बीमा आज के समय में अधिकतर लोग अपनी जोखिम भरी परिस्थिति से उभरने के लिए पहले ही करवा लेते हैं ताकि बीमा करा कर वह बीमा कंपनी से अपने हानि या क्षति के मुआवजे की बात कर सके।
ऐसे में हर कोई अपने लिए एक बीमा करवाना अवश्य चाहता हैं, किंतु कहीं ना कहीं हर कोई यही चाहता होगा कि सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? हमें कौन सा बीमा कराना चाहिए? यह कहीं ना कहीं अधिकतर लोगों के मन में प्रश्न होगा।
अगर आपके भी मन में ऐसा प्रश्न उठ रहा है और आप यह जानना चाहते हैं कि सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा। हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको सबसे अच्छा बीमा कौन सा है?
यह अच्छी तरह समझ में आ जाएगा तो चलिए अपने शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि सबसे अच्छा बीमा कौन सा है?

बीमा किसे कहते हैं?
आज हम जानेंगे -
बीमा एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बीमा कंपनी छोटे-छोटे किस्तों के रूप में पैसा लेती है और भविष्य में होने वाली किसी भी घटना या मृत्यु पर एक बड़ा मुआवजा हमें प्रदान करती है।
यानी हम कह सकते हैं कि हम छोटे-छोटे किस्तों में जो भी पैसे को जमा करते हैं उसका प्रीमियम करके हमें एक बड़ी राशि दुर्घटना के समय दी जाती है।
दोस्तों आप सभी को पता है कि दुर्घटना कभी भी बोलकर नहीं आती है। ऐसे में अगर आप मेहनत करके पैसा कमाकर एक गाड़ी लेकर आए और कुछ ही दिन के पश्चात मान लीजिए वह गाड़ी को नुकसान हो जाए तो कहीं ना कहीं आपको बुरा अवश्य लगता है।
इस कारण आप उस गाड़ी का बीमा भी अवश्य कराते होंगे ताकि आप अपने नुकसान की भरपाई करवा पाए।
उसी प्रकार हमारे साथ भी दुर्घटना कब घटित हो जाए, इसका हमें कोई अंदाजा नहीं होता है। यह हमारे परिवार में किसी को आर्थिक रुप से कमजोर हो जाए, इसका भी कोई अंदाजा नहीं है।
इसलिए हम जो भी कमाई करते हैं, उसका कुछ हिस्सा हमें बीमा के तौर पर अवश्य जमा करना चाहिए। जिससे हमें कठिन परिस्थिति के समय अपने इलाज को कराने में एक आर्थिक मदद मिल सके।
वर्तमान में जिस तरह जोखिम और दुर्घटनाएं बढ़ रही है, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीमा आज के समय में लोगों के लिए कराना कितना महत्वपूर्ण हो गया है।
सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? (Sabse acha insurance 2023)
सबसे अच्छा बीमा कौन सा है या अलग-अलग व्यक्तियों के जज्बातों तथा परिस्थितियों के अनुसार निर्भर करता है। आज जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती जाती है, लोगों को अलग-अलग तरह की बीमारियां कहीं ना कहीं धर लेती है।
ऐसे में आज के समय में कई सारी ऐसी बीमाए है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार करा सकते हैं। इन सभी प्रकार के बीमाओ को आईआरडीए का नियम पालन करना होता है।
आईआरडीए के नियम अनुसार बीमा को दो भागों में बांटा गया है, जो कुछ इस प्रकार है –
- जीवन बीमा तथा
- साधारण बीमा
इन दोनों ही प्रकार की बीमा में विभिन्न प्रकार की बीमा को शामिल किया गया है। जिसे आप अपनी जरूरत तथा परिस्थिति के अनुसार ले सकते हैं।
आइए इनके विषय में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
जीवन बीमा
जीवन बीमा पॉलिसी ऐसी बीमा को कहा जाता है जिसमें बीमा कंपनी और बीमा धारक के बीच में एक अनुबंध तैयार किया जाता है।
जिसमें बीमा धारक छोटी-छोटी राशि के रूप में प्रीमियम का भुगतान करता है और कंपनी द्वारा व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उस बीमा को बीमा धारक के उत्तराधिकारी को प्रदान किया जाता है।
यह बीमा देने का कंपनी का खास मकसद दिया होता है कि परिवार को आर्थिक स्थिति से मजबूत बनाया जा सके।
जीवन बीमा पॉलिसी को भी कई भागों में बांटा गया है जो कुछ इस प्रकार है-
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Term Life Insurance)
- स्थायि जीवन बीमा (Permanent Life Insurance)
- ऋण जीवन बीमा (Loan Life Insurance)
आइए इन तीनों प्रकार की बीमा को विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं –
टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Term Life Insurance)
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में ऐसा बीमा प्लान होता है जिसमें कंपनी और बीमा धारक के बीच एक निश्चित अवधि के लिए बीमा कराया जाता है।
यह अवधि 5 साल से लेकर 25 साल से भी अधिक समय का हो सकता है।
इस अवधि के अंतर्गत अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो कंपनी बीमा धारक के उत्तराधिकारी को बीमा धारक के द्वारा प्राप्त की जाने वाली राशि को सौंप देती है।
स्थायि जीवन बीमा (Permanent Life Insurance)
स्थायि जीवन बीमा के अंतर्गत पॉलिसी धारक छोटी-छोटी राशि के रूप में पैसे को जमा करता है और उसे बीमा कंपनी उसे प्रीमियम के रूप में एक बार पैसे इकट्ठा करके उन्हें आर्थिक मदद करती है।
लेकिन अगर बीमा धारक की मृत्यु उस समय अवधि से पहले हो जाती है तो उसके द्वारा नामित यानी उत्तराधिकारी व्यक्ति को वह राशि प्रदान की जाती है।
ऋण जीवन बीमा (Loan Life Insurance)
आज के समय में लोगों को इतनी ज्यादा पैसों की जरूरत होती है कि वह कहीं ना कहीं अपने परिवार के लिए ऋण बीमा योजना करवा कर ही रखते हैं।
अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कर्ज होता है तो उसका भुगतान ऋण बीमा कंपनी द्वारा किया जा सके।
ताकि बीमा धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को किसी भी प्रकार के दबाव का सामना ना करना पड़े।
साधारण बीमा
जब भी हमें दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तु के नुकसान की क्षतिपूर्ति करना होता है तो ऐसी परिस्थिति में हम साधारण बीमा करवाते हैं।
साधारण बीमा के अंतर्गत बीमा धारक को स्वास्थ्य बीमा, संपति बीमा, ऑटो बीमा, व्यापार बीमा इत्यादि सभी प्रकार की बीमारी प्रदान की जाती है।
जिससे किसी भी नुकसान का हर्जाना कंपनी के द्वारा भुगतान की जाए।
साधारण बीमा को विभिन्न उपयोग के कारण कई भागों में बांटा गया है, जो कुछ इस प्रकार है –
- स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
- वाहन बीमा (Vehicle Insurance)
- घर या संपति का बीमा (Home or Property Insurance)
- यात्रा बीमा (Travel Insurance)
- फसल बीमा (Crop Insurance)
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बीमा (Electronic Gadget Insurance)
स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
आज के समय में लोगों के लिए ज्यादा खाना है उतना ही ज्यादा जरूरी स्वास्थ्य बीमा कराना हो गया है, क्योंकि कहीं ना कहीं आज के समय में इतनी ज्यादा दुर्घटनाएं और बीमारियां फैल रही है।
जिससे आज के समय में अचानक से उतना बड़ा खर्चा उठा पाना किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता है।
लेकिन अगर आप स्वास्थ्य बीमा कराते हैं तो इलाज में खर्च राशि स्वास्थ्य बीमा कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है और फिर आप उस राशि को धीरे धीरे उस बीमा कंपनी को झुकाते हैं।
बीमा कंपनी मेडिकल और सर्जिकल खर्च के अलावा अस्पताल के खर्चे के साथ-साथ मृत्यु तक भी धनराशि आपको प्रदान करती है।
वाहन बीमा (Vehicle Insurance)
अगर आप अपनी मेहनत की कमाई से एक वाहन खरीदते हैं तो आपको उसका वाहन बीमा अवश्य कराना चाहिए।
जिससे अगर कभी भी कोई सड़क दुर्घटना हो जाए या ट्रैफिक पुलिस के चालान से अगर आपको बचना है तो ऐसी परिस्थिति में वाहन बीमा काम आ सके।
घर या संपति का बीमा (Home or Property Insurance)
अगर आप किसी नए संपत्ति को खरीदना चाहते हैं आप ने खरीद लिया है तो उससे पहले आपको अपने घर का बीमा अवश्य कराना चाहिए।
जिससे घर में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई उस कंपनी के द्वारा की जा सके।
अगर कभी किसी प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, घर में आग लगना, बाढ़ या किसी अन्य चीजों से आपके घर में किसी प्रकार की क्षति पहुंचती है तो उससे आपको कोई भी नुकसान ना हो।
इसके अलावा अगर आप घर पर लोन लिए हुए हैं तो आप होम लोन इंश्योरेंस करवा सकते हैं, जिससे EMI का खर्च बीमा कंपनी द्वारा दिया जाता है।
इसे भी जरुर पढ़े
- सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है 2023
- LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है?
- LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?
यात्रा बीमा (Travel Insurance)
अभी हम कहीं घूमने जाते हैं तो कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि किसी आपातकालीन स्थिति में हमें कुछ नुकसान पहुंच जाए।
ऐसी परिस्थिति में यात्रा बीमा करवाना काफी जरूरी है। इससे यात्रा के दौरान अगर आपको कोई दिक्कत या फिर आपका कोई सामान गुम या चोरी हो जाता है तो उसका भुगतान बीमा कंपनी करती है।
फसल बीमा (Crop Insurance)
फसल बीमा से ही आपको पता चल गया होगा कि यह बीमा किसानों के लिए करवाया जाता है। कई बार हम देखते हैं कि बारिश या आपातकालीन स्थिति में किसानों की फसल नष्ट हो जाती है।
ऐसी परिस्थिति में किसानों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर किसान फसल बीमा करवाते हैं तो फसल के नष्ट हो जाने पर जो भी नुकसान होता है। उसकी भरपाई बीमा कंपनी द्वारा कराई जाती है।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बीमा (Electronic Gadget Insurance)
वर्तमान में हम कई सारे ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं। जिसे खराब होने का खतरा कभी भी हो सकता है।
जैसे मोबाइल, LED TV, लैपटॉप कई सारी ऐसी चीजें हैं। जिससे हम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बीमा करके एक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं
ताकि अगर कभी भी आपका इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भविष्य में खराब हो तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी के द्वारा कराई जा सके।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? इसके विषय में जाना आज आपने यह भी जाना कि किस बीमा को हम किस लिए इस्तेमाल में लाते हैं?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बीमा से संबंधित अधिकतर सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद