SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?

क्या आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं क्या आपने भारतीय स्टेट बैंक में एफडी करा रखी है या आपको भारतीय स्टेट बैंक से मिलने वाले ब्याज दर के विषय में जानना है जो बाजार की स्थितियों के अनुसार परिवर्तित होते रहती है।

अगर आप यह सारी चीजों की जानकारी जानना चाह रहे हैं तो आपको भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई में एफडी करवाना होगा।

एसबीआई एफडी जमा डबल होने का समय बैंक द्वारा दी गई ब्याज दर जमा की अवधि और चक्रवृद्धि आवृत्ति पर निर्भर करती है।

एसबीआई अलग-अलग अवधी और ब्याज दरों के साथ अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के एवं सुविधाएं उपलब्ध कराता है। अगर आप एफडी एसबीआई में कराते हैं तो आपका पैसा जल्द ही डबल हो जाता है।

क्या आप जानना चाहते हैं कि SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है? अगर हां तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।

SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?
SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?

SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?

SBI में लगभग 10 वर्षों में पैसा डबल होता है। वर्तमान में एसबीआई एफडी कराने पर लगभग 7% सालाना ब्याज दिया जाता है। इस ब्याज दर के मुताबिक आपका पैसा लगभग 10 सालों में डबल हो जाता है। 

सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज दर दिया जाता है, इस ब्याज दर से एसबीआई एफडी में उनका पैसा डबल होने में लगभग 9.6 साल का समय लगता है।

अब सबसे जरूरी बात यह है कि एसबीआई में  हम कितना जमा करेंगे कि 10 साल में हमारा पैसा डबल हो जाएगा तो मैं आपको बता दूं कि आप एसबीआई एफडी पर ₹10000, ₹20000, ₹50000, ₹100000 या ₹500000 तक की राशि जमा कर सकते है।

आइए एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट के दोगुने होने की समय की गणना एफडी सूत्र के जरिए एक उदाहरण से करते हैं-

मान लेते हैं कि आपने ₹100000 का एफडी करवाया जिसमें आपको 7% की दर से ब्याज मिलेगा। अब एफडी सूत्र के Rule 72 के अनुसार (72/7=10.29 year) पैसा डबल होने में लगभग 10.29 वर्ष लग जाएंगे।

Note – पैसा कितने साल में डबल होगा या आसानी से जाने के लिए आप एसबीआई एफडी के Rule 72 का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें 72 को वार्षिक ब्याज दर से भाग दिया जाता है, फिर जो भागफल मिलता है उतना वर्ष में पैसा दोगुना हो जाता है। 

इस बात का ध्यान रखें कि रूल 72 में ब्याज की गणना साधारण ब्याज दर पर की जाती है। जबकि हमारे देश में बैंक ग्राहकों को चक्रवर्ती ब्याज दर प्रदान करती है।

ऐसे में वास्तविक समय में आपको कुछ महीने का अंतर देखने को मिल सकता है। आप इस सूत्र के जरिए लगभग अंदाजा लगा सकते हैं, वास्तविकता नहीं बता सकते है।

अगर ब्याज त्रैमासिक या मासिक रूप से संयोजित होता है तो वास्तविक रूप से पैसा डबल होने का समय थोड़ा अलग हो सकता है। 

ऊपर दिए गए सूत्र के अनुसार हम केवल वार्षिक रूप से ब्याज की गणना करके यह बता सकते हैं कि हमारा एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट कितने साल में डबल होगा।

आइए आप जानते हैं कि एसबीआई में ₹100000 का फिक्स डिपॉजिट कराने पर 1 साल, 3 साल म तथा 5 सालों में ब्याज कितना मिलेगा।

SBI में 1 लाख जमा करने पर 1 साल में कितना मिलेगा ?

SBI में 1 लाख जमा करने पर 1 साल में आपको 7% की दर से सलाना ₹7186 मिलेंगे यानी मेजॉरिटी पूरी हो जाने के बाद कुल राशि आपको 1,07,186 रुपए मिलेंगी।

अगर आप 1 साल पूर्ण हो जाने के बाद अपने एफडी को बनवाना चाहते हैं तो आप उसी एफडी को बड़वा भी सकते हैं।

Read Also:

SBI में 1 लाख जमा करने पर 3 साल में कितना मिलेगा ?

SBI में 1 लाख जमा करने पर 3 साल में 7% ब्याज दर पर सलाना लगभग ₹23144 मिलेंगे और मेजॉरिटी पूरी हो जाने के बाद लगभग ₹1,23,144 प्राप्त होंगे।

SBI में 1 लाख जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा ?

एसबीआई में ₹100000 जमा करने पर 5 साल में 6.5% सालाना ब्याज दर के तौर पर ₹38042 मिलेंगे और मेजोरिटी पूरी हो जाने के बाद कुल राशि ₹1,38,042 मे लेके।

SBI एफडी ब्याज दर 2023

TenureFor General Public (% p.a.)For Senior Citizen
7-45 days3%3.50%
46-179 days4.50%5%
180-210 days5.25%5.75%
211 days – 1 year5.75%6.25%
1-2 years6.80%7.30%
2-3 years7%7.5%
3-5 years6.50%7%
5-10 years6.50%7.50%@
400 days ((Amrit Kalash))7.10%7.60%

SBI Wecare Fixed Deposit Interest Rates for Senior Citizens

TenureInterest Rates (p.a.)
5 years7.50%
10 years7.50%

SBI Tax Saver Deposit (SBI Tax Savings Scheme 2006)

TenureInterest Rates (p.a.)
Regular CustomersSenior Citizens
5 – 10 years6.50%7.50%

SBI FD Rates on Domestic Bulk Term Deposit of Rs. 2 Crore and above w.e.f. 15 Feb 2023

TenorsInterest Rates (p.a.)
General PublicSenior Citizens
7 days to 45 days4.75%5.25%
46 days to 179 days5.50%6.00%
180 days to 210 days6.00%6.50%
211 days to less than 1 year6.25%6.75%
1 year to less than 2 years6.75%7.25%
2 years to less than 3 years6.50%7.00%
3 years to less than 5 years6.00%6.50%
5 years and up to 10 years6.00%6.50%

SBI FD Interest Rates on ‘Sarvottam’ Domestic Retail Term Deposits of Rs. 15.01 Lakhs to less than Rs 2 Crores w.e.f. 17 February 2023

TenuresInterest Rates (p.a.)
General PublicSenior Citizens
1 year7.10%7.60%
2 years7.40%7.90%

SBI FD Interest Rates on ‘Sarvottam’ Domestic Bulk Term Deposit of Rs. 2 Crores to less than Rs 5 Crores w.e.f. 17 February 2023

TenuresInterest Rates (p.a.)
General PublicSenior Citizens
1 year7.05%7.55%
2 years6.90%7.40%

SBI Fixed Deposit Interest Rates – NRIs

SBI NRE FD Interest Rates w.e.f. 15 February 2023

TenureInterest Rates(p.a.)
Below Rs. 2 CroreRs. 2 Crore & Above
1 year to less than 2 years6.80%6.75%
400 Days (Amrit Kalash)7.10%
2 years to less than 3 years7.00%6.50%
3 years to less than 5 years6.50%6.00%
5 years to 10 years6.50%6.00%

SBI FD Rates for Non-Residential Ordinary (NRO) FD Account w.e.f. 15 February 2023

TenureInterest Rates (p.a.)
Deposits below Rs. 2 croreDeposits of Rs. 2 crore & above
7 days to 45 days3.00%4.75%
46 days to 179 days4.50%5.50%
180 days to 210 days5.25%6.00%
211 days to less than 1 year5.75%6.25%
1 year to less than 2 years6.80%6.75%
400 Days (Amrit Kalash)7.10%
2 years to less than 3 years7.00%6.50%
3 years to less than 5 years6.50%6.00%
5 years and up to 10 years6.50%6.00%

SBI FCNR(B) Deposit Interest Rates w.e.f. 10 June 2023

PeriodInterest Rates (p.a.)
USDGBPEuroCADAUDJPY
1 year5.504.751.504.303.600.02
Above 1 year to less than 2 years5.504.751.504.303.600.02
2 years to less than 3 years4.202.351.504.103.500.05
3 years to less than 4 years4.052.451.503.853.000.05
4 years to less than 5 years4.102.451.503.703.000.05
5 years4.152.451.503.603.000.05

SBI RFC FD Rates w.e.f. 10 June 2023

PeriodInterest Rates (p.a.)
USDGBPEuro
1 year to less than 2 years5.504.751.50
2 years to less than 3 years4.202.351.50
3 years4.052.451.50

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि एसबीआई में लगभग 10 साल में एफडी कराने पर पैसा डबल हो जाता है। जिसमें हम ₹10000, ₹20000, ₹50000, ₹100000, ₹500000 तक का एफडी करवा सकते हैं। 

एसबीआई हमें 7% की दर से ब्याज मुहैया कराती है, वहीं सीनियर सिटीजन को 7.5% की दर से ब्याज दिया जाता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : एसबीआई एफडी से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक कौन सा है?

सरकारी बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक एसबीआई बैंक है जो हमें 6.8% से 7.9% किधर से ब्याज मुहैया कराता है, वही प्राइवेट सेक्टर में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी पर 9.10% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मुहैया कराता है।

क्या 5 साल में फीस डिपॉजिट डबल हो जाता है?

हां, 5 साल में फिर डिपॉजिट दोगुना हो सकता है। यह पूरी तरह से एफडी के नियम 72 पर निर्भर करता है तथा आपके द्वारा जमा की गई धनराशि पर भी।

मैं एसबीआई में अपना पैसा कैसे दुगना कर सकता हूं?

एसबीआई में अपना पैसा वियर स्पेशल एफडी करवा कर डबल कर सकते हैं। जिसमें आपको 7.5% की दर से ब्याज दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *