पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | Personal loan kitna mil sakta hai

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

किसी व्यक्ति को maximum कितने रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है? 

दोस्तों loan से तो हम सभी वाकिफ हैं ही। कई अलग-अलग कामों के लिए लोग लोन लेते हैं। 

इसमें होम लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन आदि सभी ही आ जाते हैं। 

यहां हम पर्सनल लोन की बात कर रहे हैं। कोई भी eligible व्यक्ति बैंक में आवेदन करके अपने किसी पर्सनल काम के लिए पर्सनल लोन ले सकता है। 

अब इस पर्सनल लोन से संबंधित एक सवाल जो बहुत से लोगों के मन में निश्चय ही आता होगा कि आखिर पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

मतलब की पर्सनल लोन ज्यादा से ज्यादा कितने तक का मिल सकता है?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि किसी व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? 

ज्यादा पर्सनल लोन लेने के लिए क्या चाहिए होता है? कितनी income पर कितने तक का पर्सनल लोन मिल सकता है? आदि।

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है (Personal loan maximum limit)

सबसे पहले हम बात करते हैं कि पर्सनल लोन होता क्या है?

Personal Loan को हिंदी में व्यक्तिगत लोन कहते हैं, इसका मतलब है कि जो लोन व्यक्ति किसी भी पर्सनल यानी निजी काम के लिए लेते हैं। 

निजी कामों में, शादी ब्याह, अपनी पसंद का कोई सामान खरीदने, परिवार का कोई काम जैसी कई और भी निजी काम आ जाते हैं। 

असल में, पर्सनल लोन बैंकों द्वारा दिया जाने वाला एक unsecured loan होता है। 

अनसिक्योर्ड लोन का मतलब है कि इसमें लोन देने वाले को बैंक के पास किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है। 

यह जो लोन है, वह ग्राहक की नियमित आमदनी के हिसाब से, और फिर उसकी लोन चुकाने की क्षमता को देख कर दिया जाता है। 

अब यदि सीधा पर्सनल लोन के maximum amount की बात करें यानी पर्सनल लोन कितना मिल सकता है, तो generally, Banks 40-50 हज़ार से लेकर ज्यादा से ज्यादा 4-5 लाख तक का ही पर्सनल लोन देते हैं। 

तो कह सकते हैं कि पर्सनल लोन के अंतर्गत कोई व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा औसतन 5 लाख तक का ही लोन ले सकता है। 

इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि जैसा हमने बताया कि पर्सनल लोन Unsecured Loan होता है, यानी लोन लेने वाला बैंक को कोई गारंटी नहीं देता है। 

इसीलिए इस लोन में बैंक को सबसे ज्यादा risk होता है, और इसी कारण से बैंक ज्यादा बढ़ा amount पर्सनल लोन के रूप में देने से कतराता है।

अब यह जो हमने पर्सनल लोन में 4-5 लाख की limit बताई है, ये सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों के लिए होता है, जिनका लोन लेने वाले बैंक में सैलेरी अकाउंट हो, या फिर बिजनेस अकाउंट हो जिसमें अच्छा खासा ट्रांजैक्शन होता हो। 

इसके अलावा अभी तक का cibil score भी अच्छा होना चाहिए, इसके बारे में हम नीचे बात करेंगे। 

असल में यह जो पर्सनल लोन होता है, यह बैंक लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के अच्छे Banks records को देख कर ही देता है। 

यदि आपकी credit history अच्छी पाई जाती है, यदि आपका salaried account होता है या आपके खाते में regular transactions होते रहते हैं, तो इन्ही सब के आधार पर बैंक आपको इतने तक का पर्सनल लोन दे सकता है। 

नहीं तो कई बार पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन reject भी हो जाता है।

पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए

दोस्तों पर्सनल लोन लेने के लिए एक ओर बात है जो बहुत जरूरी हो जाती है, वह यह है कि लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए। 

दोस्तों loan आदि लेने के लिए CIBIL Score बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जो सिविल एजेंसी द्वारा जारी किया जाता है। 

CIBIL Score कुल 900 तक का होता है। और पर्सनल लोन लेने के लिए इसमें से 700 तक या इससे ऊपर का CIBIL SCORE होना जरूरी हो जाता है। 

आपने यदि पहले से कोई लोन लिया होगा या आपका कोई क्रेडिट कार्ड होगा तो उनका भुगतान सही से करने पर आपका सिबिल स्कोर अच्छा बनता है।

Banking Records और transaction आदि भी अच्छे होने चाहिए

हालांकि इसके बारे में हम ऊपर बात कर चुके हैं। थोड़े भी बड़े amount का पर्सनल लोन लेने के लिए आपके Past Banking records अच्छे होने चाहिए। 

यदि आपने पहले कोई लोन लिया होगा, तो आपने उसका भुगतान समय से किया था या नहीं, ये सब कुछ बैंक देखता है। 

कुल मिलाकर Bank को आप financially, एक genuine और responsible व्यक्ति लगने चाहिए, तभी इतने amount तक का आपका पर्सनल लोन पास होगा।

पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?

अब यदि बात करें कि पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं? पर्सनल लोन बैंक लिस्ट क्या है, यानी कौन-कौन से बैंक पर्सनल लोन देते हैं? 

तो, देश के सभी मुख्य बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन देते हैं, बशर्ते वे उस पर्सनल लोन के लिए जरूरी सभी शर्तें पूरी करते हों। 

बात करें पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं तो सबसे अच्छा यही रहता है कि आपका पहले से जिस बैंक में अकाउंट हो आप उसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें। 

आप दूसरे बैंक के लिए भी जा सकते हैं, लेकिन अपने existing बैंक से ही अप्लाई करना चाहता अच्छा रहता है। यदि आपका एक सैलरी अकाउंट होता है, तो बैंक तुरंत आपके पर्सनल लोन को अप्रूवल दे देता है। 

क्योंकि उसे पता रहता है कि अपने सैलरी से आप लोन का भुगतान कर देंगे। 

आप अपने बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर के apply कर सकते हैं।

मांगें गए सारे documents, और लोन के लिए जरूरी सभी योग्यता और नियम और शर्तें यदि आप पूरी करते हैं तो आपको पर्सनल लोन मिल जाता है। 

इसके अलावा यदि आपके अकाउंट से अच्छा खासा ट्रांजैक्शन होता है, आपका credit और cibil score आदि सब अच्छा रहता है, तो आप लोन ले सकते हैं। 

आप अपने सुविधा के हिसाब से किसी भी bank से अपने लिए सबसे सस्ता पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इसे भी जरूर पढे

पर्सनल लोन अप्लाई (apply for personal loan)

पर्सनल लोन आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं –

  1. ऑनलाइन माध्यम (Online Mode)
  2. तथा ऑफलाइन माध्यम (Offline Mode)

अगर आप पर्सनल लोन किसी भी बैंक द्वारा घर बैठे अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

Step 1- सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अगर आप SBI द्वारा पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें-

Step 2- उसके बाद आपको उस वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में नेट बैंकिंग को चुनना होगा।

Step 3- नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना चाहिए, जो आपको बैंक की तरफ से अकाउंट खोलते वक्त दिया जाता है।

Step 4- उसके बाद आपके सामने लोन सेक्शन दिखेगा, उसमें पर्सनल लोन का चयन करके Apply Now पर क्लिक कर दें।

Step 5- उसके बाद मांगी गई सारी डिटेल्स को एक-एक करके सही तरह भर ले।

Step 6- उसके बाद मांगे गए KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें।

Step 7- उसके बाद बैंक आपके पात्रता का मूल्यांकन करता है, जिसे Bank आवेदक के केवाईसी दस्तावेज तथा income documents को देखकर करता है।

Step 8- अगर आवेदक की दी गई सारी जानकारी सही पाई जाती है और आवेदन इस लोन के पात्र पाए जाते हैं तो बैंक लोन की रकम आवेदक के खाते में क्रेडिट कर देता है।

Step 9- ऐप लॉक हो जाने पर ग्राहक के मौजूदा बैंक अकाउंट में लोन क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Step 10- इस प्रकार आप आसान से कुछ स्टेट्स को फॉलो कर कर घर बैठे आसानी से अपने बैंक के द्वारा पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

Step 1- सबसे पहले बैंक के ब्रांच ऑफिस जाए।

Step 2- बैंक से पर्सनल लोन एप्लीकेशन ले।

Step 3- उसने मांगी गई सारी जानकारियों को सही पूर्वक भरे।

Step 4- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद मांगी गई सारे दस्तावेजों को उसके साथ attached कर दें।

Step 5- उसके बाद बैंक सारी दस्तावेजों को वेरीफाई करेगा और आवेदक की पात्रता की जांच करेगा।

अगर आवेदक पात्र पाए जाते हैं तो लोन की रकम उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Conclusion

यह ऊपर इस आर्टिकल में हमने बात की है कि पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? यानी पर्सनल लोन ज्यादा से ज्यादा कितने तक का मिल सकता है? 

आज के समय में लोग कई अलग-अलग पर्सनल काम के लिए पर्सनल लोन लेते हैं, ऐसे में यह सवाल बहुत से लोगों के मन में आता है कि कितने तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है? 

यहां हमने इसी के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *