हर किसी को क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है और अगर समझदारी के साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाए तो यह बिना कुछ मांगे जरूरत के समय काम आने वाला कार्ड है,
किंतु बाजार में विभिन्न प्रकार के बैंकों द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड को ग्राहकों की जरूरत के अनुसार जारी किया जाता है।
सिर्फ एसबीआई बैंक ही 18 तरह के क्रेडिट कार्ड जारी करती है, ऐसे में अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो यह सवाल आपके मन में अवश्य होगा कि एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
अगर आप भी इस सवाल को जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।

एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
एसबीआई का सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड हर एक नौकरीपेशा वाले व्यक्ति को लेना चाहिए। इससे आप मूवीज के टिकट, मनोरंजन के स्थान पर और डिपार्टमेंटल स्टोर पर रोजाना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और साथ ही हहर एक ट्रांजैक्शन पर10 गुना रिवॉर्डज प्वाइंट भी पा सकते हैं।
एसबीआई का सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड लेने के और भी कई सारे फायदे हैं, जिसमें कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है-
- एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड लेने पर कार्ड धारकों वेलकम बेनिफिट के तौर पर शुरुआती 60 दिनों के भीतर ₹2000 खर्च करने पर 2000 का बोनस रिपोर्ट पॉइंट मिलता है।
- पहले 30 दिनों में एटीएम से पैसे निकालने पर ₹100 का कैशबैक मिलता है।
- मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना स्टोर पर प्रति ₹100 खर्च करने पर 10 रिपोर्ट्स पॉइंट मिलते हैं।
- इसके अलावा डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना स्टोर पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2.5% का कैशबैक भी दिया जाता है।
- किसी भी पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1% ईंधन सरचार्ज माफ किया जाता है।
- यदि आप कुछ महंगा सामान खरीदना चाहते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर उसे ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- इस कार्ड के जरिए ₹200 तक खर्च करने पर आपको कोई भी लेट पेमेंट फीस देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- आप बहुत ही कम पैसों का भुगतान करके रिवॉर्ड प्वाइंटस को रिडीम में बदल सकते हैं।
- अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है या आपको उसे बदलना है तो आप केवल ₹100 का भुगतान करके उसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।
- 18 साल या उससे ऊपर के उम्र का कोई भी व्यक्ति इस कार्ड को बनवा सकता है।
- इस कार्ड का वार्षिक शुल्क ₹499 है, वह भी यदि आप साल भर में 1 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन करते हैं तो वह माफ हो जाता है।
- आज के समय में इस क्रेडिट कार्ड को दुनियाभर में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग ने आउटलेट पर उपयोग किया है।
ऐसे तो हर एक व्यक्ति को अपने जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा करते हैं तो आपको एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के बजाय एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए,
वही अगर आप ऑफलाइन खरीदारी ज्यादा करते हैं तो आपको एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड उपयोग करना चाहिए।
वहीं अगर कोई व्यक्ति ज्यादा यात्रा करते हैं तो उन्हें एसबीआई एलिट क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए।
इसके अलावा जिनके पास गाड़ी है और उनको रोजाना गाड़ी से आना जाना पड़ता है, उन्हे फ्यूल की जरूरत ज्यादा पड़ती है, इस अवस्था में उन्हें एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए।
जिसमें उन्हें वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1500 का बोनस मिल सके और साथ ही साथ प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर 25 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिल सके।
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने जरूरत के अनुसार एक बेहतर क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा।
उसके बाद निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
Step 1- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।
Step 2- ऑफिशियल वेबसाइट के खुलने के बाद आपको होम पेज पर क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
Step 3- जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा, जिसमें कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिया गया होगा।
Step 4- उसके बाद वहां से आप अपने जरूरत के अनुसार से मन पसंदीदा क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर ले।
Step 5- जैसे ही आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज पुनः खुल जाएगा।
Step 6- उसके बाद वहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारियों को सही पूर्वक भरना होगा जैसे कि नाम, आधार कार्ड नंबर, माता पिता का नाम इत्यादि।
Step 7- सारी जानकारियां भरने के बाद आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहे जाएंगे, उसे अपलोड कर दें।
Step 8- इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन को पुनः ध्यान पूर्वक पढ़ ले तथा summit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Step 9- उसके बाद बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।
Step 10- अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा पाया जाता है और सारी जानकारियां सही रहती है तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
इस प्रकार आप आसान से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी जरुर पढ़े
- SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2023
- क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है?
Yono ऐप के जरिए सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कैसे करें?
अक्सर लोग सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव नहीं कर पाते हैं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चुनाव योनो ऐप की मदद से काफी आसान से किया जा सकता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से फिट क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।
इसके लिए आपको योनो एप को प्लेस्टोर से download करना होगा। फिर कार्ड सेक्शन में जाना होगा।
जहां पर आप को Get a new SBI Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Find Your Perfect Credit Card पर क्लिक करके आप विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड की आपस में तुलना कर पाएंगे
और आप अपनी जरूरत के अनुसार से एक बेहतर क्रेडिट कार्ड को चुन पाएंगे। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड लाइफस्टाइल, ट्रेवल्स,शॉपिंग और रिवार्ड्स को ध्यान में रखकर सिलेक्ट किए जाते हैं।
इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क कितना लग रहा है, यह भी देखा जाता है।
योनो एप्लीकेशन के अलावा एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से भी क्रेडिट कार्ड की तुलना कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां पर क्रेडिट कार्ड की तुलना करने के लिए कोई भी 3 कार्ड सेलेक्ट करके उनकी आपस में तुलना करनी होती है।
यहां आप जान सकते हैं कि कार्ड की फीस कितनी है और उस पर क्या-क्या सुविधाएं हमें बैंक दे रहा है? इसके आधार पर आप अपना मनपसंद कार्ड चुन सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि एसबीआई का एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए उपयोगी है, वही वैसे व्यक्ति जो ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, उनके लिए एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड काफी उपयोगी है।
इसके अलावा आप अपनी सुविधा अनुसार सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट या योनो एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारा आज का पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : एसबीआई क्रेडिट कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड एलिट बेस्ट प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होता है। जिससे हम ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल, मूवी, रिवार्ड्स इत्यादि प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड में 3.50% प्रतिमा के तौर पर ब्याज लगता है यानी कुल 42% प्रतिवर्ष की दर से।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल महंगे सामान को खरीद कर ईएमआई में बदलने के लिए किया जा सकता है। इससे बाइक खरीदी जा सकती है, गोल्ड कर दी जा सकती है। यहां तक कि हम छोटे मोटे monthly bills के जरिए भर सकते हैं।