पैन कार्ड पर लोन चाहिए । PAN Card Par Loan Chahiye

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि Pan Card अभी हमारे सारे बैंकिंग कामों के लिए बहुत ही जरूरी हो गए हैं। Pan Card एक identification proof होता है।

दरअसल Pan card हमारे देश के Income TAX department के द्वारा जारी किया जाता है। अभी के समय में हम बिना Pan card के कुछ limit के बाद अपने Bank में transaction नहीं कर पाते हैं।

आजकल बिना Pan Card के आप Bank से Loan भी नहीं ले सकते हैं। Pan Card पैसों की लेनदेन के लिए बहुत ही जरूरी है।

अगर आपको भी पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि पैन कार्ड से लोन कैसे ले?
पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको क्या करना पड़ता है? आखिर Bank पैन कार्ड (Pan card) के जरिए कैसे आपको Loan प्रदान करती है?

पैन कार्ड पर लोन चाहिए? (PAN card par loan chahiye)

पैन कार्ड पर लोन चाहिए?

पैसों की जरूरत किसे नहीं है सभी लोगों को किसी भी तरह के कार्य के लिए पैसों की जरूरत होती है अगर आप कोई नया Business शुरू करना चाहते हैं, घर के किसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत होती है।

दुर्भाग्यवश अगर किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं आ जाती है, तब भी आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है। इस तरह के स्थिति में आपको एक ही रास्ता दिखता है कि आप Bank से Loan लेकर अपने पैसों की जरूरत को पूरा कर सकें।

Bank से Loan लेने के लिए सबसे जरूरी document PAN card है। PAN card के जरिए Bank आपके CIBIL score या Credit score की जांच करते हैं। उसके बाद ही आप को Bank के द्वारा Loan के प्राप्ति होती है।

 जैसा कि हम जानते कि PAN Card पैसों की लेनदेन के लिए बहुत ही जरूरी है।अगर हम किसी भी प्रकार का Loan लेते हैं और उस Loan को सही समय पर चुका देते हैं तो इससे हमारा Credit score बढ़ जाता और यह Credit score आपके PAN card के द्वारा ही पता चलता है; क्योंकि PAN Card हमारे वित्तीय लेनदेन की जानकारी रखता है, क्योंकि यह Income tax Department द्वारा जारी किया जाता है। 

पैन कार्ड से लोन कैसे मिलेगा (Pan Card Par Loan Kaise Milega)

पेन कार्ड से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप यह लोन मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से हासिल हो सकता है। आज के समय में कई प्रकार के बैंकिंग एप ऐसे हैं जो पैन कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को लोन प्रदान करते हैं।

इन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आप 50000 तक का लोन पैन कार्ड के जरिए आसानी से ले सकते हैं। मगर यह बात ध्यान रखें कि अलग-अलग बैंकों के द्वारा चलाई जाने वाली बैंकिंग एप की सुविधाएं एवं शर्ते अलग अलग होती है। जिसके विषय में आपको विस्तार पूर्वक जान लेना आवश्यक है।

अगर आप पैन कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक बेहतर और सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन का चुनाव करना होगा।

एप्लीकेशन का चुनाव करने के पश्चात आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से पैन कार्ड के जरिए लोन प्राप्त कर पाएंगे-

  • सबसे पहले चुने हुए Mobile Application को अपने मोबाइल पर install कर ले।
  • उसके बाद उस Application पर Register कर ले।
  • Register करने के पश्चात आपको Loan का चुनाव करना होगा।
  • उसके बाद Loan लेने के लिए आपको आवश्यक Documents को upload करना होगा।
  • आवश्यक Documents जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर इत्यादि।
  • आवश्यक दस्तावेजों को upload करने के बाद आपको loan की राशि का चुनाव करना होगा।
  • आप लोन की राशि में 10000, 20000, 30000, 40000 तथा 50000 रुपए तक का चयन कर सकते हैं।
  • इसके उपरांत आपको लोन से संबंधित नियम और शर्तों के बारे में बताया जाएगा।
  • अगर आपको व नियम और शर्तें सही लगेंगे तो आप final summit के option पर click कर दें।
  • अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी आज सही साबित होगी तो आपके Loan को स्वीकृति मिल जाएगी, अन्यथा आपका Loan Reject भी किया जा सकता है।
  • लोन की स्वीकृति होने के पश्चात loan की राशि आपके अकाउंट में सीधे transfer कर दी जाएगी, जहां से आप Loan राशि प्राप्त कर सकते हैं।

पैन कार्ड पर निम्नलिखित प्रकार के लोन ले सकते हैं

  1. Personal Loan
  2. Education loan 
  3. Home loan
  4. Car loan
  5. Business Loan

इत्यादि ओर भी तरह के loan आप Pan card के जरिए ले सकते हैं। Pan Card Loan लेने के लिए बहुत जरूरी है। Pan Card एक तौर पर Bank को यह आश्वासन देता है कि यह व्यक्ति वित्तीय लेनदेन में सुरक्षित है और एक तरफ से आप का पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है।

पैन कार्ड पर लोन कहां से ले सकते हैं?

वैसे तो Pan Card पर Loan आप किसी भी Bank या किसी भी financing company से ले सकते हैं। बैंकों से Loan लेने के लिए आपको उस Bank में जाना होगा। जिस Bank में आपका बचत खाता मौजूद है।

Pan Card से loan अगर आप लेना चाहते हैं तो इसे आप Mobile Application के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे ऐसे Mobile Application है, जो Pan Card के जरिए व्यक्तियों को Loan प्रदान कर रही है। आज के समय में कई प्रकार के बैंकिंग app ऐसे हैं,जो अपने ग्राहकों को ₹50000 तक का Loan Pan card के माध्यम से मुहैया करा रहा है।

इसे भी जरूर पढ़ें

PAN Card पर Bank से loan कैसे लें?

PAN Card से Bank से Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित कार्य को करना होगा:

  1. सबसे पहले आपको उस Bank पर जाना होगा, जहां पर आपका बचत खाता है या फिर current account  है (current account आमतौर पर व्यापारियों के लिए खोला जाता है, क्योंकि व्यापार में हर वक्त पैसों के लेन देन होती है और बचत खाते के मुकाबले current account में अधिक सुविधाएं प्राप्त होती है।जैसे कि ज्यादा पैसों का लेनदेन इसके अलावा आप इसके मदद से आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं) 
  2.  आपको जिस प्रकार का Loan चाहिए उसके लिए आप Bank में आवेदन कर सकते हैं।
  3.  आवेदन करते वक्त आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे कि pan Card, Aadhar Card ,Bank statement,Address proof, Loan आपको क्यों चाहिए?
  4. इन सब में सबसे ज्यादा जरूरी है;Pan Card Pan Card के जरिए आपके credit score और CIBIL score  जांच की जाती है।
  5. PAN card में आपकी सारी वित्तीय लेनदेन की जानकारी होती है।
  6. जैसे कि अगर आपने पहले भी Loan लिया हुआ है तो उस Loan को कितने समय में चुकाया है? क्या उस लोगों को चुकाते वक्त आपने देरी की है? या फिर आप उस लोगों को सही समय पर चुका दिए हैं? इससे बैंकों को आपकी वित्तीय स्थिति की जानकारी पता चल जाती है और साथ ही साथ आपका Bank के साथ व्यवहार कैसा है? यह भी पता चल जाता है।
  7.  इन सभी चीजों को ध्यान में रखने रखते हुए Bank आपको Loan मुहैया कराती है। इसलिए बैंकों से Loan लेने के लिए आपके पास Pan Card का होना बहुत जरूरी है।

बैंक के अलावा पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं?

अभी के समय में Bamk के अलावा बहुत सारी Financing company जैसे कि Bajaj Finserv, Dhani, Zest money Personal Loan की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करती हैं, इन कंपनियों से भी Loan लेने के लिए आपके पास Pan Card होना बहुत जरूरी है, बिना Pan Card के आप इन कंपनियों से loan नहीं ले सकते हैं।

जैसे कि आप Zest money द्वारा किसी भी प्रकार की वस्तु को जैसे Mobile ,TV,Freeze और भी कई सारे सामानों को Loan पर खरीद सकते हैं। इसमें भी Loan लेने के लिए आपको Pan card की जरूरत होती है।

Zest money में  Loan लेते वक्त आपको सबसे पहले अपना Pan Card का number डालना होता है। इससे आपके credit score और cibil score का पता चलता है।

आपके credit score और CIBIL score के आधार पर ही तय किया जाता है कि आपको कितने रुपए तक का loan देना है या फिर loan नहीं देना है।

अगर आपने पहले कभी Loan लिया है और उसे सही समय पर चुका दिया है तो फिर आपका Credit score और CIBIL score अच्छा रहता है और जिससे कि आपको आसानी से Loan मिल जाता है। 

Bajaj Finserv में आप सामान भी खरीद सकते हैं, साथ ही साथ Personal loan  के लिए भी Apply कर सकते हैं।

Bajaj Finserv में आप ₹200000 तक का Personal loan ले सकते हैं। इसके अलावा आप इससे Mobile, TV, Freeze,Washing machine कई  समान भी खरीद सकते हैं। 

Bajaj Finserv में भी Loan लेने के लिए आपको Pan card की आवश्यकता पड़ती है।

PAN Card के द्वारा सबसे पहले आपका KYC कराया जाता है, उसके बाद Loan को apply करते वक्त आपको PAN Card देना होता है।

इससे आपके CIBIL score और Credit score का पता लगाया जाता है। जिससे कि company को यह पता लगता कि आपकी Bank के साथ लेन-देन कैसी है?

और साथ ही साथ अगर आपने कोई Loan लिया है, तो क्या आपने Loan को सही समय पर चुका दिया है या फिर उस Loan को चुकाने में आपको थोड़ी समस्या हुई है, इन सब चीजों का पता लगाने के बाद ही यह आपके Loan को Sanction करती है। 

Conclusion 

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि अगर आपको पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो आपको क्या करना होगा? और Bank से Pan Card से Loan कैसे ले? Bank के अलावा आप Pan Card से कहां से Loan ले सकते हैं? Pan Card Loan के लिए क्यों जरूरी है?

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी।अगर आपको हमारा ही आर्टिकल अच्छा और जानकारी भरा लगा हो तो हमारे इस आर्टिकल को share जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें comment करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *