आज के digital भरी दुनिया में लगभग सभी android user online payment UPi के through करते हैं, जिससे उन्हें हर जगह पैसे ले जाना ले जाने की झंझट नहीं होती और वह आसानी से किसी भी shopping या दुकानों में Payment कर पाते हैं।
ऐसे में online payment भुगतान के लिए कई सारे app आज के समय में मौजूद हैं।आजकल बहुत सारे ऐसे Popular Online Payment App है,जिसके जरिए हम छोटी से लेकर बड़ी खरीदारी तक मे UPI Payment के through भुगतान करते हैं।
जैसे Google pay, Phone pay,Paytm इत्यादि ऐसे UPI apps है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में अधिकतर लोग कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप Phone Pe का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो क्या आपको पता है Phone से कितना पैसा भेज सकते हैं? (PhonePe se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai)
अगर आपको यह नहीं पता और आप Phone Pe के user है तो आपको यह पता होना काफी जरूरी है, जिससे जरूरत पड़ने पर यह जानकारी आपके काम आ सके और आप इसका इस्तेमाल कर पाए
तो सबसे पहले आपने आपको उसी से अवगत कर आऊंगी अब मैं आपको बताऊंगी की Phonepe से कितना पैसा भेज सकते हैं? उसके बाद आप जानेंगे कि Phone Pe से 1 दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?
अगर आपको यह सारी जानकारियां जाननी है तो हमारी इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा। जिससे आपको Phonepe से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल पाएगी और आप जान पाएंगे कि Phone Pe से कितना पैसा भेज सकते हैं?
फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं (Phone Pe se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai)

Phonepe के संबंध में किसी भी जानकारी से पूर्व हमें यह जानना जरूरी है कि Phonepe क्या है? तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं Phonepe एक प्रमुख online भारतीय app है;जो हमें UPI की सुविधा उपलब्ध कराता है।
Phonepe के द्वारा 10,000 से लेकर एक लाख रुपया तक भेज सकते हैं, आपके बैंक के द्वारा online transaction की limit set की जाती है। Phonepe में एक दिन 20 बार ही पैसे भेज सकते है।
जिसके जरिए भारत में मूल रूप से Mobile के जरिए कम समय में हम पैसों के भुगतान करने की अनुमति देते हैं।
इस app के जरिए हम UPI द्वारा Mobile Recharge, DTH recharge,Gas,पानी और बिजली जैसे अनेकों प्रकार के Bill का भुगतान कर सकते हैं और साथ ही साथ हम इसके जरिए बहुत ही कम समय में एक account से दूसरे account में पैसे भी दे सकते हैं।
इसी के साथ आज के समय में Phonepe का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बीमा बनाने के उद्देश्य से भी किया जा रहा है।
आजकल लोग इसके जरिए कार का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, बाइक का बीमा, यात्रा बीमा, जीवन दुर्घटना बीमा इत्यादि प्रकार की बिमाएं बना रहे हैं और अपने जीवन को सुरक्षित कर रहे हैं।
इनकी यही सब सेवाओं के कारण आज के समय में Phonepe app काफी ज्यादा हमारे बीच में प्रचलित हो चुका है।
Phonepe की स्थापना 2015 ईस्वी को हुई थी। जिसके laugh होने के 3 माह के अंदर ही Phonepe app के 10 M यानी एक करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे।
अगर आज के समय की बात की जाए तो आज Phonepe हमारे भारत का सबसे तेज भारतीय भुगतान app बन गया है, जिसे आज के समय में 50 M से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब आप यह जानने को इच्छुक होंगे कि Phonepe से कितना पैसा भेज सकते हैं? तो अब मैं आपको इसकी जानकारी देते हुए यह बता दूं कि आप Phonepe के जरिए 1 दिन में केवल 10 बार ही किसी भी UPI app से पैसा अपने दोस्तों को या client या किसी दुकानदार को भेज सकते हैं।
जिसके बाद आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा और उसके बाद ही आप अगली भुगतान किसी को भी कर पाएंगे।
इसका मतलब अगर आप किसी व्यक्ति को एक Bank account से दूसरे Bank account में पैसे भेजना चाहते हैं तो आप 1 दिन में 10 बार UPI के द्वारा पैसे भेज सकते हैं।उसके बाद आप किसी को भी UPI के मदद से पैसे नहीं भेज पाएंगे।
अब आप सोच रहे होंगे कि 1 दिन में 10 बार UPI के जरिए में कितना पैसा भेज सकते हैं? यानी 1 दिन में पैसा भेजने का limit क्या होगा? तो घबराइए नहीं अब आगे मैं आपको उसी के विषय में बताने वाली हूं।
इसे भी जरूर पढ़ें
Phonepe से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?
Phonepe के जरिए आप 1 दिन में ₹100000 तक की राशि UPI के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
जिसका मतलब यह है कि आप 1 दिन में एक Bank खाते से UPI Payment के जरिए मात्र 10 लोगों को पैसा भेज सकते हैं और 10 लोगों को भेजा गया पैसा का कुल amount ₹100000 होगा।
एक लाख से अत्यधिक राशि आप 1 दिन में नहीं भेज पाएंगे। एक लाख से ज्यादा पैसे अगर आपको भेजने हैं तो आपको दूसरे online payment app का आपको इस्तेमाल करना होगा।
किंतु अगर आप केवल Phonepe हैं तो आप फोन Phonepe के जरिए ₹100000 से अत्यधिक Payment का भुगतान 1 दिन में नहीं कर पाएंगे।
अगर आपको 1 दिन में ₹100000 से अधिक भुगतान की आवश्यकता है तो ऐसा भी हो सकता है कि आपने एक ही Mobile Number से अलग-अलग Bank account register कर ले।
जिससे आप अलग-अलग Bank account के जरिए अधिक लोगों को ओर अधिक पैसा भेज पाएंगे यानी कि अगर आपने Phonepe में अलग-अलग Bank account से पांच account बना लेते हैं तो आप 1 दिन में 50 लोगों को पैसा भेज सकते हैं यानी 1 दिन में कुल आप ₹500000 तक का भुगतान आप कर सकते हैं।
Phonepe से पैसे transfer करने की limit खत्म हो जाए तो क्या करें?
अगर आपको urgent किसी को पैसे भेजने हैं और आपकी Phonepe की 1 दिन की limit खत्म हो गई है तो आप निम्नलिखित तरीके से पैसे भेज सकते हैं जैसे-
- दूसरे online UPI app का इस्तेमाल करके
- Bank account का Net banking इस्तेमाल करके
- QR code scan करके (अगर आप business QR code यानी किसी दुकानदार का QR code scan करके Payment करते हैं तो उसका भी limit नहीं जोड़ा जाता है)
अगर आपने Phonepe में Register Mobile number से दो या दो से अधिक Bank account को link किए हुए है तो आपको मैं बता दूं link Mobile के Bank में पैसे अगर आप भेजते हैं तो इसमें कोई limit नहीं लगती है।
Conclusion-
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Phonepe से कितना पैसा भेज सकते हैं?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह पता चल गया होगा कि Phonepe से 1 दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं? अगर Phonepe की limit खत्म हो जाए तो हम क्या करें?
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा ।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।