ZestMoney से लोन कैसे ले? | ZestMoney se loan kaise le

आप लोगों में से कई लोग पैसों की दिक्कत पड़ने पर लोन लेने के विषय में सोचते हैं, किंतु कई लोग तो लोन की ब्याज दर को देखकर ही लोन लेने से पीछे हट जाते हैं।

ऐसे में हर किसी की इच्छा होती है कि उन्हें एक ऐसा लोन मिल पाए, जो 0% ब्याज दर पर मिल जाए। 

अगर आप भी ऐसे लोन के विषय में सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में आप उसी के विषय में जाने वाले हैं। जी हां आज मैं आपको बताऊंगी कि आप कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऐप के जरिए 0% इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं।

आज के समय में ZestMoney app का नाम हर किसी के जबान पर रहता है। ZestMoney app आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ती हुई लोन देने वाली एक फिनटेक कंपनी बन चुकी है।

ऐसे में अगर आप भी लोन लेने की विषय में सोच रहे हैं तो आप ZestMoney app से लोन आसानी से ले सकते हैं। आज आप यही जानिएगा की जेस्ट मनी से लोन कैसे ले (ZestMoney se loan kaise le)

तो चलिए ज्यादा समय ना जाया करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि  ZestMoney se loan kaise le

किसी भी लोन एप से लोन लेने से पहले आपके मन में यह सवाल अवश्य होगा कि आखिर यह है क्या तो सबसे पहले मैं आपको ZestMoney लोन एप क्या है? इसी के विषय में बताऊंगी। 

तत्पश्चात ही आप यह जानेंगे यह किस प्रकार हम ZestMoney एप से लोन ले सकते हैं?

ZestMoney से लोन कैसे लें?

(ZestMoney Loan app kya hai)

ZestMoney एक डिजिटल फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आप टॉप ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन, फैशन, ट्रेवल, एजुकेशन, हेल्थ केयर इत्यादि प्रोडक्ट की खरीदारी 0% ब्याज दर पर कर सकते हैं।

आज के समय में ZestMoney app मार्केट में काफी तेजी से ग्रोथ करने वाला ऐप बन चुका है। बिना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के ZestMoney से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन ऐप से शॉपिंग कर सकते हैं। 

इसके साथ ही आप जितने रुपए की शॉपिंग करते हैं ZestMoney उसे आपके लोन में तब्दील कर देता है, जिसका पेमेंट आप EMI के तौर पर आसानी से कर सकते हैं।

Eligibility for ZestMoney app

अगर आप ZestMoney app से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप का योग्य होना अनिवार्य है। 

जैसे-

  1. सबसे पहले आपका ZestMoney app में एक अकाउंट होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, जिससे आधार वेरिफिकेशन में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
  4. आवेदक के पास बैंक के अकाउंट होना चाहिए, साथ ही साथ नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।
  5. आवेदक के पास अनिवार्य रूप से पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

ZestMoney se loan kaise le

ZestMoney app से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है-

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर ZestMoney app डाउनलोड करना होगा।

Step 2 – ZestMoney app open होते ही आपको उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर verify कराना होगा। 

Step 3- उसके बाद आपको email address द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा।

Step 4 – उसके बाद अपनी Email Id डालकर Create Account के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 5- उसके बाद ZestMoney अकाउंट का सेटअप करने के लिए अपना Full Name, Date of Birth, Gender सभी चीजों को सही पूर्वक भर दे तथा Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 6- अगले page पर आपको अपना पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, जिसे सही पूर्वक भर दे।

Step 7- उसके बाद आपको अगले स्टेप में अपने रोजगार संबंधित deatil को भरना होगा और आपको उस रोजगार से कितनी monthly income मिलती है, उसकी भी जानकारी आपको डिटेल पूर्वक भरनी होगी।

Step 8- उसके बाद आपको आपका ZestMoney अकाउंट approved हुआ है या नहीं या Mobile Screen पर दिखाई देगा।

इस बात का ध्यान रहे कि ZestMoney आपके पर्सनल रिकॉर्ड के साथ-साथ सिबिल स्कोर चेक करने के बाद ही लोन अकाउंट के लिए अप्रूवल देती है।  

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो ZestMoney अकाउंट approved होने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Step 9- इस बात का ध्यान रहे कि जब तक आप ZestMoney app की KYC पूरी नहीं कर लेते आपका अकाउंट बनाने का कोई भी फायदा नहीं होगा।

Note- नीचे के अंशों में ही मैं आपको ZestMoney app फुल केवाईसी (full KYC) कैसे करें, इसके विषय में बताऊंगी।

Step 10-  इस प्रकार आप आसानी से ZestMoney मोबाइल एप से जैन मनी एप अकाउंट अपना बना सकते हैं और ZestMoney aap के लोन सेक्शन में जाकर विभिन्न प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ZestMoney account ki KYC kaise kare

जब आप ZestMoney मैं अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको अपनी क्रेडिट लिमिट के लिए अकाउंट की KYC करने के लिए कहा जाता है। 

KYC इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि बिना इसके आप ZestMoney एप से पैसे की निकासी नहीं कर सकते है और ना ही किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसलिए ZestMoney अकाउंट बनाते वक्त KYC करना अनिवार्य होता है। 

अगर आप भी ZestMoney की KYC करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेट को फॉलो करें-

Step 1 – ZestMoney KYC के लिए आपको आधार नंबर, अपना पूरा नाम, पूरा पता, Identity Proof तथा Address Proof देने होते हैं। 

Step 2 – इन सारी जानकारियों को सही पूर्वक भरने के बाद आपसे आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपलोड करने के लिए कहा जाता है।

Step 3 – इस प्रोसेस से KYC कंप्लीट होने में आपको कुछ वक्त का समय लग सकता है।

Step 4- प्रोसेसिंग के दौरान आपके आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, जिस ओटीपी को आप भरकर वेरीफाई करा ले।

Step 5 – इस प्रकार कुछ ही समय में आपका KYC पूर्ण हो जाता है और आप ZestMoney अकाउंट का अपने Personal Use के लिए किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़े

ZestMoney Loan Lene ke fayde

ZestMoney app से लोन लेने के कई सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है-

  1. आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से इसके लिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
  2. अगर आपका 700 से कम सिबिल स्कोर है तो भी आपको इसके जरिए लोन मिल सकता है। 
  3. इस ऐप से लोन लेने पर हमें अतिरिक्त Processing Charges नहीं देनी पड़ती है।
  4. इस ऐप के जरिए आपको 6 महीने तक 0% प्रोसेसिंग शुल्क की सुविधा मिलती है।
  5. आपको इसके जरिए लोन लेने पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
  6. आप बिना डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के भी EMI का भुगतान कर सकते हैं।
  7. अगर आप बीच में लोन बंद कर देते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त फीस नहीं देनी पड़ती है।
  8. इस ऐप से लोन के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  9. ZestMoney अकाउंट बनाने पर KYC आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।
  10. आप इसके जरिए लोन लेने के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं तथा उसका भुगतान EMI के द्वार पर कर सकते हैं।

ZestMoney Customer Care Number 

अगर आपको ZestMoney अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ जाए तो आप आसानी से ZestMoney कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।

ZestMoney कस्टमर केयर नंबर पर कस्टमर केयर की टीम आपसे बात करेगी और आपकी दुविधा का हल भी निकालेगी।

ZestMoney Customer Care Number 

06269000097

ZestMoney Credit Limit Missed Call Number 

09513650707

ZestMoney Email Id 

help@zestmoney.in

Conclusion 

आज के आर्टिकल में आपने जाना कि ZestMoney app से लोन कैसे लें? ZestMoney app क्या है? ZestMoney app के क्या-क्या फायदे हैं? ZestMoney से केवाईसी कैसे करें? 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर ZestMoney app से संबंधित सारे प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएग।

अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप हमे बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *