आज के समय में हमारे देश में शिक्षा को काफी ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। जिस कारण से प्रधानमंत्री शिक्षा हेतु अलग अलग योजनाएं बना रहे हैं।
इसी में से एक ही योजना है- प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana), जो आज के समय में काफी ज्यादा प्रचलित है।
आज के समय में हर कोई अच्छी शिक्षा पाना चाहता है, ऐसे में शिक्षा में खर्च भी बहुत आते हैं। जिस कारण बहुत सारे गरीब छात्र ऐसे होते हैं, जो कि अपनी आगे की पढ़ाई पैसों के कारण नहीं कर पाते हैं।
इसीलिए प्रधानमंत्री द्वारा एक ऐसी योजना चलाई गई है। जिसके माध्यम से चाहे आप गरीब हैं या अमीर आप अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं और देश तथा समाज के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं।
अगर आप भी प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) के विषय में पूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।
आज के आर्टिकल में मैं आपको प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) से संबंधित पूर्ण जानकारी दूंगी।
जिसके बाद आपको यह समझ में आ जाएगा कि आपको किस प्रकार से यह लोन प्राप्त होगा और यह आपकी शिक्षा को पूरा करने में मदद करेगा
तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) के विषय में।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Modi Education Loan )
आज हम जानेंगे -

आज के समय में मनुष्य के जीवन में शिक्षा का अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गया है। बिना शिक्षा के ऐसा लगता है मानो कि हमारी सारी आवश्यकताओं की पूर्ति हो ही नहीं सकती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा सा हो गया है ।
आज देश तथा समाज के विकास में योगदान हेतु शिक्षा काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में अधिकतर लोग शिक्षित होकर अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं और देश के प्रति अपना योगदान करना चाहते हैं,
किंतु बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जो निचली कक्षाओं में तो निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं, किंतु उच्च क्लास कक्षा आते-आते महंगी fees को वह भर नहीं पाते हैं और गरीबी के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई को छोड़ना होता है।
ऐसे में बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं, जो प्रतिभावान (talented) होते हैं, जो आगे बहुत बेहतर कर सकते हैं, किंतु पैसों की कमी के कारण वह आगे पढ़ नहीं पाते हैं और कुछ कर नहीं पाते हैं और अपने सपनों को अधूरा ही छोड़ना पड़ता है ।
इसी कारण वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा शिक्षा के विभिन्न अवसर छात्र तथा छात्राओं को प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना की शुरुआत की गई है।
इसके तहत ऐसे छात्र जो गरीब है तथा उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना प्रारंभ की है।
जिसके तहत सभी छात्र उच्च शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के तहत बैंकों से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अंतर्गत कुछ बैंकों को सूची में रखा गया है,जहां से आप चुने गए बैंक से Education Loan प्राप्त कर सकते हैं।
आप चाहे तो प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के लिए प्रधानमंत्री द्वारा एक portal भी जारी किया गया है, जिसे विद्यालक्ष्मी पोर्टल (Vidyalaxmi Portal) के नाम से जाना जाता है।
वहां पर भी जाकर सभी जानकारियां स्कॉलरशिप से संबंधित प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना को 15 अगस्त 2015 में प्रारंभ किया गया था। जिसे प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा योजना के नाम से भी जाना जाता है।
विद्या लक्ष्मी Education loan scheme एक Portal है, जिस पर Education Loan विभिन्न प्रकार के बैंकों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
इसे आप किसी भी बैंक, ब्रोकर तथा अन्य किसी संस्थान द्वारा प्राप्त नहीं कर सकते है। इसके लिए कुछ बैंकों का चयन सरकार की तरफ से किया गया है। जहां से आप प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना की प्राप्ति कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के लिए चयनित बैंक
जैसा कि मैंने आपको बताया कि प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना की प्राप्ति अब बैंकों में जाकर कर सकते हैं।
जहां आपको 4 लाख तक के loan की प्राप्ति बिना किसी guarantee की मिल सकती है, किंतु अगर आपको 4 lakh से 650000 तक के loan की आवश्यकता है तो आपको guarantee की आवश्यकता पड़ेगी।
अब मैं आपको बता दूं कि प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना हेतु विभिन्न बैंकों का चयन किया गया है।जहां से आप प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) हेतु apply कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है-
- Punjab & Sind Bank
- State Bank of Patiyala
- Citiket Bank
- Bank of Baroda
- SBT
- Indian Bank
- Andhra Bank
- Allahabad Bank
- HDFC Bank
- United Bank of India
- State Bank of Maharashtra
- Vijaya Bank
- Punjab National Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Central Bank of India
- Union Bank of India
- Canara Bank
- IDBI Bank
- Bank Of India
- State Bank of India
- Corporation Bank
- Oriyatal Bank of Bank
- Gramin Bank
- ICICI Bank
- Cooperative Bank
इनमें से जो भी Bank आपके नजदीकी में है। आप वहां पर जाकर संपर्क करके प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) हेतु apply करके loan को प्राप्त करके अपनी उच्च शिक्षा को जारी रख सकते हैं।
आपके मन में यह सवाल होगा कि प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) प्राप्त कैसे करें? तो घबराइए नहीं, अब मैं आपको इसकी विषय में पूर्ण जानकारी दूंगी और आपको stepwise सारी प्रोसेस के विषय में बताऊंगी।
जिससे आपको अच्छी तरह पता चल पाएगा कि आपको क्या करना है और किस प्रकार आपको प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) की प्राप्ति होगी।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना कैसे प्राप्त करें (PM Education Loan Yojana)
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना की प्राप्ति आप सीधे अपने किसी भी नजदीकी Bank मे जाकर कर सकते हैं या फिर आप online माध्यम से भी उसके लिए apply कर सकते हैं।
Step 1- प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना की प्राप्ति हेतु सबसे पहले आपको विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर जाना होगा; जहां पर आपको register लिखा हुआ दिखाई देगा। उस पर click करके सबसे पहले आपको अपने आपको register करना होगा।
Step 2- Register हो जाने के बाद आपको वहां पर अपनी Email id डालनी होगी।
उसके बाद आपका Email I’d verify किया जाएगा और आपका I’d verify होने के बाद Account active कर दिया जाएगा।
Step 3- जैसे ही आप account register कर लीजिएगा उसके बाद विद्यालक्ष्मी शिक्षा पोर्टल पुनः खुल जाएगा।
उसके बाद Register के बगल में login का Option होगा, वहां पर click करके नीचे Student login के option में click कर दें।
Step 4- जब आप Student login पर click करेंगे तो आपको loan application का form दिखाई देगा।
उस पर click करने के बाद कुछ instructions सामने आएंगे उसे पढ़ ले, उसके बाद next के option पर click करके आगे बढ़ जाए।
Step 5- उसके बाद अगले Page पर आपसे कुछ आपकी basis जानकारी और Personal details आप से मांगे जाएंगे;
जिसे आप भर दे। इसके बाद next के option पर click कर दे।
Step 6- उसके बाद जैसे ही आप Next page को खोलेंगे, उसमें आपके Parents के Bank account Number, IFSC code इत्यादि चीजें मांगी जाएगी ।
जिसे सही-सही भर दे और उसके बाद उसे save करके next के option पर click कर दें।
Step 7- अगले Page पर जाते ही आपसे आपके Courseके विषय में जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप करना चाहते हैं।
जैसे- आपका कोर्स 2 साल का है तो first year, 2nd year की पूरी detail hostel इत्यादि का खर्चा कितना आएगा? Stationary Book का खर्चा कितना आएगा,
जिसे आप भर दे जिससे आपको कितने loan amount की जरूरत है, यह सरकार को पता चल सके।
Step 8- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप loan का amount किस माध्यम से जमा करेंगे, उसे select करने के बाद आप next के option पर click कर दे।
Step 9- उसके बाद जितनी भी जानकारियां आपने डाली थी, उसके सारे documents आपको upload करने के लिए कहा जाएगा।
जिससे यह चीज पता चल सके कि आपके द्वारा डाली गई जानकारी सही है या नहीं।
जैसे आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि चीजें upload करने के लिए कहा जाएगा, उसे upload करने के बाद आगे next के option पर click कर दें।
Step 10- इसके बाद जैसे ही आपका documents summit हो जाएगा, उसके बाद आपको Search and Apply for loan का option दिखेगा। जिस पर Click कर दें।
इसमें आपको location, course तथा आप कितना loan चाहते हैं इत्यादि चीजें पूछी जाएगी। इसे भर दे और search option पर click कर दें।
जिसके बाद आपको कई बैंकों के नाम दिखाई देंगे जो आपको loan दे सकते हैं।
जिसकी सूची मैंने आपको ऊपर प्रदान कर दी है ।अब आप जिस भी Bank से loan लेना चाहते हैं, उसके सामने apply पर click करें।
जिसमे apply करने के बाद आपका loan approved हो जाते ही सीधे आपके bank खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे। जिससे आप नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क करके प्राप्त कर पाएगा।
इसे भी जरूर पढ़ें
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन यानी प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के लिए कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
इस योजना को लेने से क्या-क्या लाभ हमें प्राप्त हो सकता है तो घबराइए नहीं इस योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी आपको मैं प्रदान करूंगी और इस विषय में भी मैं आपको जानकारी दूंगी।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Education Yojana Documents)
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना हेतु काफी कम कागजातों की आवश्यकता होती है, जो हर किसी विद्यार्थी के पास मौजूद होता है। वह कुछ इस प्रकार है-
- कक्षा दसवीं और बारहवीं की marksheet
- पिछले course की अंकसूची
- आय प्रमाण पत्र
- माता-पिता की income का दस्तावेज
- Aadhar Card
- Pan Card
- Email Id तथा Mobile Number
- Current photo
- आपका signature
- माता-पिता या Garantur का फोटो
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना लेने के लाभ
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना उन विद्यार्थियों को दिया जा रहा है, जो अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखना चाहते हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना लेने के बहुत सारे लाभ हो सकते हैं, जिसमें से प्रमुख इस प्रकार है-
- यह loan भारत का कोई भी छात्र apply करके प्राप्त कर सकता है।
- प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना का सबसे अधिक फायदा गरीब छात्रों को होता है; क्योंकि गरीब छात्र पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं।
- Education Loan प्राप्त करने के लिए छात्रों को किसी भी Bank तथा Broker आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, उन्हें सिर्फ 2 -3 steps के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना की प्राप्ति हो जाती है।
- अगर आपको इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसकी शिकायत Email के माध्यम से सरकार को कर सकते हैं।
- ऐसे छात्र जो talented होते हुए भी अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते थे और विवश होकर उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी, ऐसे छात्र भी आज के समय में इस योजना के जरिए शिक्षा ग्रहण करके अपना उज्जवल भविष्य बना पा रहे हैं।
उच्च शिक्षा लोन गारंटी योजना (Modi Education Loan)
आज के समय में उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए आर्थिक संकट ज्यादातर छात्रों के सामने आ जाता है। आज जितनी भी प्रोफेशनल कोर्स कराए जाते हैं, उनकी फीस काफी अधिक होती है। जिस कारण से बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
अगर आपके घर का कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा आर्थिक स्थिति के कारण हासिल नहीं कर पा रहा है तो उन्हें प्रधानमंत्री शिक्षा योजना के विषय में अवगत कराएं।
प्रधानमंत्री शिक्षा योजना के तहत गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च शिक्षा पढ़ाई हेतु खर्च प्रदान किया जाता है।
जिससे बच्चों में आत्मनिर्भरता जागे और वह अपने पैरों पर खड़े हो सके और जब वह अपने मुकाम को हासिल कर लेते हैं।
उसके 6 महीने या 1 साल के बाद उन्हें सरकार द्वारा दी गई लोन राशि को धीरे-धीरे छोटे-छोटे किस्तों में चुकानी होती है और इस लोन की ब्याज दरें भी काफी कम होती है।
ऐसे लोन को आज के समय में ना जाने लाखों-करोड़ों बच्चे ले रहे हैं और अपनी उच्च शिक्षा को पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की तरफ से कई प्रकार की शिक्षा योजना के तहत लोन बच्चों को दिए जा रहे हैं।
उसमें प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना इत्यादि लोन योजनाएं शामिल है।
आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इन लोन के विषय में पता करके आप जिस भी प्रकार के लोन को लेना चाहते हैं, आसानी से ले सकते हैं और अपने उच्च शिक्षा को पूर्ण कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना (Pradhan Mantri Student Loan Yojana)
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना को ही हम प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना के नाम से जानते हैं। ऐसे छात्र जो पैसों की कमी के कारण अपने आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं।
उन सभी छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिससे वह अपनी शिक्षा को जारी रख सके।
उन सभी छात्र के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। 15 अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना के साथ इसका ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.vidyalakshmi.co.in पर जाकर भी सारी जानकारियों को हासिल कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको इस लोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
Education Loan for poor students
सरकार की ओर से गरीब और असहाय बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं, उन बच्चों को एजुकेशन लोन प्रोवाइड किया जाता है।
लोगों को ऐसा लगता है कि एजुकेशन लोन केवल अमीर या विदेश में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिल सकता है, किंतु ऐसा नहीं है।
केंद्र सरकार की है कोशिश है कि वह हर एक गरीब बच्चे को पढ़ा सके। जिस कारण से आज के समय में वह तरह तरह की शिक्षा से जुड़ी लोन योजनाएं ला रही है।
जिससे गरीब बच्चे भी पढ़ सके लोन योजनाओं में प्रमुख लोन योजनाएं कुछ इस प्रकार है-
- प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना या प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना
- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
- गरीब लोन योजना
- SBI एजुकेशन लोन योजना
- पढ़ो परदेश योजना
Education loan scheme by Narendra Modi
विद्या लक्ष्मी पोर्टल वह पोर्टल है, जो प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा लोन योजना के लिए सभी आवश्यक सुधार सुविधाओं और शिक्षा भार यजना को लागू करने के आसान तरीके प्रदान करता है।
आप केवल 3 स्टेप को फॉलो करके आसानी से विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन को प्राप्त कर सकते हैं-
- Register at the website https://www.vidyalakshmi.co.in/
- After Registration and email verification then log in
- After login into the account fill the form then Common Education Loan Application Form and check your status for the approval.
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) के विषय में बताया।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना (PM Education Loan Yojana) से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आपने बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपका comment हमारे लिए काफी जरूरी होता है।
धन्यवाद
FAQ : प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना से संबंधित प्रश्न
ऐसे छात्र जो आईबीए मॉडल एजुकेशन लोन योजना के तहत एजुकेशन लोन लिए हैं और उनके माता-पिता की इनकम 4.5 रुपए प्रति वर्ष से कम है, उन छात्रों का एजुकेशन लोन का ब्याज माफ किया जा सकता है।
B.Ed की मार्कशीट पर पात्र स्टूडेंट को ₹400000 तक का लोन मिल सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा एजुकेशन लोन के लिए विद्या लक्ष्मी लोन योजना, प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना, गरीब लोन योजना इत्यादि प्रकार के लोन स्कीम चलाई जा रही है।