पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है?

आज के समय में अधिकतर लोग ऐसे बैंक की तलाश करते हैं, जिनमें उन्हें ब्याज दर अधिक मिल पाए ताकि जब वह अपने पैसे को जमा करें तो कुछ लाभ के साथ, उन्हें वह पैसे मिल पाए। 

अगर आप भी कुछ ऐसे ही बैंक की तलाश में है और आप भी अपने पैसे को किसी ऐसे बैंक में जमा करना चाहते हैं, जिसकी ब्याज दरें अधिक है तो आज मैं आपको पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है? उसी के विषय में बताऊंगी।

पंजाब नेशनल बैंक अभी के समय में अपने ग्राहकों को काफी अच्छे ब्याज दर मुहैया करा रहा है। जिससे लोग इस बैंक की ओर ज्यादा आकर्षित भी हो रहे हैं।

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह अच्छी तरह से पता चल जाएगा कि पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है?

तो चलिए ज्यादा समय को ना गवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कितना ब्याज देती है?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कितना ब्याज देती है?

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फ़ीसदी का सालाना ब्याज देती है और ₹5000000 तक के Balance पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के Balance पर 3.25 फीसदी सलाना की ब्याज दर मुहैया कराती है।

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में Online खाता खुलवाना चाहते हैं, तो नीचे Click करें-

इसके अलावा भी और बहुत सारे ऐसे सेवाएं हैं, जो पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को Provide करता है और उन पर अलग-अलग ब्याज दरें तय की गई है, जो कुछ इस प्रकार है:-

Domestic & NRI Saving Account में पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है?: (W.E.F. 04th April 2022)

    RATE OF INTEREST 
Saving Fund Account Balance below Rs.10 lakh    2.70%
Saving Fund Account Balance of Rs. 10 Lakh & above    2.75%

“PNB UTTAM FIXED DEPOSIT SCHEME” में पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है?(Non- Callable) Less than 2 Cr

Domestic TD More than RS15 lakh to less than Rs. 2CrDomestic TD More than RS15 lakh to less than Rs. 2CrDomestic TD Rs 2 Cr. to Rs 10 Cr. W.E.F.Domestic TD Rs 2 Cr. to Rs 10 Cr. W.E.F.
Period  ROI (% p.a)A.YROI (% p.a)    A.Y
91 to 179 days4.054.055.305.30
180 days to 270 days4.554.585.655.69
271 days to less than 1 year4.554.605.655.73
1 year5.555.676.306.45
Above 1 year & upto 404 days5.555.676.306.45
405 days6.156.296.306.45
406 days to 2 years5.555.676.306.45
Above 2 year & upto 3 years 5.655.946.306.66
Above 3 years & upto 5 years5.806.296.056.58
Above 5 years & upto 10 years5.706.545.656.48
1111 days5.806.29

Gold Monetization Scheme में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कितना ब्याज देती है?

              PeriodRate of Interest 
Short Term Bank Deposit (STBD)
1 year    0.50%
Above 1 year up to 2 years    0.60%
Above 2 years up to 3 years    0.75%
Medium and Long Term Government Deposit (MLTGD)
      2.25%
      2.50%

इसे भी जरूर पढ़ें

पंजाब नेशनल बैंक FD पर कितना ब्याज देती है?

Punjab National Bank FD पर आपको विभिन्न ब्याज दरे प्रदान करती है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 1 से 2 साल से कम तक की FD पर 5.10 फीसदी ब्याज दर मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 2 से 3 साल से कम तक की FD पर 5.10 फीसदी ब्याज दर मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 3 से 5 साल से कम तक की FD पर 5.30 फीसदी ब्याज मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल की FD पर 5.40 फीसदी ब्याज दर मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 5 से 10 साल तक की FD पर 5.40% ब्याज दर मुहैया कराती है।

Conclusion –

आज के आर्टिकल में हमने जाना कि पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज दर देती है? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न सेवाओं से मिलने वाले ब्याज दरों के विषय में संपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें  बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *