पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए पोल्ट्री फॉर्म लोन सब्सिडी योजना 2023 की शुरुआत की है। पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना के तहत महाराष्ट्र में खेती करने वाले किसान मुर्गी पालन करने मुर्गी फार्म बनवाने के लिए लोन ले सकते हैं।

अगर आप भी महाराष्ट्र के निवासी हैं और अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पोल्ट्री फॉर्म लोन सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा। 

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि पोल्ट्री फॉर्म लोन सब्सिडी 2023 महाराष्ट्र के लिए आवेदन कैसे करें ,पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए तथा सभी महत्वपूर्ण चीजें जो पोल्ट्री फॉर्म लोन सब्सिडी 2023 महाराष्ट्र से संबंधित हो।

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 महाराष्ट्र
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 महाराष्ट्र

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 महाराष्ट्र

केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई सारी योजनाओं को महाराष्ट्र सरकार ने किसानों तथा श्रमिकों तक पहुंचाने का कार्य करती है।

शुरुआती समय में डेढ़ लाख रुपए तक की लोन किसानों तथा श्रमिकों को दी जाती थी और इस लोन को चुकाने के बाद ₹350000 तक का लोन किसानों और श्रमिकों को दिया जा रहा है।

महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना 2023 की शुरुआत की है। 

महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में मुर्गी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तथा बेरोजगार लोगों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज देने की सुविधा प्रदान की है।

आर्टिकल का नामपोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 महाराष्ट्र
राज्य का नाम महाराष्ट्र
योजना के लाभार्थीराज्य के बेरोजगार नागरिकों के लिए
योजना का उद्देश्यरोजगार देने के लिए लोन
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया 
Official website linkdpt.mahapocra.gov.in 

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी देने वाले बैंक

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 
  • सभी वाणिज्यिक बैंक 
  • राज्य सहकारी बैंक 
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक 
  • राज्य के सभी सरकारी बैंक

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स

  • Aadhar Card 
  • PAN Card 
  • Ration Card 
  • Residential Proof 
  • Income Proof 
  • Bank Statement Copy 
  • Passport Size Photo 
  • Mobile Number 
  • Business Plan Report

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 के लिए पात्रता

  • आवेदक महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक गरीब, बेरोजगार, श्रमिक अथवा किसान होना चाहिए।
  • संगठित और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन लोग भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास मुर्गी पालन योजना से जुड़े अनुभव होने चाहिए।
  • इस योजना को शुरू करने के लिए आवेदन के पास काफी मात्रा में भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक इस व्यवसाय को ओर बड़ा करने के लिए नाबार्ड बैंक से ₹700000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है।
  • मुर्गी पालन योजना को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए किसान या श्रमिक के पास कम से कम 50000 से ₹100000 होने चाहिए।

महाराष्ट्र पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 के लाभ

  • यह व्यवसाय आप काफी कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं।
  • आप मुर्गी के अंडे को बेचकर काफी लाभ कमा सकते हैं।
  • पोल्ट्री फॉर्म के व्यवसाय मुर्गियों के मांस को बेचकर भी अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत पोल्ट्री शेड, रूम बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार सहयोग राशि प्रदान करती है।
  • महाराष्ट्र में बेरोजगार युवाओं को नया रोजगार प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई।
  • वर्तमान समय में लगभग 3000000 से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
  • मुर्गी पालन करने वाले व्यवसाय अन्य छोटे व्यापारियों को मुर्गी के छोटे बच्चे को बेच कर भी लाभ कमा सकते हैं।

महाराष्ट्र पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी के लिए दी जाने वाली राशि

अगर आप महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी जाने वाली पोल्ट्री फॉर्म सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बड़ी आसानी से किसी भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राज्य सहकारी बैंक ग्रामीण विकास बैंक या राज्य के किसी भी सरकारी बैंक के द्वारा ₹50000 से ₹100000 तक का लोन मिल सकता है।

लेकिन अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय को ओर ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं यानी आप अपने व्यापार को बढ़ाने की दृष्टि से इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 1.5 लाख रुपए से  ₹3.5 लाख तक का लोन मिल सकता है।

इन आर्टिकल को भी पढ़ें


कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र महाराष्ट्र 2023

जिले का नाम (महाराष्ट्र)कुक्कुट प्रशिक्षण केंद्र
गडचिरोली0
चंद्रपुर0
गोंदिया0
भंडार0
वर्धा6
नागपुर13
यवतमाली0
बुलढाना0
वाशिम0
अकोला0
अमरावती408
हिंगोली0
नांदेड़0
उस्मानाबाद169
लातूर185
बीड0
परभनी0
जलना0
औरंगाबाद0
कोल्हापुर9
सोलापुर8
सांगली0
सातारा0
कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र पुणे331
अहमदनगर43
जलगांव0
नंदुरबारी0
धुले19
कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र नासिक12
सिंधुदुर्ग0
रत्नागिरी0
रायगढ़0
थाइन0
कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र मुम्बई0

महाराष्ट्र पोल्ट्री फॉर्म सब्सिडी 2023 हेल्पलाइन नंबर

Helpline Number022-22153351

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने महाराष्ट्र पोल्ट्री फॉर्म सब्सिडी 2023 योजना के विषय में जाना। मुझे उम्मीद है कि आप हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित जानकारी मिल गई होगी। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद 

FAQ : महाराष्ट्र मुर्गी पालन फॉर्म से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

मुर्गी पालन फार्म किस प्रकार से बनानी चाहिए?

मुर्गी पालन फार्म ऊंची जगह पर बनानी चाहिए तथा मुर्गी फार्म के ऊपर यानी छत के रूप में घास, फूस का प्रयोग करना चाहिए।

मुर्गियों को कौन सा आहार खिलाना चाहिए?

मुर्गियों को ज्यादातर पानी, चिकनाई, प्रोटीन, खनिज पदार्थ तथा विटामिंस की चीजें खिलानी चाहिए।

किस प्रकार के पोल्ट्री फॉर्म के लिए लोन मिलता है?

बॉयलर और लेयर दोनों प्रकार की मुर्गियों के लिए पोल्ट्री फॉर्म के लिए लोन दिया जाता है।

गांव में मुर्गी पालन कैसे शुरू करें?

गांव में मुर्गी पालन शुरू करने के लिए एक ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पानी हवा और वाहन के आने-जाने की अच्छी सुविधा हो, वैसी जगह पर आप मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू कर सकता है।

मुर्गी के बच्चे का रेट क्या है?

30 से 45 ग्राम मुर्गियों के बच्चे की कीमत 12 से ₹30 तक होती है। 20 से 30 दिन के बाद वह बच्चा एक सेसावा किलो का हो जाता है, जिसकी कीमत बाजार में 60 से ₹70 प्रति किलो हो जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *