सबसे सस्ता कार लोन | Sabse Sasta Car Loan

दोस्तों काम के सिलसिले में, घूमने के लिए या दूसरी जरूरतों के कारण भी हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने की जरूरत पड़ती है, इसके लिए हम सार्वजनिक या निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।

कोराना जैसी महामारी के समय में lockdown खुलने के बाद ज्यादातर लोग निजी वाहनों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं, और यह Health security की दृष्टि से  सही भी है।

ऐसे में निजी वाहनों में car की जरूरत बढ़ी है, कार को लेकर लोगों का रुझान भी बढ़ा है।

जो लोग एक बार में car की पूरी कीमत afford नहीं कर सकते उनके लिए car loan का विकल्प उपलब्ध है।

कई Bank तो कार की कीमत का 100 फीसदी Finance कर देते हैं। देश में जितने भी Bank है, लगभग हर कोई ही car loan उपलब्ध कराते हैं।

अलग-अलग बैंकों में कार लोन की interest rate अलग-अलग होती है, साथ ही loan से संबंधित दूसरे charges भी थोड़े अलग हो सकते हैं।

सबसे सस्ती दरों पर car loan में 7.3 फ़ीसदी ब्याज दर से car loan उपलब्ध है और फिर आगे  जाती है।

यहां हम car loan की बात करेंगे, देश में अलग-अलग bank किन शर्तों पर, कितने ब्याज दरों पर car loan उपलब्ध कराती है, सभी को जानेंगे।

कार लोन क्या है(Car Loan Kya Hai?)

Car आज के समय में कई परिवारों की जरूरत होती है, घर में एक निजी वाहन होना जरूरत और आपातकाल में बहुत काम का होता है।

औसतन 5-6 लाख या उससे भी ज्यादा कीमत की car आती है।

किसी के पास उस समय यह राशि मौजूद नहीं हो तो वह Bank से car loan लेकर वह कार खरीद सकता है। जिसे वह Bank को emi के रूप में कुछ प्रतिशत ब्याज के साथ बाद में चुकाता है।

बहुत सारे Bank आकर्षक दर पर car loan दे रहे हैं। Loan की repayment अवधि की बात करें तो यह सामान्यत: 5 वर्ष या कई बार 7 साल तक की भी होती है।

कम अवधि के लिए loan लेने पर emi का बोझ ज्यादा होता है, और उसके साथ ही एक ​भी Repayment चूकने पर Credit report पर बुरा असर पड़ता है।

वहीं लंबी अवधि में loan लेने का मतलब है कि मासिक EMI कम हो जाएगी, जिससे हर महीने आपकी जेब पर बोझ कम होगा।

लेकिन,  लंबी अवधि वाले loan पर ज्यादा ब्याज देना पड़ता है और इसीलिए लंबी अवधि के लिए car loan सबके लिए सबसे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है।

अगर कोई fresh car loan लेता है तो वह उसे fixed interest rate पर मिलता है।

मतलब है कि car loan के लिए Interest rate नहीं बदलता है, जिससे EMI fixed रहती है।

सबसे सस्ता कार लोन लेने हेतु कुछ शर्तों का रखें ध्यान

आप जिस भी Bank से loan लेंगे यानी कि lenders, उनमें से कुछ आपको कार की पूरी ex showroom price का loan देते हैं, जबकि कुछ केवल 80 फ़ीसदी या इस तरह की रकम ही loan के तौर पर देते हैं।

Car loan लेते समय interest rate यानी ब्याज के अलावा आपको processing fees समेत अन्य charges और penalties आदि के बारे में भी सही से पता होना चाहिए।

Charges, processing fees, EMI आदि की सही जानकारी लेकर ही loan लेने पर आपको फायदा होता है। Loan की terms and conditions स्पष्ट होनी चाहिए।

सबसे सस्ता कार लोन उपलब्ध कराने वाले 15 शीर्ष बैंक (Sabse Sasta Car Loan Kis Bank Ka Hai)

  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  • एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक(Bank & Sindh Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda )
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  • नैनीताल बैंक (Nainital Bank)
  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kasmir Bank)

Bank से Car Loan के लिए आप कितनी राशि लेंगे यह अलग अलग हो सकता है। Bank जितनी राशि आपको loan में देगी और repayment के लिए आपको जितना समय दिया जाएगा।

उस अनुसार आपकी EMI बनेगी, यहां समझने के लिए हम loan की राशि को 1,00,000 रुपए ले रहे हैं। और इसी ₹100000 के आधार पर EMI की बात करेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India/SBI) से सबसे सस्ता कार लोन

देश का सबसे बड़ा Bank यानी कि भारतीय स्टेट बैंक(SBI) आज के समय में सबसे कम ब्याज दर पर Car loan उपलब्ध कराने वाले बैंकों में से एक है।

भारतीय स्टेट बैंक(SBI) में Car loan पर ब्याज दर 7.70 फ़ीसदी से लेकर 11.20 फ़ीसदी के होती है।

Interest यानी ब्याज दर lone ली गई राशि और terms and condition पर निर्भर करती है।

Processing fees के तौर पर आपको loan ली गई राशि का 0.25% देना होता है, हालांकि इसकी अधिकतम limit 7500 रुपए है। जिसमें GST भी देना होता है।

EMI यानी कि हर महीने आपको कितने रुपए चुकाने हैं तो 100000 के लिए यह रकम 2,013 – 2,184  रुपए के लगभग होती है।

HDFC Bank से सबसे सस्ता कार लोन

Car loan के मामले में HDFC Bank का नाम भी बड़े बैंकों में आता है।

HDFC Bank अपने ग्राहकों को 7.95 फ़ीसदी से लेकर 8.30 फ़ीसदी तक की दर पर Car loan उपलब्ध करा रहा है।

Processing fees के तौर पर loan ली गई राशि का 0.40 फ़ीसदी वसूला जाता है। limit में इसकी minimum limit 3000 और maximum limit ₹10000 तक की है।

Loan की शर्तों और conditions में दूसरी बातों का भी ध्यान रखना होता है।

1,00,000 के loan के लिए Monthly repayment यानी कि EMI की बात करें तो यह 2,025 से 2,042 रुपए होगी।

ICICI Bank से सबसे सस्ता कार लोन

ICICI Bank भी car loan के लिए अच्छे बैंकों में से है, इससे car loan लेने पर ग्राहक को 7.90 फ़ीसदी से लेकर 8.80 फ़ीसदी तक के ब्याज दर पर car loan मिलता है।

यह निर्भर करता है कि loan की रकम कितनी है, और loan के रकम के आधार पर ही Processing fees की minimum limit 3500 और maximum limit 8,500 रुपए तक की है, जिसमें GST भी शामिल होगी।

दुसरे charges का भी ध्यान रखना होता है। 100000 के loan के लिए fixed interest rate के कारण EMI यानी कि monthly repayment ₹2030 से ₹2066 के बीच की होती है। 

Bank of India से सबसे सस्ता कार लोन

बात करें Bank of India की तो इस Bank के द्वारा 7.45 फ़ीसदी से लेकर 8.65 फ़ीसदी तक की ब्याज दर पर 5 साल के लिए Car loan उपलब्ध है।

इससे car loan के लिए Processing fees Loan की रकम का 0.25 फीसदी है। जिसकी Minimum limit ₹1000 और Maximum limit ₹5000 तक निर्धारित है।

1,00,000 के Loan के लिए Monthly Basis पर repayment यानी EMI के तौर पर आपको ₹2001 से लेकर 2059 रुपए के बीच चुकाने होते हैं।

जो ग्राहक Bank of India से जुड़े हैं और इस पर भरोसा करते हैं उनके लिए यह सही रहता है।

IDBI Bank से सबसे सस्ता कार लोन

Car loan सामान्य तौर पर 3 से 5 वर्ष की अवधि या कभी कबार 7 वर्ष तक के लिए भी लिया जा सकता है।

IDBI Bank की बात करें तो इसमें 5 साल के Car Loan पर Interest यानी ब्याज दर 7.50 फ़ीसदी से लेकर 8.10 फ़ीसदी के बीच रहता है, यह निर्भर करता है कि आप की loan की राशि कितनी है।

Loan के लिए Processing fees के तौर पर कम से कम 1500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा ₹3500 देने होते हैं। इसमें इस पर लगने वाला tax भी included रहता है।

EMI की बात करें तो 100000 के लोन के लिए यह 2,004 से 2,032 रुपये के बीच की होती है।

Punjab National Bank से सबसे सस्ता कार लोन

Loan इत्यादि के मामले में Punjab National Bank जाने-माने बैंकों में आता है।

यहां बात कर एक Car Loan की पंजाब नेशनल बैंक(PNB) 5 साल के लिए Car Loan 7.30 फीसदी से लेकर 7.80 फ़ीसदी के ब्याज दर पर car loan उपलब्ध करा रहा है।

EMI की बात करें तो 100000 के loan के लिए इसमें 1,994 से लेकर 2,018 रुपए तक की EMI देनी होती है।

Loan के लिए Processing fees के तौर पर आप loan की रकम का 0.25 फीसदी देंगे, जिसकी Minimum limit 1000 रुपए और Maximum limit 1500 रुपए Bank द्वारा निर्धारित है।

Canara Bank से सबसे सस्ता कार लोन

Canara Bank में आपको 7.30 % से 9.9 % की ब्याज दर पर 5 साल के लिए Car Loan मिल रहा है।

ब्याज दर Loan के रूप में ली गई राशि  के हिसाब से apply होती है।

Bank में Car Loan के लिए apply करके आप loan ले सकते हैं। जिसके लिए Processing fees के तौर पर आपको 0.25 फ़ीसदी देना होता है। इसकी Minimum limit 1,000  रूपए और Maximum limit ₹5000 निर्धारित है, जिसमें tax included रहेगा।

Car Loan के लिए अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है, Canara Bank भी इसके लिए सही है।

Bank of Maharashtra से सबसे सस्ता कार लोन

सभी Major Banks Car Loan उपलब्ध कराती है, इसमें Bank of Maharashtra का नाम भी आता है।

Bank of Maharashtra 5 साल के लिए car loan पर 7.30 फ़ीसदी से लेकर 8.80 फ़ीसदी तक की ब्याज दर वसूलता है। अलग-अलग loan की रकम के लिए इसमें अंतर होता है।

यदि आप इस Bank से 1,00,000 का Car Loan लेते हैं तो आपको हर महीने EMI के रूप में 1,994 से लेकर 2,066 रुपए तक चुकाने पढ़ सकते हैं।

इस Bank से Loan लेने पर आपको Processing fees में  पूरी तरह छुट भी मिल सकती है नहीं तो यह दूसरे Bank जैसा ही होता है।

Union Bank of India सबसे सस्ता कार लोन

ज्यादातर बैंकों में Car loan पर ब्याज की दर 7% से कुछ अधिक या इसके आसपास तक की ही रहती है।

इसी में Union Bank of India 5 साल के लिए कार लोन पर 7.15 फ़ीसदी से लेकर 7.50 फ़ीसदी की ब्याज दर पर Loan दे रहा है।

इस loan के लिए Processing fees के तौर पर 1,000 रुपए और उसके साथ GST देनी होगी।

लाखों रुपए के loan के लिए Monthly repayment यानी कि EMI के तौर पर आपको 1,987 से 2,004 रुपए तक देना होता है।

दुसरे Additional charges और terms and conditions का भी ध्यान रखना होता है।

Central Bank of India से सबसे सस्ता कार लोन

दूसरे बैंकों की तरह Central Bank of India की interest rate भी 7-8 % के बीच की ही होती है।

Central Bank of India 7.05 से 7.80 फीसदी की दर पर Car Loan उपलब्ध करवा रहा है।

Exact interest rate निर्भर करेगा कि आपने कितने रुपए loan के तौर पर लिए हैं।

इस पर आपको प्रति प्रस्ताव 500 रुपये की Processing fees देनी होती है। 1,00,000 के loan के लिए मासिक ईएमआई (monthly EMI) की रकम 1,982 से 2,018 रुपये होगी।

Central Bank of India के ग्राहक इससे Car Loan ले सकते हैं।

Punjab and Sind Bank से सबसे सस्ता कार लोन

Punjab and Sind Bank के उपभोक्ताओं के लिए इस Bank से Car Loan ले सकते हैं।

Car Loan के लिए ब्याज दर इसमें भी बाकी दूसरे बैंकों के लगभग ही होती है।

Punjab and Sind Bank 7 से 7.90 फ़ीसदी की ब्याज दर से Car Loan उपलब्ध करा रही है।

Festival campaign जैसी अवधि में Loan पर Processing fees में पूरी तरह छूट मिलती है।

इसके अलावा भी Processing fees minimum ही रहती है। बात करें EMI की तो ₹100000 के Loan पर आपको ₹1980 से ₹2203 तक की EMI चुकानी पड़ती है।

Bank of Baroda से सबसे सस्ता कार लोन

Car Loan में Bank of Baroda का नाम भी सबसे ऊपर की सूची में आता है।

Bank of Baroda Interest rate में 7 से 7.25 फ़ीसदी की ब्याज दर पर Car loan दे रहा है। जिसके लिए Processing fees आपको Loan की राशि का 0.50 % देनी होगी।

इसके लिए Minimum limit ₹2500 और Maximum limit ₹10000 की है, जिसमें GST शामिल है।

बात करें EMI की तो ₹100000 के Loan पर आपको 1980 से 2137 रुपए तक चुकाने होते हैं।

Indian Overseas Bank से सबसे सस्ता कार लोन

Car Loan के लिए Indian Overseas Bank 7.55 फीसदी की ब्याज दर पर 5 साल के लिए Car Loan उपलब्ध करा रहा है।

₹100000 तक की राशि के Loan पर इसकी EMI 2,006 रुपये है।

5 लाख रुपये तक के Car Loan पर Processing fees loan amount का 0.50 फीसदी है, including taxes. 

इसे भी जरूर पढ़ें

Nainital Bank से सबसे सस्ता कार लोन

बात करें Nainital Bank की तो यह Bank ग्राहकों को 7.40 से 9.40 फीसदी की दर से,  5 साल के लिए Car Loan दे रहा है।

इस Bank में Car Loan पर आपको किसी प्रकार की कोई Processing fees नहीं देनी होगी।

EMI की बात करें तो ₹100000 के loan पर हर महीने के लिए यह 1,999 से 2,100 रुपये होगी। 

Jammu and Kashmir Bank से सबसे सस्ता कार लोन

Jammu and Kashmir Bank से Car Loan लेने पर interest rate यानी ब्याज दरें 7.95 फीसदी से 8.70 फीसदी है।

Exact interest rate loan की राशि और terms and condition पर निर्भर करता है।

इस Bank से 1 लाख की loan पर आपको EMI के तौर पर 2,052 से 2,061 रुपये देने होंगे।

Processing fees की बात करें तो यह loan amount का 0.50 % है, जिसकी Minimum limit 500 रुपये की है।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि सबसे सस्ता कार लोन कौन से बैंक देती है? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर सबसे सस्ती कार लोन के विषय में पूर्णता जानकारी प्राप्त हुई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा।

अगर कार लोन से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *