10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है

क्या आप अपने बचत किए गए 10 लाख रुपए सेविंग खाते में जमा करना चाहते हैं या उसका FD करवाना चाहते हैं। 

अक्सर पैसे फिक्स्ड या डिपाजिट कराते समय हमारे मन में यह प्रश्न आवश्यक होता है कि आखिर 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है यानी अगर हम 10 लाख रुपए का फिक्स डिपाजिट करते हैं तो हमें कितने प्रतिशत का लाभ होगा और कितने दिनों के बाद हमारा पैसा डबल हो जाएगा।

ऐसा ही प्रश्न लोन लेते वक्त भी व्यक्ति के दिमाग में होता है कि 10 लाख रुपए का लोन लेने पर उन्हें प्रत्येक माह कितने रुपए चुकाना होगा? तो आइए आज इन दोनों ही पलों पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है

सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज की दर बैंक या वित्तीय संस्था के नियमों और दरों पर निर्भर करेगी, और यह विभिन्न बैंकों और संस्थाओं के बीच भिन्न हो सकती है। ब्याज दरों को सालाना या मासिक आधार पर जारी किया जा सकता है।

सामान्य तौर पर:

  1. सेविंग अकाउंट (Savings Account): यह अकाउंट बहुत कम ब्याज दर पर काम करता है, और यह आमतौर पर 3% से 6% के बीच होता है, लेकिन यह ब्याज अकाउंट के बैंक और नियमों के आधार पर भिन्न हो सकता है।
  2. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit – FD): FD पर ब्याज दर आमतौर पर सेविंग अकाउंट से अधिक होती है, और इसे निवेश की अवधि के हिसाब से निर्धारित किया जाता है। ब्याज दर सामान्यतः 4% से 8% के बीच हो सकती है, लेकिन यह भी विभिन्न बैंकों और नियमों के आधार पर भिन्न हो सकती है।

10 लाख रुपए के सेविंग अकाउंट पर आपको वर्षानुसार ब्याज मिलेगा, और यह आपके चयनित बैंक या संस्था की नीतियों पर निर्भर करेगा. आपके FD पर मिलने वाला ब्याज भी निवेश की अवधि और बैंक की नीतियों पर निर्भर करेगा।

इसलिए, आपको अपने बैंक या संस्था से सटीक जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है, ताकि आप जान सकें कि वे आपके सेविंग अकाउंट और FD पर कितना ब्याज प्रदान करते हैं।

10 लाख पर सैविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है

भारत में सामान्यतः किसी भी बैंक या एनबीएफसी संस्था में बचत खाते की ब्याज दर आमतौर पर 2.5% से 8.5% प्रतिवर्ष के बीच में होती है।

अगर आप 10 लाख रुपए 1 साल के लिए भारतीय स्टेट बैंक में निवेश करते हैं तो 5.6% से 6.4% की दर से आपको ब्याज मिलता है, वही एचडीएफसी बैंक में आपको 5% से  5.5% के बीच में ब्याज मिलता है, यह पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक में अपने पैसे का निवेश कर रहे हैं।

कौन सा बैंक कितने निवेश पर हमें कितना ब्याज अर्जित करता है, आप नीचे दिए गए सारणी के द्वारा उसे जान सकते हैं-

BankInterest Rate (p.a)
State Bank of India        2.7% to 3%
HDFC Bank       3% to 3.5%
ICICI Bank      3% to 3.5%
PNB Bank        2.8% to 2.7%
Axis Bank        2.9% to 3.4%
Fincare Small Finance Bank Limited3.51%
Jana Small Finance Bank Limited3.50%
RBL Bank Limited4.25%
Utkarsh Small Finance Bank Limited4.25%
Suryoday Small Finance Bank Limited3.50%
YES Bank3.50%
ESAF Small Finance Bank Limited4.00%
IDFC First Bank Limited3.00%
North East Small Finance Bank Limited4.00%
IndusInd Bank3.50%

सामान्य अधिकतर बैंकों/ NBFC कंपनी का 1 साल के लिए ब्याज दर 2.5%% से 8.5% के बीच में होता है। जिसे आप एक टेबल के द्वारा समझ सकते हैं। 

10 लाख पर FD पर कितना ब्याज मिलता है

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर बैंक या वित्तीय संस्था के नियमों और दरों पर निर्भर करता है। इसलिए, ब्याज दर विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के बीच भिन्न हो सकता है। वैसे फिक्स्ड डिपाजिट पर औसतन 6% से लेकर 7% का ब्याज मिलता है।

सामान्य रूप से, बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के द्वारा प्रदान की जाने वाली FD की ब्याज दर वर्षों में होती है और यह किसी विशेष वित्तीय संस्था के नियमों और दरों पर निर्भर करेगी।

आपको अपने बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए कि वे किस ब्याज दर पर FD प्रदान कर रहे हैं और उसे कितने समय के लिए जमा किया जा सकता है।

एक सामान्य तरीके से, आपके FD की ब्याज दर वर्षों में होती है, और आप इसे वर्षों की गणना के साथ जान सकते हैं:

ब्याज = पूंजी × ब्याज दर × समय / 100

इस सूत्र का उपयोग करके आप जान सकते हैं कि आपके 10 लाख रुपए के FD पर कितना ब्याज मिलेगा, यदि आप जानते हैं कि आपके बैंक या वित्तीय संस्था का ब्याज दर क्या है और आपने FD कितने समय के लिए जमा किया है।

कृपया ध्यान दें कि इसमें कोई कर, टैक्स या अन्य शुल्क नहीं शामिल किए गए हैं, और यह सिर्फ ब्याज की प्राप्ति का एक प्राथमिक अनुमान है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि सेविंग खाते से ज्यादा ब्याज दर हमें फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर मिलता है, वहीं अगर बैंक को और पोस्ट ऑफिस की तुलना की जाए तो पोस्ट ऑफिस हमें ज्यादा ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉजिट में लाभ देता है।

अगर आप किसी सरकारी बैंक में 10 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपाजिट करना चाहते हैं तो आपको 6% के ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपाजिट करना पड़ता है, जो तकरीबन 7 से 8 साल में आपको 13.5 लाख रुपए मैच्युरिटी रकम के रूप में अदा करती है। 

वहीं अगर आप किसी प्राइवेट बैंक में 10 लख रुपए का फिक्स डिपाजिट करते हैं तो आपको 4% से 5.5% की दर पर फिक्स्ड डिपाजिट करना पड़ता है जो तकरीबन 10 साल में आपको 13 लख रुपए मेजोरिटी रकम के रूप में अदा करती है।

वही पोस्ट ऑफिस के वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अगर आप 5 साल के लिए 10 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 8% सालाना ब्याज के तौर पर fixed deposit पर ब्याज मिलता है, जो तकरीबन 5 साल के बाद मैच्योर होने पर हमें ₹400000 का फायदा करती है यानी आपको कुल मेजोरिटी पर 14 लाख रुपए मिलते हैं।

SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) के अंतर्गत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) में अकाउंट खोल सकता है,

लेकिन शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

FD Amount Interest Rate Per YearInterest Earned Monthly (in Rs.)
Rs 10 lakhs 2.5%Rs 2083
Rs. 10 lakhs3%Rs 2500
Rs. 10 lakhs3.5%Rs 2916.6
Rs. 10 lakhs4%Rs 3333.3
Rs. 10 lakhs4.5%Rs 3750.0
Rs. 10 lakhs5%Rs 4166.6
Rs. 10 lakhs5.5%Rs 4583.3
Rs. 10 lakhs6%Rs 5000
Rs. 10 lakhs6.5%Rs 5416.6
Rs. 10 lakhs7%Rs 5833.3
Rs. 10 lakhs7.5%Rs 6250.0
Rs. 10 lakhs8%Rs 6666.6
Rs. 10 lakhs8.5%Rs 7083.3

अगर किसी बैंक के द्वारा आपको 2.5% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दर दिया जा रहा है तो आपको मासिक तौर पर 2083 रुपए मिलेंगे यानि 1 साल में आपको कुल ₹2500 का लाभ मिलेगा,

वहीं अगर किसी बैंक के द्वारा अगर आपको 8.5 % की दर पर ब्याज दिया जा रहा है तो आपको हर माह 7083.3 रुपए का लाभ मिलेगा यानी 1 साल में आपको कुल लगभग 83000 रुपए का लाभ मिलेगा

अगर आपको कैलकुलेशन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए डाटा को ध्यान से देखें आपको 2.5% की ब्याज दर से वार्षिक ब्याज गणना करने में मदद मिलेगी-

2.5% of 5,000 = 125.000
2.5% of 6,000 = 150.000
2.5% of 7,000 = 175.000
2.5% of 8,000 = 200.000
2.5% of 10,000 = 250
2.5% of 20,000 = 500
2.5% of 30,000 = 750
2.5% of 40,000 = 1,000
2.5% of 50,000 = 1,250
2.5% of 60,000 = 1,500
2.5% of 70,000 = 1,750
2.5% of 80,000 = 2,000
2.5% of 90,000 = 2,250
2.5% of 100,000 = 2,500

आप इसी प्रकार से आप आपके बैंक द्वारा दिए गए ब्याज दर को डालकर कैलकुलेशन कर सकते हैं जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि अगर आप 1 साल के लिए 10 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको कितना लाभ मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस में 10 लाख रुपए के FD पर मिलने वाला ब्याज बैंक और पोस्ट ऑफिस की नीतियों पर निर्भर करता है. यह ब्याज दर वर्षों में होती है और सामान्य रूप से 1 साल से 5 साल तक के FD के लिए अलग-अलग हो सकती है।

जैसे कि, यदि पोस्ट ऑफिस का FD ब्याज दर 5% हो और आपने 1 वर्ष के लिए 10 लाख रुपए का FD किया हो, तो आपको 10 लाख x 5/100 = 50,000 रुपए का ब्याज मिलेगा।

यदि आपकी जमा अधिक समय के लिए हो, तो ब्याज भी अधिक हो सकता है। इसलिए, सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्थानीय पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा।

म्युचुअल फंड में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

जैसा कि हम जानते हैं कि म्यूचुअल फंड एक लांग टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट हैम्युचुअल फंड एक तरह का बास्केट होता है जिसमें कई प्रकार के स्टॉक रखे होते हैं।

यह स्टॉक म्युचुअल फंड मैनेजर द्वारा चुने जाते हैं,म्युचुअल फंड मैनेजर अलग-अलग कंपनी के स्टॉक को एनालाइज करते हैं और अपने ग्राहकों के लिए एक फंड तैयार करते हैं जिसके तहत उनके ग्राहक म्युचुअल फंड मैनेजर द्वारा चुने गए सभी स्टॉक पर पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

म्युचुअल फंड का ब्याज दर बाजार के ऊपर बहुत ही ज्यादा निर्भर करता हैअगर बाजार में बहुत ही तेजी देखने को मिल रही है तो म्युचुअल फंड के ब्याज दर में भी तेजी देखने को मिलेगी और अगर बाजार में मंदी या फिर गिरावट देखने को मिल रहा है तो फिर म्युचुअल फंड के ब्याज दर में भी आपको कमी देखने को मिलेगी।

पर अगर हम औसतन एक म्युचुअल फंड के ब्याज की बात करें तो एक म्युचुअल फंड आपको औसतन 5% तक का ब्याज सालाना दे सकता है।और म्युचुअल फंड का ब्याज दर आपकेइन्वेस्टमेंट के समय पर भी निर्भर करता हैअगर आपनेम्युचुअल फंड में 3 साल से अधिक के लिए निवेश किया है तो यह आपको एक अच्छा रिटर्न प्रदान करेगी।

अगर आप 10 लख रुपए म्युचुअल फंड में 1 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको औसतन 5% तक का ब्याजमिल सकता है। 

वहीं अगर आप इसको 3 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको 7% से लेकर 12% तक का ब्याज मिल सकता है और अगर मार्केट बहुत ही अच्छा रहा और मार्केट बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है तो आपका यह रिटर्न 30% से लेकर 40% तक भी हो सकता है।

निष्कर्ष

10 लाख पर ब्याज कितना मिलेगा, यह ब्याज की दर और निवेश की अवधि पर निर्भर करेगा। आपका पूंजी या निवेश कहां है, उस बैंक या निवेश कंपनी की नीतियों और ब्याज दरों के साथ मिलेगा। आमतौर पर, ब्याज दर वार्षिक 4-8% के बीच हो सकता है, लेकिन यह भी बदल सकता है।

आपके निवेश के लिए ब्याज की गणना करने के लिए निम्नलिखित सूत्र का उपयोग कर सकते हैं:

ब्याज = पूंजी × ब्याज दर × निवेश की अवधि / 100

इस सूत्र का उपयोग करके आप जान सकते हैं कि 10 लाख रुपए को कितने समय तक निवेश किया जाता है और उसके ब्याज दर क्या है, तो आपको कितना ब्याज मिलेगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में फिर भी कोई प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : 10 लाख के ब्याज पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

10 लाख प्रतिमाह की ब्याज दर क्या है?

10 लाख प्रतिमाह की ब्याज दर सामान्य 10.5% से 11.2% तक होती है, यह विभिन्न बैंकों में भिन्न-भिन्न होती है। अगर आप icici बैंक में 10 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 10.50% की शुरुआती ब्याज दर से ब्याज देना होते है, वहीं अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 10.99% की दर से ब्याज लिया जाता है।

10 लाख लोन स्कीम क्या है?

प्रधानमंत्री की ओर से चलाई जा रही योजना PMMY के तहत बैंक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां लघु वित्तीय संस्था के जरिए बिजनेस करने के लिए 10 लाख रुपए का लोन मुहैया कराया जा रहा है, जिससे लोगों को स्वरोजगार या अपना कारोबार शुरू करने में मदद मिल सके। इसे ही 10 लाख लोन स्कीम कहा जाता है।

क्या मैं 10 लाख की एचडी कर सकता हूं?

जी हां आप अपने वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, पोस्ट ऑफिस या एनबीएफसी संस्था के माध्यम से 10 लख रुपए निवेश करके fd करा सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको एक अच्छी मेजोरिटी राशि मिलती है।

बिना जमानत के 10 लाख का लोन कैसे मिलेगा?

किसी भी एनबीएफसी संस्था से काफी कम दस्तावेजों के साथ आप 10 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं, जो सामान्य रूप से पर्सनल लोन के रूप में दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *