इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि फोनपे पर्सनल लोन कैसे मिलता है? PhonePe Personal loan कैसे मिलता है? PhonePe से Personal loan कैसे ले सकते हैं?
दोस्तों आज के इस इंटरनेट के समय में online payment काफी प्रचलन में है, online shopping से लेकर छोटी दुकान में भी भुगतान के लिए हम online payment apps का इस्तेमाल करते हैं।
इनमें, PhonePe एक काफी popular app है, जिसका इस्तेमाल लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं।
पर बहुत से लोगों को यह बात नहीं पता कि PhonePe का इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट के लिए ही नहीं, बल्कि ओर भी कई कामों के लिए किया जा सकता है, जिसमें से एक Personal loan लेना भी है।
बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है और वे जानना चाहते हैं कि Phonepe Personal loan कैसे मिलता है?
या PhonePe से Personal loan कैसे ले सकते हैं?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। कोई व्यक्ति PhonePe से Personal loan कैसे ले सकता है?
इसकी प्रक्रिया क्या होती है? इसमें किन चीजों की जरूरत पड़ती है? आदि सभी के बारे में जानेंगे।
फोन पे लोन (Phonepe loan)
आज हम जानेंगे -

दोस्तों Loan यानी पैसों की जरूरत एक ऐसी चीज है, जो कभी भी किसी को भी पड़ सकती हैं।
कई निजी कामों के लिए भी हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में हमारे पास सबसे अच्छा ऑप्शन पर्सनल लोन लेने का ही रहता है।
एक समय था, जब हमें लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे।
लेकिन आज के इस इंटरनेट के समय में जहां हर तरह के पेमेंट से लेकर, बैंक के दूसरे कई काम भी घर बैठे ही हो जाते हैं, वहीं लोन भी हम घर बैठे, अपने मोबाइल से ही ले सकते हैं।
PhonePe का इस्तेमाल हम में से बहुत से लोग करते ही हैं, और इसी से हम घर बैठे पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।
लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले यदि हम थोड़ा सा PhonePe के बारे में जाने तो PhonePe एक UPI पर काम करने वाला एक app है, जो Online Transaction, Recharge, Bill Payments आदि के लिए इस्तेमाल होता है।
यह RBI और NBFC के द्वारा approved app है, यानी यह 100% सुरक्षित है।
इससे हम किसी को भी तुरंत पैसा भेज या मंगवा सकते हैं।
आसानी से किसी भी प्रकार का रिचार्ज और दुकान पर payment भी कर सकते हैं।
अब PhonePe से personal loan लेने की बात करें तो असल में, सिर्फ PhonePe आपको Loan नहीं देता है।
PhonePe कई अलग-अलग कंपनियों के साथ मिलकर लोन प्रदान करता है।
असल में, लोन आपको दुसरी loan देने वाली apps या companies से ही लेना होता है, PhonePe बस आपको लोन repayment का ऑप्शन देता है यानी यहां से उस लोन का भुगतान हर महीने कर सकते हैं।
यहां हम PhonePe और Flipkart, इन दोनों के इस्तेमाल personal loan कैसे ले सकते हैं, इस बारे में जानेंगे।
Phonepe loan kaise milta hai (Phonepe Personal loan)
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाकर phonepe app को डाउनलोड करके install करना होता है।
- इसके बाद आपको इसमें अपना नंबर और अन्य जानकारियां भरनी होती हैं, और रजिस्ट्रेशन करना होता है, आपको UPI ID बनानी होती है। इसमें आपको अपना पूरा केवाईसी कंप्लीट करना होता है।
- इसके बाद आप अपने बैंक खाते को यूपीआई आईडी से इस app के साथ लिंक करें।
- इसके लिए Flipkart App की भी जरूरत पड़ती है। इसीलिए इसके बाद आप अपने phone में Flipkart App को भी डाउनलोड करके install करें।।
- इस Flipkart App पर भी अपना वही मोबाइल नंबर registered करें जो आपके बैंक और फ़ोन पे app पर registered है।
- अब आप अपने phone पर Flipkart App को खोलें और होम पेज पर, या फिर options में जाकर credit के option पर click करके Pay Later पर क्लिक करें। फिर उसे activate करें। और उसके बाद वहां पूछी गई सभी जानकारी भरकर pay later का registration पूरा करें।
- इसके बाद वहां आपको अपने सभी जरुरी documents उपलोड करने होते हैं, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिविल स्कोर की कॉपी आदि।
- और फिर आप के सामने उपलब्ध राशि की सीमा प्राप्त होती है, यानी आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है कि आप इतने तक का ही पे लेटर से शॉपिंग कर सकते हैं।
- अब आप फ्लिपकार्ट पे लेटर से उसके limit तक में जितने तक कभी शॉपिंग करेंगे, वो एक लोन की तरह होगा। अब इस लोन का भुगतान आप PhonePe के माध्यम से कर सकते हैं।
इस तरह आप PhonePe पर फ्लिपकार्ट पे लेटर से एक तरह का लोन ले सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पे लेटर में आपको 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने या 12 महीने की अवधि में उस रकम का भुगतान करने की सुविधा मिलती है।
इसे भी जरूर पढ़ें
PhonePe से लोन से संबंधित कुछ जरुरी बातें
फोनपे से पर्सनल लोन से संबंधित कई जरूरी बातें हैं जिनके बारे में लोगों को पता होना चाहिए।
आप इस लोन को 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे इस लोन को चुकाने का जो समय है, वह generally कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों का मिलता है।
इसके बाद आपको लोन चुकाने पर कुछ extra fees pay करनी होती है। बात करें कि इसके अंतर्गत आपको पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
तो इस लोन के अंतर्गत आप generally 10,000 से लेकर 50,000 तक का लोन ले सकते हैं।
असल में यह आपके Pay later की limit पर निर्भर करता है। जरुरी documents की बात करें तो इसमें बस आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि ही लगता है,
क्योंकि फोनपे के पास आपके बैंक की सारी डिटेल्स होती ही है।
इसके अलावा एक ओर जरूरी बात की इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना जरूरी है।
Conclusion
ऊपर इस लेख में हमने PhonePe और Flipkart Pay later के इस्तेमाल से पर्सनल लोन लेने के बारे में बात की है।
फोनपे के माध्यम से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप किसी के लोन देने वाली कंपनी या app से लोन ले सकते हैं।
और उसका भुगतान phonepe कर सकते हैं, इसके लिए उन कंपनियों और फोनपे के बीच tie up रहता है।
धन्यवाद
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।