्याज दरें और लोन सुविधाएं

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना है? Paytm personal loan interest rate कितना है? 

Paytm से personal loan पर interest rate कितना रहता है? 

दोस्तों Paytm वर्तमान में, एक काफी popular online digital payment app है, इसका इस्तेमाल लोग ऑनलाइन पेमेंट, bill payments, जैसे कई online transactions के लिए करते हैं। 

इसी paytm app के द्वारा अपने उपभोक्ताओं को पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है, जिसमें paytm users, paytm से पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

किसी भी loan के लिए उसका interest rate काफी जरूरी होता है, ऐसे में जो लोग पेटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, या लेते हैं, उनके मन में यह सवाल जरुर आता है कि Paytm personal loan interest rate कितना रहता है?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। 

Paytm personal loan interest rate kitna hai

जानेंगे कि Paytm से personal loan पर interest rate कितना रहता है? या क्या यह interest free loan होता है? 

पेटीएम पर्सनल लोन और इसके इंटरेस्ट रेट से संबंधित सभी जरूरी बातों को हम जानेंगे।

Paytm personal loan interest rate (paytm loan interest rate)

paytm personal loan पर interest rate 9.99% से लेकर 13% तक की रहती है। 

किसी आवेदक के लिए, पेटीएम से पर्सनल लोन लेने पर उसका exact ब्याज दर क्या होगा, यह उन्हें app में loan के लिए आवेदन करते वक्त ही पता चलेगा। 

मतलब कि ब्याज दर कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कितने का loan है, आवेदक का profile कैसा है आदि। 

इसीलिए exact interest rate आवेदक की पूरी जानकारी के अनुसार ही, loan approved होने से पहले आपको पता चल जाता है। 

इसका जो interest rate है, उसका हमें हर महीने EMI के साथ ही भुगतान करना होता है। 

Paytm से personal loan काफी कम ब्याज दरों पर मिल जाता है, जब आवेदक Paytm से personal loan के लिए आवेदन करेंगे, तो आपको EMI के साथ exact ब्याज दरें भी सही-सही बता दी जाती हैं।

अब हम, थोड़ा सा paytm के बारे में, और इसके द्वारा दिए जाने वाले personal loan के बारे में बात करते हैं। 

Paytm का नाम आप सब ने जरूर ही सुना होगा। Paytm  भारत की एक पॉपुलर online Transaction Application है, जिसके इस्तेमाल से लोग bill payments, tickets booking, online shopping और online money transaction करते हैं। 

इसके साथ ही आप जरुरत पड़ने पर इसकी मदद से लोन भी ले सकते हैं। यह govt. approved  एक authentic app है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं।

Paytm personal loan की बात करें तो, Paytm अपने users को 10,000 से 2 लाख तक का पर्सनल लोन देती है। Paytm से  2 लाख से ज्यादा का personal loan नहीं मिलता है। 

Paytm के अनुसार, loan amount अलग-अलग लोगो के लिए अलग-अलग होती है, depending loan लेने वाले की eligibility कितने तक की बनती है। 

यदि किसी की लोन भुगतान करने की क्षमता कम होगी, तो हो सकता है की उन्हें 2 लाख से कम का ही लोन मिले। 

यह Paytm loan की terms and condition पर भी काफी ज्यादा निर्भर करता है। 

जिन लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि Paytm personal loan कैसे लें? तो paytm से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया आसानी ही होती है। 

Paytm अकाउंट बनाकर, KYC कंप्लीट करके कोई भी व्यक्ति लोन के लिए apply कर सकता है। 

हां, loan approved होने के लिए आवेदक का सारे नियम और शर्तों और eligibility criteria को पूरा करना जरूरी है, तभी लोन अप्रूव होगा।

Paytm personal loan के अन्य charges (paytm Loan interest rate in hindi)

पर्सनल लोन में इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ अन्य कुछ charges जैसे loan processing fees, late payment fees आदि भी लगते हैं। 

Paytm personal loan की स्थिति में भी यह चार्जेस देने होते हैं। कुछ Standard charges जो paytm personal loan में applicable होते हैं, वे निम्नलिखित हैं –

  • Processing Fee + GST
  • Late Payment Fee – यह तब लगता है जब पर्सनल लोन की EMI चुकाने में delay होता है।
  • Bounce Charges – ये तब लगता है जब आपके linked bank account से EMI instalment auto-debit bounce होता है।

ये सारे additional charges हैं, जो Paytm personal loan लेते वक्त इंटरेस्टेड के अलावा आपको देने पड़ते हैं। 

Processing fee कितना लगेगा, GST कितना लगेगा ये मुख्यतः loan amount पर ही निर्भर करता है, यानी कि आपने कितने रुपए का पर्सनल लोन लिया है, उसी के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी लगती है।  

यही बात late payment fee और bounce charges  के लिए भी है। 

Loan amount और आपकी सुविधा के हिसाब से  EMI बनती है, और यदि आप मासिक ईएमआई चुकाने से चूकते हैं तो अमाउंट के हिसाब से ही आपको उस पर लेट पेमेंट फि देना होता है। 

आपने अपने जिस भी linked bank account में लोन लिया होगा, उसी से हर महीने एमआई के रूप में पैसे auto debit यानी खुद ब खुद कट जाते हैं। 

यदि किसी बार ऐसा होता है कि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं बचते हैं, और installment bounce होता है, तो आपको bounce charge देना होता है। 

Exact interest rate के साथ-साथ ये सारे charges भी exactly कितने लगेंगे, लोन approve होने से पहले ही सही सही मिल जाती है। 

सभी charges और fees Loan agreement में आपको साफ-साफ देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें

Paytm personal loan के फायदे

पेटीएम अपने उपभोक्ताओं को यह जो पर्सनल लोन की सुविधा देता है, उसके कई सारे फ़ायदे हैं –

  • Paytm Personal loan की interest rate काफी अच्छी रहती है।
  • Paytm लोन की प्रक्रिया online है, आप आसानी से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन का भुगतान 36 महीने तक की समय अवधि में कर सकतें हैं।
  • Paytm Personal loan के लिए minimum documents की जरूरत होती है।
  • Paytm Personal loan से credit score में फ़ायदा मिलता है। और अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको आगे किसी तरह की लोन में काफी मदद करता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने Paytm personal loan interest rate के बारे में बात की है। 

बहुत से लोग वर्तमान में पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं, और बहुत से लोग इससे लोन भी लेते हैं। 

कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि पेटीएम से पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना रहता है? 

यहां हमने मुख्य तौर पर इसी पेटीएम पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट के बारे में जाना है। 

इसके साथ ही हमने इस लोन में लगने वाले दूसरे additional charges के बारे में भी बात की है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *