पर्सनल लोन के लिए सैलेरी कितनी होनी चाहिए? | Personal loan ke liye salary kitni honi chahiye?

जब भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक या वित्तीय संस्थान आपके क्रेडिट स्कोर, उम्र, आय, व्यवसाय और कंपनी के प्रोफाइल सहित इत्यादि चीजों के आधार पर आपको पर्सनल लोन देने का फैसला बनाते हैं।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर और सैलरी अच्छी खासी होती है तो आपको किसी भी प्रकार से पर्सनल लोन लेने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

क्या आपको पता है कि पर्सनल लोन के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए? अगर आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा, जिससे आपको यह पता चल सके कि पर्सनल लोन के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए? पर्सनल लोन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

पर्सनल लोन के लिए सैलेरी कितनी होनी चाहिए?
पर्सनल लोन के लिए सैलेरी कितनी होनी चाहिए?

पर्सनल लोन के लिए सैलेरी कितनी होनी चाहिए?

पर्सनल लोन के लिए अधिकांश बैंकों में न्यूनतम सैलरी ₹15000 प्रतिमाह निर्धारित की जाती है। हालांकि जिनकी न्यूनतम मासिक आय ₹25000 है, उन्हें बैंक प्रथम प्राथमिकता देते हैं। अगर आपकी आय अधिक है तो इससे पता चलता है कि आप अपने लोन का भुगतान सही समय पर कर सकते हैं।

इस कारण से बैंक या लोन देने वाले संस्थान के लिए जोखिम का खतरा कम रहता है और वह आपको आसानी से लोन दे देते हैं।

वहीं गैर नौकरी पेशा  या स्वरोजगार वाले आवेदकों की वार्षिक आय न्यूनतम ₹200000 तक होनी चाहिए। कई सारे बैंक या एनबीएफसी संस्थान ऐसी होती है, जो आमतौर पर उन आवेदकों को पर्सनल लोन देना मंजूर करती है।

जिनका EMI या NMI रेश्यो 50% या 55% से ज्यादा नहीं हो। यह सभी बैंक का लोन देने वाले संस्थानों में अलग अलग हो सकता है।

आप अपनी मासिक आय के जितना प्रतिशत का उपयोग मौजूद EMI ओर लिए जा रहे हैं। लोन की ईएमआई के भुगतान में करते हैं, उतना ही आपका EMI Ratio होता है।

कई बैंक का लोन संस्थानों से पर्सनल लोन लेने के लिए नौकरी पेशा आवेदकों के पास कम से कम 2 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है। 

जिनमें कम से कम 6 महीने से वर्तमान कंपनी के साथ काम कर रहे हो, वही अगर आवेदक गैर- नौकरी पैशा है तो कम से कम 2 साल से वर्तमान बिजनेस चला रहे हो।

कई बैंक का लोन संस्थानों के मामले में नौकरी पेशा आवेदकों के पास पर्सनल लोन के लिए योग्य होने के लिए कम से कम 1 साल का काम का अनुभव होना अनिवार्य मांगा जाता है, वही अगर आवेदक गैर नौकरी पेशा है तो कम से कम 2 साल से वर्तमान बिजनेस चला रहे हो।


पर्सनल लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने के लिए अच्छे क्रेडिट स्कोर, कंपनी की प्रतिष्ठा (नियमित आय), आयु, न्यूनतम आय, कार्य अनुभव तथा भुगतान क्षमता होना आवश्यक है।

आइए पर्सनल लोन की योग्यता को प्रभावित करने वाले कारकों को विस्तार पूर्वक जानते हैं।

क्रेडिट स्कोर (Credit Score)

किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने के लिए उनका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।

अपने क्रेडिट कार्ड बिल और EMI के समय पर भुगतान करने या कम समय में कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ना करने और क्रेडिट यूटिलाइजेशन ratio को कम-से-कम बनाए रखने से आपको अधिक क्रेडिट स्कोर को बनाने में मदद मिलती है।

रोजगार का प्रकार और कंपनी की प्रतिष्ठा (Company Reputation)

गैर नौकरी पेशा आवेदकों की तुलाना में बैंक या लोन देने वाली संस्था कम ब्याज दरों पर नौकरीपेशा आवेदको को पर्सनल लोन देती है, क्योंकि उनकी आय हर महिन निश्चित होती है।

नौकरी पेशा आवेदकों में भी सरकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाती है। जिसके बाद प्रतिष्ठित कॉरपोरेट मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी आते हैं।

आयु (Age Limit)

अगर कोई व्यक्ति पर्सनल लोन लेना चाहता है तो उसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।

कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या एनबीएफसी संस्था ने पेंशनर्स को पर्सनल लोन उनकी पेंशन आय के आधार पर प्रदान करती है।

न्यूनतम आय (Minimum Salary)

अगर आपकी इनकम ज्यादा है तो आपको लोन लेने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता हैं,क्योंकि इससे लोन देने वाली संस्थान को पता चल जाता है कि आप अपने लोन का भुगतान सही समय पर कर सकते हैं।

इससे बैंक या लोन देने वाली संस्थान को लोन देने में जोखिम का सामना कम होता है।

अधिकांश बैंकों में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नौकरी पेशा लोगों की न्यूनतम आय ₹15000 प्रतिमाह होना अनिवार्य है, किंतु कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं, जो न्यूनतम मासिक आय ₹25000 की प्राथमिकता देते हैं।

कार्य अनुभव (Work Experience)

कई बैंक या लोन संस्थानों से पर्सनल लोन लेने के लिए नौकरी पेशा आवेदकों के पास कम से कम 2 साल का अनुभव मांगा जाता है, जिनमें कम से कम 6 महीने से वर्तमान कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।

वहीं अगर कोई आवेदक ऐसे हैं, जो गैर नौकरी पेशा है तो कम से कम 2 साल से वर्तमान बिजनेस चला रहे हो।

भुगतान क्षमता (Paying Capacity)

बैंक या लोन देने वाले संस्थान आमतौर पर उन आवेदकों का पर्सनल लोन मंजूर करती है, जिनका EMI रेश्यो 50% या 55% से ज्यादा ना हो।


पर्सनल लोन के लिए अपनी पात्रता में सुधार कैसे करें?

अगर आप पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य नहीं है तो आप अपनी पात्रता सुधार कर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए आपके पात्रता में सुधार करने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं –

  1. 750 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर बनाए रखें।
  2. आप अपने परिवार के करीबी सदस्य को आवेदक बनाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।
  3. बार-बार अपनी नौकरी को ना बदलें।
  4. फर्जी लोन देने वाले संस्थानों से बचें।
  5. एक साथ कई लोन के लिए अप्लाई ना करें।

कितनी सैलरी पर पर्सनल लोन देंगे अलग-अलग बैंक और NBFC

बैंक / लोन संस्थान (Bank/Loan Institution)लोन राशि (Loan Amount)न्यूनतम योग्य आय (Minimum Income)योग्य आयु (Age Limit) Apply
एक्सिस बैंक₹ 15 लाख तक₹ 15,000 प्रति माह21 से 60 वर्षApply Now
बजाज फिनसर्व₹ 25 लाख तक₹ 25,000 प्रति माह21 से 67 वर्षApply Now
फुलटर्न इंडिया₹ 25 लाख तक₹ 20,000 प्रति माह21 से 60 वर्षApply Now
HDFC बैंक₹ 40 लाख तक₹ 25,000 प्रति माह21 से 60 वर्षApply Now
ICICI बैंक₹ 25 लाख तक₹ 17,500 प्रति माह23 से 58 वर्षApply Now
IDFC फर्स्ट बैंक₹ 40 लाख तक₹ 20,000 प्रति माह23 से 65 वर्षApply Now
इंडसइंड बैंक₹ 15 लाख तक₹ 25,000 प्रति माह21 से 60 वर्षApply Now
कोटक महिंद्रा बैंक₹ 25 लाख तक₹ 25,000 प्रति माह21 से 58 वर्षApply Now
मनी व्यू ₹ 5 लाख तक₹ 13,500 प्रति माह21 से 57 वर्षApply Now
पे-सेंस ₹ 5 लाख तक₹ 15,000 प्रति माह21 से 60 वर्षApply Now
पंजाब नेशनल बैंक₹ 25 लाख तक₹ 15,000 प्रति माह18 वर्ष से अधिकApply Now
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक₹ 50 लाख तक₹ 22,000 प्रति माह से ज्यादा22 से 58 वर्षApply Now
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ₹ 20 लाख तक₹ 15,000 प्रति माह18 वर्ष से अधिकApply Now
टाटा कैपिटल ₹ 25 लाख तक₹ 15,000 प्रति माह21 से 58 वर्षApply Now
यस बैंक₹ 40 लाख तककेस पर निर्भर22 से 60 वर्षApply Now

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए? पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या पात्रता जरूरी है? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर पर्सनल लोन लेने के लिए किन पात्रताओं की आवश्यकता होती है? यह अवश्य पता चल गया होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते है।

धन्यवाद

FAQ : Personal Loan से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल –

पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम राशि क्या है?

पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम राशि ₹10000 रखी गई है। एक छोटी सी राशि से पर्सनल लोन आप अधिकतम लगभग ₹200000 तक ले सकते हैं।

पर्सनल लोन के लिए कितने महीने की सैलरी स्लिप की आवश्यकता होती है?

पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम 2 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने तक की सैलरी स्लिप की आवश्यकता पड़ती है।

क्या बिना सैलरी स्लिप पर पर्सनल लोन मिल सकता है?

हां आप बिना सैलरी स्लिप के भी पर्सनल लोन ले सकते हैं किंतु इसके लिए भी आपके पास अच्छे क्रेडिट इसको और अच्छी सैलरी होनी चाहिए।

अगर मेरी सैलरी ₹15000 है तो मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

अगर किसी व्यक्ति की सैलरी ₹15000 है तो उसे ₹50000 से 1.5 लाख रुपए तक पर्सनल लोन मिल सकता है। जिसे उन्हें छोटे-छोटे ईएमआई में चुकाना होता है।

कौन सा बैंक सबसे ज्यादा पर्सनल लोन देता है?

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों को काफी सस्ते ब्याज दर पर सबसे ज्यादा पर्सनल लोन मुहैया कराता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *