SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2023 | SBI credit card benefits and losses

आज के समय में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं। ऐसे लोग जो नौकरी करते हैं और अपनी तनख्वाह पर निर्भर रहते हैं, वैसे लोगों को क्रेडिट कार्ड की आमतौर पर सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है।

जिससे वह महीने भर के बिलों का भुगतान एक बार में क्रेडिट कार्ड बिल के जरिए कर सके। ऐसे में आज के समय में हर एक बैंक अपने ग्राहकों को उनकी योग्यता के अनुसार क्रेडिट कार्ड मुहैया कराती है।

अगर आप SBI बैंक के ग्राहक हैं तो आपने भी क्रेडिट कार्ड अवश्य ही बनवाया होगा 

तो क्या आपको पता है SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या- क्या है? आप लोगों में से अधिकतर लोगों को फायदा के विषय में तो पता होगा, किंतु उन्हें आपको शायद ही SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है? इसके विषय में पता होगा।

आज के इस आर्टिकल में आपको इन दोनों ही चीजों के विषय में विस्तार पूर्वक जानिएगा। SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या क्या है? अगर आपको इस विषय में संपूर्ण जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2023

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक के द्वारा जारी किया गया financial instrument होता है। जिसमें उन्हें बैंक की ओर से प्री-सेट क्रेडिट लिमिट दी जाती है तथा कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाती है।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कार्ड जारीकर्ता आपकी क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी आय की आधार पर आपकी क्रेडिट लिमिट सेट करता है।

अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो आपको किसी पिक्चर का भुगतान करने के लिए कैश लेश जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आसानी से अपनी इच्छा पूर्ति के लिए कर सकते हैं और साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कई सारे रिवॉर्डज प्वाइंट, कैशबैक, डिस्काउंट और अन्य ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं।

आज के समय में लोग ट्रेवल से लेकर शॉपिंग का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को कई सारे फायदे भी मिलते हैं। साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के नुकसान भी हैं। 

अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के विषय में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। 

SBI क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे क्लिक करें

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है।

जैसे –

  1. जब भी आपके पास पैसे ना हो, आप इमरजेंसी में SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. आप SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी सारी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।
  3. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं तो आपके किसी से उधार मांगने की आवश्यकता नहीं होती है।
  4. SBI क्रेडिट कार्ड बिल को भुगतान करने के लिए आपको 30 से 55 दिनों का समय दिया जाता है।
  5. SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई सारे offers भी मिलते हैं।
  6. SBI क्रेडिट कार्ड से आपके द्वारा किए गए भुगतान को आप ईएमआई (EMI) में भी बदल सकते हैं।
  7. SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको अपना सिविल स्कोर बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है। 
  8. SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं।
  9. SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको टर्म इंश्योरेंस या एक्सीडेंटल डेट कवर भी मिलता है।
  10. SBI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको कई सारे रिवॉर्डज, प्वाइंट, गिफ्ट कार्ड, डिस्काउंट और कैशबैक के फायदे भी मिलते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान

जहां एक तरफ SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके नुकसान भी हैं, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. क्रेडिट कार्ड के जरिए आपके ऊपर कर्ज पर कर्ज चढ़ता जाता है। 
  2. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल का सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है। 
  3. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट सही समय पर नहीं करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा ब्याज भी चुकाना पड़ता है। 
  4. क्रेडिट कार्ड बिल का सही समय पर भुगतान नहीं करने पर कई सारे hidden charges पर देने पड़ते हैं।
  5. सही समय पर अगर आप केडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो भविष्य में आपको लोन लेने में भी परेशानी आ सकती है।
  6. क्रेडिट कार्ड से आप अपने क्रेडिट लिमिट तक ही पैसे खर्च कर सकते हैं।
  7. क्रेडिट कार्ड के लिए आपको हर महीने कुछ ना कुछ fees देनी पड़ती है।
  8. अगर आप अपना एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग काफी जिम्मेदारी पूर्वक करना होगा।
  9. अगर आप लापरवाही पूर्वक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो भविष्य में बैंक लोन आपके एप्लीकेशन को कैंसिल भी कर सकता है।
  10. कभी-कभी देर से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करने पर बैंक द्वारा अत्यधिक फीस या ब्याज भी लिया जाता है।

इसे भी जरूर पढ़ें

SBI क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज लगता है?

SBI के क्रेडिट कार्ड पर ₹500 से कम के भुगतान के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है, वहीं अगर आप ₹500 से अधिक या ₹1000 तक का भुगतान करते हैं तो आपको बिल पर ₹400 भुगतान करने होते हैं। 

वही ₹1000 से ₹10000 तक के बिल के भुगतान के लिए 1300 रुपए चार्ज लिए जाते हैं, वही SBI क्रेडिट कार्ड पर नगद एडवांस शुल्क 2.5% लगाया जाता है।

क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने पर भी compound interest लगता है, डिफॉल्ट के मामले में ब्याज दर प्रतिमाह 3.5 % तक हो सकती है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है? एसबीआई क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं? एसबीआई क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान है? एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर हमें कितने चार्जेस देने पड़ते हैं? 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के विषय में अच्छी तरह जानकारी हासिल हुई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *