इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि paytm से personal loan कैसे लें? पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं? पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे मिलता है?
दोस्तों कई बार कई अलग-अलग कामों के लिए हमें पर्सनल लोन की जरूरत है पड़ जाती है।
आज के समय में सभी लोग गूगलपे, फोनपे, पेटीएम जैसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल online payment से लेकर और भी कई कामों के लिए करते हैं।
यहां हम खास तौर पर पेटीएम की बात कर रहे हैं, भारत में पेटीएम एक काफी पॉपुलर online payment app है।
करोड़ों की संख्या में लोग paytm का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट सहित और भी कई कामों के लिए करते हैं, और इसी में से एक काम पर्सनल लोन लेना भी है।
संभवत: कुछ लोगों को यह बात नहीं पता हो, कि पेटीएम से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्यत: इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?
एटीएम से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं? इसकी प्रक्रिया, जरूरी documents, आदि समेत इससे संबंधित सभी जरूरी बातों को जानेंगे।
Paytm se personal loan kaise le
आज हम जानेंगे -

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं, इस बारे में बात करने से पहले थोड़ा सा पेटीएम के बारे में जाने तो, Paytm भारत की एक काफी लोकप्रिय online Transaction Application है, जिसकी मदद से आप अनेक प्रकार के bill payments, ट्रेन, बसें, एयरलाइन आदि की ticket booking, ऑनलाइन खरीददारी, ऑनलाइन पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप जरुरत पड़ने पर इसकी मदद से लोन भी ले सकते हैं।
ये सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक authentic app है।
भारत में Paytm का इस्तेमाल लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं।
अब paytm से पर्सनल लोन की बात करें तो, लोन लेने के पहले user को अपना Paytm बैंक अकाउंट बनाना पड़ता है, जो कि कोई भी व्यक्ति कुछ आसान steps में बना सकता हैं।
अकाउंट बन जाने के बाद आपको Paytm में अपनी KYC की Process को पूरा करना होता है, और उसके बाद आप Paytm में लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
Paytm के द्वारा अपने users की सुविधा के लिए ही Paytm payments Bank की स्थापना की गई है।
और अभी Paytm पेमेंट बैंक ने ICICI बैंक के साथ Agreement करके उपयोगकर्ताओं को 2 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था की गई है।
Paytm से आपको 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का Personal लोन मिल सकता है।
Paytm से लोन लेने पर यह लोन आपको सामान्यतः 6 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि तक वापस चुकाना पड़ता है।
पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन (paytm personal loan apply online)
Paytm से Personal Loan के लिए Apply करने की प्रक्रिया आसान ही रहती है।
User नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से paytm personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं –
Step 1 – सबसे पहले तो पेटीएम इंस्टॉल करके, उसमें अपना अकाउंट बनाकर केवाईसी आदि सबकुछ कंप्लीट कर लें।
अपने Paytm Account को Verify करवा लेने के बाद आपको Paytm के Homepage/Dashboard पर ही Personal Loan का option मिल जाता है, आपको इसी पर क्लिक करना है।
Step 2 – Click करने के बाद आपके सामने नयी window में एक Form खुल जाएगा।
इस form में आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण आदि सबकुछ भरना होता है, यह loan का form होता है। आप Form Fill करके Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3 – इसके बाद आगे आपको कुछ और Additional Details भरने के लिए कहा जाता है। जिसमें आपको अपना पेशा यानी कि job type चुनना होता है।
जैसे कि आप Salaried हैं या Self-employed हैं (यानी खुद का कोई काम करते हैं). उसके बाद उसी के अनुसार नीचे अन्य details को भरना होता है। अपने माता-पिता के नाम के साथ-साथ वहां पूछे गए अन्य जानकारियों को Fill करके, Confirm पर क्लिक करें।
Step 4 – उन सभी भरी गई जानकारियों के आधार पर आपके लोन के लिए eligibility check होती है।
इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होते हैं, तो आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है। Loan के लिए योग्य नहीं होने की स्थिति में आपके लोन एप्लीकेशन को Reject कर दिया जाता है।
Step 5 – अगर आपकी loan application को स्वीकार कर लिया जाता है, तो कुछ समय बाद आपको Paytm की तरफ से एक कॉल आता है, जिसमें आपको loan approval के बारे में बताया जाता है और 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाती है।
तो इन steps को follow करते हुए कोई भी व्यक्ति जो लोन के लिए एलिजिबल हो, पेटीएम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।
कितने का लोन लेना है, यह भी आपको apply करते वक्त ही भरना होता है, और उसी हिसाब से, interest rate और दुसरे charges आदि भी लगते हैं।
लोन लेने से पहले उस पर्सनल लोन से संबंधित सारी जरूरी बातें लोन लेने वाले व्यक्ति को पता कर लेनी चाहिए।
Loan के लिए apply करते वक्त ही सभी जानकारियां आप वहां से प्राप्त कर सकते है।
पेटीएम पर्सनल के लिए जरूरी योग्यता (Paytm Personal loan age limit)
Paytm से लोन लेने के लिए जरूरी eligibility में, आवेदक की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए, उनकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक के पास लोन वापस करने के लिए कोई income source होना चाहिए।
Paytm से लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है, इसीलिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना भी जरूरी है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?
- best personal loan app
- सिबिल स्कोर कितना दिन में अपडेट होता है।
पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (paytm personal loan documents)
वहीं जरुरी documents की बात करें तो इसमें आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और चालू bank खाता चाहिए होता है।
Paytm में आपका account link होता ही है, और दूसरी जरूरी जानकारियां भी paytm के पास होती हैं।
Paytm से instant loan नौकरीपेशा, छोटे-बड़े व्यापारी और अन्य professional लोगों को मिल जाता है।
उन व्यक्तियों को भी Paytm से Instant loan मिल जाता है, जिनके Paytm से सम्बन्ध अच्छे रहते हैं मतलब कि जो Paytm से नियमित रूप से transaction करते रहते हैं।
इसके अलावा Paytm personal loan interest rate क्या है, इसकी जानकारी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करते वक्त ले सकते हैं, वैसे कुछ दिनों तक के लिए पेटीएम से इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है।
दुसरे apps से लोन में, जैसे PhonePe personal loan कैसे मिलता है?
या Google pay loan कैसे लें? इस जैसे कई सवाल भी लोगों के मन में रहते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने, पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले? इस बारे में बात की है।
पेटीएम का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं, और इसका इस्तेमाल पर्सनल लोन लेने के लिए भी किया जा सकता है।
इस लेख में हमने स्टेप बाय स्टेप पेटीएम से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के बारे में जाना है।
धन्यवाद