दोस्तों आज के समय में भारतीय स्टॉक मार्केट में हजारों ऐसी कंपनियां हैं, जो हमें long term निवेश करने पर बेहतरीन फायदे देती हैं। उसमें से long term पर निवेश के लिए कुछ बेहतरीन कंपनियां चुनना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में हर कोई एक ऐसे शेयर की तलाश करता है, जिससे उन्हें भविष्य में फायदा हो। आज के समय में stock market से पैसा कमाने का एक ही मंत्र है कि आप अच्छे और quality वाले शेयर खरीद कर उसमें लंबे समय तक invest करें, तभी आप भविष्य में अच्छा शेयर कर सकते हैं।
ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 कौन-कौन से हैं? तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के संदर्भ में बताऊंगी।
आज आप जानेंगे कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 कौन-कौन से हैं? और इन सारे ही शेयर के विषय में संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको हासिल होगी तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें ताकि आपको भविष्य में निवेश करने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

आज मैं आपको कुछ ऐसे सेल्स के विषय में बताऊंगी जिससे आपको भविष्य में फायदा तो अच्छा खासा होगा, साथ ही साथ भविष्य में आपको शानदार रिटर्न भी इनसे से मिलेगा वह शेयर कुछ इस प्रकार है-
- टाटा मोटर्स (TATA MOTORS)
- इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (INDIAN ENERGY EXCHANGE)
- हैपिएस्ट माइंड्स (HAPPIEST MINDS)
- सीडीएसएल (CDSL)
- एचडीएफसी लाइफ (HDFC LIFE)
- टाटा पावर (TATA POWER)
- एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC)
- आईआरसीटीसी (IRCTC)
- आईटीसी (ITC)
- डी मार्ट (D MART)
- एफेल इंडिया (AFFLE INDIA)
- अमर राजा बैटरीज (AMARA RAJA BATTERIES)
- बोरोसिल रिन्यूएबल (BOROSIL RENEWABLE)
- एक्साइड इंडस्ट्रीज (EXIDE INDUSTRIES)
- टाटा पावर (TATA POWER)
- एफएमसीजी स्टॉक्स (FMCG STOCKS)
- डिक्सन टेक्नोलॉजीज (DIXON TECHNOLOGIES)
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRIES)
- एशियन पेंट (ASIAN PAINT)
- इंफोसिस (INFOSYS)
- टीसीएस (TCS)
- विप्रो (WIPRO)
- आई ई एक्स (IEX)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK)
- दीपक नाइट्राइट (DEEPAK NITRITE)
- अदानी ग्रुप (ADANI GROUP)
- कॉल इंडिया (COAL INDIA)
- सी ए एम एस (CMAS)
- नेशटेल इंडिया (NESTLE INDIA)
- वेल (BHEL)
यह सारी ऐसी कंपनियां है, जिसमें पैसे लगाने पर आपको भविष्य में एक अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिलता है, किंतु इसमें से प्रमुख कुछ कंपनियों के विषय में मैं आपको विस्तार पूर्वक बताना चाहूंगी।
टाटा मोटर्स (TATA MOTORS)
टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी और लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी है। टाटा मोटर्स का आज के समय में ग्लोबल नेटवर्क मार्केट बहुत ही बड़ा है। टाटा मोटर्स का Market Capitalization 1,43,420.20 करोड़ों रुपए से भी अधिक का है।
इस कंपनी का एक शेयर आपको आसानी से 500 से कम में मिल जाएगा, जिसमें मध्यम वर्ग के लोग भी आसानी से invest कर सकते हैं।
टाटा मोटर्स कंपनी ने पिछले 2 वर्ष में अपनी हिस्सेदारी लगभग 5% बढ़ाई है। जिससे Promoter Holding 46.41% तक पहुंच गई है। इसका अर्थ सीधा सा यह हुआ कि कंपनी के प्रमोटर कंपनी के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा active है।
अगर आसान भाषा में कहें तो अगर आप टाटा मोटर्स में पैसे का निवेश करते हैं तो भविष्य में आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (INDIAN ENERGY EXCHANGE LIMITED)
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) भारत में पहला और सबसे बड़ा power Trading EXchange) कंपनी है। जिसने 27 जून 2008 को अपना परिचालन शुरू किया था और पावर ट्रेडिंग बिजनेस में 95% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी अभी यह कर रहा है।
कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सत्यनारायण गोयल जी है।
इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति बहुत ही अच्छी है। IEX (India Energy Exchange Limited) का शेयर प्राइस वर्तमान में 180 रुपए के आसपास चल रहा है।
इस कंपनी का Market Capitalization 16,000 Crore रुपए के करीब है। कंपनी काफी पावर ट्रेनिंग है और यह कंपनी मार्केट में लीड कर रही है यानी अगर आप इस कंपनी में अपना निवेश करते हैं तो आपको भविष्य में एक अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना है।
हैपिएस्ट माइंड्स (HAPPIEST MINDS)
आज के समय में अधिकतर लोगों का पसंदीदा सेक्टर IT SECTOR बन चुका है। हैपिएस्ट माइंड कंपनी भी उनमें से एक है। HAPPIEST MINDS 2011 में Incorporate हुई थी।
इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। इस कंपनी का गठन श्री अशोक सूटा जी ने किया था, जो कि IT SECTOR में एक जानी-मानी हस्ती के तौर पर जानी जाती है।
HAPPIEST MINDS के 1 शेयर की कीमत लगभग ₹920 के आसपास अभी चल रही है। इस कंपनी का Market Capitalization लगभग 13,520 करोड रुपए है।
यह कंपनी अभी कुल revenue का लगभग 96% digital service से प्राप्त करती है, जबकि अन्य भारतीय IT Companies मात्र 40 से 50% ही digital service से प्राप्त कर पाती है।
पिछले 3 वर्षों में यह कंपनी 55.74% का शानदार ROE ट्रेक रिकॉर्ड कर रही है और इस कंपनी का लगातार EPS भी बढ़ता चला जा रहा है।
अगर देखा जाए तो इस कंपनी ने काफी growth दूसरी कंपनियों के मुकाबले किया है। अगर आप इसमें पैसे निवेश करते हैं तो भविष्य में आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
सीडीएसएल (CDSL)
CDSL का फुल फॉर्म होता है Central Depository Services Limited. CDSL स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक ब्रोकर के बीच एक मध्यस्थ का काम करता है। यह CDSL से अनुबंधित demat अकाउंट में रखे शेयर को maintain करता है।
CDSL, BSE के द्वारा Promoted कंपनी है, जिसकी स्थापना 1999 में की गई थी। Demand Account के मामले में लगभग 70% शेयर अकेले CDSL के पास है, जबकि 30% NSDL के पास।
CDSL Account के लिए यह कंपनी अपने ग्राहकों से Charges भी लेती है, जो कुछ इस प्रकार है-
- Annual Maintenance Charges – 34%
- Transaction Charges – 19%
- KYC Services – 16%
- IPO & Corporate Actions – 10%
- Maintainable Charges – 7%
यह कंपनी का शेयर अभी के समय में 1,150 से ₹1,200 की range में trade हो रहा है। इस कंपनी का Market Capitalization 1,200 करोड रुपए के करीब है। अंतिम 3 वर्षों में इस कंपनी की renuve 21.25% की तेजी से बढ़ी है। अगर भविष्य में आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
आईआरसीटीसी (IRCTC)
आज के समय में IRCTC हमें अनेकों सर्विसेज दे रहा है। भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची में IRCTC भी शामिल है। IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 में की गई थी। जिसका Headquarters दिल्ली में स्थित है।
IRCTC सरकार की एकमात्र authorised Company है, जो कि भारतीय रेलवे की ticket issue करती है। साथ ही साथ यह ट्रेनों में फूड कैटरिंग सर्विस (Food Catering Service) की सुविधा भी Provide कराती है।
यह कंपनी 67% equality holder के साथ भारत सरकार की Ministry of Railway के अधीन काम कर रही है। अंतिम 3 वर्ष का औसत IRCTC का काफी शानदार रहा है। इसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी 67% की रही है।
साथ ही साथ यह Monopoly Business के लिए भी लाभकारी है। अगर आप IRCTC में निवेश करते हैं तो भविष्य में आपको ही अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
आईटीसी (ITC)
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची में ITC का भी नाम प्रमुख में आता है। ITC ने पिछले 1 वर्ष में अपने निवेशकों को बहुत ही बढ़िया रिटर्न दिया है। साथ यह अपने ग्राहकों को stock पर बहुत ही अच्छा devi tend भी देता है।
ITC सन 1910 में इंपिरियल टोबैको कंपनी के नाम से स्थापित की गई थी। यह कंपनी तंबाकू और FMCG सेक्टर में कार्य करती थी, हालांकि इनके अलावा भी कंपनी अनेक सेक्टर में कार्यरत है। जो कुछ इस प्रकार है-
- सीक्रेट
- होटल
- पेपर बोर्ड और विशेष कागजात
- पैकेजिंग
- कृषि व्यवसाय
- सूचना प्रौद्योगिकी
- ब्रांडेड परिधान
- पर्सनल केयर
- स्टेशनरी
- FMCG Products
वर्तमान में Mr. Sanjiv Puri इस कंपनी के Chairman और Managing Director हैं।
यह कंपनी काफी कैथोलिक कंपनी है और अंतिम 5 वर्षों में इसका ROE 24.1 7% और RoCE 32.2 9% रहा है।अगर भविष्य में आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज (EXIDE INDUSTRIES)
जितने भी इलेक्ट्रिकल वाहन बन रहे हैं। उसमें से बैटरी बनाने वाली कंपनियों में से EXIDE INDUSTRIES Company का भी नाम मुख्य तौर पर जुड़ा हुआ है।
यह तो आपको भी पता होगा कि 2030 तक अगर देखा जाए तो इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ेगी तो उसमें बैटरी की demand भी जरूर होगी और ऐसे में जो कंपनियां बैटरी बनाने में अभी सबसे ज्यादा कार्य कर रही है।
वह है EXIDE INDUSTRIES जिसमें अगर आप पैसे निवेश करते हैं तो भविष्य में आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी पूरी संभावना है।
टाटा पावर (TATA POWER)
अगर भविष्य में कोई ऐसी कंपनी है, जो कि एक अच्छा शेयर भविष्य में दे सकती है तो उनमें से पहला नाम TATA POWER का अवश्य आएगा। Tata Power, TATA Group की एक POWER Company है।
यह कंपनी एक Integrated Power कंपनी है, जो कि पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, पावर ट्रेडिंग बिजनेस में काम कर रही है। यह कंपनी की स्थापना 1991 में की गई थी।
कंपनी ने अगस्त 2017 में ही अपना पहला पब्लिक चार्जिंग स्टेशन लॉन्च (Public Charging Station Launch) कर दिया था।
वर्तमान में कंपनी के पास में दो अलग-अलग शहरों में 600 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन है, कंपनी ने चार्जिंग स्टेशन को ढूंढने के लिए एक Mobile app भी Launch किया है।
वर्तमान में अभी जितने भी Charging Station है, उसका लगभग 53% हिस्सा TATA POWER के पास है।
पिछले 2 वर्षों में कंपनी की Promoter Holding 33% से बढ़कर 46.6% तक पहुंच गई है। आने वाले समय में यह Company Charging Station का अधिकांश मार्केट शेयर capture करने की उम्मीद है।
अगर आप TATA POWER में निवेश करते हैं तो भविष्य में आपको ही अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
इसे भी जरूर पढ़े
- लोन के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए
- सिबिल स्कोर कितना दिन में अपडेट होता है
- क्रेडिटबी ऐप (KreditBee) से लोन कैसे लें?
Infosys,TCS , WIPRO (IT SECTOR COMPANIES)
अगर वर्तमान में देखा जाए तो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में IT SECTOR की बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो कि हमें एक बेहतर से रिटर्न कर सकती है।
IT SECTOR में मुख्य कंपनियां इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, इन्फोटेक, इंफोएज जैसी बढ़िया कंपनियां शामिल है।
अगर भविष्य में बढ़ने वाले शेर की बात करें तो IT SECTOR का नाम जरूर आता है, क्योंकि यही एक ऐसा sector है, जो भविष्य की टेक्नोलॉजी को हमेशा update करता रहता है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इन दोनों ही सेक्टर की demand भविष्य में जरूर होगी और यह दोनों ही sector एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। इसीलिए IT SECTOR हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर की भी demand पूरी करता है।
अगर इसका सबसे अच्छा उदाहरण आपको दे तो वह है Jio Company सबसे पहले तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने पहले सॉफ्टवेयर यानी इंटरनेट सबको उपलब्ध कराया, फिर जिओ फोन को लांच करके हार्डवेयर मैं भी अपना कदम रख दिया है।
तो कहने का मतलब यह है कि Technology SECTOR और Internet SECTOR एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यह दोनों ही ऐसे sector है, जिसकी demand कभी भी भविष्य में खत्म होने वाली नहीं है।
अगर आप इन Sectors में पैसे निवेश करते हैं तो भविष्य में आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी पूरी संभावना है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको भविष्य में बढने वाले शेयर 2022 के विषय में जानकारी दी। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर भविष्य में बढने वाले शेयर 2022 को चुनना में काफी आसानी हुई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद