स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम 2023

आप सभी ने स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के विषय में अवश्य सुना होगा। इस योजना की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 में की गई थी। यह योजना विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए है।

स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम का उद्देश्य उन सभी को एंटरप्रेण्योर बनाने और उद्यमशीलता बढ़ाने हेतु तथा इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है।

इस स्कीम के अंतर्गत अगर कोई भी महिला या अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग में से कोई नागरिक नया कारोबार शुरू करना चाहता है

या स्टार्टअप लगाना चाहता है तो उसके लिए बैंक से उन्हें ₹1000000 से ₹10000000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

अगर आप भी स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के तहत लोन लेने के विषय में सोच रहे हैं तो आपको स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के विषय में पूर्ण जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

आइए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के विषय में पूर्ण जानकारी।

स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम 2023
स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम 2023

स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम 

Stand up India loan scheme के तहत प्रत्येक बैंक की शाखाओं द्वारा कम से कम 1 अनुसूचित जाति या जनजाति और एक महिला उद्यमी को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह आर्थिक सहयोग लोन के रूप में उन्हें अपना कारोबार खोलने के लिए दी जाती है। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।

इस योजना का फायदा केवल “ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट” मतलब पहली बार व्यवसाय खोलने पर ही मिलता है।

इस स्कीम के तहत यह लोन उन उद्यमियों को मिलेगा, जो व्यापार सेवाओं और मैन्युफैक्चरिंग के फील्ड में नया कारोबार खोलना चाहते हैं।

अगर आप अपना नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं या किसी चीज का स्टार्टअप करना चाहते हैं तो आप स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के तहत आसानी से लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

किंतु अगर आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाह रहे हैं तो स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत आपको लोन नहीं मिल पाएगा।

ऐसी परिस्थिति में भारत सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के विषय में पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

स्टैंड अप इंडिया योजना विशेष रूप से महिला उद्यमियों और अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय से संबंध रखने वाले उद्यमियों से है, जो अपना खुद का नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। 

स्टैंड-अप इंडिया योजना – वर्ष 2023
ब्याज दरबैंक का MCLR + 3% + टेन्योर प्रीमियम
लोन अवधि7 महीने से 18 महीने तक
न्यूनतम आयुSC / ST और महिला उद्यमी के लिए 18 वर्ष
लोन राशि₹ 10 लाख और ₹ 1 करोड़
लोन किसके लिए ऑफर किया जाता हैकेवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स (पहली बार व्यवसाय खोलने)
शेयरगैर-व्यक्तिगत उद्यमों के लिए 51%
आवेदक का भुगतान रिकॉर्डकभी भी बैंक या NBFC में डिफॉल्ट नहीं किया गया
मार्जिनअधिकतम 25%
वर्किंग कैपिटल लिमिटकैश क्रेडिट लिमिट के रूप में 10 लाख

Note: ऊपर दी गई ब्याज दरें स्टैंड-अप इंडिया प्राधिकरण, बैंक, NBFC और RBI के विवेक पर निर्भर करती हैं। शुल्कों पर GST और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा।

उन सभी लोगों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जो व्यापारी निर्माण और सेवा क्षेत्रों से संबंधित कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। 

इससे को शुरू करने के लिए मिल जाती है महिलाओं के लिए योजना लाभकारी साबित होती है।

वह भी अपना रोजगार लोन के माध्यम से शुरू कर सकते हैं तथा आज के समय में आत्मनिर्भर बन सकती है।

स्टैंड अप इंडिया स्कीम कब तक जारी रहेगी

जैसा कि मैंने आपको अभी बताया स्टैंड अप इंडिया स्कीम की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 से की गई है। स्टैंड अप इंडिया स्कीम का अब 2025 तक विस्तार कर दिया गया है। 

इस योजना के तहत सरकार बैंक लोन के माध्यम से नई ग्रीन फील्ड उद्योग व परियोजना शुरू करने के लिए महिलाओं और अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के उद्यमियों की आर्थिक रूप से सहायता करेगी।

आर्थिक सहायता ₹1000000 से लेकर 10000000 रुपए तक होगी।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको stand up India loan application का फॉर्म भरना पड़ेगा बाकी लाइसेंस देने की प्रक्रिया ऑटोमेटिक की जाएगी।

Stand Up India Loan Application Form pdf Download

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आप तीन तरह से आर्थिक सहायता या लोन प्राप्त कर सकते हैं-

  1. सीधे बैंक शाखा से
  2. Stand up India portal से
  3. लीड जिला प्रबंधन के माध्यम से

स्टैंड अप इंडिया लोन आपको काफी कम ब्याज दर पर मिल जाता है। इस लोन को आपको 7 वर्षों की अवधि में लौटना होता है। कारोबारियों को एक डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। 

जिसका इस्तेमाल लोन लेने या लोन लौटाने के लिए कर सकते हैं। साथ ही वह इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अपना बिजनेस चलाने के लिए भी कर सकते हैं।

योजना का नामस्टैंड-अप इंडिया योजना
मंत्रालयकेंद्रीय वित्त मंत्रालय
उद्देश्यअनुसूचित जाति और जनजाति तथा सभी वर्ग की
महिलाओं को नया उद्यम शुरू करने हेतु आर्थिक सहयोग देना।
लाभार्थीअनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्ग की
महिलायें(जो पहली बार कारोबार शुरू कर रहे हों )
वर्तमान वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटStand – Up India: (standupmitra.in)

स्टैंड अप इंडिया स्कीम के अंतर्गत एक डिजिटल प्लेटफॉर्म या पोर्टल बनाया गया है।

जहां इस योजना से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस पोर्टल से कोई भी आवेदन करता लोन हेतु आवेदन कर सकता है।

अगर आप डायरेक्ट इस पोर्टल पर जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

stand up india portal

स्टैंड अप इंडिया स्कीम की पात्रता

  • ऐसे व्यक्ति जो अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित है।
  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए जो अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है।
  • यह योजना केवल ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट हेतु मान्य है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
  • आवेदनकर्ता पहली बार सेवा क्षेत्र, विनिर्माण या व्यापार क्षेत्र में स्टार्टअप या व्यापार शुरू करना चाहते हो।
  • आवेदनकर्ता किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • गैर व्यक्तिगत उद्यमों की स्थिति में 51% हिस्सेदारी किसी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर महिला उद्यमी की होनी चाहिए।
  • इस योजना में 15% तक सीमा राशि की परिकल्पना की गई है, जो केंद्रीय राज्य योजनाओं के साथ अभिसरण में प्रदान की जा सकती है।
  • इस योजना के तहत किसी भी स्थिति में ग्रीन करता को परियोजना लागत का कम से कम 10% अपने योगदान के रूप में भुगतान करना होता है।

स्टैंड अप इंडिया स्कीम हेतु जरूरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी इत्यादि)
  • व्यवसाय का पता प्रमाण पत्र 
  • पैन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक खाते का डिटेल 
  • आयकर रिटर्न की कॉपी 
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट 
  • अगर व्यवसायिक परिसर किराए पर है तो रेंट रिपोर्ट 
  • पार्टनरशिप डीड की कॉपी
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

स्टैंड अप इंडिया स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत आवेदन करके लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

Step 1- सबसे पहले आपको स्टैंड अप इंडिया स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2- उसके बाद आपको ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर Apply Here का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कर दे।

Step 3- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको न्यू इंटरप्रेन्योर पर क्लिक करना है।

Step 4- उसके बाद नीचे अपना नाम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरे। 

उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी, जिसे ओटीपी के जगह पर डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करा ले।

Step 5- ओटीपी जनरेट होने के बाद आपको अब लॉगइन करना होगा। उसके बाद आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा।

Step 6- आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारियां बिल्कुल बेसिक होगी।

जिसे आप आसानी से पढ़कर भर सकते हैं, किंतु इस बात का ध्यान रखें सारी जानकारियों को सही भरे।

Step 7- सारी जानकारियों को भरने के बाद आप summit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

अगर आप आवेदन को प्रिंट आउट निकाल कर इस एप्लीकेशन को भरकर बैंक में जमा करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं।

Step 8- आवेदन के साथ आपको कुछ डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए कहे जाएंगे। 

अगर आप बैंक में आवेदन को जमा करने जा रहे हैं तो उसके साथ आपको उन डाक्यूमेंट्स को सम्मिलित करना होगा।

Step 9- सारी जानकारियों को जमा करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी तथा आपके सारे डाक्यूमेंट्स जांचे जाएंगे।

Step 10- अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही पाई जाती है तो आपके लोन को अपलोड कर दिया जाएगा 

तथा लोन की राशि आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी और लाइसेंस देने की प्रक्रिया ऑटोमेटिक की जाएगी।

स्टैंड अप इंडिया स्कीम के लाभ

  1. देश के पिछड़े वर्ग व महिला वर्ग के लोगों को व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलती है।
  2. इस योजना के माध्यम से महिलाएं व पिछड़े वर्ग से संबंधित लोगों को भी सामाजिक सुरक्षा तथा आर्थिक सहायता मिलती है।
  3. रोजगार के नए अवसर खुलते हैं।
  4. देश का आर्थिक ढांचा मजबूत होता है।
  5. स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत लोन काफी कम ब्याज दर पर मिल जाती है।
  6. Stand up India scheme के तहत मिलने वाले लोन को 7 वर्षों की समयावधि में चुकाना होता है।
  7. साथ ही साथ इस स्कीम के तहत इनकम टैक्स में भी 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
  8. इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है।
  9. इस स्कीम के तहत उन्हें व्यापार करने हेतु तथा लोन चुकाने हेतु डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
  10. अनुसूचित जाति व जनजाति तथा महिलाओं में उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता बढ़ती है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के विषय में जाना। मुझे उम्मीद है कि आपको आज के इस आर्टिकल को पढ़कर स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम क्या है? 

स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें? स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम के क्या लाभ हैं? 

यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : स्टैंड अप इंडिया स्कीम से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

स्टैंड अप इंडिया योजना से अधिक तक कितना लोन लिया जा सकता है?

स्टैंड अप इंडिया योजना से ₹1000000 से लेकर ₹10000000 तक का लोन लिया जा सकता है।

स्टैंड अप इंडिया लोन क्या है?

स्टैंड अप इंडिया लोन अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उद्धारकर्ता और महिला उधारकर्ता को नई परियोजना की स्थापना हेतु दिया जाने वाला लोन है।

स्टैंड अप इंडिया योजना कब प्रारंभ हुई?

स्टैंड अप इंडिया योजना 5 अप्रैल 2016 को प्रारंभ हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *