श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स | SHRIRAM Finance Vehicle loan details

जब भी हम व्हीकल खरीदते हैं तो वह व्हीकल खरीदने से पहले उसके लिए लोन लेने के बारे में सोचते हैं, क्योंकि एक middle class family के पास इतना पैसा नहीं होता हैं कि वह कैश देकर गाड़ी या व्हीकल खरीद सकें।

व्हीकल लोन लेने से पहले हमारे मन में यह प्रश्न अवश्य आता है कि व्हीकल के लिए लोन कहां से मिलेगा? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं तो आपको श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के विषय में पूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

जहां से आपको दो पहिया वाहनों पर तथा चार पहिया वाहनों पर आसानी से लोन मिल सकता है तो चलिए अपनी इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स के बारे में।

जिससे अगर आपको व्हीकल पर लोन लेने में किसी भी प्रकार का अगर कन्फ्यूजन हो रहा है तो आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा।

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स
श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स (Shri Ram Finance Vehicle Loan Details in hindi)

श्रीराम फाइनेंस बैंक लोन लेने से पहले आपको श्रीराम फाइनेंस के विषय में कुछ जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है जैसे –

  • श्री राम फाइनेंस कंपनी एक निजी कंपनी है।
  • श्रीराम फाइनेंस एक वित्तीय संस्थान है।
  • श्रीराम फाइनेंस NBFC कंपनी है, जो कि दो पहिया वाहनों, कमर्शियल गाड़ियों (जीप, ट्रक, बस) और घरेलू कार के लिए लोन देती है।
  • श्रीराम फाइनेंस भारत की काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है।
  • श्रीराम फाइनेंस कंपनी की स्थापना सन 1979 में हुई थी।
  • श्रीराम फाइनेंस एक नॉन बैंकिंग NBFC और रजिस्टर्ड कंपनी है।
  • वर्तमान समय में श्रीराम फाइनेंस की पूरे भारत में 719 से भी अधिक ब्रांच हैं।
  • श्री राम फाइनेंस कंपनी के चेयरमैन श्री त्याग रंजन जी हैं।
  • श्रीराम फाइनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा रजिस्टर की गई कंपनी है।
  • पिछले आंकड़ों के अनुसार श्रीराम फाइनेंस कंपनी में 60000 से ज्यादा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
  • श्रीराम फाइनेंस कंपनी से आप नए व्हीकल के साथ-साथ पुरानी व्हीकल पर भी लोन ले सकते हैं।
  • नई या पुरानी two vehicles के लिए श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा व्हीकल लोन दिया जाता है।
  • कार तथा बड़ी गाड़ियों के लिए श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा लोन मिलता है।

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के बारे में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त करने के बाद अब आइए जानते हैं कि श्रीराम फाइनेंस व्हीकल कंपनी किस तरह के लोन हमें प्रदान करती है।

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल कंपनी किस तरह के लोन देती है?

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल कंपनी मुख्ताय: हमें चार प्रकार के लोन प्रदान करती है, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. Commercial Good Vehicle Loan

श्री राम फाइनेंस कंपनी से आप किसी भी प्रकार के कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। 

जिसके अंतर्गत आप ट्रैक्टर, ट्रक, ट्रॉली इत्यादि तरह के वाहन खरीद सकते हैं।

  1. Passenger Commercial Vehicle Loan

अगर कोई पैसेंजर श्रीराम फाइनेंस कंपनी से लोन लेना चाहता है तो वह पैसेंजर वाहन के लिए आसान ब्याज दर पर और आसान प्रक्रिया के तहत वह व्हीकल लोन ले सकता है। 

इस तरह के लोन में बस, जीप या टैक्सी इत्यादि आते हैं।

  1. Tractor and Farm Equipment Loan

Tractor and Farm Equipment Loan किसानों को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है। किसानों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है, जिसकी मदद से वह बेहद ही आसानी से ट्रैक्टर या खेती से जुड़े उपकरण खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। 

इस तरह के वाहन में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर इत्यादि वाहन लोन पर लिया जा सकता है।

  1. Construction Equipment Loan

श्री राम फाइनेंस व्हीकल लोन कंपनी अपने ग्राहकों को कंस्ट्रक्शन से जुड़े equipment खरीदने के लिए भी लोन प्रदान करती है। 

इसके अंतर्गत वह गाड़ियां आती है जो निर्माण के काम में इस्तेमाल की जाती है। जैसे- टीपर्स, बैकहो लॉडर्स, टीप ट्रेलर्स, जेसीबी इत्यादि।

श्री राम फाइनेंस लोन पर लगने वाले शुल्क

श्री राम फाइनेंस लोन के तहत हमसे निम्नलिखित प्रकार के शुल्क लिए जाते हैं,जो कुछ इस प्रकार है-

  1. ब्याज दर – आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर
  2. लोन चुकाने का समय – 1 वर्ष से 3 वर्ष तक
  3. चेक बाउंस चार्ज- ₹500 प्रति चेक
  4. चेक कलेक्शन चार्ज – प्रत्येक यात्रा के लिए ₹250
  5. लोन स्वाइप शुल्क – स्वाइप के लिए प्रति तत्काल ₹500
  6. रीपेमेंट लोन चार्ज- 4% पर प्रीपेमेंट चार्ज
  7. पोस्ट ऑफिस चार्ज – ₹50 प्रति 
Loan TypesLoan Amount
1. Bike loan
2. Tractor loan
3. Passenger Vehicle loan
4. Commercial Vehicle loan
 100% Financing
 As you need
 As you need
 90% Finance
Interest rate –

Processing charges –

Foreclosure charges –
 Bike – 11.5% P.A.*
 Other – 12% P.A.*
 Bike – 2.5%
 Other Vh – 2%
 Bike – 4%
 Other Vh – 3%
Tenure Bike – 12 to 36
 Other Vh – up to 60 months

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए पात्रता 

 श्री राम फाइनेंस व्हीकल लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता होना अनिवार्य है, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 59 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आवेदक वेतन भोगी या किसी अच्छे बिजनेस से जुड़ा होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास अच्छी आय का स्रोत होना चाहिए।
  4. आवेदक जिस मकान में रह रहा हो, वहां तकरीबन 1 साल पहले से वहां का निवासी होना चाहिए।
  5. अगर आवेदक मकान के घर में रह रहा है तो मकान का किराया नाम भी लोन फॉर्म के साथ लगाना जरूरी है।
  6. लोन जिस व्यक्ति के नाम से लिया जा रहा है, वह वाहन खरीदने के बाद उसी के नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  7. आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  8. आवेदक लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
Shriram FinanceLoan Eligibility Criteria
1. Age
2. Identity Proof
3. Address Proof
4. Residence Proof
5. Income Proof
6. Credit Score
7. Asset-Related Documents
21 to 59 Years





श्री राम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण पत्र 
  • आय का प्रमाण पत्र 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आवेदक का हस्ताक्षर
पहचान प्रमाणनिवास प्रमाण पत्रअन्य कागजात
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. पासपोर्ट
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. वोटर आई कार्ड
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. पासपोर्ट
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. बिजली के बिल
6. गैस बुक और गैस बिल
1. हाल के पासपोर्ट आकार के
रंगीन फोटोग्राफ
2. बैंक खाता
3. एसेट संबंधित दस्तावेज
4. आय प्रमाण दस्तावेज़

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

श्री राम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए आप 2 तरीके से आवेदन कर सकते हैं-

  1. Online
  2. Offline

आइए सबसे पहले जानते हैं कि श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

श्री राम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले श्रीराम फाइनेंस के ऐप को install करे

इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर Myshriram लिखकर सर्च करे या किसी भी ब्राउज़र के द्वारा श्रीराम फाइनेंस के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए।

जहां पर आप जाकर हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू इत्यादि भाषाओं में लोन फॉर्म को भर सकते हैं। 

MyShriram आपकी मदद से आप श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के एप पर चले जाएंगे, जिसका साइज तकरीबन 42 MB है और इसे आज के समय में 1 M से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

इस ऐप में रजिस्ट्रेशन कर कर आप अपना डिटेल भरे।

सारी जानकारियां भरने के बाद जब आप लोन के एप्लीकेशन को summit करेंगे तो श्रीराम फाइनेंस ऑफिस के द्वारा आपसे खुद संपर्क किया जाएगा तथा आपसे सारी जानकारियां मांगी जाएगी।

यह ऐप इंस्टॉल करने का यह भी फायदा है कि लोन मिलने पर उससे जुड़ी सभी जानकारियां लोन की EMI से जुड़ी सूचनाएं आपको मिलती रहती है। 

अगर आप श्रीराम फाइनेंस के एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी भी ब्राउज़र में जाकर श्रीराम फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट को सर्च करके कमर्शियल लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

आपको वेबसाइट के होम पेज पर फॉर्म से संबंधित सारी जानकारियां मिल जाती है।

अगर आप ऑफिशियल वेबसाइट से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वहां आपसे आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल, आपके शहर में रहते हैं इत्यादि जानकारी मांगी जाती है।

जिसे सही पूर्वक भर ले। इसे भरने से आपके पास श्रीराम फाइनेंस ऑफिस से जानकारी बताने के लिए फोन आएगा या आप खुद भी वहां दिए गए फोन नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। 

आप इस वेबसाइट से लोन का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Read also

  • सबसे सस्ता कार लोन
  • धनी पर्सनल लोन
  • प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023

Shriram Finance Customer Care Number

Shriram Finance customer care number – +91 22 4095 9595

Shriram Finance toll free number – 18001034959

आइए जानते हैं कि श्रीराम फाइनेंस से ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आपको श्रीराम फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन के माध्यम से लोन आवेदन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो 

आप अपने शहर में मौजूद श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस जाकर लोन से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करके लोन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके जिले में श्रीराम फाइनेंस का ऑफिस कहां है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

जहां से आपको यह जानकारी पूर्ण रूप से मिल जाएगी यहां से आप अपने शहर की जानकारी या पिन कोड भरकर श्रीराम फाइनेंस ऑफिस का पता लगा सकते हैं।

श्री राम फाइनेंस व्हीकल लोन के फायदे

श्रीराम फाइनेंस कंपनी से व्हीकल लोन लेने के कई सारे फायदे हो सकते हैं, जिनमें से प्रमुख कुछ इस प्रकार है-

  1. किसी भी तरह के गाड़ी के लिए लोन की सुविधा मिल जाती है।
  2. यह पुराने और नए दोनों तरह के वाहनों पर लोन देने की सुविधा प्रदान करता है।
  3. पुराने वाहनों के लोन पर ब्याज दर कितना होगा, यह उस वाहन के मॉडल पर निर्भर करता है।
  4. श्री राम फाइनेंस कंपनी किसी भी वाहन को खरीदने की कुल राशि का 85% तक की राशि पर लोन की सुविधा प्रदान करती है।
  5. इसके साथ ही यह आसान emi की सुविधा भी देती है, जो ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार इसे ले सकते हैं।
  6. अगर आवेदक का पहले से कहीं पर लोन चल रहा है तो भी ग्राहक श्रीराम फाइनेंस से बैंक लोन ले सकता है।
  7. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो आपको अधिक मात्रा में भी लोन मिल सकता है।
  8. श्रीराम फाइनेंस से लोन की ब्याज दर भी काफी कम होती है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन कैसे लें? श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता तथा डाक्यूमेंट्स चाहिए? 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स से संबंधित पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : Shriram Finance vehicle loan से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं अपने श्रीराम लोन डिटल्स कैसे चेक कर सकता हूं?

आप अपने श्रीराम लोन डिटेल्स को नजदीकी शाखा में जाकर या श्रीराम फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन की ब्याज दर क्या है?

Shriram Finance vehicle loan की ब्याज दर 11.49% से 28% तक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *