Rufilo loan कैसे लें । Rufilo app se loan kaise le

इस आर्टिकल में Rufilo app से loan के बारे में बात करेंगे।

Rufilo loan कैसे लें? Rufilo app से लोन कैसे लें? Rufilo से लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? 

दोस्तों कई अलग अलग कामों के लिए हमें अक्सर loan लेने की जरूरत पड़ जाती है। 

एक समय था जब लोन लेने के लिए हमें Banks के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में जहां सारे काम घर बैठे ही ऑनलाइन हो जाते हैं, loan भी घर बैठे ही आसानी से लिया जा सकता है।

Smartphone आज हर कोई इस्तेमाल करता है और बहुत से ऐसे mobile loan apps आ गए हैं। जिनसे हम घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आसानी से लोन अप्रूव करा कर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

यहां हम ऐसे ही एक popular loan app, Rufilo के बारे में जानेंगे।

Rufilo loan कैसे लें?

मुख्य तौर पर यह जानेंगे कि Rufilo app से लोन कैसे लें? पर इसके साथ-साथ, Rufilo app क्या है? कैसे काम करता है? 

इससे लोन कैसे लिया जा सकता है? इससे लोन लेने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है? सभी के बारे में जानेंगे।

Rufilo loan app क्या है (Rufilo app)

Rufilo app से लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस बारे में जानने से पहले Rufilo app क्या है, इसकी बात करते हैं। 

Rufilo देश का एक instant credit line और smart credit card discovery Based Loan प्लेटफार्म है। 

यह डिजिटल क्रेडिट लाइन पर आधारित भारत के सबसे तेज पर्सनल लोन ऐप में से एक है, जो की वेतनभोगी और छोटे बिजनेस करने वालो को भी लोन देता है। 

यह RBI (reserve Bank of India) और NBFS (Non-Banking Financial Company) द्वारा मान्यता प्राप्त और पंजीकृत ऐप है। 

Rufilo 100% पेपरलेस और डिजिटल KYC process के साथ काफी जल्दी और सहजता के साथ लोन प्रदान करता है।

Rufilo app से loan approved हो जाने के बाद लोन की राशि केवल 5 मिनट में ही सीधा आपके bank account में आ जाती है। 

यह लोन देने वाला एक काफी नया ऐप है, जिसे 2020 में ही लांच किया गया था। 

और कम समय में ही इसके गूगल प्ले स्टोर पर 1 Million से ज्यादा download है और बहुत सारे लोग इस ऐप से लोन की सुविधा प्राप्त कर चुके हैं।  

Rufilo app से लोन कैसे लें (Rufilo app download)

अब हम सीधा Rufilo app से loan कैसे लें? या इससे loan के लिए कैसे apply कर सकते हैं? इस बारे में बात करते हैं। 

Rufilo app से loan प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित steps को फॉलो करना होगा –

  • Step 1 – सबसे पहले तो आपको Play Store या app store से इस Rufilo Loan App को अपने mobile में download करके install करना होगा।
  • Step 2 – अब आपको उस app को open कर लेना है, और फिर इस app में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके लिए आपको अपना mobile number डालना है, जिसके बाद आपके फोन पर confirmation के लिए एक OTP आयेगा। उसे रुफिलो एप में डालकर आपको login कर लेना है।
  • Step 3 – Login करने के बाद आपसे आपकी पूरी जानकारी जैसे नाम, DOB, address आदि, मांगी जाती है। आपको पूछी गई पूरी जानकारी भर देनी है।
  • Step 4 – इसके बाद आपको KYC documents upload करने होते हैं जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • Step 5 – KYC process पूरा कर लेने के बाद आप इस app से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको Rufilo Apps में ही सामने Loan चुनने का option मिल जाएगा।
  • Step 6 – वहां click करने के बाद अब आप loan range चुन लेना है, कि आप कितने का लोन लेना चाहते हैं। वह चुनकर आपको अपनी पर्सनल लोन eligibility की जांच कर लेनी है।
  • चुनने के बाद आपका loan application review के लिए चला जाता है। इसके लिए आपकी सारी details की जांच की जाती है।
  • Step 7 – यदि सब कुछ सही रहता है, आपके बैंक डिटेल्स आदि के आधार पर यदि आप loan के लिए eligible पाए जाते हैं,
  • तो आपको आपके registered mobile number पर SMS से सूचित कर दिया जाता है, आपके applied loan को approved कर दिया गया है।
  • Step 8 – और approved हो जाने के 5-7 minute के अंदर ही लोन की रकम सीधा आपके बैंक account में Rufilo Loan App के द्वारा transfer कर दी जाती है।

तो इस तरह इन आसान steps को follow करते हुए आप Rufilo app से लोन के लिए apply कर सकते हैं और loan approved होने पर तुरंत ही अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि पा सकते हैं। 

Rufilo app से loan से जुड़ी अन्य ज़रूरी बातें

Rufilo app से कितना लोन ले सकते हैं (Rufilo loan app)

Rufilo Loan app आप कम से कम ₹5000 और अधिकतम ₹100000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Rufilo app लोन लेने पर क्या documents लगते हैं

यह Rufilo app एक 100% डिजिटल लोन ऐप है, और इसलिए, इस app से लोन लेने पर physical documents की जरूरत नहीं पड़ती है। 

बस आपका पैन कार्ड (Pan card), आधार कार्ड, आदि ही लगते हैं। 

इन सब के साथ-साथ loan के लिए आपकी बैंक डिटेल्स भी चाहिए होती है, जिस account में आप loan लेंगे। इसमें आपकी एक photo (selfie) भी लगती है।

Rufilo app से लोन लेने पर Interest rate कितना रहता है (rufilo app review)

Rufilo Loan app minimum 14% और maximum 28% तक का interest rate वसूलता है। 

यह ब्याज दर निर्भर करती है कि आप कितनी राशि का लोन लेते हो, कितने समय के लिए लेते हो, आदि। 

Loan approved होने से पहले आपको interest rate आदि की पूरी सही जानकारी दे दी जाती है।

Rufilo app Loan tenure

Rufilo Loan app  आपको लोन की राशि वापस चुकाने के लिए minimum 3 महीने और maximum 24 महीने का समय देता है। इस समय अवधि के अंदर आप लोन वापस कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

Rufilo Loan के लिए eligibility (Rufilo loan details)

Loan लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

Salaried लोगों के लिए minimum income ₹12,000 और छोटे व्यवसाय/विक्रेताओं के लिए ₹15,000 होनी चाहिए। 

इसके बाद ही Rufilo Loan app आपको लोन प्रदान करता है।

ये सारी rufilo app loan से संबंधित कुछ ज़रूरी बातें थीं, जिसके बारे में loan के लिए आवेदन करने वालों को पता होना चाहिए। 

Rufilo वर्तमान में भारत का एक काफी पॉपुलर लोन ऐप है, जिससे बहुत से लोग लोग ले रहे हैं। 

इसके अलावा दुसरे कुछ apps भी हैं, जिनसे लोग loan लेते हैं। 

अन्य apps में, Paytm से लोन कैसे लें? या फिर google pay से loan कैसे लें, PhonePe से लोन आदि  के बारे में भी लोग जानकारी चाहते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने Rufilo app से loan के बारे में बात की है।  

वर्तमान में, काफी सारे loan apps में से Rufilo एक काफी लोकप्रिय loan app है, जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग लोन लेने के लिए कर रहे हैं। 

यहां हमने इस loan से लोन के लिए अप्लाई करने के साथ-साथ इससे जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में बात की है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *