देश में जिस प्रकार कृषि को रोजगार की जननी बताई जाती है, ठीक उसी प्रकार पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय का एक मुख्य अंग माना जाता है। जिससे आप काफी अच्छा कमाई कर सकते है।
पोल्ट्री फॉर्म से अच्छी तरह कमाई करने के लिए सरकार आपको पोल्ट्री फॉर्म लोन सब्सिडी 2023 योजना के तहत 30% से लेकर 75% तक अनुदान देती है। जिससे पोल्ट्री फॉर्म खोलकर आप अपना एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते है ।
जिसके उत्पादों की पूरे वर्ष भर मांग रहती है। जिससे आप एक अच्छा खासा मुनाफा गर्म तथा ठंड दोनों ही मौसम में कमा सकते हैं।
अगर आप भी पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और आपको पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 के विषय में नहीं पता तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।
आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 के साथ-साथ पोल्ट्री फार्म लोन योजना तथा पोल्ट्री फार्म लोन योजना के फायदे के विषय में भी पूर्ण जानकारी मिलेगी।

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023
आज हम जानेंगे -
सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है। योजना के तहत युवाओं को पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय शुरू करने पर पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों को 100% खर्च करने पर 75% रुपए सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में दी जा रही है और 25% राशि आपको स्वयं लगानी पड़ती है।
योजना का नाम | पोल्ट्री फॉर्म लोन सब्सिडी स्कीम |
पोल्ट्री फॉर्म लोन सब्सिडी का उद्देश्य | पोल्ट्री व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु |
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना का स्टेटस | आवेदन प्रक्रिया चालू है |
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना के तहत सब्सिडी कितनी मिलेगी | 30% से लेकर अधिकतम 75% अनुदान तक |
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कहां करें | अपने नजदीकी बैंक से |
पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय को स्थापित करने के लिए बॉयलर प्लस स्कीम के तहत बैंक पोल्ट्री फॉर्म स्थापित करने वाले लोगों को बैंक द्वारा लोन प्रदान करती है।
कोई भी आम नागरिक या के साथ अपनी पात्रता सुनिश्चित करके अपने नजदीकी बैंक से पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय शुरू करने हेतु या अपने रोजगार को बढ़ाने हेतु लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप अपने नजदीकी बैंक द्वारा पोल्ट्री फॉर्म लोन को लेते हैं तो आवेदक को सरकार की ओर से 75% तक सब्सिडी दी जाती है तथा शेष 25% राशि आवेदक को खुद लगानी होती है तथा पोल्ट्री फार्म लोन चुकाने की अवधि आपको अधिकतम 5 साल तक दी जाती है।
पोल्ट्री फार्म लोन योजना
भारत सरकार की ओर से पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय को प्रोत्साहन देने हेतु व्यापारियों को पोल्ट्री फॉर्म लोन मुहैया कराया जा रहा है, जिससे युवा अपना व्यवसाय पोल्ट्री फॉर्म के क्षेत्र में शुरू करें तथा आत्मनिर्भर बने।
पोल्ट्री फॉर्म लोन के तहत देसी मुर्गी, लेयर मुर्गी तथा ब्रायलर मुर्गी के उत्पादन तथा व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए लोन दिया जाता है उसे ही हम पोल्ट्री फार्म लोन योजना के नाम से जानते हैं।
पोल्ट्री फार्म लोन योजना आप किसी भी नजदीकी बैंक द्वारा आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। आप पोल्ट्री फॉर्म में तीन प्रकार की मुर्गियों का पालन कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
देसी मुर्गी
देसी मुर्गी को अन्य मुर्गियों की तुलना में सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इसलिए सरकार इसके व्यवसाय के लिए आपको पोल्ट्री फार्म लोन योजना के तहत लोन प्रदान करती है।
देसी मुर्गी के अंडे और मांस दोनों ही गुणकारी होते हैं और इसका दाम भी अन्य मुर्गियों की तुलना में अधिक होता है।
लेयर मुर्गी
लेयर मुर्गी के अंडे का उत्पादन देने के लिए तैयार किया जाता है, जो 5 महीने में अंडे देने शुरू कर देती है। लेयर मुर्गी की आयु अत्यधिक नहीं होती है, वह केवल 16 माह तक ही जीवित रहते हैं।
अगर आप मुर्गी से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको अत्यधिक लाभ पहुंचेगा, किंतु उसकी आयु अत्यधिक नहीं होने के कारण आपको कभी-कभी घाटा भी पहुंच सकता है।
ब्रायलर मुर्गी
ब्रायलर मुर्गी को केवल मांस के लिए ही पाला जाता है। अगर आप मुर्गी का व्यवसाय मांस बेचने के लिए शुरू करना चाहते हैं तो आप बॉयलर मुर्गी का उत्पादन कर सकते हैं।
अन्य मुर्गियों की तुलना में यह कम समय में ही जल्दी बड़ी हो जाती है और साथ ही साथ आपको अत्यधिक लाभ भी पहुंचाती है। इस वजह से यह मुख्य रूप से मांस के लिए इस्तेमाल की जाती है।
पोल्ट्री फार्म लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, जो कुछ इस प्रकार है-
- पोल्ट्री फार्म योजना का फॉर्म
- भूमि के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- भारत के नागरिक होने का प्रमाण पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पता का वैद्य पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- व्यवसाय से संबंधित प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
पोल्ट्री फार्म लोन योजना के फायदे
पोल्ट्री फॉर्म लोन योजना के निम्नलिखित लाभ है, जैसे-
- पोल्ट्री फार्म व्यवसाई के जरिए आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और उससे जल्द ही लिए गए लोन का भुगतान कर सकते हैं।
- अपने क्षेत्र में व्यवसाय को शुरू करके आप बाजार में बढ़ती पोल्ट्री उत्पादों की मांग की आपूर्ति को पूरा कर सकते हैं।
- पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय की स्थापना कर आप कई प्रकार के रोजगार को उत्पन्न कर सकते हैं।
- पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय के जरिए आप महंगाई को कम कर सकते हैं।
- पोल्ट्री फॉर्म खोलने पर आपको सरकार की ओर से सब्सिडी अनुदान दिया जाता है, जो आपको आर्थिक मदद करती है।
पोल्ट्री फार्म लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
पोल्ट्री फार्म लोन के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां पर जाकर आपको सरकारी लोन के ऑप्शन में पोल्ट्री फार्म लोन का ऑप्शन नजर आएगा। वहां से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और फिर वहां से आप पोल्ट्री फॉर्म लोन एप्लीकेशन को बैंक कर्मचारी द्वारा लेकर भर ले तथा आवेदन बैंक कर्मचारी को जमा कर दें।
अगर आप उस लोन को लेने के योग्य होंगे तो बैंक कर्मचारी आपके लोन को अप्रूव कर देगा और आपको दिए गए बैंक खाते में आपके लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 के विषय में जाना। आज हमने पोल्ट्री फॉर्म लोन योजना के फायदों के विषय में भी जाना। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित पूर्ण जानकारी हासिल हुई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पोल्ट्री फॉर्म खोलने और मैनेजमेंट की ट्रेनिंग आपको अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र में दी जाती है।
पोल्ट्री फॉर्म के लिए लोन आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंकों से ले सकते हैं।
पोल्ट्री फॉर्म पर कुल खर्च लगभग 400000 से ₹500000 के करीब होता है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो आप इसके लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।
पोल्ट्री फार्म पर सब्सिडी आपको पोल्ट्री फार्म व्यवसाय के कुल खर्च का 75% तक की जाती है।
पोल्ट्री फार्म पर आपको सरकारी बैंक द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का लोन मिल सकता है।