पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं? | Personal loan kitne prakar ke hote hain

आज के समय में हर किसी को अपनी निजी कामों के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, ऐसे में अधिकतर लोन पर्सनल लोन लेते हैं, किंतु उन्हें यह नहीं पता होता कि पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

उन्हें यह पता ही नहीं होता कि लोग किस प्रकार का लोन ले सकते हैं तो आज मैं इस आर्टिकल में उसी के विषय में बताऊंगी।

आज आप जानेंगे कि पर्सनल लोन क्या है? पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं? विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन को कब लिया जा सकता है? पर्सनल लोन के क्या फायदे हैं?

अगर आपको यह पूरी जानकारी जाननी है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा।

पर्सनल लोन क्या है?

ऐसा लोन जिसे लोग अपनी निजी कामों की पूर्ति के लिए लेते हैं, उसे पर्सनल लोन कहते हैं। यह एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan) माना जाता है, जो फाइनेंसियल संस्थानों के द्वारा व्यक्ति के रोजगार, पुनर्भुगतान क्षमता, आय स्तर तथा क्रेडिट हिस्ट्री को देख कर दिया जाता है।

पर्सनल लोन को कस्टमर लोन भी कहा जाता है, क्योंकि इसके जरिए कस्टंबर अपने मल्टीपर्पज इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं।

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है, जिसमें आपको बहुत ही कम दस्तावेजों पर लोन मिल जाता है। अगर आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन कई तरह के होते हैं। पर्सनल लोन के मुख्य लोन हैं विवाह लोन (wedding loan) ट्रैवल लोन (travel loan) कार लोन (car loan) शिक्षा लोन (Education loan) और भी कई प्रकार के पर्सनल होते हैं। अब हम पर्सनल लोन के सारे प्रकार के बारे में जानेंगे।

पर्सनल लोन के प्रकार –

  • विवाह लोन (Wedding Loan)
  • ट्रैवल लोन (Travel Loan)
  • पेंशन लोन (Pension Loan)
  • होम रिनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)
  • एजुकेशन लोन (Education Loan)
  • कार लोन (Car Loan)
  • कंप्यूटर और मोबाइल लोन (Computer & Mobile Loan)
  • डॉक्टर लोन (Doctor Loan)
  • चिकित्सा आपातकालीन लोन (Medical emergency Loan)
  • फ्रेशर फंडिंग लोन (Fresher Funding Loan)
  • एन आर आई लोन (NRI Loan)
  • हॉलिडे लोन (Holiday Loan)
  • बाइक लोन
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan)
  • टॉप अप लोन (Top Up Loan)

आइए इन विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन मे से प्रमुख पर्सनल लोन के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं-

  1. विवाह लोन (Wedding Loan)

हम सभी को पता होगा कि भारतीय शादी में काफी खर्चे होते हैं। शादी के मौके पर खूब सोच विचार करके लोग योजनाएं बनाते हैं और बहुत पहले से शादी के लिए सेविंग शुरू कर देते हैं।

जिससे वह शादी के वक्त अच्छे से इंतजाम कर सकें। कई लोग तो कई महीने पहले ही होटल की बुकिंग कर देते हैं, ज्वेलरी की शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं, विवाह का निमंत्रण पत्र बनाना शुरु कर देते हैं, खाना बनाने वाले को आर्डर देना शुरू कर देते हैं, इन सारे ही चीजों के लिए हमें कई सारे पैसों की आवश्यकता होती है।

ऐसे में बहुत सारे लोग पैसे तो इकट्ठा करते हैं किंतु ऐसा बोला जाता है ना कि शौक पूरे करने के लिए पैसे हमेशा कम पड़ ही जाते हैं।

कुछ वैसा ही बात होता है विवाह के समय भी अगर आपको ऐसे में पैसों की दिक्कत है और आप विवाह संबंधित लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से पर्सनल लोन के अंतर्गत विवाह लोन के लिए apply करके 200000 से ₹1000000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. ट्रैवल लोन (Travel Loan)

आज के समय में हर कोई काम करके थक जाता है, ऐसे में उन्हें एक अच्छे छुट्टी की आवश्यकता होती है। जिससे कि वह अपने आपको fresh महसूस कर सके।

जो लोग छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं, शेर सपाटा करना उन्हें पसंद होता है, ऐसे लोग ट्रैवल लोन ले सकते हैं।

ट्रैवल लोन लेने पर आपको travelling के दौरान होने वाले खर्चों से मुक्ति मिलती है और आप अपनी यात्रा पूर्ण करने के बाद उस लोन को आसानी समय अवधि में चुका सकते हैं।

ट्रैवल लोन के अंतर्गत आप 1 lakh से 5 lakh रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह लोन पूरी तरह से सुरक्षित है, साथ ही साथ यह आपको ट्रेवल के समय बीमा भी प्रदान करती है।

  1. पेंशन लोन (Pension Loan)

पेंशन लो वही लोगों को मिल पाता है, जो अपनी नौकरी करने के बाद रिटायर हो जाते हैं और उन्हें अपने दैनिक खर्चो या मेडिकल बिल चुकाने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है।

ऐसी सेवा निर्वित लोग इस लोन का लाभ उठा सकते हैं और किसी भी बैंक या NBFC संस्थान द्वारा लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

इस प्रकार के पर्सनल लोन को देते वक्त किसी भी बैंक किया एनबीएफसी द्वारा सबसे पहले आपकी पात्रता जांची जाती है।अगर आप इसके लिए पात्र होते हैं, तब आपके इस लोन की स्वीकृति मिल पाती है।

  1. होम रिनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)

लोग किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए आसानी से होम लोन ले लेते हैं, लेकिन जब बात आती है घर के मरम्मत की तो शायद ही कभी किसी ने लोन लेने के विषय में सोचा होगा। 

जब हम घर की मरम्मत कर आते हैं तो हमें लगता है कि हमारी जमा पूंजी से आराम से घर का रिनोवेशन हो जाएगा, किंतु हमारी सोच सब गलत साबित होती है, जब हमें पैसों की जरूरत होती है।

अक्सर यह काम करना काफी महंगा पड़ता है, ऐसे कामों में अगर आप अच्छे सामग्री खरीदना चाहते हैं या आपके पास मजदूरी के लिए पैसे नहीं है तो आप आसानी से होम रिनोवेशन लोन ले सकते हैं।

आप होम रिनोवेशन लोन के तहत ₹500000 से ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं।

  1. एजुकेशन लोन (Education Loan)

यह सबसे प्रिय पर्सनल लोन है, क्योंकि अधिकतर लोग इसे अपनी जरूरत के समय लेते हैं। आज के समय में हर कोई अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देना चाहता है, ऐसे में पैसे भी काफी खर्चे होते हैं।

उस समय अधिकतम मां बाप अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं। जिससे उनके पढ़ाई पर कोई भी बाधा ना आए। यह लोन को वह स्कूल पर फंडिंग के रूप में भी जमा कर सकते हैं।

इस तरह के लोन का इस्तेमाल कोई भी मां बाप अपने बच्चे की ट्यूशन फीस चुकाने के लिए या फिर विदेश जाकर पढ़ाने के लिए भी ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन के तहत आप ₹200000 से ₹1000000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पर्सनल लोन आपको कितना मिल सकता है, यह आपके आय और रोजगार पर निर्भर करता है।वैसे तो पर्सनल लोन किसी भी व्यक्ति को उसके ₹10000 प्रतिमाह की सैलरी पर भी मिल सकता है, 

लेकिन अधिकांश बैंक न्यूनतम उन लोगों को पर्सनल लोन मुहैया कराते हैं, जिनकी सैलरी ₹15000 प्रतिमाह से ₹25000 प्रतिमाह होती है। उन्हें यह पर्सनल लोन प्रदान करती है।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको आपकी सैलरी के अनुसार कितना पर्सनल लोन मिल सकता है तो आप इसकी जांच पर्सनल लोन पात्रता केलकुलेटर के माध्यम से कर सकते हैं।

पर्सनल लोन पात्रता केलकुलेटर से जांच करने के लिए नीचे क्लिक करें

पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे हैं?

पर्सनल लोन लेने के कई सारे फायदे हैं, किंतु उनमें से कुछ प्रमुख फायदे कुछ इस प्रकार है-

  1. पर्सनल लोन के तहत आप किसी भी उद्देश्य फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल सकता है।
  3. आप पर्सनल लोन के तहत अधिकतम 2500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  4. अगर आपको कभी भी किसी वित्तीय आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ता है तो आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  5. आप पर्सनल लोन को 12 महीने से 84 महीने तक की अवधि के लिए ले सकते हैं।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में अपने जाना की पर्सनल लोन क्या है? पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते है? पर्सनल लोन के क्या-क्या फायदे हैं? 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर पर्सनल लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल गया हूं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *